22 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिटी क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान, मची अफरा-तफरी।

➡️ दोपहर करीब 3:00 बजे की घटना, हाथरस निवासी विशाल अपनी कार से जा रहा था गांव मीरापुर, भूड़ चौराहे पर अचानक कार से उठा धूंआ, जैसे तैसे वह कार को सड़क किनारे करके निकला बाहर, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम आई तब तक कार जलकर हो चुकी थी खाक।

📰✍️एमएसपी और बिजली बिल माफी को लेकर किसानों का चक्का जाम, सिटी क्षेत्र के काला आम चौराहे पर दिनभर जाम से जूझते रहे लोग।

➡️ 5 घंटे तक चला किसानों का प्रदर्शन, भाकियू के बैनर तले किसानों ने किया चक्का जाम, करीब 300 ट्रैक्टर्स के साथ भूड़ से कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे किसान।

➡️प्रदर्शन करते हुए बिजली, परिवहन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याओं से कराया अवगत, अधिकारियों द्वारा समस्याओं को दो हफ्ते के अंदर निस्तारण के आश्वासन के बाद ही खत्म किया धरना।

📰✍️ संपूर्ण समाधान दिवस पर अनूपशहर पहुंचे डीएम और एसएसपी, अनूपशहर तहसील में कुल 66 समस्याएं हुई प्राप्त, मात्र 5 का मौके पर हो पाया निस्तारण।

➡️ शेष समस्याओं के संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए दिए गए निर्देश। एक दिन पहले सूचना विभाग ने डीएम द्वारा डिबाई में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया था जारी, जिसे देर रात बदलकर फिर से कर दिया गया अनूपशहर। पीड़ित मानव ने अपने सुबह के एडिशन में दी थी जानकारी।

📰✍️कप्तान श्लोक कुमार ने की अधीनस्थों के साथ समीक्षा, लापरवाही पर किए दो दरोगा सस्पेंड।

➡️ एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में दो वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओ के सम्बन्ध में अर्दली रुम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान थाना गुलावठी पर तैनात दरोगा श्रीओम गौतम तथा थाना कोतवाली देहात पर तैनात दरोगा शरद कुमार को विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित।

📰✍️25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ का संस्कृति सप्ताह, अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल की अध्यक्षता और सचिव विकास ग्रोवर के संचालन में हुई बैठक में लिया गया निर्णय

➡️ 25 सितंबर को गौसेवा, 26 को तुलसी वितरण, 27 को कुष्ठ आश्रम, 28 को वानर सेवा, 29 को वृक्षारोपण, 30 को वृद्ध आश्रम और 1 अक्टूबर को स्कूल में बच्चों को पाठय सामग्री का किया जाएगा वितरण।

➡️ कमल किशोर गोयल, विकास ग्रोवर, नितिन सचदेवा, अनिल बंसल, सोनू बृजवासी, तरुण गोयल, राजेश गुप्ता, विशाल जालान, राजपाल सिंह वर्मा, अंकित बंसल, मुकुल शर्मा, डाक्टर अखिलेश अग्रवाल, चन्द्र भूषण मित्तल को  सौंपी गई है जिम्मेदारी। बैठक में सतेन्द्र अग्रवाल, गोपाल बंसल, विशन कुमार, दिनेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️ सुनहरा स्थित अस्पताल पहुंचे सदर विधायक को ग्रामीणों ने सुनाई समस्या, विधायक ने स्वास्थ्य अफसरों को दवा छिड़काव के दिए निर्देश

➡️ सुनहरा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे सदर विधायक प्रदीप चौधरी को ग्रामीणों ने बताया कि गांव-गांव फैल रहे वायरल फीवर से कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में दवा का छिड़काव कराया जाए, क्योंकि इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदीप चौधरी ने कहा, “स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।”

📰✍️मूंडाखेड़ा स्थित गौशाला पहुंचे जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी, गौवशों के भरण-पोषण के लिए भूसा, हरा-भरा चारा, स्वच्छ पानी आदि व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

➡️उन्होंने गौवंशो को भरण-पोषण के लिए भूसा अथवा हरे-भरे चारें को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौवशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार और टीकाकरण करें।

📰✍️खुर्जा के मुंडाखेड़ा गांव में भरभरा कर अचानक गिरी एक मकान की छत, मलबे में दबने से बुजुर्ग महिला और दो बच्चे हुए घायल।

➡️‌ घायलों को मलबे से निकाल कर जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, महिला की गंभीर हालत देखते हुए किया गया हायर सेंटर रेफर, मौके पर पहुंचे SDM खुर्जा दुर्गेश सिंह घायल बच्चे को अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए।

📰✍️बारिश के बाद मकानों के गिरने का सिलसिला जारी, मकान की छत गिरने से परिवार के तीन लोग घायल, दो बकरियों की मौत।

➡️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हजरतपुर गांव का मामला, मलबे में दबने से 6 पशु भी घायल, ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाल कराया अस्पताल में भर्ती।

📰✍️ कात्यायनी का अंदर-19 वुमन क्रिकेट उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ चयन, परिवार सहित कस्बे में खुशी की लहर।

➡️ सिकंदराबाद स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही क्रिकेट अकेडमी की एक और प्रतिभाशाली छात्रा कात्यायनी का अंडर 19 वुमैन क्रिकेट उत्तरप्रदेश में हुआ चयन। मुख्य कोच राजेश शर्मा (टोल सर) ने बताया कि इसको बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था, पाँच से छः घंटे रोजाना अभ्यास करती थी। विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने कहा कि हमारा उद्देश्य ही बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निकालना है।

📰✍️शूटिंग उपलब्धि के लिए सेंट मोमिना स्कूल ने अपने कक्षा दस के छात्र अरहम मुस्तफा को किया सम्मानित, विद्यालय की तरफ़ से 11 हजार रुपए का इनाम और दिया गया प्रशस्ति पत्र।

➡️ सम्मान समारोह में विद्यालय की निदेशक श्रीमती सविता सिंह ने शूटिंग खेलों में उभरती प्रतिभा अरहम मुस्तफा खान की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें किया सम्मानित। अरहम मुस्तफा खान ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 47वीं क्ले पिजन डबल ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता 2024 में कांस्य पदक जीतकर स्कूल परिवार व जनपद का सम्मान बढ़ाया है।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के लल्ला बाबू रोड पर दिनदहाड़े टेंपो से चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना।

➡️ शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे रॉयल कलर लेब के बराबर वाली गली से अपना टेम्पो माल उतार कर निकला तभी पीछे से एक चोर गाड़ी पर चढ़ा और रजनीगंधा का एक नग लेकर फरार हो गया, घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, जनपद में अफसरों के साथ महिला विभाग द्वारा किए गए कार्यों की बैठक कर की समीक्षा

➡️बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया जनपद में कन्या सुमंगला, निराश्रित महिला पेंशन योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना, बाल सेवा योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन ने 12 बाल विवाह रुकवाये एवं तीन पर मुकदमा भी दर्ज कराया और 15 अनाथ बच्चों का पुनर्वास कराया गया।

➡️ अध्यक्षा द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं के लिए निर्देश दिए कि विभाग द्वारा प्रयास किए जाएं कोई भी पात्र महिला और बच्चे शासन द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित ना रहे।

📰✍️ एआरटीओ का सिकंदराबाद पुलिस के साथ चेकिंग अभियान, कई वाहन सीज।

➡️ चेकिंग के दौरान एआरटीओ राजीव बंसल ने दो बस और दो ईको गाड़ियों को किया गया सीज, साथ‌ ही एक बस का 93000 रुपए का काटा गया चालान।

📰✍️ नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को 20 साल की जेल, रिश्ते के चाचा ने तमंचे के बल पर किया था दुष्कर्म।

➡️ अगौता क्षेत्र के गांव हैदराबाद निवासी आरोपी पूरन ने 4 साल पहले 2020 में घटना को दिया था अंजाम, विशेष न्यायाधीश पोस्ट को अधिनियम संजय कुमार यादव की कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की जेल और 27000 रुपए के अर्थदंड से किया दंडित।

📰✍️ गुमशुदा बच्चे के परिजनों की तलाश, नीचे दिए गए नंबरों पर दें सूचना।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️नोएडा में कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारी, कुदरत के करिश्मे से बची युवती।

➡️वो उछलकर फ्लाईओवर के गैप में पिलर के ऊपर जा गिरी, फायर फाइटर्स ने क्रेन से युवती को नीचे उतारा, अगर वो 1–2 फिट इधर–उधर गिरती तो सीधे सड़क पर नीचे आती, फिर बचना भी मुश्किल था।

📰✍️कानपुर देहात में गद्दे फैक्ट्री में लगी आग से दो मजदूरों की मौत, सात घायल, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

➡️ आग के दौरान गैस सिलेंडरों में धमाके से आसपास के इलाकों में लोग सहम गए। हादसे की जानकारी होते ही डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की छानबीन की। आग बुझने के बाद पुलिस ने मलबा हटाया तो दो मजदूरों की लाश मिली। अभी इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।वरिष्ठ अफसर मौके पर छानबीन कर रहे हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, बनी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री।

➡️दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिलाई शपथ। आतिशी के साथ ही सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ

📰✍️ महाराष्ट्र के पुणे में देखते ही देखते गड्ढे में समा गया  ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, सीसीटीवी में पूरी घटना हुई कैद।

➡️ हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत; सड़क की गुणवत्ता की खुली पोल; फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: