चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुई बुलंदशहर में कावड़ यात्रा; डीआईजी कलानिधि नैथानी ने की डीएम- एसएसपी सहित व्यवस्था संभालने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ।

📰✍️ सिटी क्षेत्र स्थित चांदपुर में घर में अजगर निकलने से मचा हड़कंप; घर के अंदर निकला लगभग 12 फीट लंबा विशाल अजगर, सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर जंगलों में छोड़ा।


📰✍️बुलंदशहर में मिला मेरठ से भटका 7 साल का मासूम, चाइल्ड हेल्पलाइन ने रातभर देखभाल कर सुबह पिता को किया सुपुर्द।

➡️ 23 जुलाई की रात करीब 2 बजे कोतवाली नगर पुलिस ने एक भटके हुए 7 वर्षीय बालक की चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बुलंदशहर को दी सूचना, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अभिषेक यादव व टीम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश यादव के निर्देश पर बच्चे की काउंसलिंग की, जिसमें उसने खुद को मेरठ निवासी बताया। तत्पश्चात बुलंदशहर टीम ने मेरठ चाइल्डलाइन से संपर्क कर परिजनों का पता लगाया, सुबह 10 बजे पहचान व दस्तावेजों की पुष्टि के बाद बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके पिता को सकुशल दिया सौंप।

📰✍️CM डैशबोर्ड रैंकिंग सुधार को लेकर DM श्रुति ने अफसरों को दिया अल्टीमेटम—काम नहीं तो कार्रवाई तय।

➡️ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रदर्शित योजनाओं व विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा बैठक। योजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराज़गी जताते हुए डीएम ने कहा सभी अफसर योजनाओं को दें प्राथमिकता, जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय पर करें निस्तारण– वरना रैंक खराब करने वाले विभागों पर होगी कार्रवाई। बैठक में सीडीओ निशा ग्रेवाल सहित तीनों एडीएम रहे उपस्थित।


📰✍️सड़क व स्कूल वाहन सुरक्षा पर डीएम और एसएसपी की बैठक, NH-34 पर हादसे रोकने के लिए जांच समिति होगी गठित, ई-रिक्शा व ओवरलोडिंग पर सख्ती के निर्देश।

➡️ कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम श्रुति ने ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकन, चौराहों के सुधार, बिना लाइसेंस, नशे में व ओवरलोड ड्राइविंग पर नियमित चेकिंग के लिए एआरटीओ को दिए निर्देश। ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस व नगर पालिका को कार्रवाई सौंपी गई। एसएसपी दिनेश सिंह ने कहा हाईवे पर अवैध कट बंद होंगे और ई-रिक्शों पर कड़ी कार्रवाई होगी। स्कूल वाहन चालकों का चरित्र सत्यापन, मेडिकल परीक्षण और छात्राओं की सुरक्षा हेतु महिला सहायिका की अनिवार्यता तय की गई। खराब फिटनेस वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में सीडीओ निशा ग्रेवाल, एडीएम अभिषेक सिंह व प्रमोद पांडे सहित अधिकारी मौजूद रहे।

📰✍️सिटी के सूर्यानगर 2 में घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को मेरठ बस अड्डे से दबोचा गया, 1.40 लाख कैश व असलहा बरामद।
➡️7 जुलाई को चारों ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने 4 शातिर चोरों—राकेश वर्मा (स्याना अड्डा), सत्यम वर्मा व शिवम वर्मा (आवास विकास-द्वितीय), व अमित वर्मा (डिप्टीगंज)—को गिरफ्तार कर ₹1,40,100 नगद, 2 तमंचे, 3 कारतूस व चाकू किया बरामद। चारों पर चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज। गिरफ्तारी में स्वाट प्रभारी राहुल चौधरी, कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राठौर व टीम रही शामिल।

📰✍️27 जुलाई को जिले के 23 केन्द्रों पर समीक्षा अधिकारी परीक्षा, हर सेंटर पर पुलिस-प्रशासन की रहेगी कड़ी निगरानी, 500 मीटर दायरे में दुकानें रहेंगी बंद, डीएम श्रुति ने दिए सख्त निर्देश।

➡️ RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई समीक्षा बैठक, सुबह 6:30 से शुरू होगा मजिस्ट्रेट का निरीक्षण, सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक होगी परीक्षा, जिसमें सभी केन्द्रों पर सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, केन्द्राध्यक्ष, स्टैटिक, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात। डीएम ने एसपी सिटी शंकर प्रसाद को पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने व परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर परिधि में फोटोस्टेट, प्रिंटर, स्कैनर दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ निशा ग्रेवाल, एडीएम प्रशासन प्रमोद पाण्डेय, डीआईओएस विनय कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, समन्वयक दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।

📰✍️कलेक्ट्रेट में हुई राशन व्यवस्था की समीक्षा बैठक; DM ने 494 यूनिट की आधार सीडिंग, 100% E-KYC, और डोर-स्टेप डिलीवरी के दिए निर्देश।
➡️ जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 494 यूनिट की आधार सीडिंग बाकी है, जिसे एक माह में पूरा करने के निर्देश मिले। अब तक 86.03% लाभार्थियों की E-KYC पूर्ण, शेष हेतु विशेष अभियान के आदेश दिए गए। प्रवर्तन में बीते वर्ष 12 FIR, 18 दुकानें निलंबित, 31 निरस्त, ₹1.43 लाख जब्त किए गए। 34 दुकानें निरस्त, 11 निलंबित होने पर DM ने नाराजगी जताई और शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और राशन की 100% डोर-स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित कराने के भी सख्त आदेश दिए गए।

📰✍️ राजराजेश्वर मंदिर पहुंचने पर सप्त भवानी अखाड़ा ने कांवरियों का किया स्वागत, डीजे पाल इवेंट्स की जंबो मशीन से देर रात तक की गई पुष्प वर्षा।

➡️ इस दौरान सभी कावड़ियों को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित, ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा माहौल हो गया शिवमय। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने रात 2 बजे तक हजारों शिव भक्तों का किया स्वागत।

📰✍️डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव कसेर कला में विवाहिता की हत्या कर शव फेंका; मृतका के चेहरे पर हैं चोट के गम्भीर निशान, ससुराल से 2 दिन पहले दवा लेने गई थी डिबाई गई थी महिला, मृतिका महिला के भाई ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

📰✍️ खुर्जा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आये अज्ञात वृद्ध की मौत; तीन घन्टे तक ट्रैक पर पड़ा रहा बुजुर्ग का शव, शव को पोस्टमार्टम को भेज मृतक की शिनाख्त में जुटी स्थानीय पुलिस।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️कानपुर में राज्य मंत्री का कोतवाली में धरना, बोलीं इंस्पेक्टर को हटाओ, झूठे मुकदमे नहीं चलेंगे, यह योगी सरकार है।
➡️ महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात में अकबरपुर कोतवाली पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। यह देख पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री को मनाने की कोशिश की लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं। एसपी अरविंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। लेकिन वो भी राज्य मंत्री से मिले बिना कोतवाली के अंदर चले गए। सीओ प्रिया सिंह ने राज्य मंत्री से कहा आप यहां से उठकर अंदर चलिए। लेकिन प्रतिभा शुक्ला ने हटने से मना कर दिया।

📰✍️मथुरा में पूर्व सैनिक की हत्या, रसोई में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी।
➡️ हाथ-पैर बंधे थे, शरीर पर चोट के निशान थे, दिनभर घर से बाहर नहीं निकलने पर एक साधु ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर अंदर गया तो देखा सैनिक का शव औंधे मुंह पड़ा था, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। वह चिल्लाते हुए बाहर आए और सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी विनोद पांडेय पिछले 25 साल से मथुरा में रह रहे थे। आसपास के लोगों के अनुसार वे राधारानी की पूजा करते थे। राधारानी में गहरी आस्था के चलते उन्होंने बीएसएफ में सैनिक पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कमरे में कई जगह सामान बिखरा मिला है। आशंका है कि घर से जेवर और नकदी गायब हुई है। मोहल्ले वालों ने बताया कि बाहर हमेशा उनकी बाइक खड़ी रहती थी जो अब गायब है। वारदात रात में हुई या दिन में, इसका पता लगाया जा रहा है।

📰✍️ आईएएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर।

देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हिमाचल के मंडी के सरकाघाट में खाई में गिरी HRTC बस, पांच की मौत और 15 यात्री घायल।

➡️ हिमाचल के मंडी जिले में वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। सरकाघाट उपमंडल के मसेरन क्षेत्र में HRTC की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए।

📰✍️सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक; HC ने 21 जुलाई को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया था, इसके खिलाफ महाराष्ट्र सरकार SC में गई थी।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇