चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जनपद में जाम की समस्या से नहीं मिल रही राहत, डिवाइडर बनाने की मांग।
➡️ मुख्यालय पर जाम की समस्या से हर कोई परेशान हैं और तमाम कोशिशों के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। हालत यह हो गई है कि दस मिनट का सफर तय करने में एक घंटा लग रहा है। जी हां शहर में जाम की समस्या गंभीर है और भूड़ चौराहा से नंद गार्डन तक कल रात लोगों को काफी दिक्कत हुई। हालत यह थी कि दस मिनट का सफर तय करने में एक घंटा लगा। वहीं लोगों का कहना है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इस रोड पर विकास प्राधिकरण को डिवाइडर बनवाना चाहिए जिससे आम जनता को राहत मिल सके। यह रोड अक्सर वाहनों के ओवरटेक करने और गलत साइड में चलने से जाम से जूझती रहती है।

📰✍️ थाना दिवस पर कोतवाली देहात पहुंची जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के संबंधित को दिए निर्देश।

➡️थाना दिवस रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए पूर्व में आई शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी फरियादियों से फोन पर वार्ता कराकर सत्यापन कराया। निर्देशित किया गया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से किया जाए।

📰✍️ एक सप्ताह पहले पहासू में पशु व्यापारी से हुई लूट में पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा एक आरोपी, 2.35 लाख रुपए बरामद।

➡️ पहासू में पशु व्यापारी से हुई 14 लाख की लूट में पुलिस ने एक शातिर अपराधी आमिर को दिल्ली के औखला में मंडी के पास से पकड़ा है। पुलिस ने उससे 2.35 लाख रुपये, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह और स्वाट टीम देहात प्रभारी पम्मी चौधरी की टीम ने कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ सिकंद्राबाद, बुलंदशहर और पहासू में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आमिर ने बताया कि अलीगढ़ जेल में उसकी मुलाकात पहासू के एक व्यक्ति से हुई थी। वह पैसों की जरुरत के चलते एक महीने से अपने ममेरे भाई के पास पहासू में रह रहा था। जेल में मिले साथी ने उसे पशु व्यापारी नदीम और उसके भाई फराहीम के बारे में जानकारी दी। 15 फरवरी को आमिर ने साथियों के साथ थाना पहासू के ग्राम भैय्यापुर में आम के बाग के पास नदीम की गाड़ी रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

📰✍️ कावड़ यात्रा को लेकर छोटी काशी अनूपशहर में तैयारियां पूरी, कांवड़ मेला शिविर का रविवार को होगा शुभारंभ; इसके लिए छोटी कांशी को पूरी तरह से सजाया गया है। हजारों शिवभक्त छोटी कांशी और अहार से गंगाजल लेकर शिवालयों को होते है रवाना।

📰✍️ 350 लीटर अवैध शराब को कराया गया नष्ट।
➡️गुलावठी पुलिस ने निर्णयशुदा 92 मुकदमों से सम्बन्धित लगभग 350 लीटर अवैध शराब को कोर्ट के आदेश पर जेसीबी से थाना परिसर में गड्डा खुदवाकर नष्ट कराया। इस दौरान सीओ पूर्णिमा सिंह, अभियोजन अधिकारी नागेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक संजय गुप्ता व एसएचओ सुनीता मलिक रही मौजूद।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल नहीं आने पर शिक्षिका भूल गई मर्यादा, परिजनों ने शिक्षिका पर लगाया छात्रा को बगैर पेंट क्लास रूम में बैठाने का आरोप।
➡️ कक्षा एक की छात्रा यूनिफार्म की बजाय पहनकर स्कूल गई थी काली पैंट। अभिभावक का आरोप कई बच्चियों की पैंट क्लासरूम में उतरवाकर बैठाया गया। सूचना के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावक ने पुलिस बुलाई। पीड़ित की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल ने मांगी माफी। अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने पर अड़ा।

📰✍️थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1 जोड़ी कुण्डल (पीली धातु), अवैध असलहा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद।


📰✍️फाल्गुन मास कांवड यात्रा 2025 के दौरान अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने तथा इसके परिपेक्ष्य में जनपद बुलन्दशहर की यातायात व्यवस्था को सुगमता से जाम मुक्त संचालन एवं श्रृद्वालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बुलंदशहर पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी।


उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मथुरा में डीएम को निरीक्षण में मिली कमियां, हुए नाराज, दिए अफसरों को सुधार के निर्देश।

➡️ अचानक डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने निकाय और जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया। क्योंकि डीएम ने निकाय क्षेत्रों में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को दिए जाने वाले खाने की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए खाना देने वाली संस्था को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह कोसी नगर पालिका क्षेत्र पहुंचे यहां उनको जगह-जगह गंदगी का अंबार देखने को मिला। जिसके बाद उन्होंने अधिशाषी अधिकारी से नाराजगी जताते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को अस्पताल में गंदगी मिली साथ ही मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता सही नहीं मिली। जिस पर डीएम ने संस्था को गुणवत्ता सुधारने के आदेश दिए। डीएम ने कहा अगर खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

📰✍️कानपुर में गोविंदनगर थाने से 41.30 लाख और जेवरात गायब, मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
➡️ गजब है कानून व्यवस्था, थाने भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि थाने के भीतर ही लाखों रुपए का माल चोरी हो गया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने माल गायब करने वाले मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। रिपोर्ट के अनुसार 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2020 तक गोविंद नगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर दिनेश चंद्र तिवारी तैनात थे। दिनेश चंद्र अब मौजूदा समय में थाना कोतवाली चौक लखनऊ में तैनात हैं। बार-बार कहने के बाद भी कई मुकदमों से संबंधित लगभग 41.30 लाख रुपए, जेवरात और अन्य सामान रिसीव नहीं आया और मालखाने से गायब है। थाना प्रभारी की तहरीर पर गोविंद नगर थाने में आरोपी दरोगा मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

📰✍️अयोध्या में भीड़ का महाकुंभ, पहले से दोगुना भक्तों को दर्शन दे रहे रामलला; देर रात तक खुल रहे मंदिर, भव्य-दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला अब पहले से दोगुणा भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बेटी की शादी की रस्में पूरी होते ही पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत।

➡️ तेलंगाना के कामारेड्डी के बिकानूर में शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गईं। जहां बेटी की शादी की रस्म पूरी करते ही पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बिकानूर मंडल के रामेश्वरपल्ली निवासी बालचंद्रम ने अपनी बेटी की शादी बिक्कानूर में बीटीएस चौराहे के पास एक मैरिज हॉल में आयोजित की थी। शादी की रस्मों के तहत उन्होंने अपनी बेटी के पैर धोए, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

📰✍️राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, दौसा की सालावास जेल से की गई कॉल।

➡️ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जेल से धमकी मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। दौसा जेल से सीएम को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। कॉल करने वाला आरोपी दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇