चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जिला प्रदर्शनी में जर्जर सड़कों की होगी जल्द मरम्मत।
➡️जनपद की एतिहासिक जिला प्रदर्शनी में बारिश के कारण संजय द्वार और भगवान सिंह बाजार में होने वाली जलभराव की समस्या से जल्द ही राहत मिल सकती है।
बताते हैं कि सदस्यों के सुझाव पर प्रमुख मंत्री/एडीएम वित्त अभिषेक सिंह ने इनका एस्टीमेट तैयार कराया है और जल्द ही इसको स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेजा जाएगा जिससे जिला प्रदर्शनी शुभारंभ से पहले ही सड़़क का कार्य पूरा हो जाए ।

📰✍️ खानपुर क्षेत्र में पत्नी व प्रेमी पर पति ने चलाई गोली, फायरिंग में महिला की मौत और प्रेमी युवक घायल, बच्ची को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई थी महिला।
➡️ घटना खिदरपुर सर्वोदय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास हुई, जब महिला अपने बच्चे को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई थी। बताया जा रहा है कि महिला बीते पिछले साल से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी। आज वह अपने प्रेमी के साथ बच्चे को परीक्षा केंद्र छोड़ने आई, तो पहले से घात लगाए बैठे पति ने दोनों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला और उसके प्रेमी को गंभीर चोटें आई थी, और महिला की उपचार के दौरान अब मौत हो गई है। घटना स्थल पर कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ स्याना और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। घायल का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पलटी, स्टीयरिंग में फंसकर चालक की मौत, तीन घायल।
➡️ दिल्ली से वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे परिवार की तेज रफ्तार कार गांव बराल के पास पलट गई। हादसे में कार चालक हिमांशु की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हुए हैं। घायलों में ध्रुव, सोनू और विशाल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल दिल्ली में प्रतापनगर हर्ष बिहार के रहने वाले हैं।
हादसे के बाद कार चालक हिमांशु स्टीयरिंग में फंस गया था। लोगों ने टॉर्च की रोशनी में कार की खिड़की तोड़कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

📰✍️शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम ने मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

➡️ जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक में पूर्व सैनिक बन्धु एवं उनके परिजनों द्वारा 11 शिकायत प्रस्तुत किए जाने पर उनके निस्तारण की जानकारी ली गई। शिकायतों में अभी निस्तारण नहीं होने पर निर्देश दिए कि शिकायतों का मौके पर जाकर अगली बैठक से पहले निस्तारण करना सुनिश्चित करें। आज 5 पूर्व सैनिकों द्वारा शिकायतों के बारे में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए निर्देश दिए कि मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए एवं इसके संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

📰✍️बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक में लगी आग, बुलंदशहर के देहात थाना क्षेत्र के दरियापुर चौकी के पास हुआ हादसा।

➡️ आग की जद में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलसा, बेहद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर, हादसे की दर्दनाक तस्वीर आई सामने। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी।

📰✍️गुलावठी में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने किया दूध व्यापारी पर जानलेवा हमला।
➡️ ईट और रॉड से प्रहार कर दूध व्यापारी आयुष गुप्ता को हमलावरों ने किया लहूलुहान। सिर में आए टांके, CHC से हायर मैडिकल सेंटर किया गया रैफर। दूध व्यापारी पर हमले का CCTV फुटेज हुआ वायरल। SHO बोली…2 पक्षों में हुई मारपीट, तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई।

📰✍️थाना नरसेना क्षेत्र ऊंचागांव ब्लॉक के गांव महुआखेड़ा में काफी दिनों से नहीं आ रहे हैं सफाईकर्मी, गांव के लोगों को खुद करनी पड़ रही है सफाई।

➡️ गांव के लोग अपनी बुग्गी से ही कूड़े को भरकर कूड़ेदान में डालकर आते है। गांव वालों के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे श, बोलते है कि सफाईकर्मी के पास कोई फोन नहीं है। कल गांव में सफाई की गई जिसमें गांव के सन्तपाल सिंह, बबलू सिंह, सुदेश सिंह, देवेंद्र सिंह, सचिन लोधी, राकेश, आकाश, रॉबिन लोधी, विपिन लोधी, अमित, समीर सैफी, डेविड लोधी, दर्श लोधी, ऋषभ आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आंगनबाड़ी भर्ती में योगी सरकार में राज्य मंत्री ने पत्र लिखकर खोली पोल, मचा हड़कंप।
➡️लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग एक बार फिर चर्चा में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पंजीरी सिंडीकेट खत्म किए जाने के बाद विभाग अब अपने अधिकारियों की कारस्तानी को लेकर चर्चा में है। विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद निदेशक आईसीडीएस को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को उजागार किया है। इस पत्र को लेकर हड़कंप मचा है माना जा रहा है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई हो सकती है।
➡️उन्होंने पत्र लिखकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्तियों में भ्रष्टाचार की बात कही है। विभागीय राज्य मंत्री के इस पत्र को उच्च स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहा है। चाहे भर्तियां हो या फिर पात्रों को समय से लाभ देना इसकी शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। अब विभागीय राज्य मंत्री द्वारा पत्र लिखा जाना चर्चाओं में है।

📰✍️महाकुंभ से वापस जा रहे चार श्रद्धालुओं की मिर्जापुर में सड़क हादसे में मौत।
➡️ महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तीन घायल हो गए। हादसा रात को लालगंज मिर्जापुर रोड पर किसान ढाबे के पास हुआ। पुलिस ने घायलों हॉस्पिटल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वाले श्रद्धालु तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के रहने वाले थे। हादसे में चित्र, विशाल, वेंकट रेड्डी और माल रेड्डी की मौत हो गई। वहीं मोतीलाल, वीरेंद्र कुमार और राहुल घायल हैं ।

📰✍️आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पर जाम लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

➡️ गाजियाबाद में पुलिस ने मोदीनगर थाने के सामने युवक का शव रखकर जाम लगाने वालों पर डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। जहां भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मोदीनगर के जगतपुर निवासी बोबी 19 फरवरी को बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में टक्कर होने पर उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई थी। बोबी की पत्नी पूनम ने बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। ज्ञान प्रकाश राय सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर ने बताया पुलिस की तरफ से केस दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर रही है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बोरवेल में गिरे बच्चे को काफी कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

➡️झालावाड़ में काफी कोशिशों के बाद भी 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे प्रहलाद को नहीं बचाया जा सका 13 घंटे बाद उसका शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।
प्रहलाद बोरवेल में 30 फीट नीचे फंसा हुआ था। शुरुआत में बच्चे की आवाज सुनाई दे रही थी। पथरीला इलाका होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 4 बजे बच्चे को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया था। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

📰✍️बंगाल की खाड़ी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1 मापी गई।

➡️ बंगाल की खाड़ी में मंगलवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇