चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बिजली विभाग सूचना: सिटी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा, ज़ोरदार धमाके से ज़मीदोज़ हुआ मकान।
➡️देर शाम करीब 8 बजे हुआ हादसा, महिला व बच्चों सहित मलवे से अभी तक बाहर निकाले गए 6 शव। कई लोगों के अभी भी मलवे में दबे होने की आशंका। एसपी सिटी, सीओ सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और दमकल विभाग आदि मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू जारी।
मृतकों के नाम 👇


📰✍️आरटीआई का जवाब देने से नगर पालिका परिषद बुलंदशहर ने यह लिखकर मना किया कि इससे लोक प्राधिकरण की दक्षता प्रभावित होगी।
➡️नगर पालिका परिषद से आरटीआई के तहत चन्द्र भूषण मित्तल ने नगर पालिका के द्वारा कुटेशन पर कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी और खर्च हुई धनराशि की जानकारी जनहित में मांगी थी। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने पत्र द्वारा जानकारी देने से यह लिखकर मना कर दिया कि इससे लोक प्राधिकरण की दक्षता प्रभावित होगी।
➡️अब सवाल यह है कि आखिर क्यों जानकारी देने से मना किया जा रहा है। अब आवेदक ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय और आयुक्त मेरठ को पत्र लिखकर अपील करते हुए जानकारी दिलाने का अनुरोध किया है।

📰✍️ पूर्व मंत्री प्रोफेसर किरनपाल सिंह का निधन, मेरठ के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस, बुलंदशहर की अगौता सीट से पांच बार चुने गए थे विधायक।

➡️ राष्ट्रीय लोकदल में राष्ट्रीय सचिव थे। बुलंदशहर के गांव धमेड़ा कीरत के मूल निवासी हैं। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे किरनपाल सिंह।
➡️ गांव के शमशान घाट में पूर्व मंत्री की बड़ी बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि। अंतिम संस्कार में शामिल हुए क्षेत्र के हज़ारों लोग। पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार पैतृक गांव धमेडा कीरत में किया गया।

📰✍️भाजपा नेता नूपुर शर्मा का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल, बयान के बाद नूपुर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माफी मांगी।

➡️बुलन्दशहर में नूपुर शर्मा बहराइच में हुई राम गोपाल मिश्रा की हत्या पर मंच से बोली पेट फाड़ दिया, नाखून उखाड़ दिए, आंखे निकाल ली, 35 गोलियां मारी गई। ब्राह्मण एकता मंच से नूपुर शर्मा ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उलट गलत जानकारी साझा की। बुलन्दशहर के खुर्जा में हुआ था ब्राह्मण एकता कार्यक्रम, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नूपुर शर्मा को बुलाया गया था।

📰✍️दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, FDA की कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप।
➡️ बुलंदशहर, औरंगाबाद और अगौता में छापे मारकर मिठाइयों और तेल के भरे 6 सैंपल। औरंगाबाद में किराना व्यापारी की दुकान से बरामद 5 कुंतल एक्सपायर्ड नूडल्स कराए नष्ट।

📰✍️ करीब 3 लाख रुपए की कीमत के अवैध पटाखों सहित दो लोगों को थाना अरनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ चैकिंग के दौरान चौकी पहावटी के पास हलपुरा कट से 2 अभियुक्तों आस मोहम्मद और विजय को 6 बड़े कार्टून व 3 छोटे कार्टून गत्ता अवैध पटाखों सहित गिरफ्तार किया गया।

📰✍️अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद हुए पुलिस जवानों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक ऋजुल, पुलिस उपाधीक्षक मधूप कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रामकरन, पुलिस उपाधीक्षक प्रखर पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक आयुषि उपस्थित रहे।

📰✍️स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संग की बैठक, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर एस के गोयल ने कहा टीबी की लड़ाई में आईएमए स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण रुप से सहयोग करेगा।
➡️ इसमें निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दवा छोड़ने वाले मरीजों की सूचना विभाग को देने के निर्देश दिए। ताकि विभाग संबंधित मरीज से संपर्क कर दवा सुचारु करवा सके। सीएमओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीएमओ विनय कुमार सिंह ने कहा कि टीबी के खात्मे के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों काफी प्रयास कर रहे हैं। बैठक में चिकित्सक मौजूद रहे।

📰✍️नियमों के विपरित सड़क बनाने की खुर्जा में मंजू रानी निवासी गोपी किशन विहार कालौनी जंक्शन रोड ने सीडीओ को पत्र लिखकर की शिकायत।
➡️ कहा कि कालौनी में आर०सी० सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है। ठेकेदार द्वारा कालौनी के कुछ दबंग लोगो के प्रभाव में पूर्व से लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स के ऊपर सड़क को 8 से 10 इंच तक उठाकर बनाया गया है। ठेकेदार ने मानकों के विपरीत किए सड़क निर्माण से आवास के सामने पानी भरा रहने से बीमारियां फैलने की संभावना बनी है। सीडीओ से मांग की है कि उक्त प्रकरण की मौके पर जांच कर वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर नियमविरुद्ध तरीके से इंटरलॉकिंग टाइल्स के ऊपर बनायी आरसीसी सड़क को हटवाकर सड़क एकसमान कराने की कृपा करें।

📰✍️नेहरु युवा केंद्र द्वारा नशीली दवा एवं मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरुकता कार्यक्रम का मुस्लिम गर्ल्स महाविद्यालय में हुआ आयोजन।

➡️ जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित, प्रधानाचार्य डॉक्टर रश्मि फौजदार, डॉक्टर शिखा कौशिक असिस्टेंट प्रोफेसर, जिला अस्पताल से डॉक्टर कमलेंद्र भारद्वाज, साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर सुदेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
➡️जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने युवाओं को नशे से दूर रहने और आसपास जागरुक करने की अपील की। वक्ताओं द्वारा युवाओं को तंबाकू, गुटखा एवं नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान, बीमारियों की जानकारी दी गई। युवाओं को नशा मुक्ति संबंधी प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर रश्मि फौजदार एवं डॉक्टर शिखा कौशिक असिस्टेंट प्रोफेसर और पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार ने सहयोग प्रदान किया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️भदोही में भाजपा नेता के कॉलेज के प्रिंसिपल की बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या।
➡️नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह वह कार से कॉलेज जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया। जैसे ही वह नीचे उतरे उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कॉलेज भाजपा नेता आशीष बघेल का है जो काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री हैं। घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के बसवानपुर की है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

📰✍️उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर में डबल मर्डर, महिला और बच्चे की मिली लाश।
➡️ मलवां थाना क्षेत्र में एक नाले में महिला और बच्ची की लाश मिली। दोनों के गले कटे हुए थे। अभी पहचान नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि मर्डर करके लाश नाले में फेंकी गई है।

📰✍️नोएडा के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक शख्स ने 12वीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया, कुछ लोगों ने पहुंचकर बचाई जान।
➡️ जानकारी के अनुसार ये युवक इस सोसाइटी में किराए पर रहता है। नौकरी चली गई। इस वजह से डिप्रेशन में आ गया और सुसाइड करना चाहता था।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका।

➡️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर की गई टिप्पणी वाले मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका मिला है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की याचिका को सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया है। गुजरात यूनिवर्सिटी की ओर से दर्ज मानहानि केस में केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल कोर्ट ने समन जारी किया था। पूर्व सीएम ने इसे रद्द कराने के लिए पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇