चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
टॉप न्यूज
📰✍️ बिग ब्रेकिंग: यूपी के बलिया में यूपी बिहार बार्डर पर एडीजी और डीजीपी की छापेमारी, दो पुलिसकर्मी सहित 16 दलाल हिरासत में, 8 पर एफआईआर, पूरी चौकी सस्पेंड, हटाए गए एसपी और एएसपी।
➡️ बॉर्डर पार करने को लेकर चल रहा था पुलिस का अवैध वसूली का धंधा, यहां यूपी बिहार बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ₹500 लेकर ट्रकों को कराते थे बॉर्डर पार, रोजाना होते थे हजारों ट्रक पार, एसपी बलिया की नाक के नीचे चल रहा था गोरख धंधा, कोरंटाडीह पुलिस चौकी सस्पेंड, नरहीं थानाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी हुए मौके से फरार, सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
➡️ अवैध वसूली कांड पर बड़ा एक्शन, बलिया के एसपी और एएसपी को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाला गया, सीओ सस्पेंड, साथ ही सीओ सहित एसओ और चौकी इंचार्ज पर विजिलेंस की कार्यवाही के आदेश।
➡️ देर रात आईपीएस विक्रांत वीर बने बलिया के नए एसपी, पिछले काफी समय से मिल रही थी अवैध वसूली की शिकायतें, हर महीने करोड़ों रुपया अवैध वसूली से वसूल रही थी बलिया पुलिस, जिस पर कार्यवाही करते हुए यूपी डीजीपी के निर्देशों पर एडीजी और डीआईजी ने मारा छापा।
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ कारगिल दिवस…बुलंदशहर के औरंगाबाद अहीर गांव के कारगिल योद्धा योगेंद्र यादव ने सीने पर खाई थी 19 गोलियां, 25 साल पहले टाइगर हिल पर लहराया था तिरंगा।

➡️ कारगिल युद्ध में बुलंदशहर के पांच सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर हुए थे शहीद, परमवीर चक्र के सम्मान से नवाजे गए थे ग्रेनेडियर योगेंद्र यादव, हर साल 26 जुलाई को परिजन देश के हीरो को याद कर उनके अदम्य साहस की लोगों को सुनाते हैं कहानी।

📰✍️ बुलंदशहर में एडीएम वित्त रहे आईएएस अधिकारी बृजेश कुमार एवं विपिन कुमार जैन को मुख्यमंत्री ने बनाया अपना विशेष सचिव।

➡️ अपनी ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं जनता में लोकप्रिय आईएएस बृजेश कुमार, वर्तमान में अपर आयुक्त मुरादाबाद में हैं तैनात, जल्द ही विशेष सचिव का संभालेंगे दायित्व। वहीं विपिन कुमार यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी में एसीईओ के पद पर हैं तैनात।

📰✍️बुलंदशहर में गुरुवार सुबह तड़के हुई भारी बारिश के बाद जिले के कई इलाके हुए जलमग्न। देखें वीडियो 👇
➡️ पीड़ित मानव समाचार पत्र के साथ बुलंदशहर की जनता ने शेयर की अपने अपने इलाके की वीडियो, जहां एक तरफ गर्मी से मिली कुछ राहत वहीं दूसरी तरफ जिले के कई मुख्य इलाकों में भरा पानी।

📰✍️ सावधान… बाजार में बिक रहा है सिंथेटिक मावे से बना घेवर, जो बन सकता है आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक।
➡️ सावन के महीना शुरू होने के साथ शुरू हो गई है घेवर की बिक्री, आए दिनों पकड़े जा रहे हैं नकली दूध और पनीर के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कहां से आ रहा है इतना मावा।
➡️फूड सेफ्टी विभाग का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ जिसमें विभागीय साहब की गाड़ी में उनका चालक एक डेरी वाले से मेहनताना ले रहा था। पता नहीं सच क्या है मगर यह हकीकत है कि विभागीय अधिकारियों की निष्पक्ष जांच हो जाए तो इनके ख़र्च को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कहां से हो रहा है।

📰✍️ बुलंदशहर में शिक्षकों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस को सौंपा।

➡️ज्ञापन में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन व्यवस्था, निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, बोर्ड परीक्षा की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान, शिक्षिका बहनों के लिए चाइल्ड केयर लीव का सरलीकरण, अवशेषों का भुगतान, स्थानांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित करना आदि प्रमुख मांगों को सम्मिलित किया गया है।
➡️ज्ञापन में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष मौहम्मद जाकिर, सचिव वीर सिंह, कोषाध्यक्ष मुदित शर्मा के हस्ताक्षर हैं।

📰✍️ जिला कारागार में महिला बंदियों एवं महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को बांटे गए साड़ी, सूट और कपड़े।

➡️ भारतीय जनता सुरक्षा फाउंडेशन ने महिला बंदियों के लिए 47 नग साड़ियां, 20 नग लेडीज सूट तथा बच्चों के लिए 9 जोड़ी कपड़े किए वितरित। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश शर्मा, चिराग चड्डा सहित अन्य सदस्य रहे मौजूद।

📰✍️ खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव सलेमपुर पहाड़गड़ी में पलायन करने को मजबूर दो परिवार, पीड़ित परिवारों ने दबंग युवकों के डर से घर पर पलायन करने के पोस्टर किए चस्पा।

➡️करीब बीते 3 दिन पहले दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, कई लोग गम्भीर रूप से हो गए थे घायल, झगड़े का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, किसी मुकदमें में गवाह है पीड़ित पक्ष, जिसको डराने के लिए पीड़ित पर किया हमला, पुलिस का दावा बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी दबंग युवक।

📰✍️ मकान पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने से परेशान युवक ने फांसी लगा किया सुसाइड का प्रयास, जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के कतीयावली गांव का मामला।
➡️युवक को फांसी के फंदे से उतारकर परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल, गम्भीर हालत के चलते युवक को किया गया जिला अस्पताल रेफर, परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप।

📰✍️ डिबाई में निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, चार मजदूर हुए चोटिल।
➡️ मोहल्ला बाग में डोरी लाल के निर्माणाधीन मकान का लेंटर नीचे गिर गया, हादसे में चार मजदूर चपेट में आ गए जिन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद चारों को छुट्टी दे दी गई।

📰✍️ 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक।

➡️ डीएम ने हो रहे निर्माण कार्यों की ली जानकारी, कहा चल रहे निर्माण कार्य ससमय व गुणवतापूर्ण कर लिए जाएं पूरे और पूर्ण हो चुके कार्यों को शीघ्र ही हस्तांतरण कर ससमय सीएम डैस्क बोर्ड पर अपलोड कर दिए जाए।
➡️इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० लक्ष्मी कांत पांडे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ उत्तर प्रदेश में पुलिस की रद्द परीक्षा की नई तिथि की घोषणा, पांच दिन में दस शिफ्ट में होगी परीक्षा।
➡️उत्तर प्रदेश में पुलिस की रद्द परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। 60244 पदों के लिए 5 दिन (23, 24, 25, 30, 31 अगस्त) में एग्जाम होगा। 23 अगस्त से परीक्षा शुरु होगी और 31 अगस्त चलेगी।
➡️जन्माष्टमी पर्व के चलते 4 दिन का गैप रहेगा। एग्जाम में करीब 50 लाख अभ्यार्थी शामिल होंगे। हर दिन दो शिफ्ट में एग्जाम होगा। 10 शिफ्ट में पूरी परीक्षा होगी। इस हिसाब से एक शिफ्ट में करीब 5 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों के लिए बस सेवा फ्री रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
📰✍️मुख्यमंत्री ने मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा, शिकायतों पर बोले सबूत लाए कार्रवाई करेंगे।
➡️ लेकिन अधिकारियों के खिलाफ सबूत लाएं कहां से । हम तो अपनी बात ही रख सकते हैं। अधिकारी मनमानी करते हैं। मुख्यमंत्री से कहने के लिए आया हूं। सबूत क्या होता है? मैं विधायक हूं। मैं कह रहा हूं, यह सबूत नहीं है क्या? विधायक का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर होता है।
यह दर्द है लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर का हैं वो लखनऊ में सीएम योगी की मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने कहा केशव मौर्य पिछड़े वर्ग के नेता हैं।
मुख्यमंत्री से भले ही जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात कही मगर वो सुनवाई नहीं होने पर निराश दिखे।
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️✍️ कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने सदन में पेश की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, अपने पहले भाषण में की धार्मिक स्थलों के लिए नई ट्रेनें चलाए जाने की मांग 👇
📰✍️ ⛈️ हिमाचल प्रदेश के मनाली में फटा बादल, लेह हाइवे बाधित👇
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।