24 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️स्याना स्थित आटा मिल में गेंहू के साथ मिला रहे थे किनकी चावल, फूड सेफ्टी विभाग ने छापा मारकर भरे तीन सेंपल।

➡️ केशोपुर सठला स्थित फर्म मोनिका फूड इण्डस्ट्रीज आटा मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आटा मिल में गेहूँ के साथ चावल मिलाकर आटा पीसते हुये पाया गया। मौके से आटे के 29 बैग 4 किग्रा, 650 बैग 5 किग्रा के, 880 बैग 10 किग्रा के मिले, जिनकी कुल मात्रा 13,320 किग्रा एवं जिसका मूल्य 535040 एवं 58 क्विंटल किनकी चावल जिसका मूल्य 168200 रुपए है। मिल मालिक द्वारा चावल खरीद का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया। मौके पर मण्डी इंस्पेक्टर द्वारा गेहूँ व चावल के स्टॉक की जाँच की गई। मौके से 3 नमूने 2 आटे के एवं 1 चावल का नमूना लिया गया। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार गौतम, सनजीत कुमार, राममिलन राना मौजूद रहे।

📰✍️डायल 112 पर तैनात होमगार्ड और सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, नोटों से भरे बैग को उसके मालिक तक पहुंचाया।

➡️ होमगार्ड आफाक हुसैन और सिपाही चंद्रपाल को साप्ताहिक पैठ में मिला था नोट और कीमती सामान से भरा बैग। बैग में रखे 01 लाख 95 हज़ार रुपये और सामान को कांस्टेबल और होमगार्ड ने बैग के मालिक तक पहुंचाया। निशा किन्नर का था नोटों से भरा बैग, किन्नर निशा का बैग साप्ताहिक बाजार में हो गया था गुम। कांस्टेबल चंद्रपाल और होमगार्ड आफाक हुसैन की ईमानदारी की हो रही हर तरफ प्रशंसा।

📰✍️ आज बुलंदशहर पहुंचेंगे जनपद के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना; पार्टी पदाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे और निकुंज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

📰✍️पुलिस लाइन में बनाई गई मानव श्रृंखला, वाहन चालकों को शपथ दिलाकर किया गया जागरुक।

➡️ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को जागरुकता हेतु पुलिस लाइन में मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रतिभाग करते हुए बनाई गई मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसपी देहात रोहित मिश्र, एआरटीओ राजीव बंसल सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर और जर्सी का वितरण।

➡️ शाखा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर छात्र वंदन कार्यक्रम के तहत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल भूतेश्वर साठा में छात्र छात्राओं को ठंड से राहत हेतु स्वेटर और जर्सी का वितरण किया गया। अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने बताया कि बच्चों को स्वेटर और जर्सी का वितरण किया और कहा कि भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ आगे भी जनसेवा और समाज हित में कार्य करती रहेगी। समारोह में सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, संगठन सचिव सुमन शर्मा, कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, मनोज बेरी एडवोकेट, सुनील शर्मा, योगेश गुप्ता व्यवस्थापक, रामूजी प्रधानाचार्य, अमन गुप्ता एडवोकेट, मोहित सक्सेना एडवोकेट उपस्थित रहे।

📰✍️ खुर्जा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 85 मरीजों की हुई जांच।

➡️ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभाग सेवा प्रमुख सर्व वचन, सह नगर संचालक समर्थ, नगर सेवा प्रमुख हैप्पी, नगर कार्यवाह राजू, सुदर्शन, पवन और डॉक्टर संजीव गौतम ने भारत माता के चित्र पर दीपक जलाकर और फूल वर्षा कर कैंप का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में 85 मरीजों की जांच हुई ।

📰✍️व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया डीएम का स्वागत, समस्यायों से कराया अवगत।

➡️ जिलाधिकारी श्रीमति श्रुति शर्मा से व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान का प्रतिनिधिमंडल मिला और बुके भेंट कर जिलाधिकारी का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं दी।
प्रदेश महासचिव अनिल देशभक्त ने जिलाधिकारी को आस्वस्त किया व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान आपके सभी अच्छे कार्यों में साथ है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया व्यापारियों की समस्याएं वरीयता के साथ निपटाई जाएगी। इस अवसर पर विनोद पहलवान, रविन्द्र गोयल, अनुज अग्रवाल, सर्वेश गुप्ता, मनोज कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️राष्ट्र चेतना मिशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान।

➡️ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर भारत के अमर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का राष्ट्र चेतना मिशन अध्यक्ष हेमन्त सिंह तथा ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर नितिन कुमार ने शुभारंभ किया। हेमन्त सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के संघर्ष में बलिदान हेतु खून देने का आह्वान किया था स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बजरंग दल के आदेश चौहान, जय किशन गुप्ता, तनु सोलंकी, सोनू राघव, शुभित अग्रवाल, सुमित चौहान, राहुल शर्मा आदि ने रक्तदान किया।

📰✍️शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद।

➡️शिवसेना ने जिला कार्यालय पर बालासाहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई । जिसमें बालासाहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया और अस्पताल जाकर रक्तदान किया । इस अवसर पर सर्वेश राणा जिलाध्यक्ष, सुधीर सैनी, प्रवेश लोधी, राजकुमार गिरी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, तेजवीर सिंह, दानवीर प्रधान, प्रीति चौधरी मनीष लोधी, अजय लोधी, पवन चौधरी आदि मौजूद रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में नौचंदी के राजकीय बालगृह में बच्चे की मौत, छत से कूदा, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

➡️ नौचंदी थाना क्षेत्र के सूरजकुंड में राजकीय बालगृह में रहने वाले एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया है। बच्चे ने बालगृह के अंदर ही सुसाइड किया। बच्चा देर रात बालगृह की छत पर चढ़ा और नीचे कूद गया। कूदकर उसने सुसाइड कर लिया। सुबह जब बालगृह का स्टाफ और दूसरे बच्चे उठे तो उन्होंने देखा बच्चे की लाश पड़ी थी। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

📰✍️लखनऊ में देर रात बड़ा सड़क हादसा, दो ट्रकों के बीच में आई वैन; तीन लोगों की मौत, कई घायल।

➡️ लखनऊ में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अयोध्या रोड स्थित रिंग रोड पर हुआ है जहां एक वैन अज्ञात वाहन की टक्कर से दो ट्रक के बीच में आ गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। मौके पर बीबीडी थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बिहार के अफसर पर कुबेर का खजाना, इतना कैश मिला कि मशीनें गिन रहीं।

➡️ विजिलेंस की टीम को छापे में बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कुबेर का खजाना मिला है। विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की तो घर से बड़े पैमाने पर कैश बरामद हुआ। यह रकम इतनी बड़ी है कि बिस्तरों पर नोटों के बंडल दिख रहे हैं और इस कैश कि गिनती के लिए मशीनें लगाई गई हैं। अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर जिस समय विजिलेंस की टीम छापेमारी को पहुंची तो वह पूजा कर रहे थे। विजिलेंस की टीम ने रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की है ।

📰✍️हरियाणा में शादी से एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत।

➡️ मृतक दूल्हा साहिल करनाल का रहने वाला था। जिसे पानीपत में ड्यूटी के लिए आते समय हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह 10 फुट हवा में उछला और फिर सिर के बल गिर गया। इससे उसका हेलमेट तक टूट गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साहिल की 30 जनवरी को शादी थी। जिसके लिए घर में तैयारियां चल रहीं थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: