23 अक्टूबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुए हादसे में डीएम सीपी सिंह का बयान, अब तक 6 लोगों की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन थमा।

➡️छठे सदस्य की उपचार के दौरान हुई मौत, शासन प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जांच चल रही है, जल्द ही साफ हो जाएगा ब्लास्ट किस सिलेंडर से हुआ।

📰✍️ सिकंदराबाद में हादसा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बुलंदशहर के प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना, पीड़ित परिवार के लिए हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।

➡️ प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना के निरीक्षण के दौरान ज़िले के आला अधिकारी रहे मौजूद। सोमवार रात सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से हुआ था दर्दनाक हादसा। परिवार के मुखिया, उनकी पत्नी, 2 बेटे, बेटी, नवासी समेत 6 लोगों की हुई थी मौत।

📰✍️फूड सेफ्टी विभाग ने रात में छापा मारकर खुशहालपुर में भारी मात्रा में पकड़ा सिंथेटिक दूध, सेंपल भरकर दूध को कराया नष्ट।

➡️ लगभग 800 लीटर सिंथेटिक दूध को कराया नष्ट। थाना गुलावठी के खुशहालपुर मे राजेन्द्र सिंह नाम का व्यक्ति चिलिंग सेंटर के नाम से चला रहा था सिंथेटिक दूध का काला धंधा। चार नमूने भरकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेजे गए, रिपोर्ट आने के बाद होगी कड़ी कार्रवाई। खाद्य सुरक्षा आयुक्त विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार चलाया जा रहा है मिलावटखोरों को धर दबोचने का अभियान। छापामार टीम मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, राम मिलन राना, अमित कुमार गौतम, सनजीत कुमार तथा सेनेट्री सुपरवाईजर बिहारी लाल शुक्ला मौजूद रहे।

📰✍️आबकारी विभाग की डीएम ने की समीक्षा, कहा अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान, गड़बड़ी मिलने पर करें कार्रवाई।

➡️जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब के बनने एवं बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभियान चलाकर छापेमारी कर कार्यवाही करें। अवैध शराब के कार्य में लिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए। शराब की दुकानों पर चैकिंग कराकर सुनिश्चित करें किसी भी तरह से ओवर रेटिंग नहीं होनी चाहिए। यदि कोई ओवर रेटिंग करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। शराब की दुकानें निर्धारित समय पर खुले और बंद हो। आबकारी से प्राप्त होने वाले राजस्व के लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी उपस्थित रहे।

📰✍️नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

➡️ पुलिस ने एक महिला समेत 13 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अधिशासी अधिकारी ने नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नगर पालिका के 10 वार्डों में ठेका पद्धति के माध्यम से सफाई कराई जा रही है। वर्तमान में यह कार्य गाजियाबाद की फर्म द्वारा किया जा रहा है। आरोप है कि शनिवार को वो सहायक अभियंता अमित गौतम और निरीक्षक राजेंद्र सिंह के साथ कार्यालय में विभागीय कार्य कर रहे थे।

➡️ इसी दौरान उक्त 10 वार्डों में कार्य कर रहे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मांगों को लेकर कार्यालय में घुस आए। इसके बाद गाली गलौच करते हुए निरीक्षक राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट की। उन्हें बचाने आए विशाल और चालक जितेंद्र के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने जकी उर्रहमान, जुल्फिकार, बिट्टू, अजीत, सुभाष, संजीव, आरिज, अनुज, योगी, प्रमोद, अजीत की पत्नी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

📰✍️खुर्जा में फैशन एवं मेकअप शो का आयोजन, आयुक्त अलीगढ़ चैत्रा वी. एवं स्लीपवेल फाउंडेशन की ट्रस्टी नमिता गौतम ने किया शुभारंभ।

➡️ स्लीपवेल फाउंडेशन मीरपुर खुर्जा कौशल विकास केंद्र में आयोजित फैशन और मेकअप शो में 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपने परिधान और मेकअप का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर फोर्ट जनरल वी के अहलूवालिया संस्थापक गायत्री जॉली द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।

➡️ कार्यक्रम में 200 प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, फैशन डिजाइन, ब्यूटीशियन, पैरामेडिकल क्षेत्रो में प्रशिक्षित कर उनको प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर स्लीपवेल फाउण्डेशन से दिनेश नायर, विजय कुमार पांडे, शेखर शर्मा, अश्वनी, विकास, दिशा, ऋतु, अर्शी, अंजलि सिंह, देवयानी, साबिर, श्रीओम, गिरिजा चौहान समेत प्रतिभागी उपस्थित रहे।

📰✍️शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में बोले डीएम, कहा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद को हर हाल में ए ग्रेड में लाएं अफसर।

➡️ सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विभागो की योजनाओं कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाई जाए। किसी भी दशा में डैश बोर्ड पर विभाग की खराब स्थिति प्रदर्शित नहीं हो। आईजीआरएस पर भी प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। बैठक में सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ डाक्टर विनय कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मेरठ में पुलिस के छापे में भाजपा नेता के होटल में मिला हाई-फाई कैसिनो, भाजपा नेता और विदेशी मांडल सहित 15 गिरफ्तार।

➡️यहां सौ से ज्यादा टेबल लगाकर दिल्ली मुंबई से आईं विदेश मॉडल्स के साथ लाखों का वारा-न्यारा हो रहा था। आधी रात के बाद  एसपी सिटी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 1.5 करोड़ कॉइन बरामद हुए हैं। पुलिस ने बीजेपी नेता नवीन अरोड़ा, छह युवतियों समेत 15 लोगों को पकड़ा है। इनमें ज्यादातर रसूखदार हैं। नवीन अरोड़ा बीजेपी महानगर के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।

📰✍️हाईकोर्ट ने एटा के डीएम और एसडीएम पर लगाया एक एक हजार रुपए का जुर्माना, जानकारी नहीं देने पर जताई नाराजगी।

➡️इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से मांगी गई जानकारी नहीं देने पर एटा के जिलाधिकारी व एसडीएम को अपने वेतन से एक एक हजार रुपए हर्जाना लगाया गया है। यह राशि जिले की विधिक सेवा प्राधिकरण में 2 हफ्ते में जमा करने का निर्देश दिया है। आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने मनोज कुमार की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है।

📰✍️नोएडा सांसद महेश शर्मा के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

➡️ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि वो तारीख पर या उससे पहले अपने बचाव में जवाब दाखिल करें। मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी। अदालत ने यह आदेश बुलंदशहर की गीता रानी की याचिका पर दिया है। नोएडा लोकसभा सीट पर चुनाव में याची ने नामांकन किया था। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने कुछ गलतियों का हवाला देकर नामांकन पत्र खारिज दिया। नामांकन पत्र खारिज करने के आदेश को याची ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। याची ने कहा जिन गलतियों का जिक्र करके उसका नामांकन खारिज किया गया है वही भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य के पत्रों में थीं। लेकिन उन्हें नहीं खारिज किया गया।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️पराली को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, प्रदूषण रोकने में नाकाम दो दर्जन अफसर सस्पेंड, 18 किसान गिरफ्तार बाद में जमानत पर रिहा।

➡️दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मध्य हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। हरियाणा के कृषि विभाग ने विभिन्न जिलों में तैनात 24 अधिकारियों को कोताही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह अधिकारी पराली जलाने की घटना को रोक पाने में नाकाम रहे थे।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: