26 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

टॉप न्यूज

📰✍️यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, मंगलवार शाम करीब दो दर्जन IAS और IPS के हुए तबादले, कई जिलों के बदले डीएम और कप्तान।

➡️IAS: 12 जिलों के बदले डीएम; मेघा रूपम कासगंज, मनीष बंसल सहारनपुर, राजेंद्र पेसिया संभल, अनुज सिंह मुरादाबाद, अभिषेक आनंद सीतापुर, अशीष पटेल हाथरस, रवीश गुप्ता बस्ती, नागेंद्र सिंह बांदा, मधुसूदन हुलकी कौशांबी, अजय त्रिवेदी श्रावस्ती, दुर्गा शक्ति नागपाल लखीमपुर खीरी और शिव शरन नप्पा चित्रकूट के होंगे डीएम।

➡️IPS: विपिन टांडा मेरठ, हेमराज मीना आजमगढ़, अनुराग आर्य बरेली, रोहित सिंह सजवान सहारनपुर, सतपाल मुरादाबाद, डा० अनिल कुमार प्रतापगढ़, और आदित्य लाम्हे चंदौली के होंगे नए पुलिस कप्तान। साथ ही घुले सुशील चंद्रभान को बनाया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ एसटीएफ।


बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलंदशहर: दिन दहाड़े आलू व्यापारी फकरु की गोली मारकर हत्या, आईपीसी की धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज

➡️मंगलवार को बुलंदशहर मंडी से डेढ़ लाख रूपये का पेमेंट लेकर मौसमगढ़ जंगल मार्ग से होता हुआ औरंगाबाद जा रहा था व्यापारी, तभी रास्ते में गुप्ता सरिया फैक्ट्री के पास 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या, औरंगाबाद के मोहल्ला रंगरेजान का रहने वाला है व्यापारी फकरुद्दीन उर्फ फकरू।

मौके का वीडियो

➡️एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज की ली गई है, मामले की जांच कर आरोपियों को ढूंढने में जुटी पुलिस।


📰✍️ जिला प्रदर्शनी में बीती रात डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई भोजपुरी नाइट, सुरेश कुशवाहा की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, लेकिन छठे दिन भी कुर्सियां रही खालीदेखिए कल की दो वीडियो

श्री गणेशा देवा श्री गणेश
हम तेरे शहर में आए हैं..

➡️ लोगों ने कहा पिछले कुछ सालों से सुरेश कुशवाहा ही आ रहे हैं, हर साल एक ही कलाकार के आने से भी आम जनता की दिलचस्पी रही कम। भोजपुरी नाइट की इस फोटो से ही आप जनता की उपस्थिति का लगा सकते हैं अंदाजा 👇

मनमोहन कार्यक्रम में भी खाली मिली कुर्सियां

📰✍️जिला प्रर्दशनी में आज रात 8 बजे से ओपन स्टेज पर चन्नी मस्ताना द्वारा पंजाबी नाइट का होगा आयोजन।

➡️ नुमाइश कमेटी का जनता से अनुरोध, अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का ले आनंद, करें खरीदारी।


📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन ध्रुव कांत ठाकुर, पुलिस लाइन में जिले के कप्तान सहित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग

➡️एडीजी ने कहा, हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 जिलाबदर अपराधियों पर रखें सतर्क निगरानी, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर दिलाए सजा, अवैध शराब की बिक्री पर लगाए रोक, साथ ही आगामी मोहर्रम और कावड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

➡️मीटिंग में एसएसपी श्लोक कुमार सहित, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्र, सभी सीओ और थाना प्रभारी रहे मौजूद।


📰✍️ बुलंदशहर: समर कैंप का पांचवा दिन बेटियों को रहा समर्पित, मेंहदी लगाने की दी गई ट्रेनिंग, साथ ही लड़कों के लिए‌ कराई गई खेलकूद और क्विज प्रतियोगिता।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा की महिला विंग और विद्यालय समिति से जुड़े सदस्यो ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, शाखा अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल और सचिव विकास ग्रोवर ने दी जानकारी।

➡️2 घंटे चले कार्यक्रम में बच्चियों को मेघा जालान, सुमन शर्मा, राधा सिंह, निधि गर्ग, रेनू कश्यप और योगेश शर्मा ने मेंहदी लगाने की दी ट्रेनिंग। क्विज प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित। साथ ही शाखा सदस्य निधि गर्ग का बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया जन्मदिन।


📰✍️ सिकंदराबाद तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम वित्त अभिषेक कुमार सिंह

➡️ एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय में लंबित वादों की ली जानकारी‌‌। साथ ही उद्धरण खतौनी कक्ष में अभिलेखों का अवलोकन कर अन्य कार्यालयों का भी किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्था मिली दुरुस्त।


📰✍️ बुलंदशहर: ट्रांसपोर्ट नगर में विकास प्राधिकरण बनाएगा महर्षि वन, लोगों को ऋषि मुनियों के आश्रम जैसी मिलेगी अनुभूति

➡️ 4 करोड रुपए की लागत से ग्रीन बेल्ट की भूमि पर बनेगा महर्षि वन, जिसमे 7 ध्यान कुटीर, 12 ऋषियों के स्थल व 3 मुख्यद्वार का होगा निर्माण।


📰✍️ बुलंदशहर: देवीपुरा प्रथम स्थित सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर में 27 जून को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी का मनाया जाएगा वार्षिक उत्सव, पिछले कई वर्षों से हर साल होता है आयोजन

➡️ प्रातः 8 बजे हवन, दोपहर 12 बजे भंडारा, सायं 4 बजे सुन्दरकाण्ड, रात्रि 7 बजे छप्पनभोग का होगा आयोजन।


📰✍️ थाना छतारी पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और डकैती की योजना बनाते हुए 7 शातिर चोर, सातों अवैध असला, चाकू, दो टेंपो और चोरी के समान सहित गिरफ्तार

➡️ गाड़ियों का टेंपो से पीछा कर लूटते थे सामान, प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सातों को गोधा बम्बा पुल के पास से किया गिरफ्तार


📰✍️ बुलंदशहर से सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने संसद में ली शपथ, देखें भोला सिंह का शपथ ग्रहण का यह वीडियो 👇


📰✍️ ककोड़: मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

➡️प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड़ नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे पुल के पास से चोर सोनू पुत्र सलीम को किया गिरफ्तार।


📰✍️बुलंदशहर पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के हैं मंत्री

➡️जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, विशेष माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां।


📰✍️डीएम सीपी सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा से संबंधित बैठक का कलेक्ट्रेट में हुआ आयोजन, सीडीओ और बीएसए सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।

➡️डीएम बोले गुणवत्ता का शत प्रतिशत निरीक्षण करें खंड शिक्षा अधिकारी, 15 जुलाई तक स्मार्ट क्लास हो जाए स्थापित, विद्यालयों के पैरामीटर किए जाएं निर्धारित, बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता की जाए सुनिश्चित, जर्जर पड़े भवनों का हो मूल्यांकन, विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य भी 15 दिन में हो पूरा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ उन्नाव में सिपाही ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र स्थित नयांवांस का निवासी है मृतक सिपाही

➡️ गुलावठी क्षेत्र के नयांवांस निवासी मेघराज के बेटा है मृतक सिपाही देवांश तेवतिया, 2019 में यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर हुई थी भर्ती।


📰✍️ यूपी में आएगा पेपर लीक पर अध्यादेश, उम्रकैद तक की सज़ा व ₹1 करोड़ जुर्माने का होगा प्रावधान

➡️ मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में ‘यूपी सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश-2024’ लाने समेत 43 प्रस्तावों को दी मंजूरी।


📰✍️ प्रदेश की हालत पर आज की विशेष कवरेज, यूपी की सभी मुख्य अपडेट्स देखें सिर्फ 1 मिनट की वीडियो में 👇



देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी सांसद, देखें वीडियो 👇


📰✍️ 50 वर्ष पुराने आपातकाल पर बोले पीएम मोदी, लेकिन देश के युवा जो वर्तमान में बेरोजगारी और पेपर लीक से परेशान हैं उस का जिक्र तक नहीं, देखें वीडियो 👇


📰✍️संसद में शपथ के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन का नारा, सुने 👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: