चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, आज रात अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि के चंद्र में जन्म लेंगे कन्हैया।
➡️ रात 11:57 से 12:42 के बीच करें भगवान श्री कृष्ण का पूजन, जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में सजेगी झांकियां, हर तरफ कृष्ण की भक्ति में डूबेंगे लोग, जनपद में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार।

📰✍️ रविवार तड़के दिन निकलते ही गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सिकंदराबाद का इलाका, साइकिल से सैर पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या।

➡️ मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी है प्रॉपर्टी डीलर 55 वर्षीय मृतक यामीन सलमानी, मौके पर पहुंचे एसएसपी सहित सभी आला अधिकारी, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, चार टीम की गठित, आरोपियों को पकड़ने के लिए डाली जा रही दबिश।

📰✍️प्रॉपर्टी डीलर यामीन सलमानी की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में जेवर निवासी सलीम पर लगाया है रंजिशन हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज।

➡️ बताया की सलीम पहले से ही मृतक यामीन से मानता था दुश्मनी। परिजनों के अनुसार सलीम की लड़की की शादी में हुआ था विवाद, जिसमें मृतक यामीन लड़के पक्ष का दे रहा था साथ, जिससे गुस्साए सलीम ने यामीन की हत्या कर दी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने दी जानकारी।

📰✍️ “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की”… सिटी क्षेत्र के मोती बाग स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आज सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन।
➡️ शाम 7:00 से शुरू होकर श्याम की इच्छा तक मनेगा उत्सव, जलेगी श्याम की ज्योत, अलौकिक श्रृंगार के साथ रात 12:00 बजे होगा कन्हैया का अभिषेक, वृंदावन और शिकारपुर से भजन गायक और गायिका करेंगे शिरकत, श्याम सेवक अनिल बंसल ने दी जानकारी।

📰✍️ कड़े पहरे और सख्ती के बीच बीता यूपी पुलिस परीक्षा का तीसरा दिन, एसएसपी श्लोक कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।

➡️ तीसरे दिन पहले पाली में 2235 और दूसरी पाली में 2270 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा। दोनों पालियों में मिलाकर कुल 7920 परीक्षार्थियों में 3415 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा।

📰✍️ 18 ट्रेनी आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग हुई पूरी, सभी को जिलों और कमिश्नरेट में मिली तैनाती, 2021 और 2022 बैच के हैं सभी 18 आईपीएस ऑफिसर।

➡️ सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर मेरठ से बुलंदशहर आ रहे हैं सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कर आईपीएस अफसर बनने वाले उत्तराखंड निवासी 2022 बैच के रिजुल, वहीं बुलंदशहर से राजकुमार मीणा की इसी पद पर प्रयागराज कमिश्नरेट में की गई है तैनाती।

📰✍️ आरटीआई का गलत जवाब देकर अब लीपा पोती करने में लगे प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारी।
➡️ अधिशासी अभियंता से आरटीआई में जानकारी मांगी गई कि आपका विभाग में अनुबंध पर चल रही गाड़ियों की संख्या और नियम शर्तें पूरी है, तो जवाब आया कि नहीं है। जवाब आने पर उनसे मालूम किया गया कि आपके विभाग में चल रहे वाहनों पर सरकारी बजट से खर्च हो रहें वाहन संख्या सहित ईंधन का विवरण, इसके बाद विभाग में खलबली मच गई।
➡️अब विभागीय स्तर पर लीपापोती करके निजी गाड़ी अनुबंध पर ली गई है और पुरानी गाड़ियां हटा दी गई है, साथ ही आवेदक पर आरटीआई वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। ऐसे ही नगर पालिका परिषद सिकन्द्राबाद के ईओ भी जनहित की जानकारी देने से मना कर देते हैं जिससे आभास होता है कि कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ है।


📰✍️ दीप्ति सिंह बनी कृष्ण, गोपियों के साथ की जमकर रासलीला; भूड़ रोड स्थित एक होटल में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व।

➡️ राधा कृष्ण के भजनों ने माहौल में भरा रंग, महिलाओं ने किया नृत्य। कार्यक्रम में आंचल गोयल, रुपाली त्रिवेदी, प्रज्ञा अग्रवाल, अनु शर्मा, राधिका शर्मा, अंजू गोस्वामी, उपमा भाटी, अर्चना अरोरा, साधना शर्मा, अनीता राज, लता गोविला, सपना शर्मा, वंदना गोयल आदि महिलाएं रही उपस्थित।

📰✍️ चोला क्षेत्र से चोरी हुआ लाखों की कीमत का सरकारी पाइप सिकंदराबाद की एक फर्म से हुआ बरामद।
➡️चोला क्षेत्र के वंचावली गांव से लाखों का सरकारी पाइप लेकर फुर्र हो गए थे कुछ अज्ञात चोर, जिसे चोला थाने की पुलिस ने सिकंदराबाद पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र के कांवरा रोड स्थित एक फर्म से किया है बरामद। खबर है कि पुलिस फर्म के मालिक और कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

📰✍️ पंखे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, खुर्जा क्षेत्र के गांव किला मेवई में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या।
➡️ डेढ़ माह पहले खुर्जा निवासी संदीप से हुई थी शिकारपुर निवासी मृतका योगिंद्री की शादी, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ नामजद दी तहरीर, पुलिस ने पति संदीप को हिरासत में लिया। पुलिस ने पति संदीप सहित दो जेठ, दो जेठानी, नंद और नंदोई कुल सात लोगों पर मुकदमा किया दर्ज।

📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव बुटेना में करंट की चपेट में आया गौशाला का केयर टेकर, मौत।
➡️ गौशाला में लगे सबमर्सिबल को चालू करने के दौरान दौड़ा करंट, जिसकी चपेट में आया बुटेना निवासी 45 वर्षीय भगत सिंह, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा शव।

📰✍️ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद में 26 से 31 अगस्त तक कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, प्रवेश पूर्णतया होगा निशुल्क, साथ ही विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत।

➡️ 26 को फिटनेस, 27 को एथलेटिक्स और बॉक्सिंग, 28 व 29 को राष्ट्रीय खेल हॉकी, 30 को जूडो व कराटे, और 31 को योगा का होगा आयोजन। सभी प्रतियोगिताएं आवास विकास टांडा और यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम की जाएंगी आयोजित, जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने दी जानकारी।

📰✍️ बुलंदशहर एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर की बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन, सर्वसम्मति से कुलदीप जादौन को जिलाध्यक्ष एवं सतेन्द्र भाटी को जिला महामंत्री चुना गया।

➡️ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा० कमलेन्द्र भारद्वाज ने की बैठक की अध्यक्षता, भरत सिंह गुर्जर ने किया संचालन। कार्यकारिणी समिति में संरक्षक बने लेखराज और भारत सिंह गुर्जर बने जिला उपाध्यक्ष, इसी के साथ अन्य सदस्यों को भी दिए गए पद।

📰✍️जनपद बुलंदशहर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित व चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर दादरी में हुआ गिरफ्तार।

➡️थाना दादरी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर कब्जे से ₹60,000/- नगद व चोरी की घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी की बरामद।

📰✍️ आवारा सांड के हमले ने लील ली बाइक सवार युवक की जिंदगी, जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव चिंग्रावली में हुआ हादसा।

➡️सड़क पर लड़ रहे दो सांडों की लड़ाई के दौरान सूफियान के पेट में सींग घुसने हुई मौत, दोस्त के साथ झांझर की ओर से घर लौट रहा था 18 वर्षीय सूफियान, दोस्त गुड्डू भी घायल।

📰✍️ शिकारपुर क्षेत्र में सड़क पर दौड़ी मौत, अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत।
➡️ नगर के मोहल्ला नौगंज का रहने वाला है 40 वर्षीय मृतक सोनू उर्फ मुन्ना, शनिवार देर रात मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर अनुपम फार्म हाउस के पास हुआ हादसा।

📰✍️बुलंदशहर पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हेतु:

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सेल्फी लेने के चक्कर में मौत, वाराणसी में घाट पर सेल्फी लेते समय गंगा में गिरकर डूबी छात्रा, बचाने में साथ आए दो छात्र भी डूबे, एक छात्र का शव बरामद।

➡️ दो की तलाश जारी, घटना शनिवार रात 1:30 बजे की है। सेल्फी लेते समय पहले लड़की गंगा में गिर गई। उसे बचाने साथ में आए दो लड़कों ने छलांग लगा दी। वह दोनों भी डूब गए। बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं डूबने वाले तीनों स्टूडेंट वैभव सिंह (21), ऋषि सिंह (21) और सोना सिंह उर्फ निधि (19)।

📰✍️ ट्रेन रोककर चालक ने बचाई पटरी पर सो रहे व्यक्ति की जान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

➡️ यूपी के प्रयागराज में रेल की पटरी पर छतरी लगाकर सो रहा था एक व्यक्ति, ये देखकर लोको पायलट ने समय रहते रोकी ट्रेन, फिर उसको जगाया, पटरी से हटाया, तब ट्रेन आगे बढ़ी।

📰✍️ फीमेल डॉग के साथ गंदा काम करने वाले दरिंदे सुरेंद्र सिंह को जिला गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ बीते दिनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जब इन दरिंदों ने बेजुबानों को भी नहीं छोड़ा। कुछ दिन पहले बुलंदशहर में भी एक सरकारी कर्मचारियों ने एक मासूम बच्ची और बकरी के साथ की थी दरिंदगी।

📰✍️ गाजियाबाद में डीएवी 93 बैच की छात्रा रश्मि चौधरी ने अपने सहपाठियों के साथ मिलकर राजनगर सेक्टर 10 में किया वृक्षारोपण।

➡️ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के रौपे पौधे। इस दौरान प्रवीण चौधरी, हर्षित मेघना बंसल, संदीप भंडारी, अमित सिंह, उमेश चौटानी, प्रशांत शर्मा, पूजा, अंशिका चौधरी आदि रहे मौजूद।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बच्चियों को उर्दू सिखाने के बहाने पोर्न वीडियो दिखाकर रेप करता था मौलवी, उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के मदरसे में पांच बच्चियों से रेप।
➡️ पांचों बच्चियों के बयान में रेप की पुष्टि हुई है, पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है, अब एक टीम मदरसे की प्रत्येक बच्ची की करेगी काउंसिलिंग।

📰✍️ नहीं रहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘दादी’, 88 की उम्र में आशा शर्मा ने ली अंतिम सांस।

➡️टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, जानी मानी वेटरन अभिनेत्री आशा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। आशा ने अपने करियर में टीवी शोज के साथ कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। आशा, पिछले 4 दशक से इंडस्ट्री में सक्रिय रहीं अभिनेत्री ने तकरीबन 40 फिल्मों और कई धारावाहिक सीरियल में किया था काम।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇