23 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️जिलाधिकारी का दायित्व संभालने के बाद डीएम श्रीमती श्रुति शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा जनपद में विकास कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता।

➡️ डीएम ने कहा कि जनपद में विकास कार्य कराए जाएंगे और इसमें अधिकारियों के साथ सभी का सहयोग लिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम ने कहा कि 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और पंजाब से हैं 2017 में उत्तर प्रदेश कैडर मिला। बलरामपुर और फतेहपुर में डीएम रह चुकी है और जनता की समस्यायों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों में जेवर एयरपोर्ट के बनने पर यहां पर बहुत ही विकास कार्य प्रस्तावित है । पत्रकारों द्वारा पार्किंग की समस्या पर डीएम को अवगत कराया गया जिसके लिए उन्होंने शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। पत्रकार वार्ता में एडीएम वित्त अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।

📰✍️25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित बाइक सवार लुटेरे से पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 1 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार; कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व 1 बाइक बरामद।

➡️ थाना सलेमपुर पुलिस खेरपुर बम्बे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो कुछ दूर तिराहे पर जाकर बाइक फिसल कर गिर गयी अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान सम्राट उर्फ नीरज पुत्र संतोष निवासी पचदेवरा थाना अनूपशहर के रुप में हुई हैं।

📰✍️सिकंदराबाद हादसे की एडीएम प्रशासन ने शुरु की जांच।

➡️ सिकंदराबाद की एक कंपनी में गैस रिसाव होने से दो लोगों की मौत होने पर घटना की जांच जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाक्टर प्रशांत कुमार ने शुरु कर दी। इस संबंध में उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि हादसे के संबंध में साक्ष्य या बयान देना चाहते हैं तो वो 31 जनवरी तक उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं।

📰✍️सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित मंडावरा की मढ़ैया में हुए विवाद के बाद दबंगों ने कपड़ा व्यापारी को मारी गोली।

➡️ घटना के वक्त दुकान पर बैठा था पीड़ित, दबंगों पर मारपीट व कई राउंड फायरिंग करने का आरोप। हमलावर पक्ष और पीड़ित कपड़ा व्यापारी प्रशांत के बीच कल हुई थी मारपीट की घटना। दर्जनों दबंगों पर एकाएक हमला व कई राउंड फायरिंग करने का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, डीवीआर कब्जे में लेकर आरोपियों की शिनाख्त व तलाश में जुटी पुलिस।

📰✍️टांडा और यमुनापुरम स्टेडियम में आठ करोड़ 41 लाख से कुश्ती, जूडो हॉल और चहारदीवारी समेत अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे, धनराशि मिलने के बाद जल्द होगा जीर्णोद्धार।

➡️ इसको लेकर शासन ने चार करोड़ 20 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी। नगर की आवास विकास कॉलोनी टांडा में बने स्टेडियम की हालत जर्जर होने पर एवं यमुनापुरम स्टेडियम में चहारदीवारी आदि के लिए जिला क्रीड़ाधिकारी ने शासन को पत्र भेजकर निर्माण कराने की मांग की थी। शासन ने पिछले दिनों इस पर स्वीकृति दे दी। टांडा स्टेडियम में बाउंड्री वॉल, कुश्ती का हॉल, जीर्णोद्धार व यमुनापुरम स्टेडियम में बाउंड्री वॉल, बास्केटबाल कोर्ट आदि कार्य होंगे। इसके लिए यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

📰✍️नशा मुक्ति हेतु डीएम ने दिए टिप्स।

➡️ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में जनपदीय इन्कोर्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होने नशा मुक्ति हेतु सभी स्कूल कॉलेजों में निबन्ध, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी निकालने एवं प्रार्थना में शपथ दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही शराब की दुकानों पर नियमित पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा मेडिकल स्टोरों पर पेट्रोलिंग करें और मेडिकल स्टोरों पर बिना डॉक्टरों के पर्चे के अतिरिक्त नशा से सम्बन्धित दवाई बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करे जिससे नशा मुक्ति जनपद बन सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉक्टर प्रशान्त कुमार भी अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️अनूपशहर में हरिद्वार की तर्ज पर लगेंगी शिव-गंगा की मूर्ति, विकास के लिए 4 करोड़ मंजूर, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय।

➡️ अनूपशहर नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक में शहर के विकास के लिए बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई। अध्यक्ष बृजेश गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत 4 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी मिली। इस धनराशि से शहर में सड़कों, सीवरेज और जल निकासी का काम किया जाएगा। शहर के सौंदर्याकरण के लिए हरिद्वार की तर्ज पर गंगा नदी में भगवान शिव और मां गंगा की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा पंडित देवदत्त शर्मा द्वार पर एक विशेष आकर्षण जोड़ा जाएगा जहां तीन पिलर पर भगवान श्री कृष्ण को अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए दर्शाया जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी सभी सभासद मौजूद रहे। इन विकास कार्यों से जहां एक तरफ शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

📰✍️प्रदेश संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के.सक्सेना के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदया से मिला पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल, किया स्वागत।

➡️ नवनियुक्त जिलाधिकारी महोदया के स्वागत में जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल, जिला सचिव सुमित महेश्वरी, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल एवं अजय आदि कई व्यापारियों ने पुष्प एवं बुके भेंट करके जिलाधिकारी का स्वागत किया और सूक्ष्म चर्चा में जिलाधिकारी महोदय से नगर की समस्याओं एवं व्यापारी बंधु की बैठक पर चर्चा की। जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

📰✍️जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक में डीएम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्या।

➡️ डीएम श्रीमती श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व सैनिक बन्धु व पूर्व सैनिकों के परिजनों द्वारा 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याऐ सुनी और शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा प्राप्त शिकायतो का निस्तारण जिस अधिकारी द्वारा किया गया है वह अधिकारी निस्तारण सम्बन्धी प्रपत्र लेकर अगली बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चार्ज लेते ही एक्शन मोड़ में मथुरा डीएम, तहसीलों के एसडीएम से मुख्यालय के मकान खाली करने को कहा।

➡️ चार्ज लेने के बाद नए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जहां गोवर्धन पहुंचकर मंदिरों के आसपास क्षेत्र का निरीक्षण किया वहीं पैंठा गांव में बनी गौशाला में की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इससे पहले डीएम ने मुख्यालय पर आवास लेकर रह रहे चार एसडीएम को तहसील मुख्यालय पर रहने के आदेश दिए। डीएम के एक्शन से अधिकारियों में हड़कंप मचा है। गौशाला का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने प्रधान को निर्देश दिए प्रतिदिन 2 बार गौशाला में गोबर की सफाई कराई जाए। डीएम सी पी सिंह ने ग्रामीण अंचल के सभी एसडीएम के जिला मुख्यालय पर आवास आवंटन को निरस्त करने के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट को दिए।

📰✍️आगरा में फरियादी को थप्पड़ मारने पर गांव वालों ने एसडीएम को दौड़ाया, कार छोड़कर भागे।

➡️ एक फरियादी एसडीएम की कार के सामने आ गया। इस पर वह मुड़कर जाने लगे और फरियादी ने अपनी बात सुनाने के लिए उनका हाथ पकड़ लिया जिससे नाराज एसडीएम ने फरियादी को थप्पड़ मार दिया। इस पर मामले ने तूल पकड़ लिया। गांव वालों ने एसडीएम को दौड़ा लिया। एक युवक उनसे हाथापाई करने लगा। कीठम गांव के लोग कार पर हाथ पटक कर हंगामा करने लगे। दरअसल गांव वाले पानी निकासी के नाली बनाने की मांग लेकर एसडीएम से मिलने आए थे। किरावली के एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल डीएम साहब के यहां पर मीटिंग में जा रहे थे। इस पर उन्होंने फरियादियों से कहा कि तुम लोग कुछ देर इंतजार करो। मैं थोड़ी देर में आता हूं। एसडीएम की यह बात सुनकर गांव वाले नाराज हो गए।

➡️ वो लोग कहने लगे कि अभी हमारी बात सुननी पड़ेगी। हम इतने दिन से यहां के चक्कर लगा रहे हैं। हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। लेकिन एसडीएम बिना गांव वालों की बात सुने जाने लगे। इस पर महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। स्थिति तब बिगड़ गई जब भीड़ में से एक युवक ने एसडीएम का हाथ पकड़ लिया और आक्रोशित युवक ने तहसील परिसर में एसडीएम का पीछा करते हुए उन्हें दौड़ा लिया एसडीएम को अपनी जान बचाने के लिए पार्किंग गेट से भागना पड़ा।

📰✍️ यूपी में सात जिलों का नया धार्मिक सर्किट बनेगा, मंत्री परिषद की बैठक में योगी का ऐलान, सभी मंत्रियों ने गंगा में डुबकी लगाई।

➡️ प्रयागराज में सात जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा। मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ऐलान किया। कहा धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे। बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई। इसके बाद संगम में योगी और सभी मंत्रियों ने स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा महाकुंभ में पहली बार यूपी का पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है। कुछ नए निवेश के प्रस्ताव आए हैं। बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️चार बदमाशों को मुठभेड़ में धराशाई करने वाले एसटीएफ इंस्पेक्टर शहीद, शामली में गोली लगने से छलनी हो गया था लिवर।

➡️गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का उपचार के दौरान निधन हो गया। 20 जनवरी की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ में धराशाई किया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में दो गोली लगी थी। डॉक्टरों ने कहा गोली से लिवर, गाल ब्लेडर और पेट में खून की बड़ी नस में चोटें बहुत गंभीर थीं। लिवर डैमेज हो गया था। ब्लड प्रेशर भी ऊपर-नीचे हो रहा था। 36 घंटे जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अंतिम सांस ली। उनका 2030 में रिटायरमेंट था।

📰✍️ लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत।

➡️महाराष्ट्र के जलगांव में शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
जलगांव एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। 40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाज़ा नहीं लग सका। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: