चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

हीट वेव को लेकर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में समय बदला।
हीट-वेव को लेकर जनपद में बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिलाधिकारी की अनुमति से विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सभी बोर्डों नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय 24 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाता है। साथ ही शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए और गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सुनिश्चित किया जाये कि विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाए।



बोतल में पैट्रोल ना देने पर पैट्रोल पंप मैनेजर की हत्या करने वाले 25-25 हजार के ईनामी बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
सिकन्दराबाद थाना पुलिस ने 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाशों सचिन और ललित से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में ईनामी बदमाश सचिन व ललित ने की पुलिस टीम पर फायरिंग, पुलिस की जबाबी फायरिंग में ईनामी बदमाशो के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशो को उपचार के लिए ले जाया गया अस्पताल। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल,2 एंगिलश पिस्टल,कारतूस किये बरामद। बीते 9 अप्रैल को देर रात सिकंदराबाद थाना क्षेत्र स्थित HP के पैट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा की गोलियों से भूनकर कर दी थी हत्या, हत्या कर बदमाश हो गए थे फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने की थी बदमाशो की पहचान

सिटी के डीएम रोड पर एक दवा व्यापारी की अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से मौत।

दोपहर 48 वर्षीय दवा व्यापारी पुनीत अग्रवाल की अपने ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने पर हो गई मौत। मृतक पुनीत का मेडिसन मार्केट में एन. के. डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से है औषधि का कारोबार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंसी रिवाल्वर को किया जब्त, पोस्टमार्टम को भेजा शव।

सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फॉम के गद्दे बनाने वाली लिब्रा फैक्ट्री में लगी आग।
नेशनल हाइवे 34 पर दूर-दूर तक दिखाई दे रहीं थीं आग की लपटें। आग से किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं। आग काबू करने को दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पहासू क्षेत्र की गांव साबितगढ़ में लूट के विरोध में दिल्ली पुलिस के दरोगा की 85 वर्षीय बुजुर्ग मां की धारदार हथियार से गला रेतकर की निर्मम हत्या।
इन्वर्टर और बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल गायब होने से लूट के बाद हत्या का दावा, घर में अकेली रहती थी 85 साल की बुजुर्ग कैलाशो देवी। हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे हुए फरार, फोन स्विच ऑफ होने पर परिजनों को चला हत्या की वारदात का पता, मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा सुनील भारद्वाज बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस का दरोगा, ख़ौफ़नाक घटना की सूचना के बाद फोरेंसिक टीम और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।

व्यापारियों ने नाप तौल विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

नाप-तोल विभाग के खिलाफ डिबाई के व्यापारियों ने उत्पीड़न शोषण एवं अवैध उगाही के विरोध में जिले के पदाधिकारी को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को सौंपा। जिलाधिकारी को प्रांतीय महामंत्री अनिल देशभक्त ने व्यापारियों की पूरी व्यथा सुनाई तथा सबूत में कुछ प्रतियां दी । जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार को जांच के आदेश किए। प्रदर्शन जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल के नेतृत्व में हुआ जिसमें सन्नी सिंघल, पवन मित्तल, प्रियतम, सर्वेश गुप्ता, गौरव जिंदल व्यापारी शामिल रहे।

लक्ष्मी क्लीनिक पर लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर।
डीएम रोड स्थित लक्ष्मी क्लिनिक पर डॉक्टर शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में मधुमेह एवं ह्रदय स्वास्थ्य चिकित्सा निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर शिवकुमार शर्मा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में १४० रोगियों का सफल परिक्षण किया गया। डॉक्टर शिवकुमार शर्मा ने सभी रोगियों को विस्तारपूर्वक परामर्श देते हुए, खानपान एवं जीवन शैली में भी सुधार लाने और दवाइयों के लेने के तरीकों के बारें भी परामर्श दिया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

पहलगाम में हुए हमले की भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने की कड़ी निंदा।
भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ ने पहलगांव कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए इसे मानवता पर कलंक बताया है। सदस्यों ने केन्द्र सरकार से अपील कि कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाकर हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।साथ ही आंतकवादी और उनके संरक्षकों को सख्ती से कुचला जाए। जो लोग देश को अस्थिर करना चाहते हैं उनके साथ कोई भी दया नहीं बरती जाए। बैठक में अध्यक्ष अनिल बंसल, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह वर्मा, चन्द्र भूषण मित्तल, विशाल जालान, सोनू बृजवासी, नितिन सचदेवा, नमन गर्ग, सतेन्द्र अग्रवाल, मुकुल शर्मा, अंकित मित्तल, ललित सिंघल, लोकेश बंसल, राजेश गुप्ता, गोपाल मित्तल, ऋषि अग्रवाल, गोपाल बंसल आदि उपस्थित रहे।

भवानी सेना ने आंतकी हमले पर आक्रोश जताया।

मधु शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भवानी सेना ने मासिक बैठक में पहलगांव में हुई आतंकी घटना पर आक्रोश प्रकट किया और प्रधानमंत्री से मांग की आतंकवादियों को कठोर सजा दी जाए। इस अवसर पर नीलम सिंह, रानी सिंह, उषा राजपूत, सरोज रानी, मुफ्ती सभरवाल आदि शामिल रही।

जहांगीराबाद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा में तेज आवाज में निकले अनगिनत डीजे; नगर के व्यापारियों और मरीजों को हुई दिक्कत। व्यापारियों का प्रशासन पर इसको अनदेखा करने का आरोप।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

अमरीकी उपराष्ट्रपति का आगरा आगमन पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस का आगरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। वह परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आए। वेंस के दोनों बच्चों ने एक जैसा कुर्ता पैजामा पहन रखा है। जेडी वेंस के स्वागत के लिए कई जगहों पर सांस्कृतिक इवेंट होने थे। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

कानपुर में बुजुर्ग से शादी के दो दिन बाद दुल्हन जेवर और नगदी लेकर फरार।
62 की उम्र में रिटायर बुजुर्ग ने शादी रचाई। शादी के दो दिन बाद दुल्हन नकदी व जेवरात समेत पांच लाख के माल को पार कर ले गई। जिसके बाद पीड़ित ने चकेरी थाने में शिकायत की है। सीतापुर निवासी 62 वर्षीय हरीश कुमार शुक्ला रिटायर सीओडी कर्मी हैं। हरीश के अनुसार उनके परिवार में कोई भी नहीं होने के चलते वह एकाकी जीवन जी रहे थे। साथ ही नौकरी के दौरान सनिगवां में किराये के मकान में रह रहे थे। तभी उनकी मुलाकात दूसरे मकान में किराये पर रहने वाली 45 वर्षीय महिला के साथ हुई। इसके बाद दोनों में बातचीत होती थी। हरीश कुमार ने बताया कि महिला ने उनके एकाकी जीवन को देखकर उनसे शादी कर देखभाल करने का झांसा दिया। इसके बाद 11 फरवरी को उन्होंने महिला से आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली। हरीश कुमार ने बताया वह महिला को सनिगवां में किराये के मकान में रहने लगे। आरोप है कि एक से दो दिन रुकने के बाद महिला देर रात के समय में तीन लाख रुपये और दो लाख की कीमत के जेवर लेकर फरार हो गई। जिसके बाद हरीश कुमार ने महिला की तलाश डेढ़ माह तक की। लेकिन उसका कुछ पता न चल सका। जिसके बाद चकेरी थाने में शिकायत की।

लखनऊ में देर रात लगी भीषण आग से पांच दर्जन से अधिक झोंपड़ियां जलकर खाक।

देर रात केसरी खेड़ा में लगी भीषण आग से 65 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी जल गई 2 किमी दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से हुए धमाकों से इलाका दहल उठा। लोगों ने पहले पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। आग को देखते हुए शहर की सभी दमकल स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गईं। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पा सके । बताते हैं कि हादसा रात पौने तीन बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से हुआ। देखते ही देखते पूरी बस्ती आग में खाक हो गई।

मुरादाबाद में चलती बाइक पर युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत।

चलती बाइक पर हार्ट अटैक आने से युवक की मौत हो गई। वह करीब 15 मिनट तड़पता रहा। लोगों ने देखा तो मदद के लिए दौड़े। सीपीआर दिया चेहरे पर पानी के छींटे मारे। लेकिन युवक की मौत हो गई। मामला कोतवाली कटघर इलाके के पचपेड़ा का है परिवार का दावा है युवक को कोई बीमारी नहीं थी। युवक की पहचान मकबरा सेकेंड भेंडा वाली गली में रहने वाले पीतल व्यापारी गुलजार के बेटे हंजला (22 साल) के रुप में हुई है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारत ने बुधवार को पांच बड़े फैसले किये; बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, Visa पर भी रोक।

सिंधु जल समझौते पर रोक; पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम, वापस लौटना होगा अपने देश। अटारी बॉर्डर भी किया बंद। पहलगाम आतंकी हमले में अभी तक 27 लोगों की हो चुकी है मौत, करीब दो दर्जन घायल।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पर्यटन को बड़ा धक्का, 12 लाख एडवांस बुकिंग कैंसिल; आतंकी हमले के बाद टूरिस्टों में खौफ।

श्रीनगर में टूरिस्ट सीजन चरम पर था, लेकिन बैसरन घटना के कारण पर्यटन को बड़ा झटका लगा है। कश्मीर होटल एंड रेसटोरेंट एसोसिएशन के अनुसार पर्यटकों ने अगस्त तक की 12 लाख एडवांस बुकिंग्स रद्द कर दी हैं। सुरक्षा कारणों से यात्री अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं, जिससे टूरिजम को नुकसान हो रहा है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें