चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी रही सख्ती, बुलंदशहर पहुंचे आईजी नचिकेता झा; एसएसपी के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

➡️ दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल 7920 में से केवल 4416 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, पहली पाली में 2189 और दूसरी पारी में 2227 परीक्षार्थी हुए शामिल। दूसरे दिन 3504 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे परीक्षा देने।

📰✍️पुलिस के नाम पर ठगी करने वाले दो दलालों को सिटी कोतवाल अनिल कुमार शाही ने किया गिरफ्तार, ठगी के 4.74 लाख रुपए भी किए बरामद।

➡️ एसएसपी से जान पहचान बताकर गुलावठी थाने में दर्ज एक हत्या के मुकदमे से आरोपी नाजिम का नाम हटवाने और वादी पक्ष के खिलाफ क्रॉस एफआईआर कराने के नाम पर नाजिम के जीजा याशीन से ठग चुके थे 9 लाख रुपये। गाजियाबाद जिले के थाना मुरादनगर और थाना मसूरी के रहने वाले हैं दोनों दलाल मोबिन और अबलू हसन, पुलिस ने दोनों को पकड़कर भेजा जेल।

📰✍️ शिकारपुर सीएचसी में तैनात डॉ योगेश आर्य के साथ मारपीट, पत्नी के इलाज से असंतुष्ट युवक ने डॉक्टर को जमकर पीटा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

➡️ शुक्रवार शाम 5:30 बजे की घटना, मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए डॉक्टरों ने शनिवार को ओपीडी सेवाएं की बंद, अस्पताल में ताला जड़ हड़ताल पर बैठे, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस, आरोपी प्रदीप शर्मा को किया गिरफ्तार।

📰✍️नवनिर्मित लाल रामगोपाल भवन का आर्य कन्या इंटर कॉलेज में भव्य उद्घाटन; सांसद भोला सिंह, पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल और भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान रहे मुख्य अतिथि।
➡️इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, हाई स्कूल व इंटर में सर्वाधिक नंबर प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी किया गया पुरस्कृत। कार्यक्रम में प्रबंधक संतोष कुमार राघव एडवोकेट, प्रधानाचार्य समिता सिंह, अध्यक्ष गणेश दत्त गोयल, सुभाष गांधी, सुरेंद्र चौहान, संजीव रामा, डॉ अनीता भारद्वाज, अनिल आर्य, आशुतोष सिसोदिया आदि रहे उपस्थित।


📰✍️ औरंगाबाद में लम्बे सँघर्ष के बाद घरों से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों को मिले ईएसआई कार्ड, अब मिल सकेगी फ्री इलाज की सुविधा।

➡️चेयरमैन सलमा अब्दुल्ला ने कर्मचारियों को बांटे कार्ड, कहा कर्मचारियों के निरंतर सँघर्ष की हुई जीत। फ्री इलाज के साथ-साथ अब कर्मचारियों को पीएफ, वर्दी, ग्लब्स, मास्क आदि भी समय-समय पर मिला करेंगे। इस अवसर पर चेयरमैन सलमा अब्दुल्लाह, ईओ सेवाराम राजभर, अब्दुल्लाह कुरैशी, लेबर ठेकेदार और पंचायत कर्मचारी रहे उपस्थित।

📰✍️ स्कूलों में कान्हा बनाकर पहुंचे बच्चे, शनिवार को आजाद पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व, मुख्य कार्यक्रम मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने सभी का ध्यान किया आकर्षित।

➡️मुख्य अतिथि विद्यालय की उपाध्यक्ष ईशा आज़ाद ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया मनमोहक प्रदर्शन, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन। इस दौरान प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में रहे उपस्थित।

📰✍️ फर्जीवाड़ा कर यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने पहुंचे अलग-अलग मामलों में बुलंदशहर के तीन युवक गिरफ्तार।

➡️ बीबीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी धीरज नाम बदलकर रवि नाम से सहारनपुर पहुंचा परीक्षा देने, 2021 में धीरज के नाम से ही दी थी पुलिस उपनिरीक्षक की परीक्षा, 10 साल छोटी कराई उम्र, हाई स्कूल और इंटर की बनवाई फर्जी मार्कशीट, बायोमेट्रिक में पकड़ा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡️ वही दूसरे मामले में 6 लाख में परीक्षा पास करने की गारंटी लेकर दोस्त विष्णु की जगह परीक्षा देने पहुंचा आकाश, दोनों जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं, थाना कोटेश्वर क्षेत्र का मामला, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
➡️ तीसरे मामले में परीक्षा की उम्र निकालने के बाद भी परीक्षा देने पहुंचे बुलंदशहर क्षेत्र के फिरोजपुर निवासी पवन कुमार शर्मा को पकड़ा गया है।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र के गांव भादवा में कीकड़ के जंगल में पड़ा मिला अज्ञात महिला का अधजला शव, अभी तक नहीं हो पाई है शव की शिनाख्त।

➡️देखने में करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा महिला का शव, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम, साक्ष्य जुटाकर पोस्टमार्टम को भेजा शव, इलाके में पूछताछ कर रही पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण।

📰✍️ शिकारपुर क्षेत्र के गांव करीरा रोड पर ईदगाह के पास पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन चोर, चोरी की बिना नंबर स्प्लेंडर मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार।
➡️ गांव करीरा का ही रहने वाला है वाहन चोर सचिन त्यागी पुत्र शिवकुमार, थाना शिकारपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दुबे ने किया गिरफ्तार।

📰✍️ नगर के किड्स कैसल अकादमी में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का त्यौहार, छोटे छोटे राधा-कृष्ण ने केक काटकर मनाया श्रीकृष्ण का जन्मदिन।

➡️ इस दौरान विद्यालय मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन जिसमें प्लेग्रूप से लेकर यूकेजी के छात्रों ने लिया भाग। प्रिंसिपल रूपम शर्मा ने बताया कि बच्चो ने श्री कृष्ण की बाल लीला पेश कर माहौल को कृष्ण के रंग में रंग दिया। इस दौरान विद्यालय का स्टाफ रहा मौजूद।

📰✍️ सरस्वती शिशु मंदिर शिवपुरी बुलन्दशहर में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन, छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की प्रस्तुत की सुन्दर झांकियां।

➡️ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, इस दौरान भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के अध्यक्ष चंद्र भूषण मित्तल, प्रधानाचार्या अनीता सिंह, स्वेता, कोमल सहित समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️ शनिवार को समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सिकंदराबाद कोतवाली में सीओ पूर्णिमा सिंह ने सुनी समस्याएं, मात्र एक शिकायत हुई प्राप्त, जिसका मौके पर किया गया निस्तारण। वहीं, स्याना में एसडीएम देवेंद्र पाल ने सुनी समस्याएं, कुल तीन शिकायत हुई प्राप्त जिसमें दो का मौके पर किया गया निस्तारण।

📰✍️ गुलावठी में दिनदहाड़े फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद।
➡️भाजपा सभासद के जेठ सतेंद्र सिरोही पर हुई थी फायरिंग, हरेंद्र सिंह सिरोही निवासी गांव सैदपुर के रूप में हुई है आरोपी की पहचान।

📰✍️जादू के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन कर दिए गए महत्वपूर्ण संदेश, बुगरासी स्थित जनता इंटर कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी ने आयोजित किया स्पेशल कार्यक्रम।

➡️जादूगर ने अपने करतबों के जरिए बच्चों को प्रेम और सद्भावना के साथ रहने का दिया संदेश। इस दौरान प्रधानाचार्य शेर सिंह, उपप्रधानाचार्य ओपी सिंह, अनुज शर्मा, गजेंद्र चौहान, डॉ. फिरोज खान, हरेंद्र सिंह, योगेश कुमार, कृष्ण कुमार, ओपी तोमर, ज्योति चौधरी, चेतना महेश्वरी, सीमा शर्मा, कहकशा आदि रहे उपस्थित।

📰✍️सिकंदराबाद में रोड़वेज बस स्टैंड पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला मिस्त्री का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस।

➡️ गांव मंडावरा निवासी 28 वर्षीय गिरीश कुमार के रूप में हुई है मृतक की पहचान, 2 दिन पहले घर से नाराज होकर निकला था मृतक, पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️ चंदेरू दिल्ली रोड स्थित सीआईएमटी डिग्री कॉलेज में 28 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, सुबह 11:00 बजे होगा शुरू।
➡️ रोजगार मेले में आएंगी 5 कम्पनियां, टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों के लिए हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र/छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से होगा सलेक्शन, कैम्पस प्लेसमेंट में सम्मिलित होने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन पंजीयन कराना है अनिवार्य।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ देवबंद में दिनदहाड़े बच्चों से भरी स्कूल बस पर फायरिंग, 5 बदमाशों ने बस की रोकने की कोशिश।

➡️ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो कर दी फायरिंग, बस के आगे-पीछे कई गोलियां लगी हैं, बस में बैठे सभी 20 बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, हमलावरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

📰✍️गाजियाबाद में इंटीरियर डिजाइनर की अपहरण के बाद हत्या, फावड़े से लाश के आधा दर्जन टुकड़े कर गंगनहर में फेंके।

➡️ मृतक तरुण पंवार की अंजली नाम की लड़की से थी दोस्ती, अंजलि के जीजा अक्षय को ये दोस्ती पसंद नहीं थी। अक्षय ने दोस्तों का गैंग इकट्ठा किया और तरुण को मार दिया। मामले में अंजली, वंश और पवन पकड़े गए हैं, 6 आरोपी फरार हैं।

📰✍️यूपी के बागपत में आपस में भिड़े बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज और जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय, कई घायल।

➡️ दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई, जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोगों के घायल होने की खबर, मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में साढ़े 6 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद चल रहा था, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट तथा गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

📰✍️ गाजियाबाद में गुलमोहर एन्क्लेव के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल को भुगतने की धमकी देना पड़ा भारी, गौरव की तहरीर पर रोहित यादव और तीन अज्ञात के खिलाफ FIR।

➡️ सोसाइटी के बाहर बने कूड़े के ढेर को हटाने के लिए गौरव ने गुलमोहर वासियों के साथ उठाया था मुद्दा, जिसके बाद कूड़ा उठाने वाली कंपनी के सुपरवाइजर रोहित यादव ने गौरव को फोन पर भुगतने की दी थी धमकी, रोहित यादव और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 352 और 351(2) के तहत दर्ज की रिपोर्ट।

📰✍️भाजपा विधायक की टिप्पणी पर भड़के अखिलेश, कहा मायावती को भ्रष्टतम सीएम कहना शर्मनाक, बसपा सुप्रीमो ने उन्हें ईमानदार मानने पर अखिलेश का किया शुक्रिया।

➡️ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बयान की कड़ी आलोचना की और कहा भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कटुता भरी है। उन्हें भ्रष्टतम सीएम कहना शर्मनाक है।
इस पर मायावती ने अखिलेश का शुक्रिया करते हुए कहा भाजपा विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रह गई है, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे। पार्टी विधायक पर एक्शन ले नहीं तो उपचुनाव में दिखेगा इसका परिणाम।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर सिंह और धुरंधर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो जारी कर की घोषणा।
➡️ देश के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच के साथ 222 आईपीएल मैच खेलने वाले गब्बर सिंह ने लिया सन्यास, अपने करियर में सभी फॉर्मेट में मिलाकर जड़े कुल 26 शतक और 106 अर्धशतक। देखें उनका यह वीडियो 👇

📰✍️ मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी स्वीकृति, अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू।
➡️ न्यूनतम 25 साल की सरकारी नौकरी के बाद बेसिक पे का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा, अब सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस में किसी एक का करना होगा चुनाव।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇