24 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क समिति की मीटिंग; डीएम ने जनपद के सभी क्षतिग्रस्त मार्गो को शीघ्र अतिशीघ्र गड्ढा मुक्त करने के सभी सड़क संबंधी विभागों को दिए निर्देश।

➡️ कहा कार्य पूर्ण होने पर जिला प्रशासन को कराएं अवगत, स्कूलों में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए प्रयुक्त अवैध वाहनों पर भी कार्यवाही के दिए निर्देश। साथ ही नगर पालिका को टेंपो, ई रिक्शा, ऑटो आदि के स्टैंड का स्थान निर्धारित कर वर्गीकरण की कार्रवाई करने के लिए निर्देश।

📰✍️ खोदने के 25 दिन बाद आखिरकार सोमवार को बाजार की छुट्टी के दिन शुरू हुआ अंसारी रोड सड़क निर्माण का काम, बुलंदशहर की जनता की बुलंद आवाज लाई रंग।

➡️ ईओ का कहना है कि 30 सितंबर तक शहर हो जाएगा गड्ढा मुक्त, वहीं दूसरी ओर अंसारी रोड की सड़क बनते समय जनता ने लगाए ठेकेदार पर घटिया सामग्री प्रयुक्त करने और मानकों के अनुरूप काम ना करने के आरोप।

📰✍️ जेल चौकी के पास चंदेरु फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार बरेली डिपो की रोडवेज बस ने सीमेंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से मारी जोरदार टक्कर।

➡️हादसे में बस का एक यात्री हुआ घायल, रोडवेज बस की टक्कर से सीमेंट लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलटा, घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर दोनों ही बस छोड़कर हुए फरार, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस।

📰✍️ फास्ट ट्रेक कोर्ट का एक और ऐतिहासिक फैसला; मां से रेप के आरोपी बेटे आबिद को उम्रकैद, 51 हजार के आर्थिक दंड से भी किया गया दंडित।

➡️आबिद ने जंगल में किया था अपनी मां से रेप, बुलन्दशहर कोतवाली देहात में आरोपी के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा, वर्ष-2023 की घटना का आज वरुण निगम की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला।

📰✍️ 10 दिन से नहीं है गांव में बिजली; अहमदगढ़ में बिजली कटौती को लेकर सड़कों पर उतरे गुस्साए ग्रामीण।

➡️ धरना प्रदर्शन करने पहुंचे अहमदगढ़ बिजली घर, उमस भरी गर्मी से महिला और पुरुषों सहित बच्चों का हाल बेहाल, महिलाओं में बिजली कटौती को लेकर भारी आक्रोश, बिजली नहीं आने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

📰✍️बाइक सवार देवर भाभी से लूट; तमंचे के बल पर सोने के कुंडल, अंगूठी और मंगलसूत्र लूटकर बाइक सवार लुटेरे फरार।

➡️रामघाट थाना क्षेत्र के जरगवा फौजी चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, अलीगढ़ से नरौरा आ रहे थे बाइक सवार देवर भाभी, सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची रामघाट पुलिस जांच में जुटी।

📰✍️ शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए हर तरफ उठ रही आवाज; सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन।

➡️जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में पालिका ईओ को दिया गया शहर को गड्ढा मुक्त कराने का ज्ञापन, पालिका ईओ ने 30 सितंबर तक सड़क गड्ढे मुक्त करने का दिया आश्वासन। इस दौरान पृथ्वीराज सिंह, संजय गोयल, युगल गोस्वामी, साजिद गाजी, दीपक चिराग आदि व्यापारी मौजूद रहे।

📰✍️ रेनेंसा स्कूल के बच्चों ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में बजाया बुलंदशहर का डंका; अंडर 14 वर्ग की टीम ने प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक।

➡️सीबीएसई द्वारा आर्चरी चैंपियनशिप नार्थ 1 प्रतियोगिता में सीबीएसई के 50 स्कूलों से 300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। रैनेंसा स्कूल की टीम के खिलाड़ियों अंश गोस्वामी, तेजस्वी यादव, विवेक सिंह फोगाट तथा अर्पित डबास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।

➡️विद्यालय के मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा तथा शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने  विद्यार्थियों को ऊंचाइयों को प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य अशोक माथुर, उपप्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते की ।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव भटपुरा में चोरों का आतंक; एक ही रात में तीन किसानों की ट्यूबलों से की मोटरें चोरी।

➡️बीती रात अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव भटपुरा में किसान रवि, गौरव और नरेश के खेतों पर लगी ट्यूबलो से मोटरें की चोरी, जिससे खेतों में पानी लगाने की समस्या हो गई है पैदा, किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग।

📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राओं ने उठाई झाड़ू; गांव मचकोली में “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल तथा पंचायत सचिवालय में चलाया सफाई अभियान।

➡️ सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने ग्लव्स का प्रयोग करके प्राइमरी स्कूल के प्रांगण की सफाई की तथा समस्त कूड़ा डस्टबिन बैग में एकत्र किया। इस सफाई अभियान में आकर्ष दीक्षित जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, ओमवीर सिंह, ग्राम प्रधान प्रियंक कौशिक पंचायत सहायक, महाविद्यालय की डॉक्टर मधु मिश्रा, ग्राम वासियों तथा स्वयं सेविकाओं का विशेष योगदान रहा।

➡️कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया सूखा कूड़ा एकत्रित करके डस्टबिन बैग में इकट्ठा किया, तत्पश्चात इस सूखे कूड़े को गांव से बाहर एक गड्ढे में दबाकर उसका निस्तारण भी किया। समस्त स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया कि अगर हम सभी मिलकर अपने-अपने गली मोहल्ले, गांव को साफ कर लेंगे तो इस अभियान के तहत हम अपने प्रदेश को स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे।

📰✍️ कलेक्ट्रेट पहुंचे हिंदू संगठन, वेंकटेश्वर मंदिर के प्रसाद को लेकर हिन्दू संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

➡️ हिन्दू संगठनों ने प्रसाद में मिलावट के दोषियों को सजा की मांग की। आक्रोशित हिन्दू संगठनों की मांग, किसी भी धार्मिक स्थल पर न हो प्रसाद में मिलावट।

📰✍️ ककोड़ क्षेत्र के सलेमपुरा शेखपुरा माम बंबे तिराहे से पकड़े गए तीन वाहन चोर; ककोड़ पुलिस ने चोरी की दो बाइक और अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार।

➡️ खुर्जा और चोला क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों वाहन चोर प्रशांत, आशु और रोहित। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक अभिसूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीनों को किया गिरफ्तार।

📰✍️ डीएम ने शिक्षा खंड अधिकारियों को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के दिए निर्देश।

➡️कहा- पीएम श्री विद्यालयों मे कराये गए कार्यों की गुणवत्ता खंड शिक्षा अधिकारियो के द्वारा भौतिक से सत्यापन किया जाये, अध्यापक व छात्र उपस्थिति बढ़ाएं, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये, साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर भी दिया जाए विशेष ध्यान। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व समस्त खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

📰✍️ औद्योगिक क्षेत्र जोखाबाद स्थित फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनियां कर रही प्रदूषण, करप्शन फ्री इंडिया ने प्रदर्शन कर सिकंदराबाद एसडीएम रेनू सिंह को सौंपा ज्ञापन।

➡️ टी फॉरेस्ट एंड सेंस नामक कम्पनी द्वारा सही मानकों पर प्रदूषण की रोकथाम के यंत्र ने लगाने से लोगो की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया प्रदर्शन। इस दौरान सुनील भाटी, देशराज प्रधान धीर सिंह भाटी, बसंत भाटी, राजकुमार पिलवान, नीरज भड़ाना, राजपाल भाटी, संजय तंवर, सुशील प्रधान, मोहित अधाना,  डॉक्टर पिंटू, मनजीत भाटी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

📰✍️दो दिवसीय सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का 7 व 8 अक्टूबर को होगा आयोजन, आयुर्वेद सम्मेलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक में की गई तैयारियों की समीक्षा।

➡️केंद्रीय संगठन मंत्री वैद्य हितेश कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनसामान्य के लिए सियाटिका, एड़ी का दर्द, जोड़ों का दर्द, ए वी एन, फ्रोजन शोल्डर, कमर दर्द, स्लिप्ड डिस्क, क्रेंप्स, उदर रोग, वात रोग, एसीडिटी रोगों से पीड़ित रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। बैठक में डाक्टर शिवकुमार शर्मा, डॉक्टर सतीश शर्मा, अन्तरिक्ष, निश्चल, आकाश, एस सी गर्ग, अजय खन्ना, एस सी पालीवाल, ललित वर्मा, आर के गुप्ता उपस्थित रहे।

📰✍️डूडा विभाग के कार्यों की प्रगति को डीएम ने विस्तार से समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

➡️ साथ ही निर्देश दिए गए कि नगर पालिकाओं के द्वारा कार्यों के जो प्रस्ताव मिले है उनका स्थलीय निरीक्षण करते समय परीक्षण कर लिया जाए कि शासनादेश के अनुरूप ही प्रस्ताव तैयार किए गए हैं या नहीं। नियमों के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य स्वीकृत न हो। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, परियोजना अधिकारी डूडा रजनी सिंह अधिकारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आजमगढ़ में भोजपुरी स्टार अक्षरा के कार्यक्रम में हंगामा, बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज।

➡️अभिनेत्री के स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे। धक्का-मुक्की शुरु हो गई। इसके बाद जूते-चप्पल और पानी की बोतलें फेंकी गईं। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। यह सब देख अक्षरा कार्यक्रम छोड़कर चली गईं।

➡️करीब आधे घंटे बाद किसी तरह लोग शांत हुए। इसके बाद अक्षरा फिर से स्टेज पर आईं। इस बीच एक तहसीलदार और भाजपा नेता सीट पर बैठने को लेकर भिड़ गए। उन्हें किसी तरह सीनियर अफसरों ने समझाया।

📰✍️सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां डकैती में शामिल एक लाख के इनामी बदमाश अनुज को एसटीएफ ने उन्नाव में हुई मुठभेड़ में किया धराशाई।

➡️एसटीएफ ने मंगेश यादव के बाद एक लाख के इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में मार गिराया। एसटीएफ ने अनुज को घेरा तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एसटीएफ ने उसके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर गया। 25 साल का अनुज प्रताप सिंह अमेठी का रहने वाला था।

📰✍️नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के ऑस्कर बार में फायरिंग, तीन गिरफ्तार।

➡️ BJP युवा मोर्चा का वेस्ट UP कोषाध्यक्ष संचित बंसल, उसके साथी यश मित्तल और शिखर शर्मा गिरफ्तार। अवैध पिस्टल से फायरिंग की गई थी। पिस्टल भी रिकवर हुई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हैदराबाद में तिरुपति लड्डू विवाद के बाद मंदिर में 4 घंटे महाशांति यज्ञ,‌ प्रसाद बनाने वाली रसोई का दूध-दही और गोमूत्र से किया गया शुद्धिकरण।

📰✍️दिल्ली सीएम की कुर्सी केजरीवाल जी का करेगी इंतजार, यह कहते हुए अपने लिए लगवाई दूसरी कुर्सी, प्रभु श्रीराम के वनवास और भरत की भक्ति का जिक्र करते हुए आतिशी ने संभाला सीएम पदभार।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: