चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलन्दशहर में भूमाफिया सुधीर गोयल और राखी गोयल की 9 करोड़ 27 लाख की संपत्ति जब्त; एसएसपी श्लोक कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम कोर्ट में भेजी थी रिपोर्ट, डीएम ने जारी किया कुर्की का आदेश।

➡️ बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की राधिका इन्क्लेव में पुलिस ने की प्रॉपर्टी जब्त। सुधीर गोयल की 5 करोड़ 13 लाख और राखी गोयल की 4 करोड़ 14 लाख की संपत्ति को किया गया कुर्क। दोनो ने एक एक प्लाट को कई कई बार बेचा, बैनामा अग्रीमेंट के बाद किसानों की जमीन का नहीं किया भुगतान। पुलिस भूमाफिया राखी गोयल और सुधीर गोयल को भेज चुकी है जेल।

📰✍️ स्याना क्षेत्र में राधास्वामी सत्संग ब्यास में दो छात्राओं से रेप, 65 साल का सेवादार मीठी गोली बताकर खिलाता था नशीली दवाएं।
➡️65 साल के सेवादार ने दो छात्राओं से किया रेप। एक कक्षा 6 और दूसरी 8 में पढ़ती है। दोनों सत्संग भवन में खेलने जाती थीं। मामला तब खुला जब एक छात्रा के पेट में दर्द हुआ। जांच में वो प्रेग्नेंट निकली। घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
थाना स्याना क्षेत्रान्तर्गत घटित दुष्कर्म की घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर की बाइट👇

📰✍️डिबाई कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे-509 पर देर रात दानपुर के पास हुआ हादसा, हाईवे पर मैक्स वाहन का टायर बदल रहे लोगों को केंटर ने कुचला।
➡️दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, एक घायल। कासगंज, सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं मृतक। जिला कासगंज के किसान धान बेचने आ रहे थे बुलन्दशहर की जहांगीराबाद अनाज मंडी।

📰✍️फूड सेफ्टी विभाग ने रात में की बड़ी कार्रवाई, कई सेंपल भरकर दूषित सामग्री कराई नष्ट।

➡️ टीम ने सदर एवं स्याना क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमें औरंगाबाद मे एक कैंटर गाड़ी की जाँच के दौरान उसमे संदिग्ध सॉस पायी गयी। सॉस की कैनो पर निर्माण तिथि या अन्य कोई सूचना अंकित नही थी। यह गाड़ी अमृत फूड जिला हापुड़ से आ रही थी। कैनो में से रंगीन सोया सॉस, रंगीन टमेटो कैचप एवं सफेद सिरका प्रत्येक का एक-एक नमूना जॉच हेतु संग्रहित किये गये तथा बदबू एवं कैनो की स्थिति को देखते हुये लगभग 450 कि०ग्रा० सॉस को डम्पिंग ग्राउण्ड में नष्ट करा दिया गया।
➡️यह सॉस तहसील डिबाई स्थित सुमित अग्रवाल की फर्म पिन्टू प्रोविजन स्टोर पर बेची जानी थी। एक टीम द्वारा उक्त दुकान की भी जॉच की गयी जहाँ मौके पर उपलब्ध चिली सॉस कंटीनैन्टल सॉस एवं सिरका खाद्य पदार्थ प्रत्येक का एक एक नमूना संग्रहित किया गया तथा लगभग 250 कि०ग्रा० सॉस को नष्ट करा दिया गया। उक्त प्रोविजन स्टोर में एक्सपायर मसाले भी पाये गये जिनकी अनुमानित मात्रा लगभग 400 कि०ग्रा० नष्ट करा दिया गया। संबंधित फर्म के खाद्य पंजीकरण को निलंबित करने की प्रक्रिया की जा रही है। कार्यवाही टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, राम मिलन राना, सनजीत कुमार तथा सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला मौजूद रहे।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के मोतीबाग निवासी एक युवक से पड़ोसी ने प्लॉट बेचने के नाम पर की 14.10 लाख रुपये की ठगी, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
➡️मोतीबाग निवासी मनीष अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके पड़ोसी ब्रजमोहन जायसवाल ने कुंज गली मोतीबाग स्थित अपने प्लॉट को बेचने के लिए सौदा किया था। उनके द्वारा 53,500 रुपये प्रति गज की दर से कीमत तय की थी। इसके बाद 24 नवंबर 2022 को बतौर बयाना आरोपियों को तीन लाख रुपये नकद थे जबकि 25 नवंबर 2022 को अपने खाते से सात लाख रुपये ब्रजमोहन के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 26 नवंबर 2022 को 60 हजार रुपये नकद 16 जनवरी 2023 को बैंक खाते से 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। आरोपियों को कुल 14.10 लाख रुपये दे दिए।
➡️जिसके बाद उन्होंने प्लॉट के इकरारनामा के लिए कहा तो आरोपी ब्रजमोहन ने एक माह में बैनामा करने का आश्वासन दिया। बार-बार कहने के बाद भी समयावधि में बैनामा नहीं किया गया। आरोप है कि चार मई को आरोपी से जब रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एएसपी ऋजुल ने बताया एसएसपी के आदेश पर आरोपी ब्रजमोहन, कृष्ण गोपाल, राहुल व सूर्यांश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

📰✍️पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी नगर क्षेत्र में चोरी छिपे बिक रही हैं आतिशबाज़ी।
➡️ पुलिस ने जनपद में अनेक स्थानों पर काफी मात्रा में अवैध आतिशबाज़ी पकड़ी है फिर भी नगर क्षेत्र में अब भी आतिशबाज़ी की चोरी छिपे बिक्री हो रही है। इसकी बिक्री का अंदाजा रोजाना देर रात तक छोड़ी जा रही आतिशबाजी से लगाया जा सकता है। एक तरफ वायु प्रदूषण से आम जनता को ज्यादा दिक्कत हो रही है वहीं आतिशबाज़ी बेचने वाले चोरी छिपे खूब आतिशबाज़ी बेच रहे हैं। अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए जिससे शासन और न्यायालय के आदेश का पालन हो सके ।️

📰✍️फर्जी कागज तैयार कर बैंको से कार लोन लेने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कब्जे से दो गाड़ियां बरामद।

➡️अवनीन्द्र चौहान वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मोतीबाग बुलन्दशहर ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि अजीत कुमार व अमित कुमार के नाम से फर्जी दस्तावेज लगाकर कार लोन करवाया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों को को दो गाड़ियों सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित गोस्वामी (गिरी) पुत्र श्रीपाल गोस्वामी निवासी मेरठ और सचिन पुत्र राम अवतार निवासी सोनीपत हैं।
➡️पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि भोले भाले लोगों का आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर एडिट करके फोटो व पता बदलकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंको से कार लोन लेते हैं। कार लोन लेते समय आधार कार्ड व पैन कार्ड पर नाम व पिता का नाम व नम्बर सेम रखते हैं जिससे चैक करने पर नाम व पिता का नाम व सिविल स्कोर सही पाया जाये। कोई फ्लैट किराये पर लेकर बैंक वालों को दिखाते हैं। लोन लेकर 5-6 किस्त जमा करके रोक देते है जिससे बैंक से केस रिकवरी व सेटलमेन्ट के लिए चला जाता हैं। कम दाम पर सेटलमेंट करके सेकेण्ड ओनर को असली पते पर गाड़ी को बेच कर एक नम्बर का बनाते थे।

📰✍️ आज चांदपुर फाटक के पास खुली लाइन एवम खराब एबीसी के स्थान पर नई एबीसी डालने कार्य किया जाएगा, जिसके कारण चांदपुर रोड पर स्थित 400 केवीए ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी।
➡️इसके अतिरिक्त अंसारी रोड फीडर पर साठा के देवी मंदिर वाली गली में खुली लाइन के स्थान पर एवम खराब एबीसी के स्थान पर नई एबीसी डालने कार्य किया जाएगा जिसके कारण देवी मंदिर वाली गली, पीर वाली गली, बारादरी इन गलियों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 5 बजे तक बाधित रहेगी।

📰✍️खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पदम सिंह गेट बाज़ार में स्थित पतंजलि स्टोर में अचानक लगी आग, आग लगने से बाजार में मची अफरा तफरी।
➡️ हादसे में दुकान में रखा हज़ारों रुपयों का समान जलकर राख, सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने पाया आग पर काबू, दुकान में रखी इनवर्टर की बैटरी फटने से बताया जा रहा हादसे का कारण।

📰✍️शांति समिति की बैठक में डीएम ने कहा एनसीआर में आतिशबाज़ी बिक्री करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सिर्फ ग्रीन पटाखे ही होंगे बिक्री।

➡️ जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी भाईचारे, प्रेम से त्यौहार को मनाए। बैठक में आए लोगों के द्वारा त्यौहार पर कराए जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा जनपद एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण पटाखा बिक्री पर पूर्णतया रोक है। उप जिलाधिकारी, सीओ को निर्देश दिए कि पटाखों का विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही करें। केवल ग्रीन पटाखे ही विक्रय किए जा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी डाक्टर प्रशान्त कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, उपजिलाधिकारी एवं सीओ सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️बीच सड़क पर दो साँडो के बीच तांडव, पहासू कस्बे के अलीगढ़ चौराहे का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।
➡️ सड़क पर आपस में भिड़ गए सांड, राहगीरों ने भागकर बचाई जान। साँडो के भिड़ने से बाजार में मची भगदड़। साँडो की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

📰✍️आजाद पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के छात्र ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता कांस्य

➡️ विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने विद्यार्थी की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा यह जीत सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद ने बधाई देते हुए विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए खेल की भूमिका पर जोर दिया।

📰✍️सैनिक बंधु की बैठक में डीएम ने समस्यायों को सुनकर उनका निस्तारण करने के अफसरों को दिए निर्देश।

➡️ कहा सैनिकों बंधु जो भी अपनी समस्या लेकर आते हैं उन्हें सुनकर नियमानुसार उनका निस्तारण सुनिश्चित कराए। सैनिकों से अपील करते हुए कहा वह समाज के सम्भ्रांत नागरिक हैं उनकी बाते लोग सुनते भी हैं। इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार से फसल अवशेष को नही जलाए इसके लिए लोगों को प्रेरित करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला सैनिक अधिकारी ए के शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️एटा में जर्जर मकान गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन गंभीर घायल।

➡️जर्जर मकान को गिराते समय चार लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। जेसीबी से मलबा हटाकर चारों मजदूरों को बाहर निकाला। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर हुआ। मजदूर जर्जर मकान को गिरा रहे थे इसी दौरान एक हिस्सा भर-भराकर गिर गया। हादसे में रंजीत पुत्र ओमप्रकाश की मौत हो गई।

📰✍️ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में जलती हुई मिली फॉर्चूनर, इसके अंदर गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की लाश मिली है।
➡️ हत्या करके कार जलाने की आशंका है। ज्वेलरी के लेनदेन में हत्या की बात सामने आ रही। पुलिस ने 2 लोग कस्टडी में लिए है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों पर हुई सहमति, कांग्रेस सौ, शिवसेना उद्धव 96 और एनसीपी 80 सीट पर लड़ेंगी चुनाव।

➡️विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों के लिए महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 100 से 105, उद्धव बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना 96 से 100, जबकि NCP 80 से 85 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। यह फॉर्मूला लोकसभा चुनाव में हुई जीत के आधार पर तय हुआ है।

📰✍️वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी ने किया नामांकन; बोली 35 साल तक पिता, मां और भाई के लिए वोट मांगे अब खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं।

➡️कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के बाद वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। प्रियंका ने नामांकन से पहले कहा जब मैं 17 साल की थी तब मैंने पहली बार पिता के लिए 1989 में प्रचार किया था। तब से 35 साल के दौरान मां, भाई के लिए वोट मांगें। अब पहली बार खुद के लिए समर्थन मांग रही हूं।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇