23 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️पूर्व विधायक बंशी पहाड़ियां को जेल, अनूपशहर एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 47 महीने की सजा, साथ ही 51000 का लगाया जुर्माना।

➡️ सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक बंशी पहाड़िया और 400-450 अज्ञात लोगों के खिलाफ उपनिरीक्षक प्रदीप गौतम ने खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, जिस पर न्यायाधीश विनय कुमार ने दोषी सिद्ध पाए जाने पर सुनाई सजा।

➡️आरोप था कि 3 फरवरी 2022 की रात जनसंपर्क यात्रा में बंशी पहाड़िया और उनके समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता और कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए 30-40 गाड़ियों और बाइक के साथ रैली निकालते हुए की थी नारेबाजी, और उसके बाद कार्यालय पर हो गए थे जमा।

📰✍️ बुलंदशहर में पुलिस और प्रशासन के कड़े पहरे के बीच आज से शुरू होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, डीएम और एसएसपी ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण।

➡️23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए हैं 10 केंद्र, 5 दिन में कुल 10 पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 39000 परीक्षार्थी होंगे शामिल, एक पाली में 3900 परीक्षार्थी, पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी।

➡️ पर्चा लीक और नकल को रोकने के लिए प्रशासन उठा रहा है सख्त कदम, परीक्षा के लिए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, सीसीटीवी कैमरा से होगी केंद्रों की निगरानी, साथ ही लगेंगे जैमर, बायोमेट्रिक के बाद ही परीक्षार्थियों की होगी एंट्री।

परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं की एडीएम प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार ने दी पूरी जानकारी, सुनिए 👇

📰✍️पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बरत रहे हैं सतर्कता, फोटो स्टेट और कोचिंग सेंटर 31 अगस्त तक रहेंगे बंद

➡️ परीक्षा शुरु होने से पहले ही जनपद में कोचिंग सेंटरों और फोटो स्टेट की दुकानों को 31 अगस्त तक करा दिया गया है बंद, साथ ही निर्देश जारी किए गए हैं कोचिंग सेंटर व फोटो स्टेट की दुकान खोलने पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास अन्य दुकानें भी रहेगी बंद। बता दें कि 17 व 18 फरवरी को यह परीक्षा हुई थी जिसके बाद पेपर लीक होने की वजह से इसे दोबारा कराया जा रहा है।

📰✍️ बुलंदशहर में तैनात एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा का एसपी देहात के पद पर मेरठ हुआ तबादला, प्रदेश में शुक्रवार को कुल 13 पीपीएस ऑफिसर्स के हुए हैं ट्रांसफर।

➡️ इससे पहले 13 आईएएस ऑफिसर्स के हुए थे तबादले, जिसमें बुलंदशहर में तैनात ज्वांइट मजिस्ट्रेट डॉ दिव्या मिश्रा का सीडीओ के पद पर प्रतापगढ़ हुआ था ट्रांसफर। फिलहाल जनपद में रिक्त हुए इन दोनों पदों पर नहीं हुई है कोई नई तैनाती।

📰✍️ बुलंदशहर में ऑनर किलिंग; राखी बांधने आई बहन को दो भाईयों ने उतारा मौत के घाट, पिता ने कहा गुनाह इतना बड़ा नहीं था जिसकी दी गई इतनी बड़ी सजा।

➡️ छतारी क्षेत्र के गांव बीकापुर निवासी युवती का अपने भाई के साले से साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, भाईयों ने इस बात की खबर लगने पर अपनी ही बहन की गला दबाकर कर दी हत्या।

➡️हत्या के बाद शव बोरे में रख बाइक से काली नदी में फेंकने जा रहे थे दोनों भाई त्रिभुवन और मोनेन्द्र, गश्त कर रही पुलिस ने शक होने पर बाइक रुकवाकर की चेकिंग, शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार।

📰✍️ कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठा उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ।

➡️ अध्यक्ष के पी सिंह के नेतृत्व में काम बंद कर एक दिवसीय धरने पर बैठे पर कलेक्ट्रेट से जुड़े कर्मचारी। धरने में प्रदीप सिंह, सतीश शर्मा, संजीव कुमार, तरुण शर्मा, तरुण सक्सेना, नरेश कुमार, शिवकुमार, गौरव शिंघल, नरेंद्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, वैभव शर्मा, राजकमल सक्सेना आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

📰✍️ गांव कुडवल बनारस स्थित प्राइमरी स्कूल में अभिभावकों ने जड़ा ताला, स्कूल की पढ़ाई और मिड डे मील को लेकर लगाए गंभीर आरोप

➡️ अभिभावकों का आरोप स्कूल में नहीं दी जा रही शिक्षा, प्रिंसिपल और शिक्षक रहते हैं गैर हाजिर, मिड डे मील भी नहीं किया जा रहा वितरित। खफा अभिभावकों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राओं को भी नहीं दी एंट्री।

📰✍️जनपद में बिना पंजीकरण कराए धड़ल्ले से चल रहे हैं कई होटल और मैरिज होम, विभागीय अधिकारियों का नहीं इस तरफ ध्यान।

➡️ जनपद में खासकर मुख्यालय पर कई होटल ऐसे हैं जिनका नहीं है पंजीकरण, इनमें ना ही नियमों का हो रहा है पालन और ना ही सुविधाओं का रखा जा रहा है ध्यान, पार्किंग की सुविधा भी‌ नहीं है जिसकी वजह से लगता है जाम, अधिकांश होटलों में अग्निशमन यंत्र भी नहीं है। पता नहीं आखिर किस आधार पर चल रहे हैं ये होटल और मैरिज होम, ऐसे में विभागीय अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देकर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आम जनता को होने वाली दिक्कतों से मिल सके राहत।

📰✍️जिले में 215 यात्री वाहन स्वामियों को गाड़ी का फिटनेस न कराने पर परिवहन विभाग ने भेजा नोटिस, 31 अगस्त तक का दिया समय।

➡️ समय रहते अगर नहीं कराया फिटनेस तो इसके बाद संबंधित वाहन का संचालन मिलने पर उन्हें कर दिया जाएगा सीज, साथ ही चालक और संचालक के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️ डिबाई में डाकघर से दिनदहाड़े 7.34 लाख की चोरी,  सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, दो अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।

➡️ कर्मचारियों की लापरवाही से हुई चोरी, कैश चेस्ट को खुला छोड़कर खाना खाने चले गए थे कर्मचारी। एसएसपी ने कर्मचारियों की लापरवाही के लिए विभागीय अध्यक्ष को लिखा पत्र।

📰✍️ सिकंदराबाद में बाईपास पर भटपुरा कट के पास खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दो घायल।

➡️ गुरुवार रात करीब 12:00 बजे की घटना, हादसे में ट्रक सवार सहित दो लोग घायल, मैनपुरी के रहने वाले हैं दोनों घायल सुखबीर और रामवीर, पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती।

📰✍️ औरंगाबाद में पवसा रोड पर डंपिंग ग्राउंड के पास पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वाहन चोर,‌ चोरी की मोटर‌ साइकिल और अवैध असला कारतूस सहित गिरफ्तार।

➡️ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव एतमाद सराय का रहने वाला है वाहन चोर आबिद पुत्र अब्बास, औरंगाबाद प्रभारी निरीक्षक नितिश भारद्वाज ने किया गिरफ्तार।

📰✍️ खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में कपड़े की फेरी करने वाले युवक पर धारदार हथियारों से हमला, युवक के हाथ और पेट में लगी गंभीर चोटें।

➡️मोहल्ला खीरखानी निवासी मोहम्मद जैद फेरी लगाकर आ रहा था वापस, रास्ते में तीन दबंगों ने घेरकर की लूटपाट, विरोध करने पर की मारपीट और ₹3500 भी छीन लिए, पीड़ित ने एक नामजद सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर।

📰✍️ प्रधान डाकघर सुपरिटेंडेंट टीपी सिंह की आत्महत्या के मामले में आत्महत्या के जिम्मेदारों के खिलाफ परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर।

➡️ परिजनों ने शिकायत में उत्पीड़न का लगाया आरोप, जिसकी जांच करने बुलंदशहर पहुंची अलीगढ़ पुलिस, तथ्यों के आधार पर सुसाइड नोट में लिखे गए नाम पर दर्ज होगी रिपोर्ट।

📰✍️ अगौता क्षेत्र के गांव ओलीना के खेतों में घूम रहे तेंदुओं के बच्चे, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।

➡️ ग्रामीणों के अनुसार तीन बताई जा रही है तेंदुओं के बच्चों की संख्या, इलाके में खबर से सहमे हुए हैं लोग।

📰✍️ बुगरासी क्षेत्र में दिव्यांग किसान के साथ मारपीट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

➡️ 14 अगस्त को तीन नामजद सहित अन्य लोगों ने किसान मूलचंद राना के साथ घर में घुसकर की थी मारपीट, जिसकी पीड़ित ने पुलिस को दी थी तहरीर। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों राशिद, गुलफाम और साद को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

📰✍️ कलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों के परिजनों से मिले डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, 10 शिकायतें हुई प्राप्त।

➡️ डीएम ने प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश। जिला सैनिक बंधु की मीटिंग में एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम अभिषेक सिंह, जिला सैनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बरेली में SP के छापे में दीवार कूदकर भागा फरीदपुर थाने का रिश्वतखोर इंस्पेक्टर, 29 थानों की पुलिस लगी पीछे, कमरे से मिले रिश्वत के 9.96 लाख रुपए।

➡️गाड़ी के सायरन की आवाज सुन ही वह दीवार से कूदकर भाग गया इंस्पेक्टर रामसेवक, इंस्पेक्टर ने स्मैक तस्करों आलम, मोहम्मद इस्लाम और नियाज अहमद को छोड़ने के बदले ली थी 7 लाख की रिश्वत, हुआ सस्पेंड, खुद के थाने में मुकदमा दर्ज, 29 थानों की पुलिस कर रही तलाश।

📰✍️ बेशर्मी की हद…नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में अय्याशी। डीप फ्रीजर रूम, जहां लाश रखी जाती हैं, वहां एक महिला–पुरुष आपत्तिजनक काम कर रहे थे। साथी ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल, तीन गिरफ्तार।

➡️ नोएडा के मुर्दाघर में अय्याशी करने वाले स्वीपर भानुप्रताप सिंह, शेर सिंह और परवेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्वीपर को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से निकाला। बाकी दोनों युवक बाहरी थे।

📰✍️योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का छलका दर्द, बोले मंत्रियों के आदेश पर नहीं करते हैं अफसर काम।

➡️ कहा आज राज्य में ज्यादातर अधिकारी ऐसे हैं जो विकास के लिए काम करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैंं जो हमेशा समाज के अहित में लगे रहते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा मंत्री भी कोई काम नहीं करा पा रहे।

➡️ मंत्री जी ने कहा जमीनी स्तर पर तो लोग मंत्री को ही सरकार समझते हैं, ऐसा पहले होता भी था, लेकिन आज मंत्रियों के कहने पर कुछ नहीं होता। मुझे याद है हम लोगों की युवावस्था के दिनों में जब वीर बहादुर सिंह मुख्यमंत्री थे तो हमारे घर आते थे। उन्हें लोग फटे कागज पर भी कुछ लिखकर देते थे तो वह काम हो जाता था।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में 17 लोकेशन पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी, आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े करीब 14 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, रांची का डॉक्टर इश्तियाक अलकायदा मॉड्यूल को कर रहा था ऑपरेट।

📰✍️ कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस मिलकर लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव, पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद किया ऐलान।

➡️ कहा जल्दी ही हम सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे और घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा। यही नहीं उन्होंने पीडीपी को भी साथ लाने के सवाल पर सकारात्मक रुख दिखाया। अब्दुल्ला ने कहा हमारे दरवाजे समान विचारधारा वाले किसी भी दल के लिए बंद नहीं हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: