25 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार


बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जिला प्रदर्शनी में बीती रात हुई कव्वाली नाइट में साबरी ब्रदर्स ने बांधा समां, पांचवें दिन पहली बार कार्यक्रम में दिखाई दी कुछ भीड़

➡️सीडीओ कुलदीप मीना ने किया शुभारंभ, साथ ही एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, डिप्टी कलेक्टर गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

➡️पहले कार्यक्रमों में जनता से जुड़े लोगों को बनाया जाता था संयोजक तो होती थी काफी भीड़, अब आम जनता से हटकर इवेंट कंपनी के माध्यम से हो रहे हैं आयोजन।

कव्वाली नाइट की 10 सेकंड की वीडियो

📰✍️ जिला प्रर्दशनी में आज रात 8 बजे से ओपन स्टेज पर सुरेश कुशवाहा द्वारा भोजपुरी लोकगीत का होगा आयोजन।

➡️ साथ ही दिन में 11 बजे रविन्द्र नाट्यशाला में फैंसी ड्रेस शो और बैरन हॉल में शतरंज प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन।

➡️नुमाइश कमेटी का जनता से अपील, अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का ले आनंद, करें खरीदारी।


📰✍️बीती रात जिला प्रदर्शनी में एसएसपी श्लोक कुमार ने अस्थाई मेला कोतवाली का फीता काटकर किया उद्घाट

➡️ एसएसपी ने निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर को थाना प्रभारी किया नियुक्त, साथ ही मेले में लगे हुए कैमरे को भी किया चैक। इस अवसर पर एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्र और सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।


📰✍️ सिकंदराबाद में एक बार फिर आग का कहर, अग्नि में समाए तीन ट्रांसफार्मर

➡️क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा शेखवाड़ा में मस्जिद के सामने सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे ओवरलोड होने से ट्रांसफार्मरों में लगी भयानक आग, करीब 1 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू, लाखों का हुआ नुकसान।

आग की वीडियो

📰✍️ औरंगाबाद: आखिरकार पांचवें दिन खत्म हुई सफाई कर्मचारियों की हड़ताल

➡️संविदाकर्मी सरोज के पुत्र विक्की की 17 जून को हुई थी मौत, जिसके बाद से ही हड़ताल पर थे सफाई कर्मी

➡️सोमवार को ईओ‌ और सफाई कर्मियों की हुई बैठक, जिसमें सफाई कर्मियों की सभी जायज मांगों को मान लिया गया, जिसके बाद शाम 4:00 बजे से कर्मचारियों ने उठाना शुरू किया कूड़ा, कस्बे को किया साफ, जनता ने ली चैन की सांस।


📰✍️ औरंगाबाद में चोरों का आतंक, एक‌ ही रात में हनुमान मंदिर सहित चार जगह ताले तोड़ लाखों का सामान लेकर हुए फुर्र

➡️ क्षेत्र के गांव ओलिना में रविवार रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर सहित गुलवीर सिंह पुत्र सुखपाल सिंह, सुनील पुत्र डालचंद और अजय पुत्र जगदीश के घरों में की चोरी, गुस्साए ग्रामीणों ने मंदिर पर एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन।


📰✍️ बुलंदशहर में एक बार फिर चला बुलडोजर, काली नदी के किनारे लगभग 29 बीघा जमीन पर काटी जा रही 3 अवैध कॉलोनियों को विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला कर किया ध्वस्त

➡️ रोहित कुमार की 15 बीघा, ऋषि पाल और कल्याण ठेकेदार की 8 बीघा और हाजी जावेद की 6 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त, प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर के निर्देशन में सक्षम अधिकारी संतोष कुमार ने की कार्रवाई।

काली नदी के किनारे चला बुल्डोजर

📰✍️ बुलंदशहर: समर कैंप के चौथे दिन बच्चों की चली मनमानी, खूब लगाए चौके छक्के और खेला बेडमिंटन, ढाई घंटे तक चला मनोरंजन

➡️ भारत विकास परिषद् बुलंदशहर सेवार्थ शाखा की महिला विंग और प्रधानाचार्य रामू जी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, शाखा अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल और सचिव विकास ग्रोवर ने दी जानकारी।

एक छोटी सी वीडियो के साथ पूरी खबर 👇


📰✍️ बुलंदशहर 👉 डीएम चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई दो बैठक

➡️ 1.संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक; डीएम ने कहा स्वास्थ्य केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था हो सुनिश्चित, मरीज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था और पेयजल हो उपलब्ध।

➡️ 2.जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक; सिकंदराबाद और खुर्जा के उद्यमियों द्वारा दी गई समस्याओं के निराकरण के लिए विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, साथ ही डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश।


📰✍️ जनपद को हरा भरा बनाने के लिए एक बार फिर शुरू हो रहा पौधारोपण अभियान, लगाए जाएंगे 37 लाख से अधिक पौधे

➡️1 जुलाई से शुरू होगा अभियान, पिछले 5 वर्षों में जिले में एक करोड़ से अधिक लग चुके हैं पौधे लेकिन हरियाली नहीं देती दिखाई। पौधे लगाने के बाद भूल जाते हैं विभागीय अधिकारी, देखभाल के भाव में सूखकर टूट जाते हैं पौधे।


📰✍️पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले आरोपी को 4 साल 24 दिन की जेल व 5 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा

➡️गांव धनौरा, थाना ककोड़ का निवासी है आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र कुशलपाल, साल 2020 में पुलिस पर जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग, ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत हुई कार्रवाई।


📰✍️ खनन माफियाओं पर एसडीएम शिकारपुर ने चलाया चाबुक, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से खनन करते हुए पकड़े गए 5 डंफर

➡️पहासू व छतारी से दो दो और अहमदगढ़ से पकड़ा एक डंपर, एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल व सीओ शोभित कुमार ने संयुक्त रूप से छापा मारकर की कार्रवाई।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ दर्दनाक हादसा: इलाहाबाद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

➡️सोमवार सुबह करीब 10 बजे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी; इससे बाइक पर बैठे पति, पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक अन्य महिला सड़क पर गिर गए और ट्रक ने सभी को कुचल दिया। खबर पाकर सरायममरेज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक और चालक को पकड़ लिया।


📰✍️ झांसी में शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या

➡️ ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई थी काजल, रात 10 बजे उसके पड़ोसी दीपक ब्यूटी पार्लर पर आकर दुल्हन से बोला मेरे साथ चलो, दुल्हन ने मना कर दिया। कुछ देर बाद दरवाजे का शीशा तोड़कर फिर अंदर आया और दुल्हन काजल के सीने में 2 गोली मारकर फरार हो गया। हत्यारे को ढूंढने में जुटी पुलिस।


📰✍️ 1 मिनट की वीडियो में देखें उत्तर प्रदेश की कुछ और मुख्य खबरें: अयोध्या हुई पानी पानी, करोड़ों की मरम्मत का पुल हुआ तीसरी बार धराशाई, बीजेपी नेता में पुलिस ने बजाए लात घूंसे, प्रयागराज में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, अखिलेश यादव की सिंघम एंट्री, बाबा विश्वनाथ को मिला न्यौता….👇



देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सिर्फ 1 मिनट की वीडियो में देश विदेश की 10 मुख्य अपडेट्स 👇

➡️हंगामे के साथ 18वीं लोकसभा की हुई शुरुआत, इंडिया गठबंधन ने दिखाई एकता, पानी की बोतल में मिली मरी हुई छिपकली, भारत का पहला साहित्य शहर, भारत में मेटा AI की एंट्री, रूस में आतंकी हमला….👇



खेल समाचार

📰✍️ T20 वर्ल्ड कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से दी शिकस्त, 41 गेंद में 92 रन ठोक रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

➡️ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने 20 ओवर में ठोक डाले 205 रन। 206 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से अर्शदीप ने तीन, कुलदीप यादव ने दो, और बुमराह और अक्षर ने एक‌ एक विकेट लिया।


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: