25 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जनपद में मिलावटखोर खाने के समान में मिला रहे जहर; पनीर, दूध और आटा भी खाने से पहले सोचना पड़ रहा है यह शुद्ध हैं या नहीं

➡️ जनपद में सफेद जहर के कारोबारियों ने जनता का जीवन नरक बना दिया है। यहां पर ना तो यहां खाने के लिए शुद्ध आटा, पनीर मिल रहा है और न पीने के लिए शुद्ध दूध है। सभी को केमिकल से तैयार किया जा रहा है। आपको और आपके परिवार को मीठा जहर परोसा जा रहा है। अधिकारी कार्रवाई तो कर रहे हैं मगर आएदिन मिलावटखोरी पकड़े जाने से आम जनता सोचने के लिए मजबूर हैं कि क्या खाए और क्या नहीं खाए।

➡️सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। दूध को पेट्रोलियम जैली से तैयार किया जा रहा था। जब तक इसे पूरी तरह समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी। किसी की भी सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

📰✍️धूमधाम से मनाया गया उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस, कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।

➡️ कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित। प्रभारी मंत्री ने सभी को स्थापना दिवस की दी बधाई। प्रभारी मंत्री बोले- उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवाओं,किसानों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।

📰✍️ बीती रात फायरिंग की घटना में फरार बदमाश से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ ककोड़ का सलौनी गांव निवासी शातिर राजीव।

➡️सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में गुलावठी रोड स्थित नॉर्मल स्कूल के पास हुई मुठभेड़। पुलिस ने शातिर के दो साथी रोहित और पन्नू भी अवैध असलहों के साथ किये गिरफ्तार। आरोपी ने कल एक होटल के बाहर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत। अवैध पिस्टल, कुछ ज़िन्दा व खोखा और स्विफ्ट कार भी पुलिस ने की बरामद।

📰✍️नरसेना में रामपाल हत्याकांड का वांछित 25000 का इनामियां मोनिश उर्फ टुच्ची पुलिस की गोली से घायल।

➡️ बीती रात नरसेना में पुलिस से हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ वांछित अपराधी। कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व रामपाल की हत्या में इस्तेमाल डंडे को भी पुलिस ने किया बरामद।

📰✍️सिकंदराबाद में अवैध कॉलोनियों पर गरजा BKDA का बुलडोजर, भू माफियाओं में हड़कंप

➡️ सिकन्द्राबाद जोन में गुलावठी पलाईओवर से पहले जितेन्द्र गिरी, विनय चौहान, शौकीन आदि द्वारा 10 बीघा भूमि पर अनधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग के निर्माणों को किया ध्वस्त।

📰✍️थाना नरोरा के चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज में युवती ने लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

➡️ संभल निवासी युवती मोसबीन को गंगा बैराज में तलाशने में जुटे गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम, एसडीएम डिबाई और थाना नरोरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। अब तक नही लगा युवती का सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

📰✍️गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट… एसएसपी श्लोक कुमार सहित पुलिस अधिकारी सड़कों पर के रहे पैदल गश्त, संदिग्धों और वाहनों की हो रही सघन चैकिंग।

📰✍️रेनेसां स्कूल की छात्रा तक्षिता गणतंत्र दिवस परेड में होगी शामिल।

➡️रैनेसा स्कूल की 11वीं की छात्रा तक्षिता तेवतिया को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में इस वर्ष सांस्कृतिक गायन के लिए चुना गया है।तक्षिता तेवतिया ने इंटर बटालियन कैंप बुलंदशहर तथा इंटर ग्रुप कंपटीशन के प्रथम, द्वितीय, तृतीय कैंप पंचशील बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा तथा शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने तक्षिता को बधाई दी।

📰✍️सिकंदराबाद में गुरूवार शाम औद्योगिक क्षेत्र स्थित तेजसिंह कालोनी के सामने हाइवे पर खड़े अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित स्कार्पियो कार चालक ने मारी टक्कर, चालक फरार

➡️ हादसे में रविदत्त शर्मा निवासी बंसल कालोनी को जोरदार टक्कर लगने से घायल हो गए। आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की धर्मपत्नी बबली ने बताया कि उनके पति अपनी पुत्री की ससुराल थाना क्षेत्र ओरंगाबाद के गांव मोहनपुर जा रहे थे। वह सवारी का इंतजार कर रहे थे। पिछले करीब डेढ़ माह से वह पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लेबर ठेकेदार हैं। पुलिस को पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर नही दी गई है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️केजरीवाल के बचाव में उतरे अखिलेश का चैलेंज, योगी जी मथुरा में यमुना का आचमन करके दिखाएं।

➡️ सपा प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए चैलेंज किया। उन्होंने कहा दूसरों को चुनौती देने वाले अपने प्रदेश के अंदर मथुरा से गुजर रही यमुनाजी में आचमन करके दिखा दें। अखिलेश यादव का यह बयान तब आया जब योगी ने एक दिन पहले केजरीवाल को चुनौती दी कि वे यमुना में स्नान करके दिखाएं।

📰✍️साहब ! बच्चे पढ़ना चाहते हैं, यह दर्द सुनते ही कानपुर में डीएम ने मिसाल पेश करते हुए बच्चों की फीस जमा कराई।

➡️तीन भाई-बहन मूसानगर स्थित बीआरडी इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। तीनों की दो वर्ष से फीस नहीं जमा है। स्कूल प्रबंधन उन्हें निकालने की बात कह रहा है जबकि तीनों पढ़ना चाहते हैं। यह फरियाद दिव्यांग पिता मुन्ना सिंह के साथ आईं पूनम ने लगाई। इस पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कितनी फीस जमा होनी है। पढ़ाई रुकनी नहीं चाहिए। डीएम ने तुरंत कॉलेज प्रबंधन से बात की और दोनों साल की फीस जमा कर दी। दिव्यांग मुन्ना, पूनम और तीनों बच्चों ने डीएम को धन्यवाद दिया।

📰✍️चर्चा हैं कि महाकुंभ मेले से वापस लौटी वायरल सुंदरी मोनालिसा, वीडियो में बताया किस बात का था डर।

➡️ इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुईं मोनालिसा भोसले अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। खबर है वो इसके चलते अपने घर इंदौर भी वापस लौट चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाए थे कि कुछ लोग जबरन उनके टेंट में घुस आए और फोटो के लिए परेशान करने लगे। वहीं एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सेल्फी के लिए लोग उन्हें घेरकर खड़े हैं। एक्स पर शेयर वीडियो में मोनालिसा ने कहा परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।

📰✍️झांसी में जेवर से भरा बैग वापस मिलने खुश हुए दंपत्ति, पुलिस ने तलाश करके सौंपा बैग।

➡️ उत्तर प्रदेश पुलिस की मानवता की मिसाल सामने आई है। मंडी चौकी प्रभारी ने लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग उसके मालिक को तलाश कर सौंपा। गश्त के दौरान मंडी चौकी प्रभारी को एक बैग मिला था। जो एक दंपत्ति भूल गए थे। चिरगांव थाना क्षेत्र के निबी गांव निवासी कीर्ति अपने पति भारत सिंह के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थीं। वह झांसी बस स्टैंड पर उतरीं और जेवरों का बैग बस स्टैंड पर भूल गईं। यहां से वह विवाह स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि बैग उनके पास नहीं है। उन्हें लगा कि विवाह घर से उनका बैग चोरी हो गया है। इसके बाद वह मायूस हो गए।

➡️मंडी चौकी प्रभारी अंकित पवार को गश्त के दौरान एक लावारिश बैग मिला। वो बैग लेकर चौकी आए वीडियोग्राफी कर बैग को खोला। जिसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे। साथ ही बैग में बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी मिला। बैंक पासबुक पर लिखे नंबर पर कॉल कर उन्होंने बैग के मालिक को फोन लगाया और उन्हें चौकी बुलाकर रखे सामान कि तस्दीक करने के बाद बैग और जेवर उन्हें सौंप दिए। पुलिस के इस कार्य की सभी ने सराहना की ।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तरकाशी में सुबह सुबह दो बार लगे भूकंप के झटके।

➡️उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से तहसीलों से जानकारी जुटाई जा रही है। बताया रहा है कि पहले सुबह करीब 7 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे। कुछ देर बाद फिर झटके महसूस हुए रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 रही।

📰✍️महाराष्ट्र की जनता को झटका! महंगा हुआ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर, बस, ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा।

➡️फडणवीस सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया है। बस ऑटो-टैक्सी तीनों के किराये में बड़ी बढ़ोतरी की गई है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: