चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा गठबंधन का ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 9 सीटों में 7 सीटों पर हासिल की जीत, सपा के खाते में आई दो सीटें।

➡️ मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी सीट पर सपा उम्मीदवार की जमानत जब्त, भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने करीब डेढ़ लाख वोटो से हासिल की जीत।

📰✍️अगर बैरियर लगे होते तो शायद कुड़वल बनारस गांव में नहीं होता सड़क हादसा।
➡️ गांव कुड़वल बनारस में लगे ब्रेकर और फ्लाईओवर एवं जैनपुर तिराहे पर हाइट गेज बैरियर को हटाया नहीं गया होता तो शायद दो दिन पहले हुआ हादसा नहीं होता। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा इस रोड पर कई स्कूल संचालकों ने भी पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बुलंदशहर से मेरठ जाने के लिए मऊखेड़ा रेलवे ओवर ब्रिज से वाया कुड़वल बनारस होते हुए गांव जैनपुर पर मुख्य हाईवे से मिल जाते हैं। इसी के चलते इस मार्ग पर बीते कुछ वर्षों में ट्रेफिक बढ़ गया है। यहां गांव मऊखेड़ा पर न्यू बुलंदशहर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज बना हुआ है। जब इसका निर्माण हुआ तो यहां इस मार्ग पर अधिकतर स्कूल व गांव होने के कारण ब्रिज के दोनों ओर हाइट गेज बैरियर लगाए गए थे।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, एसएसपी सहित समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग।

➡️ किसान आंदोलन और अपराध नियंत्रण को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक ने की क्राइम मीटिंग। बैठक में सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारी रहे उपस्थित।

📰✍️ खुर्जा में दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, बंधक बनाकर पीटा, पीड़िता की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज।
➡️ फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मोहल्ला नवलपुर निवासी आंचल गुप्ता पुत्री भूपेंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया डेढ़ साल पहले उसकी शादी लखनऊ निवासी तुषार गुप्ता संग हुई थी। शादी के दौरान बीस लाख से अधिक रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे। विवाहिता ने बताया कि पांच लाख रुपए के लिए लगातार टार्चर किया जा रहा है। विरोध करने पर बंधक बनाकर पीटा पीड़िता के मायके वाले उसको लेकर घर आए हैं। तहरीर पर पुलिस ने पति तुषार गुप्ता, ससुर उमेश गुप्ता और सास सुनीता गुप्ता के खिलाफ दहेज अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

📰✍️लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के 7 आरोपियों को सजा, 13 साल बाद मिला इंसाफ।
➡️ साल 2011 में आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम। मामले में 1 आरोपी युसूफ को 10 वर्ष का कारावास व 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड व अन्य 6 आरोपियों को 03-03 वर्ष का कारावास व 10,000-10,000/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा से किया गया है दंडित।

📰✍️अनूपशहर में किशोरी के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
➡️किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

📰✍️बार में बनाए गए चैंबर को सील करने को लेकर दिया डीएम को ज्ञापन।
➡️डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के हॉल में चैंबर निर्माण का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम को मिलकर ज्ञापन सौंपा और नवनिर्मित हॉल में बने चैंबर्स खाली कराकर हॉल को सील करने की मांग की। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष राजाशील कुमार व अधिवक्ताओं ने बताया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के हॉल के ऊपर अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा व पवन कुमार निम ने कब्जे का प्रयास कराया है, इससे अधिवक्ताओं में गुस्सा है।
➡️डीएम से अपील की गई कि कुछ सदस्यों द्वारा अराजकता पैदा की जा रही है अराजकता के माहौल को समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर दलेल सिंह, नरेंद्र नागर, रामसिंह, श्यौराज सिंह, सुमन कुमार राघव, उमेश कौशिक, अनुराग चौधरी, राजीव शर्मा, राजीव गुप्ता, प्रताप सिंह, नितिन वर्मा, सोहनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

📰✍️विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता कार्यों का डीएम ने बूथों पर किया सत्यापन।

➡️ सभी बीएलओ द्वारा अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना की कार्यवाही की जा रही है। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं कंपोजिट विद्यालय ततारपुर में बनाए बूथों का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से उनके द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शिफ्ट करने के लिए प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के बारे में जानकारी ली।
बीएलओ पंजिका का अवलोकन करते हुए घर घर जाकर सत्यापन के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देशित किया मतदाता सूची को शुद्ध रूप से तैयार किया जाए। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में जोड़े जाए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने के 4 आरोपियों को 7-7 वर्ष का कठोर कारावास व 9-9 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा।
➡️ चारों आरोपियों ने साल 2017 में कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस पर जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग। अलीगढ़ जनपद के रहने वाले हैं चारों आरोपी गोपाल, मोतीलाल, भगवान दास और एनवाब।

📰✍️ दिल्ली में पेट्रोलिंग के दौरान सिपाही की हत्या, बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है सिपाही।
➡️ अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर का रहने वाला है सिपाही किरनपाल सिंह, सिपाही की दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में तैनाती थी। सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।

📰✍️ 6 माह से फरार हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी को अवैध असलहा, कारतूस सहित थाना ककोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ पुलिस ने अपराधी शबिल पुत्र दिवान के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस किया है बरामद।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गुरुग्राम निवासी राखी की निकली हापुड़ में 16 नवंबर को लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश, पुलिस ने पति अंकुश को कस्टडी में लिया, पूछताछ जारी।

➡️पति ने हत्या की और लाश यहां लाकर फेंक दी। राखी पति से कहा करती थी कि वो अपनी फैमिली से बात न करे। इस पर दोनों में विवाद होता था।

📰✍️बिजनौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई; हादसे में मां बेटियों सहित चार की मौत, मेला देखकर आ रहा था परिवार।

➡️ हादसे में कार सवार 8 माह की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मरने वालों में मां, दो बेटियां और उनकी बुआ शामिल हैं। हादसा नहटौर थाना क्षेत्र में कोतवाली देहात रोड के पास हुआ है। नजीबाबाद से एक स्कॉर्पियो नहटौर की तरफ आ रही थी। तेज रफ्तार कार ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पहुंची तभी सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुल अफ्सा, दोनों बेटियों अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई। सुल्तान, उसका पुत्र साद और भांजी आदिबा घायल हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ फिर चला हेमंत सोरेन का जादू; झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा 11 नई सीटें जीती और 14 मौजूदा हार गई, चंपई का भी कोई लाभ नहीं मिला।

➡️ झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है। बीजेपी ने नई सीट जीतने पर फोकस किया और 11 नई सीटें जीतीं मगर 14 ऐसी सीटें गंवा दीं जहां 2019 में उसको जीत मिली थी। दूसरी तरफ हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 में से 25 सीटें रिटेन की। इसके अलावा 8 नई सीटें जीती। कांग्रेस ने 16 में से 11 सीटें बरकरार रखी हैं और 5 नई सीटें भी जीतीं। झारखंड के नतीजों में एक डिसाइडिंग फैक्टर रहा। झारखंड में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान अपने गढ़ छोटा नागपुर इलाके में हुआ है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहीं से आते हैं। इसके अलावा चंपई सोरेन के इलाके कोल्हान में बीजेपी 2 नई सीटें जीती हैं।

📰✍️महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 63 से 19 और बीजेपी 79 से 130 पर पहुंची, चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद पवार।

➡️महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत असाधारण है। भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ी और 130 सीटों पर कामयाब रही। यानी स्ट्राइक रेट 88% रहा। इसी के साथ महाराष्ट्र में भाजपा का अश्वमेघ यज्ञ पूरा हुआ। 1990 में बाल ठाकरे की शिवसेना के साथ छोटे भाई की हैसियत से 42 सीटें जीतने वाली भाजपा अकेले बहुमत के करीब है वहीं बालासाहेब के बेटे उद्धव की शिवसेना 20 सीटों पर सिमट रही है। हालांकि 5 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे देखकर इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था। महाराष्ट्र के लोकसभा चुनावों को विधानसभावार देखे तो कांग्रेस ने 63 सीटें जीती थीं जो अब 19 सीटों पर सिमटती दिख रही है। वहीं इस हिसाब से बीजेपी 79 से बढ़कर 130 सीटों पर पहुंच रही है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇