24 जुलाई 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ वलीपुरा नहर में बहकर आए आधा दर्जन से अधिक मृत पशुओं के मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासनिक और नगर पालिका के अधिकारी।

➡️विश्व हिंदू परिषद से जुड़े गोरक्षक हरी शंकर शर्मा की सूचना पर सोमवार देर रात सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, पुलिस फोर्स और ईओ नगर पालिका वलीपुरा नहर पर पहुंचे और मृत पशुओं के शवों को बाहर निकलवाया।

➡️ गाय, सांड और कुत्ते आदि पशुओं के कुल मिले आठ शव, सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी मृत पशुओं को तत्काल जेसीबी बुलाकर गड्ढा करवाकर करवाया दफन। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं का रहा विशेष योगदान।

📰✍️ बुलंदशहर क्षेत्र के बेटा कलयुग का श्रवण कुमार, पत्नी के संग मिलकर मां को कंधे पर बैठा करा रहे कावड़ यात्रा, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल।

➡️ पहासू क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार ने अपनी पत्नी लक्ष्मी संग मिलकर 60 वर्षीय मां सरोज देवी की कावड़ यात्रा की इच्छा को पूरा करने के लिए कंधे पर बिठाया, अनूपशहर से भरा जल, 6 दिन में 65 किलोमीटर की दूरी तय कर पहासू क्षेत्र स्थित शिवालय में करेंगे जलाभिषेक।

📰✍️ लखावटी और औरंगाबाद स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, साफ सफाई के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

➡️ लखावटी में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि गौशाला में 87 गौवंश हैं संरक्षित, जहां पर व्यवस्था सही मिली। बारिश के कारण कच्चे एरिया में पानी भरने पर मिट्टी डालकर पक्का कराने के निर्देश दिए।

➡️इसके बाद नगर पंचायत औरंगाबाद द्वारा संचालित कान्हा गौशाला का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का  लिया जायजा, गौशाला में 193 गौवंश संरक्षित होना बताया गया, दोनों केयर टेकर मिले उपस्थित, पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध। ईओ नगर पंचायत से कहा नगर क्षेत्र में साफ सफाई कराकर कूड़े का उठान कराएं और नगर को स्वच्छ रखें।

📰✍️ बुलंदशहर क्षेत्र के डीएवी फ़्लाईओवर के नीचे मामूली विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, पीड़ित युवक ने लगाया मारपीट और फायरिंग करने का आरोप।

➡️बैलमपूरा का रहने वाला है पीड़ित युवक गजपाल, एडवांस लाइब्रेरी मे बायोमेट्रिक को लेकर हुआ था विवाद, सुनिए घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित की बाइट।

📰✍️ सराहनीय कार्य, इनर व्हील क्लब बुलंदशहर शाइन ने दिव्यांग बच्चों के लिए कृष्णा फाउंडेशन को दिया फ्रिज।

➡️ डीएम की पत्नी सरिता सिंह रहीं मुख्य अतिथि, फ्रिज मिलने के बाद अब 22 बच्चों के घर से आया खाना नहीं होगा खराब। अध्यक्ष वंदना अग्रवाल और सचिव भारती गोयल ने कहा इनर व्हील क्लब महिलाओं एवं बच्चों के लिए सदैव तत्पर।

➡️ कार्यक्रम में मोनिका मित्तल, अंशु बंसल, नीता गोयल, मंजू अरोड़ा , स्वाति वाधवा, एकता सिंह, नीलम गर्ग, रीना अग्रवाल, गरिमा चड्ढा तथा योगिता गर्ग आदि उपस्थित रही।

📰✍️ सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने काली नदी पर गलत रिपोर्ट देने पर भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

➡️ प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए की मामले की जांच की मांग, कहा ना हुई है साफ सफाई और ना ही कब्जा मुक्त हुई है काली नदी, कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं दिख रहा कोई असर।

📰✍️ बजट पर बोले बुलंदशहर सीए एसोसिएशन के चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा, कहा हर वर्ग के लिए सराहनीय है बजट।

➡️ सीए मुकुल शर्मा ने मोदी सरकार के बजट पर कहा कि कुल मिलकर कहा जाये तो यह पहला बजट युवाओं और रोजगार पर फोकस करते हुए पेश किया गया है। टैक्स स्लैब  में कुछ रियायत देकर मिडिल क्लास वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है। दक्षिणी राज्य आंध्रप्रदेश और बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान करके सहयोगियों को खुश किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट सराहनीय है।

📰✍️ औरंगाबाद में रामलीला कमेटी का हुआ गठन, सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए समाजसेवी योगेश सिंघल

➡️ सदर बाजार में स्थित मुरारी लाल रामरती देवी कन्या पाठशाला में आयोजित हुई श्री रामलीला अभिनय मंडल की बैठक, समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने की अध्यक्षता।

➡️ समाजसेवी योगेश सिंघल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, ध्रुव सिंघल को कोषाध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता को वाइस मैनेजर, मनोज गोयल पत्रकार को स्टेज इंचार्ज नियुक्त किया गया। बैठक के स्टेज इंचार्ज मनोज गोयल ने बताया की रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा २६ सितम्बर से १३ अक्टूबर तक श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के निकट स्थित रामलीला के ग्राउंड में किया जाएगा।

📰✍️ सिकंदराबाद में मुखवीर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके से तमंचा, जिंदा कारतूस आदि बरामद।

➡️ हिस्ट्रीशीटर माजिद उर्फ बहादुर पुत्र अल्लामेहर निवासी ग्राम तिल बेगमपुर, सिकंदराबाद को पिक्चर हाल के पास ग्राम जोखाबाद से किया गया गिरफ्तार।

📰✍️ अज्ञात बदमाशों ने तमंचे एवं चाकू के बल पर देसी शराब ठेके के सेल्समैन से लूटे 31,500 रुपए, विरोध करने पर चाकू से किया घायल।

➡️ स्याना कोतवाली क्षेत्र की चौकी सराय के गांव घनसपुर में अंग्रेजी व देसी शराब दुकान पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सेल्समैन हरपाल सिंह को नजदीकी अस्पताल में कराया भर्ती। पुलिस एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

📰✍️ जनपद के कुछ अफसर सरकार के आदेशों पर नहीं कर रहे हैं मल, सिटी मजिस्ट्रेट ने कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यवस्थाओं को देख हुए नाराज।

➡️सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी ने नगर क्षेत्र में कावंरियों के आने से पहले सड़कों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तो उन्हें जगह जगह सड़कों पर मिले गढ्ढे, खंबों पर भी कई जगह नहीं दिखाई दी पिन्नी।

➡️खराब व्यवस्था को देख नाराज होकर विधुत विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका को पत्र लिखकर तत्काल कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

📰✍️सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिव आरोग्य नर्सिंग हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन।

➡️स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 46 वॉलंटियरो ने रक्तदान कर अनेकों बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ हेतु अपना योगदान दिया। इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम के अलावा हास्पिटल के संचालक अमित अधाना और अन्य स्टाफ रहा मौजूद।

📰✍️सिटी के ऊपरकोट इलाके में परेशान लोगों ने घेरा पावर कारपोरेशन के एसडीओ का दफ्तर।

➡️ बिजली कटौती और लॉ वोल्टेज की वजह से स्थानीय लोगों को उठानी पड़़ रही है परेशानी, समस्या के समाधान के लिए महिलाओं और पुरुषों ने किया बिजली घर पर प्रदर्शन।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में करेंगे कांवड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेंगे जायजा

➡️कांवर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने और अधिकारियों के साथ समीक्षा करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ आ रहें हैं। मुख्यमंत्री मेरठ और सहारनपुर मंडल में कांवर यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे और अफसरों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।


📰✍️उत्तर प्रदेश में कम नहीं हो रही सीएम और डिप्टी सीएम में खींचतान

➡️ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान बढ़ रही है, मामला अब मंत्रियों के बीच गुटबाजी तक पहुंच गया है, सोमवार को मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें पंचायती राजमंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी बुलाया था। मगर वह नहीं पहुंचे।

➡️राजभर सोमवार शाम को डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलने पहुंच गए। लखनऊ में दोनों नेताओं की बीच करीब 30 मिनट तक मुलाकात हुई। राजभर ने इस मुलाकात की फोटो X पर पोस्ट की। फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।


📰✍️ उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर

➡️ प्रेरणा सिंह एसीईओ ग्रेटर नोएडा, सुधीर कुमार नगर आयुक्त कानपुर, दीक्षा जैन सीडीओ कानपुर बनी। कुछ सीनियर पीसीएस अफसरों के भी तबादले होने की चर्चा हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ सरकार ने पेश किया बजट, 1 मिनट में बजट 2024 के सभी मुख्य बिंदु


📰✍️ बजट में बिहार को मिली सौगात के बाद खुशी नहीं छुपा पाए नीतीश कुमार, हुए गदगद👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: