25 अक्टूबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी बिजली; CM योगी ने त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को जारी किये दिशा निर्देश।

➡️ सीएम ने कहा, उपद्रवियों/अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब, व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए। आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम। सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।

➡️ CM ने कहा -सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाये पुलिस, फेक न्यूज़ फैलाई तो कार्रवाई हो। अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। नेपाल से जुड़े जनपदों में बेहतर करें इंटेलिजेंस।

📰✍️ आज बुलन्दशहर आएंगे पंचायत राज मंत्री ओपी राजभर, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इंडियन डवलपमेंट सेंटर खुर्जा का करेंगे निरीक्षण, तैयारी में जुटे अफ़सर।

📰✍️सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने की घटना के बाद आया हरकत में प्रशासन; शिकारपुर एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से घर पर रखकर बेचे जा रहे थे सिलेंडर।

➡️ शिकारपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा अहमदगढ़ में एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने 9 सिलेंडर किये जब्त। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया अवैध रूप से सिलेंडर बेचने वाले और रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ करवाई रहेगी जारी।

📰✍️नगर क्षेत्र में अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर विकास प्राधिकरण ने लगाई सील।

➡️सख्ती के बाद भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण एवं अवैध कालोनियां पनप रही हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर सचल प्रवर्तन दल ने दो निर्माणाधीन भवन को सील करने की कार्रवाई की।

➡️ प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि चौक बाजार में आर्य समाज स्कूल के पास 100 वर्ग मीटर भूखंड पर बन रहे जाहिद और 150 वर्ग गज भूखंड में बन रहे आशिक इलाही के निर्माण कार्य को सील किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, पुलिस बल आदि मौजूद रहा।

📰✍️“आओ पोलियो को करें समाप्त”- रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने यूनिसेफ और सरकारी हॉस्पिटल के सहयोग से शास्त्री पार्क स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में लगाया कैंप

➡️ बड़ी संख्या में मां-बाप अपने छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों को दवा पिलाने के लिए लेकर आए। इस अवसर पर यूनिसेफ से राम सिंह जी, अध्यक्ष जुग्नेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष CA अंशित अग्रवाल, वरिष्ठ रो. राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, दीपक बंसल, अरविंद गर्ग, CA आयुष बंसल, पूर्णिमा, ज्योति रानी, ममता रानी, पूजा देवी, शुभम, सरला रानी, पूनम देवी, वंदना रानी एवं बड़ी लोग संख्या में लोग उपस्थित रहे।

📰✍️आज RDSS योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल फीडर पर चांदपुर फाटक के पास खुली लाइन के स्थान पर एवम खराब एबीसी के स्थान पर नई एबीसी डालने कार्य किया जाएगा जिसके कारण चांदपुर रोड पर स्थित 400 केवीए ट्रांसफार्मर की विधुत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी।

➡️इसके अतिरिक्त अंसारी रोड फीडर पर साठा के देवी मंदिर वाली गली में खुली लाइन के स्थान पर एवम खराब एबीसी के स्थान पर नई एबीसी डालने कार्य किया जाएगा जिसके कारण देवी मंदिर वाली गली, पीर वाली गली, बारादरी इन गलियों की विधुत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी।

📰✍️डीएम ने की डोर स्टेप डिलीवरी की समीक्षा कर दिए निर्देश, कहा अच्छी गुणवत्ता का खाधान्न ट्रकों में लोड करें।

➡️ ठेकेदारों को निर्देशित किया गया वह प्रत्येक ट्रक पर एक इलैक्ट्रानिक कांटा तौल हेतु अवश्य रखे।  प्रत्येक ट्रक पर राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली लिखा हुआ बैनर या पेन्टिंग कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अफसरों को निर्देशित किया गया अपने कार्यक्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर उचित दर विक्रेताओं को अच्छी गुणवत्ता एवं पूर्ण मात्रा के खाद्यान्न की प्राप्ति सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशांत कुमार, डिप्टी आरएमओ, राजेश कुमार, डीएसओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में कम प्रगति पर डीएम हुए नाराज।

➡️लगातार दो ब्लाक लखावटी व अनूपशहर की शून्य सिजेरियन होने पर उपस्थित चिकित्साधिकारी द्वारा ओटी में लाइट ना होना बताया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिन में ओटी लाइट  की व्यवस्था कर व आंगनवाड़ियों व आशाओं के माध्यम से कम्यूनिटी में जागरुकता कर सीजेरियन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जेएसवाई लाभार्थी भुगतान में 100 प्रतिशत से अधिक होने पर ब्लॉकवार रेंडमली लाभार्थियों से भुगतान के सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

📰✍️आजाद पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव का हुआ आयोजन, शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी रहे उपस्थित।

➡️ आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने की, चेयरमैन वासिक आजाद और उपाध्यक्ष शारिक आजाद भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने प्रधानाचार्यों का स्वागत करते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता हैं बल्कि प्रधानाचार्यों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में नई सोच और दृष्टिकोण को बल मिलता है।  कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्यों और अतिथियों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की गई। इस आयोजन ने शिक्षा क्षेत्र में सहकारिता और परंपरागत मूल्यों की अहमियत को रेखांकित किया।

📰✍️गुलावठी पुलिस के हत्थे चढ़ी चार शातिर महिला चोर, प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने किया गिरफ्तार।

➡️ महिला चोरों सानिया, रूबी, शमा और मुन्नी ने 22 अक्टूबर को मंगल बाजार में खरीदारी करने आई महिला का बैग काटकर नगदी और मोबाईल चोरी की घटना को दिया था अंजाम।

📰✍️ दुष्कर्म के आरोपी गोविंदा को 10 साल की कैद, साथ ही 16000 रुपए अर्थदंड का लगाया जुर्माना।

➡️छतारी क्षेत्र के गांव डिरौरा विश्वनाथपुर का रहने वाला है आरोपी गोविंदा, साल 2020 में गांव निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना की थी कारित, अभियोजन पक्ष से अभियोजक केशव देव शर्मा ने की पैरवी ।

📰✍️ हत्या के आरोपी श्याम सुंदर उर्फ श्याम को उम्र-कैद, न्यायाधीश अनूपशहर विनीत चौधरी ने दोष सिद्ध पाए जाने पर आजीवन कारावास और 20000 रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा।

➡️ अलीगढ़ के गांव पारोला का रहने वाला है हत्यारा श्याम सुंदर, साल 2019 में डिबाई क्षेत्र के गांव पुरकला निवासी प्रमोद की कर दी थी हत्या।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में जिम से निकले दरोगा विष्णु शर्मा की दिल का दौरा पड़ने से मौत, दूध पीने के बाद उठा सीने में दर्द।

➡️काकादेव थाने में तैनात दरोगा विष्णु शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है जिम से बाहर निकलने के बाद सीने में दर्द हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को सूचना दी है। दरोगा के साथी पुलिसकर्मी ने बताया- जिम से आने के बाद उन्होंने दूध पिया था। इसके बाद उनके सीने में दर्द हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

📰✍️अयोध्या में सरकारी आवास में एडीएम सुरजीत सिंह का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

➡️ मौके पर कमिश्नर, डीएम प्रशासनिक अफसर और पुलिस फोर्स पहुंच गए। मृतक एडीएम सुरजीत सिंह का परिवार कानपुर में रहता है। सरकारी आवास में वह अकेले रहते थे। मूल रुप से फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। सुबह मेड आई थी तो उसने देखा कि दरवाजा खुला था। वह अंदर फर्श पर पड़े हुए थे। फर्श पर खून बिखरा था। चिल्लाते हुए भागकर बाहर गई।

📰✍️उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर भाजपा ने किए उम्मीदवार घोषित।

➡️ करहल में अनुजेश यादव को टिकट दिया है। जबकि कटेहरी से धर्मराज निषाद, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है। अभी कानपुर की सीसामऊ और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के 51 वें CJI, जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ का कार्यकाल 10 नवंबर को होगा पूरा, तदोपरांत जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को लेंगे नए CJI की शपथ।

📰✍️पंजाब STF ने फिरोजपुर से पूर्व विधायक सत्कार कौर और उनके ड्राइवर को 100 ग्राम हीरोइन सहित पकड़ा, पुलिस ने सत्कार कौर के घर से भी नशीला सामान किया है बरामद, सत्कार कौर 2022 में कांग्रेस छोड़कर BJP में आई थीं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: