23 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ पुलिस लाइन में शनिवार देर रात लगा पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा, जिले के कप्तान श्लोक कुमार ने की क्राइम मीटिंग

➡️बोले जनता के साथ बनाए मधुर व्यवहार, हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 जिलाबदर अपराधियों पर रखें सतर्क निगरानी, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर दिलाए सजा, अवैध शराब की बिक्री पर लगाए रोक। 

➡️ मीटिंग में सभी एएसपी, सीओ और थानेदार रहे उपस्थित।


📰✍️ जिले में एक तरफ डीएम सीपी सिंह ने तीन तहसीलदारों को किया इधर से उधर, वहीं दूसरी तरफ एसएसपी श्लोक कुमार ने एक बार फिर सात निरीक्षकों और चार उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

➡️ डीएम ने तहसीलदार धर्मवीर भारती को डिबाई से सिकन्द्राबाद, वालेन्दु वर्मा को सिकन्द्राबाद से अनूपशहर और अनूपशहर से अजय कुमार को डिबाई का बनाया तहसीलदार।

➡️ एसएसपी ने निरीक्षक रेनू सक्सेना को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, इशहाक हुसैन को प्रभारी जन सूचना/वीआईपी/पासपोर्ट सैल, संजय वर्मा को निरीक्षक यातायात, आसिफ अली को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली देहात, रजनीश कुमार को निरीक्षक थाना औरंगाबाद, जितेंद्र सिंह को निरीक्षक थाना अनूपशहर के पद पर किया नियुक्त। उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह को थाना अगौता, अजीत सिंह को चौकी प्रभारी नवदुर्गा थाना खुर्जा नगर, नईम अख्तर को भेजा थाना शिकारपुर। साथ ही निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और उप निरीक्षक विमल कुमार को भेजा पुलिस लाइन।


📰✍️थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसएसपी ने थाना जहांगीराबाद में फरियादियों की सुनी फरयाद।

➡️प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को दिए निर्देश। इस अवसर पर अनूपशहर तहसील के उप जिलाधिकारी और सीओ भी उपस्थित रहे।


📰✍️ जिला प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन और मुशायरा जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम भी नहीं जुटा पा रहे भीड़, शुक्रवार रात हुए गंगा जमुनी कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में दो अंकों में सिमटे श्रोतागण।

➡️शुक्रवार रात रविंद्र नाट्यशाला में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का हुआ आयोजन, जिले के कवि और शायरों ने की शिरकत, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने किया शुभारंभ। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक बार के महासचिव पवन निम ने की अध्यक्षता, डाक्टर सुधीर अग्रवाल और नदीम अख्तर ने की शमा रोशन, सैयद अली अब्बास ने किया संचालन।


📰✍️ औरंगाबाद: आईपीसी की धारा 304 के तहत औरंगाबाद चेयरमैन सहित 5 लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, संविदाकर्मी पुत्र विक्की की मौत के मामले में मां सरोज देवी की तहरीर पर दर्ज हुई है रिपोर्ट।

➡️विक्की की मौत के मामले में कार्यवाही न होने पर शनिवार को सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव कर की थी नारेबाजी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी साथ में थे मौजूद। सीओ सिटी के आश्वासन पर शांत हुए‌ थे लोग, ईओ‌‌ से भी सफाई कर्मियों की हुई थी नोंक-झोंक।

➡️दूसरी तरफ, सफाई कर्मियों की 3 दिन से चल रही हड़ताल के कारण कस्बे की सफाई व्यवस्था हुई ठप, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर, आम जनता को हो रही परेशानी। उम्मीद है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद काम पर वापस लौटेंगे सफाई कर्मी।


📰✍️ बुलंदशहर सिटी में चला बुलडोजर, कुल 40 बीघा जमीन में काटी जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त।

➡️ सक्षम अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में दक्ष गार्डन के सामने ढकौली रोड, धमेड़ा़ रोड और स्याना रोड पर काटी जा रही 5 अलग-अलग अवैध कॉलोनियों को किया गया ध्वस्त।

देखिए विकास प्राधिकरण सक्षम अधिकारी संतोष कुमार की यह वीडियो 👇


📰✍️ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा का बुलंदशहर में जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत, शनिवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद बदायूं जाते समय बुलंदशहर में कई स्थानों पर भाजपाइयों ने किया मंत्री जी का स्वागत।

➡️ सिकंदराबाद में विधायक लक्ष्मीराज सिंह के नेतृत्व में, भूड़ चौराहे पर और अनूपशहर रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर किया स्वागत।


📰✍️ बुलंदशहर: समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने सिखा कैसे करें पुरानी खराब वस्तुओं का फिर से इस्तेमाल

➡️भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा द्वारा शुरू हुए सात दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने सीखा कैसे करें पुरानी खराब वस्तुओं का फिर से इस्तेमाल, साथ ही सिंगिंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन। इससे पहले शुक्रवार को आयोजित हुआ था योग दिवस जिसमें सैकड़ो बच्चों ने सीखा था योग। शाखा अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल और सचिव विकास ग्रोवर ने दी जानकारी।

देखें यह छोटी सी वीडियो 👇


📰✍️ कोख के सौदागरों पर कसी नकेल, हरियाणा और बुलंदशहर की स्वास्थ्य विभाग टीम ने गुलावठी में छापेमारी कर भ्रूण लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, एक दलाल गिरफ्तार

➡️गैंग के दलाल AIIMS दिल्ली के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेशपाल को किया गिरफ्तार, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गैंग के 5 सदस्य हुए फरार। आधा दर्जन आरोपियों की खिलाफ गुलावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज।


📰✍️ औरंगाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दीवार फांदकर घर में घुसा पड़ोसी, सो रही महिला के साथ पड़ोसी ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म का प्रयास

➡️महिला के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार, पीड़िता ने आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को दी तहरीर। पुलिस ने आरोपी बिट्टू उर्फ वीरेंद्र के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


📰✍️ खुर्जा: 3 लुटेरों को लूटे गये मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर थाना खुर्जा नगर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मोबाइल लूट की घटना का किया सफल अनावरण

➡️ लुटेरों आकाश, अभिषेक और प्रेमवीर ने नवदुर्गा रोड पर महिला से मोबाइल छीनने की घटना को दिया था अंजाम,  ग्राम बड़गांव थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के रहने वाले है तीनों लुटेरे। 


📰✍️ खुर्जा: रिश्वतखोर पुलिसकर्मी गब्बर सिंह को एसएसपी ने किया सस्पेंड, FIR के भी दिए आदेश; गरीब से अवैध वसूली पर हुई कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई

➡️खुर्जा के ककराला में चाऊमीन बर्गर का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले राजेश से कांस्टेबल कौशलेंद्र और कांस्टेबल गब्बर सिंह पिछले 20 माह से हर महीने जबरन ₹2000 कर रहे थे वसूल, पैसा ना देने पर देते थे गलियां, करते थे मारपीट। देते थे धमकी कि पैसे नहीं दोगे तो नहीं लगने देंगे ठेला, उठाकर फेंक देंगे सामान। पीड़ित ने खुर्जा क्षेत्राधिकारी से पत्र लिखकर की थी न्याय दिलाने की मांग, रिश्वत लेते हुए का वीडियो भी हुआ था वायरल। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने सिपाही गब्बर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है।


📰✍️शिकारपुर की एसडीएम प्रियंका गोयल अतिक्रमण कारियों पर हुई सख्त

➡️शिकारपुर में जल्दी ही अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका व पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही। इसमें उनके सामान को जब्त करने से लेकर उनपर जुर्माना तक किया जा सकता है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: 16 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले

➡️11 आईपीएस अधिकारियों की लिस्ट नीचे इमेज में है, साथ ही तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ, विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर, राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज, यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा।


📰✍️ शनिवार को दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर और रेवाड़ी में सीएनजी एक रुपये प्रति किलो हुई महंगी, नई दरें लागू।


📰✍️गाजियाबाद के मोदीनगर छेत्र के खिदोड़ा में फायरिंग कर पिता  और पुत्र की हत्या की, दूसरा पुत्र गंभीर हालत में‌ अस्पताल में भर्ती

➡️घटना के बाद इलाके में लोगो ने किया हंगामा, मौके पर पहुंची फोर्स, लोगो ने एसीपी का घेराव कर की आरोपियों के एनकाउंटर की मांग

➡️ शुक्रवार की रात तीनों गांव से बाग की तरफ जा रहे थे, तभी घात लगाकर की गई फायरिंग, वारदात के 10 घंटे बाद शनिवार सुबह पिता और एक पुत्र का शव सड़क किनारे मिले शव, दूसरे बेटे की हालत गंभीर।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ पेपर लीक मामलों में सरकार की बड़ी कार्यवाई, NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटाकर IAS प्रदीप सिंह खरोला को बनाया नया महानिदेशक।

➡️साथ ही, आज होने वाली NEET PG (प्रवेश परीक्षा) भी हुई स्थगित।


📰✍️हज यात्रा पर गए यात्रियों की हो रही घर वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लोग, देखें यह शॉर्ट वीडियो 👇


📰✍️ सिलीगुड़ी(पश्चिम बंगाल) इस्कॉन परिसर में भगवान जगन्नाथ के सहस्त्र धारा स्नान अनुष्ठान का हुआ आयोजन, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, देखें यह शॉर्ट वीडियो👇


खेल समाचार

📰✍️ T20 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से दी शिकस्त, 27 गेंद पर अर्धशतक जड़ हार्दिक पांड्या बने मैच के हीरो, मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड।


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: