चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जनपद में धड़ल्ले से टैक्सी में चल रहे हैं निजी वाहन, जगह जगह स्टैंड पर कर रहे बुकिंग, विभागीय अधिकारी बेखबर।
➡️वाहन स्वामी बुकिंग करने वाले से वसूलते हैं टैक्सी का पूरा किराया, संबंधित विभाग की अनदेखी से राजस्व को लग रहा हैं चूना, नहीं हो रही कोई कार्यवाही।
➡️सिटी में पुरानी जेल परिसर, मेरठ अड्डा, शिकारपुर बाईपास, भूड़ चौराहा, अनूपशहर अड्डा आदि जगह संचालित हो रहे हैं टैक्सी स्टैंड। जहां पर कॉमर्शियल कम निजी नंबर प्लेट लगे अधिक वाहन खड़े रहते हैं। इनके संचालन से सरकार को राजस्व का हो रहा है नुकसान।

📰✍️बारिश से हुए जलभराव ने ली मासूम की जान, घर के बाहर खेत में खेल रही ढाई वर्षीय मासूम की खेत में भरे पानी में डूबने से हुई मौत।

➡️ कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दोस्तपुर में राशन डीलर भूपेंद्र सिंह की ढाई वर्षीय बेटी ऋषिका खेल रही थी घर के बाहर, खेलते वक्त पानी में डूब गई मासूम बच्ची, परिवार में मचा कोहराम। रजवाहे की सफ़ाई नहीं होने से खेतों में भरे पानी की निकासी न होने से ग्रामीणों में भारी रोष।

📰✍️ सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर, चोरी का सामान व नगदी सहित गिरफ्तार।

➡️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला मृदगान का रहने वाला है शातिर इरशाद, वही ककोड़ का रहने वाला है दूसरा शातिर वसीम। दोनों चोरों ने 14 सितंबर को एक हैंडलूम की दुकान से की थी चोरी वहीं 15 सितंबर को सिटी क्षेत्र के मोहल्ला राधा नगर में बंद पड़े मकान में की थी चोरी।

📰✍️ पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद मकान गिरने का सिलसिला जारी, अगौता व चोला क्षेत्र में गिरे तीन मकान, एक घायल।
➡️ औरंगाबाद क्षेत्र के अगौता थाने के गांव भंडौली निवासी जैनुद्दीन का भरभराकर गिरा मिट्टी का कच्चा मकान; गांव सूरजपुर टिकरी में भी सगीर सैफी का गिरा मकान, जिसमें वह सर पर चोट लगने से हो गया घायल; वहीं तीसरा हादसा चोला क्षेत्र के गांव रसूलपुर रतूड़ी में हुआ जहां सुनील का मकान गिर गया।

📰✍️ देर रात एक बार फिर कप्तान श्लोक कुमार ने 16 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल, लाइन से संबद्ध चार दरोगाओं को मिली थानों में तैनाती।
फेरबदल की पूरी लिस्ट 👇


📰✍️जहांगीराबाद कस्बे में कोचिंग को गए छात्र अजय पर जानलेवा हमला, मारपीट करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
➡️लक्ष्य कोचिंग सेंटर के पास हुई वारदात, अज्ञात नंबर से फोन कर बुलाया था कोचिंग सेंटर से नीचे, बाहर छात्र के साथ जमकर लात घूसों से मारपीट, स्कार्पियो व मोटरसाइकिल से आये थे मारपीट में शामिल हमलावर, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद।

📰✍️क्षेत्रीय सचिव इन्दु वाष्र्णेय ने प्रवास बैठक में की भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के कार्यों की समीक्षा।

➡️अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल ने बताया कि प्रवास बैठक में क्षेत्रीय सचिव ने सभी सदस्यों को उनके दायित्व, भारत विकास परिषद के उद्देश्य, बालिकाओं को गोद लेकर उन्हें शिक्षित करने आदि की विस्तार से जानकारी दी।
➡️बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा अमित सिंघल, प्रांतीय संगठन सचिव राजीव कुमार गुप्ता, जिला महिला प्रमुख आश्री अग्रवाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, प्रांतीय संयोजक नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मेघा जालान, महिला संयोजिका राधा सिंह, सीमा गुप्ता, शालू ग्रोवर, दीप्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️भारत गोयल बने नोएडा वैश्य संगठन की जहाँगीराबाद इकाई के नगर अध्यक्ष, साथियों ने दी बधाई।

➡️नगर अध्यक्ष भारत गोयल को चुने जाने पर मनोज गुप्ता, गोपाल बंसल, गगन बंसल, सौरभ, प्रियंक गोयल, शोभित गुप्ता, प्रिंस जोशी, रोहित अग्रवाल आदि ने बधाई दी। भारत गोयल ने कहा है कि वह समाज और संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।

📰✍️ खुर्जा क्षेत्र के अग्रवाल फाटक के पास टैराकोटा फैक्ट्री में घुसा लगातार बरसात से ओवरफ्लो हुआ नाले का गंदा पानी।
➡️ जलभराव से मिट्टी के बर्तन, मोल्ड, लस्टर भट्टी की फाइवर, मोटर, आदि सामान बर्बाद। फैक्ट्री में जलभराव से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान, दीपावली के लिए तैयार किया था लाखों का माल, मेहनत और लागत पर फिरा पानी, पीड़ित ने शासन प्रशासन से लगाई आर्थिक मुआवजे की गुहार।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के मुरादाबाद में 54 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
➡️अपने ही घर के पीछे की साइड पड़ा मिला 54 वर्षीय गजेंद्र का शव। शराब का आदि बताया जा रहा है गजेंद्र, अत्यधिक शराब के सेवन से मौत की आशंका। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव पचौता के जंगलों में बिजली के टावर पर रस्सी से लटका मिला 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव।
➡️युवक का लटका हुआ शव मिलने से इलाके में मचा हडकंप, शव की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुटी, पुलिस की कोशिशों के बावजूद शव की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में 7 साल की बच्ची से रेप, रेप करने वालों की उम्र महज 7 और 8 साल है, दोनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है।

📰✍️कानपुर में पटरी पर फिर मिला गैस सिलेंडर, प्रेमपुर में रेल पलटाने की साजिश, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी मालगाड़ी।

➡️कानपुर से प्रयागराज जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ट्रैक से पांच किलो का गैस सिलेंडर बरामद किया गया है।
मालगाड़ी प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आ रही थी। GRP, RPF और स्थानीय पुलिस ने तुरंत जांच की, सिलेंडर खाली था। इसे हटाने के बाद FSL और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश पुलिस और रेलवे इस घटना को लेकर गंभीर है… FIR दर्ज कर ली गई है, पुलिस कार्रवाई जारी है

📰✍️एटा में खेत पर गए किसान की बारिश से फसल बर्बाद देख दिल का दौरा पड़ने से मौत।
➡️ भारी बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान बलवीर सिंह की सदमे में मौत हो गई। वह अपने खेत पहुंचे, फसल की हालत देख रोने लगे, उनको वहीं पर दिल का दौरा पड़ गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना सकरौली थाना क्षेत्र के गहना गांव की है।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद मामले में सामने आए धर्मगुरुओं के बयान, श्री श्री रविशंकर और सदगुरु ने दिए अपने-अपने बयान।

➡️श्री श्री रविशंकर ने की दोषियों के जेल जाने की मांग और सदगुरु ने कहा सरकारी प्रशासन की जगह अब श्रद्धालुओं के द्वारा होना चाहिए मंदिरो का संचालन।

📰✍️सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हुआ राजस्थान में उलंघन, राजसमंद की एक बस्ती में देर रात प्रशासन ने चलाया कई मकानों पर बुलडोजर, कांग्रेस ने किया जमकर इसका विरोध।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇