चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

बुलन्दशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुडवल के पास दर्दनाक हादसा, ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत।

मृतक देवरानी, जेठानी और बहू बताई जा रही हैं। माता रानी की चाव चढ़ाकर मंदिर से घर लौट रहे थे एक ही परिवार के नौ लोग। हादसे में 6 लोग घायल, कई की हालत बताई जा रही है चिंताजनक। हादसे के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को पहुंचाया गया जिला अस्पताल।
सड़क दुर्घटना में 3 महिलाओं की मृत्यु हो जाने की घटना के सम्बन्ध में एसपी सिटी की बाइट

सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी का हुआ तबादला, बने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुल सचिव।
शासन की तरफ से सिर्फ एक तबादले का आया फरमान, फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट का पद बुलंदशहर में हुआ खाली, नहीं हुई है कोई तैनाती।

कप्तान ने थाना गुलावठी के निरीक्षण में दिखाए सख्त तेवर, दो को किया लाइन हाजिर और एक सस्पेंड।

एसएसपी श्लोक कुमार ने देर रात थाना गुलावठी का निरीक्षण किया। थाने में कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, अभिलेख, अपराध रजिस्टर, मालखाना आदि को चैक किया गया और प्रभारी जितेन्द्र कुमार सक्सेना को अभिलेख पूर्ण करने, अभिलेखों का रखरखाव रखने, माल का निस्तारण करने तथा थाना परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एक मुख्य आरक्षी व एक आरक्षी को ड्यूटी के दौरान सादे वस्त्रो में पाये जाने पर लाइन हाजिर करते हुए हैड कांस्टेबल अंकुर को स्थानांतरण होने के उपरान्त भी थाना कार्यालय में पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहन।
ओवरलोड वाहन देहात, शहरों और नो इंट्री वाले इलाकों में कब और किस समय गुजरने चाहिए इसके लिए कई नियम बने हैं। इन वाहनों की चेकिंग की जिम्मेदारी कई विभागों पर है लेकिन लापरवाही के चलते जनपद में ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। ओवरलोड वाहनों से कब हादसा हो जाए कहा नहीं जा सकता। जब इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएं तो उनका कहना है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती हैं। जबकि हकीकत में इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लानी चाहिए जिससे हादसों पर अंकुश लग सके।

मंडी फतेहगंज में पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने लगाया कैंप, 5 साल के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन की दी जानकारी।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा चलती फिरती दुकान जैसे की होकर,सब्जी, चाट ,खोमचा फेरी वाला आदि सामान बेचने वालों को सरकार द्वारा 5 साल के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन/ लाइसेंस दिया जा रहा है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह सरकार द्वारा दी जा रही इस स्कीम का लाभ अवश्य उठाएं। जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने सभी दुकानदारों से अपील की कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं कोई भी मिलावटी एवं रंग लगा वस्तु बेचकर आम जनता के जीवन साथ खिलवाड़ ना करें। कार्यक्रम का संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल ने किया।
इस अवसर पर अनेक व्यापारियों की नई रजिस्ट्रेशन एवं उनका नवीनीकरण भी किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग से अनिल कुमार सिंह (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), कौशल कुमार (FSO) और व्यापार मंडल से सुमित महेश्वरी, अरुण गोयल, राजीव बंसल, सुमित मित्तल, अजय गोयल, मुकेश गोयल, कीमती लाल, अशोक बंसल, नवीन कुमार, आयुष बंसल, पियूष बंसल,अमित बहल, लाजपतपुरी से हिमांशु अरोड़ा, दर्पण अरोड़ा, सराय छबीला से गजेंद्र सिंह ,कमल बंसल आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

डिबाई में गढ्ढे में गिरी बाइक महिला से टकराई, हादसे में महिला की मौत।
डिबाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार और महिला गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना टाउन स्कूल के पास सड़क पर गड्ढे के कारण हुई। जानकारी के अनुसार दीपक निवासी दनकौर बाइक से महादेव चौराहे की तरफ जा रहा था। जैसे ही टाउन स्कूल के पास पहुंचा बाइक गड्ढे में गिर गई और उसकी बाइक साइड में खड़ी महिला प्रेमवती निवासी फतेहाबाद थाना डिबाई से टकरा गई जो अपने पुत्र का इंतजार कर रही थी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई, जबकि बाइक सवार युवक का इलाज जारी है।

खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत।

बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था कालिंदी निकुंज निवासी 18 वर्षीय चंदन। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, कार्रवाई में जुटी पुलिस।

सिकंदराबाद में खाद्य सामग्री विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए लगाया गया कैम्प, फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अमित गौतम व आरएम राणा रहे मौजूद।

कैम्प में आसान तरीक़े से खाद्य सुरक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन कराने का बताया गया तरीका। ठेले आदि पर खाद्य सामग्री बेचने वालों को भी लाइसेंस के लिए किया गया जागरूक। विभाग ने कैम्प लगाकर रेहड़ी-पटरी व छोटे वेंडर्स को लाइसेंस भी दिए।

सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने पुराना जीटी रोड स्थित माधोदास बाजार में जाकर हटवाई अवैध पैंठ।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यहां के व्यापारी पैंठ लगाकर रास्ता कर देते हैं जाम, पुलिस आती है हटाती है लेकिन पुलिस के जाने के बाद यह लोग फिर से लगा लेते हैं अपनी दुकान।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, सीएम योगी ने देखी फिल्म; अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी और इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है।

अलीगढ़ में बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों मौत, एक दर्जन से अधिक घायल।

देर रात ओवरटेक करने के चक्कर में यमुना एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताते हैं कि बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। वहीं ट्रक के आगरा की तरफ जा रहा था। टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा। हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने घायल लोगों को बस से बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी टप्पल ने बताया कि वोल्वो बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी इसी दौरान टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी से पहले युवती की ट्रेन से कटकर मौत, ईयर बड्स की वजह से नहीं सुन पाई ट्रेन की आवाज।
मेरठ में शादी से 18 दिन पहले युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताते हैं कि युवती दिल्ली से शादी की शॉपिंग कर घर लौट रही थी। लोगों ने पुलिस को बताया युवती ने ईयर बड्स लगा रखे थे। इस वजह से उसे ट्रेन का पता नहीं चल पाया और हादसा हो गया। मृतका चार भाइयों की इकलौती बहन थी। कृष्णानगर की रहने वाली पारुल के घर में शादी की तैयारी चल रही थी। पारुल शादी का लहंगा खरीदने दिल्ली गई थी। शाम को दिल्ली से वह ट्रेन से मेरठ के लिए रवाना हो गई। मेरठ रेलवे स्टेशन पर उतर कर वह घर जाने के लिए दूसरी साइड में ट्रैक पार करके जा रही थी।
देश विदेश की बड़ी खबरें

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप की पहली लिस्ट जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा।

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 11 नाम हैं। इनमें से छह नेता ऐसे हैं, जो भाजपा या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल में भाजपा छोड़ी थी। वहीं जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं।

दिल्ली में पांच दिन बाद AQI 400 के नीचे, हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में।

सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI बेहद खराब श्रेणी में 371 रहा। इसके एक दिन पहले दिल्ली का AQI गंभीर श्रेणी में 419 था। इसके मुकाबले AQI 48 अंक कम हुआ।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें