24 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️डिस्ट्रिक बार एसोशिएशन के बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर आमने सामने आए वकीलों के दो गुट; पिस्टल लहराने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।

➡️ एक गुट के बार अध्यक्ष ने बार में लहराया लाइसेंसी पिस्तौल, खुलेआम दी जान से मारने की धमकी। एसएसपी ने डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की रिवॉल्वर को कराया जब्त।

➡️हाल ही में जिला बार में हुए थे दो चुनाव। दोनों चुनाव में चुने गए थे दो अध्यक्ष और दो सचिव। एक गुट के सुमन सिंह राघव और दूसरे गुटके रविंद्र शर्मा चुने गए हैं अध्यक्ष। दफ्तर पर कब्जे और बोर्ड पर नाम लिखवाने को लेकर हुआ था विवाद। एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों पक्षों के 50-50 वकीलों को किया 5-5 लाख से मुचलका पाबंद। अधिवक्ता ने पिस्तौल लहराने को बताया आत्म सुरक्षा का कदम। अधिवक्ताओं के दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दी सिटी कोतवाली में तहरीर।

📰✍️बुलंदशहर में गिरते तापमान और बढ़ती ठंड से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की एडवाइजरी।

➡️ लोगो से ठंड में घर में रहने, गर्म कपड़े पहनने, अंगीठी हीटर जलाकर न सोने, गुनगुना पानी पीने, बीमार पड़ने पर डॉक्टर से इलाज कराने, कोहरे में वाहन संभलकर रिफ्लेक्टर पट्टी / लाइट के साथ चलाने आदि की अपील की गई।

📰✍️ शिकारपुर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार; कोतवाली में नवनिर्मित कंप्यूटर रूम का पिता काटकर किया उद्घाटन।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा थाना शिकारपुर में नवनिर्मित कम्प्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, प्रभारी निरीक्षक आवास/ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा मालखाने का निरीक्षण किया गया।

📰✍️किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया गया।

➡️ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए भूड़ चौराहा पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया ने अपने सदस्यों और टीम के साथ चौधरी चरण सिंह का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

📰✍️स्याना कोतवाली के सराय चौकी क्षेत्र के गांव हाजीपुर के जंगल में तीन दिन से लापता युवक का शव ईंख के खेत में पड़ा मिला।

➡️ 18 दिसम्बर को आनंद को घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त। घर वापस नहीं लौटा था आनंद, परिजन कर रहे थे आनंद की तलाश। 20 दिसम्बर की शाम को पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी। पुलिस के मुताबिक दारू पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर हुई हत्या।

📰✍️रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी ने मामन रोड स्थित वृद्ध आश्रम में गर्म कपड़ों का किया वितरण।

➡️ वृद्ध आश्रम पर वृद्ध जनों की आवश्यकता अनुसार उनका ठंड के बचाव हेतु गरम कैप, जुराब, दस्ताने, दीवार घड़ी एवं वृद्ध जनों को ऊंचाई पर बैठने में दिक्कत ना हो उसके लिए स्टूल आदि का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यवस्थापक अशोक गर्ग द्वारा रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा किए जा रहे समय-समय पर सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष जुग्नेश बंसल, सचिव लवकेश गुप्ता, दीपक बंसल, अनुराग अग्रवाल, अर्जित गर्ग, अमित गर्ग, शिखर अग्रवाल, अजय मित्तल आदि मौजूद रहे

📰✍️जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में “सुशासन सप्ताह” के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

➡️ कार्यशाला में ई०डी०एम० पीयूष कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक, चौथा “सुशासन सप्ताह” मनाया जा रहा है। जो हर हर साल की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो प्रशासनिक सुधारों को बढ़ावा देने के, सरकार के दृढ़ उद्देश्य के प्रति, प्रतिबद्धता और एकजुटता की भावना, पैदा करते हैं।

📰✍️बुलन्दशहर जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेण्टर बुलन्दशहर द्वारा विश्वकर्मा प्राइवेट आई०टी०आई०, चिरचिटा, शिकारपुर रोड़ में रोजगार मेला आयोजित किया गया।

➡️रोजगार मेले में तीन निजी नियोजकों के प्रतिनिधियों द्वारा तकनीकी एवं गैरतकनीकी पदों हेतु इण्टरमीडिएट एवं आई० टी० आई० उत्तीर्ण 80 बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया, जिसमें 66 अभ्यर्थी चयनित हुए ।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अलीगढ़ में स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल।

➡️ विजयगढ़ थाना क्षेत्र मे कल स्कूली बच्चों को लेकर जा रही है एक बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। हादसे के दौरान बस के अंदर लगभग 10-15 बच्चे थे जो घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत काम शुरु किया। वहीं लोगों ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्चों के गंभीर चोटे आई हैं। यह बस कृष्णा पब्लिक स्कूल की थी जो स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी।

📰✍️पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी धराशाई, पुलिस चौकी पर किया था हमला।

➡️ पंजाब और यूपी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत ऑपरेशन किया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए जा रहे हैं। उनके पास से दो एके-47 गन और दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रुप में हुई है। तीनों पर कुछ समय पहले पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहने का आरोप था।

➡️पंजाब पुलिस की एक टीम तीनों आतंकियों की तलाश में यूपी आई हुई थी। पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही थी। बीती रात पुलिस को तीनों आतंकियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए पुलिस आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए।

📰✍️संभल में खुदाई के तीसरे दिन पूर्व महारानी सुरेंद्रबाला की पोती का दावा, कहा बावड़ी मेरी है।

➡️ पुरानी बावड़ी की खुदाई लगातार हो रही है। चंदौसी के लक्ष्मणगंज में मजदूर बावड़ी की खुदाई कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को साइट पर नहीं जाने दिया जा रहा है। 21 दिसंबर को संपूर्ण समाधान दिवस में बावड़ी पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने नगर पालिका चंदौसी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाते समय बावड़ी और सुरंग मिली। सोमवार को पूर्व राजपरिवार की सदस्य शिप्रा रानी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि वह महारानी स्व. सुरेंद्र बाला की सबसे छोटी पोती और बावड़ी की मालकिन हैं। इस संपत्ति पर उनका मालिकाना हक है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में बच्चों पर ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत।

➡️ हिसार में रात ईंट भट्टे पर सो रहे 20 बच्चों पर दीवार गिरने से हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महीने की निशा, 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। जिस समय हादसा हुआ पास में परिजन काम कर रहे थे।

➡️मजदूर ओमप्रकाश ने बताया रात को सभी मजदूर काम कर रहे थे। सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे। यह दीवार चारों तरफ से घिरी हुई है और बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे वहां ईंट की दीवार बच्चों पर गिर गई। हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया इस बीच 3 महीने की बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई।

📰✍️शादी के बंधन में बंधीं पीवी सिंधू, उदयपुर में शाही अंदाज में हुआ फंक्शन, अब हैदराबाद में रिसेप्शन।

➡️ भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने रविवार रात वेंकट दत्त साई के साथ शादी की।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: