25 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान बिहार के नए राज्यपाल हुए नियुक्त।

➡️ पांच राज्यों के बदले गए राज्यपाल, पूर्व गृह सचिव एके भल्ला मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त, जनरल वीके सिंह बने मिजोरम के राज्यपाल, आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल, डॉ हरी बाबू उड़ीसा के राज्यपाल व आरवी अर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाए गए।

📰✍️ट्रक चालक ने अपने ही साथी से कराई थी ख़ुद के साथ ट्रक लूट की वारदात; मक्का से भरा ट्रक लूटने के मामले में पुलिस में किया चौकाने वाला खुलासा।

➡️ स्वाट टीम और छतारी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ लूटकांड का खुलासा। चालक छोटेलाल ने ट्रक हड़पने के उद्देश्य साथी केशव से कराई वारदात, बीते 22 दिसंबर को छतारी में हुई थी दिन दहाड़े मक्का के ट्रक लूट की वारदात। छोटेलाल और केशव लूटे गए ट्रक और 17 हज़ार की नक़दी के साथ गिरफ्तार।

📰✍️जनपद के धावक ने लखनऊ में लहराया अपना परचम; 12 घंटे में 122 किलोमीटर की दौड़ लगाकर बादल तेवतिया ने किया कीर्तिमान स्थापित।

➡️ गांव किसौली निवासी बादल तेवतिया ने लखनऊ में आयोजित स्टेडियम में 12 घंटे में 122 किलोमीटर की दौड़ लगाकर जीत हासिल कर जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन किया। बादल ने बताया कि दौड़ गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर हुई जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बादल ने बताया कि कंपटीशन काफी रोमांचक था क्योंकि शुरुआती 8घंटे में वह अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे थे मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 4 किलोमीटर आगे रहे। दूसरे स्थान पर लखनऊ के अमन राजपूत रहे। बादल ने बताया कि अगले साल मार्च में बेंगलुरु में 24 घंटे की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित होनी है।

📰✍️रात में डीएम ने देखे रैन बसेरे, दिए अधीनस्थों को निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने रात्रि में काला आम चौराहे पर रैन बसेरा एवं भूतेश्वर मंदिर के समीप बनाए 100 व्यक्तियों के लिए निर्मित आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरों में ठहरे लोगों से वार्ता करते हुए उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

➡️रैन बसेरे में नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। ईओ को निर्देशित किया कि आश्रय गृह के बारे में नगर के प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे लोगों को जानकारी होने पर वह रात्रि में आकर ठहर सके। साथ ही सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की गई है जिसका भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार, ईओ अश्विनी कुमार उपस्थित रहे।

📰✍️ट्रेनी CO व शिकारपुर कोतवाली प्रभारी प्रखर पांडे ने राजकीय विद्यालय की छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक।

➡️ ट्रेनी CO ने छात्राओं से कहा, जानिए अपने थाने को, जानिए थाने की कार्य प्रणाली को, जानिए थाने के अभिलेखों के बारे में तथा थाने की विभिन्न शाखों के बारे में। आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया मूल मंत्र, ट्रेनी CO प्रखर पांडे की नई पहल से छात्राओं के चेहरे पर दिखाई दी खुशी।

📰✍️प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का गेंहू के कट्टे ले जाते हुए का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

➡️शिक्षकों द्वारा पढ़ाई कराने की बजाय स्कूल के अध्यापक बच्चों करा रहे हैं गेंहू की ढुलाई। बुलंदशहर के अनूपशहर  तहसील क्षेत्र के गांव रोरा के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

➡️प्राइमरी स्कूल में शिक्षा का हाल, 40 किलो का छात्र ढो रहा 50 किलोग्राम का गेहूं का बोरा। किताब कलम छुड़वा छात्रों से ढुलवाने जा रहे एमडीएम में इस्तेमाल होने वाले गेहूं के बोरे। दोषी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई।

📰✍️गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के ख़िलाफ़ बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन; भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचकर किया प्रदर्शन।

➡️ प्रदर्शन के दौरान लगे ‘बाबा साहब के सम्मान में, ‘बीएसपी मैदान में’ के नारे। प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।

📰✍️पुलिस विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल की ब्रेन हैमरेज होने के कारण हुई मौत; खुर्जा कोतवाली में तैनात था कम्प्यूटर ऑपरेटर हेड कांस्टेबल हेमचंद।

➡️ दो दिन पूर्व तबियत खराब होने के बाद खुर्जा के निजी हॉस्पिटल से हुआ था रेफर, मेरठ के एक निजी हॉस्पिटल में हुई कंप्यूटर ऑपरेटर हेमचंद कि मौत।

📰✍️ इनर व्हील क्लब ऑफ बुलंदशहर शाइन द्वारा स्थानीय कुष्ठ आश्रम में क्लब सदस्या सोनी गोविल की पुत्री हिमांगी गोविल के जन्मदिन पर वहां रह रहे परिवारों को कंबल वितरित किए गए।

➡️ साथ ही क्लब की ओर से राशन का सामान जैसे दाल चावल सरसों का तेल आटा, बिस्कुट, नमकीन, रेवड़ी आदि भी दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वन्दना अग्रवाल  क्लब सचिव भारती गोविल  कोषाध्यक्ष सोनम मित्तल एडिटर रीना अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट सिंपी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनुभा गर्ग, एकता चौधरी, लीना रामा आदि उपस्थित रहे।

📰✍️ सिकंदराबाद में संपन्न हुई पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की समीक्षा बैठक, हुआ सिकंदराबाद इकाई का गठन

➡️ बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना व विशिष्ट अतिथि संजीव रामा और संचालन जिला अध्यक्ष नरेश गोयल एवं जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। सिकंदराबाद के व्यापारियों ने ध्वनि मत से अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष और नगर की इकाई की घोषणा की।

➡️प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना ने सिकंदराबाद टीम में अध्यक्ष संदीप कुमार गोयल, महामंत्री आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष अरुण बंसल, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, प्रशांत सिंगल, विपिन गर्ग, संगठन मंत्री ललित तेल वाले, मीडिया प्रभारी मनोज तेल वाले, प्रचार मंत्री नीरज पटवारी, संगठन मंत्री हाजी आस मोहम्मद, दीपक गर्ग, मंत्री मनोज गोयल, शरद बंसल, जुगल किशोर को मनोनीत किया।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के लाल तालाब स्थित गुरुद्वारा में हुआ संगोष्ठी का आयोजन।

➡️ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाल तलाब पर बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस पर आयोजित संगोष्ठी गुरुद्वारा साहिब मैं हुई। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, प्रदेश मंत्री भाजपा अमित बाल्मीकि, जिला महामंत्री संजय, अजय त्यागी, संतोष,  मनोज गर्ग, हितेश एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

📰✍️कान्हा गोशाला पहुंचे डीएम, बोले साफ सफाई पर ध्यान दें।

➡️जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने मंडी परिसर में कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौवंशो के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर गौशाला में उपलब्ध भूसा, हरा चारा एवं सर्दी से बचाव के लिए टीन शेड को तिरपाल से कवर किए जाने की व्यवस्था को भी देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों को गुड़ भी खिलाया गया। ईओ को निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित गोवंश खुले में नहीं घूमने चाहिए उन्हें पकड़वाकर गौशाला संरक्षित कराया जाए। प्रतिदिन हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही गौशाला में साफ सफाई भी प्रतिदिन कराई जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस से अलग अलग मुठभेड़ में बैंक लाकर काटने वाले दो बदमाश धराशाई।

➡️चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले बदमाशों में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में धराशाई कर दिया। जिसमें एक बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर जिले में सुबह पुलिस मुठभेड़ में धराशाई हो गया जबकि दूसरा बदमाश सोविंद लखनऊ पुलिस के साथ मुठभेड़ में धराशाई हुआ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया मारा गया बदमाश सन्नी दयाल बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। लखनऊ पुलिस को इस बदमाश के गाजीपुर जिले में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद गाजीपुर जिले के बारा चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बाइक पर जा रहे दो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों बदमाश पुलिस पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करते हुए भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने फायर किया जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी भाग निकला। मारे गए बदमाश के पास एक पिस्टल, बैंक लॉकर से चोरी किए जेवर और 35500 रुपये बरामद हुए हैं।

➡️बैंक लॉकर चोरी में शामिल बदमाश सोविंद चिनहट में किसान पथ के पास रात को मुठभेड़ में धराशाई हो गया। इन बदमाशों ने लखनऊ के चिनहट मे मटियारी चौराहे के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में दीवार काट कर 42 लॉकर काट कर हीरे, सोने-चांदी के जेवर बटोर ले गए थे।

📰✍️NCR में सर्द हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू, तापमान गिरने के साथ बढ़ी ठंड।

➡️ दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश हुई।

📰✍️पीलीभीत, यूपी में 3 खालिस्तानी आतंकियों के एनकाउंटर से बौखलाए गुरूपवंत सिंह पन्नू ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में इसका बदला लिया जाएगा।

➡️  पन्नू ने मोदी, योगी और भगवंत मान के लिए अपशब्द कहे।  पीलीभीत पुलिस ने पन्नू के वीडियो पर FIR दर्ज की।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पहाड़ों पर बर्फबारी से रास्ते हुए बंद, दिल्ली-एनसीआर में कोहरा; श्रीनगर में पारा माइनस 6 पहुंचा।

➡️पहाड़ी राज्यों में बीते दो दिनों से शुरू हुए बर्फबारी और बारिश के सिलसिले का असर अब पूरे उत्तर भारत में दिख रहा है। श्रीनगर में भी पारा माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

📰✍️जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास सेना का वाहन खाई में गिरा, कई जवान घायल।

➡️ जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा है। हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हुए। 5 घायल जवानों का इलाज चल रहा है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: