22 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

नमस्कार, सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश और देश-विदेश की सभी मुख्य खबरें फोटो और कुछ वीडियो के साथ। अपने आप को रखिए अपडेट हमारे साथ।

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे योग भूमि श्रीनगर, बुलंदशहर सहित देशभर में उत्साह के साथ मना 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस। देखें कुछ योग दिवस की झलकियां 👇


📰✍️बुलंदशहर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोले डीएम “स्वयं के लिए योग और समाज के लिए योग”, योग करने से तन के साथ-साथ मन भी रहता है स्वस्थ

सुनिए 30 सेकेंड का डीएम का वीडियो

👉 बुलंदशहर जिले के हजारों सरकारी, गैर सरकारी, राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा संस्थानों पर योग दिवस का हुआ आयोजन।

➡️ यमुनापुरम स्टेडियम में हुआ मुख्य आयोजन; सांसद भोला सिंह, जिलाधिकारी सीपी सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी, पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी और भारी तादाद में मौजूद जनपद वासियों ने किया योग।

➡️ जिला कारागार बुलंदशहर में भी हुआ योग दिवस का आयोजन, ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ संस्था के योगाचार्यों ने कारागार के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियो को कराया योग।

➡️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ शाखा ने योग दिवस से किया 7 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ, भूतेश्वर साठा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पतंजलि योगपीठ की बहन अनीता जी ने बच्चों को कराया योग, दी योग से होने वाले लाभ की जानकारी।

अध्यक्ष चन्द्र भूषण मित्तल और सचिव विकास ग्रोवर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक रामू जी और पूर्व प्रधानाचार्य राजीव फौगाट ने दीप प्रज्वलित कर किया। बहन अनीता ने डेढ़ घंटे तक बच्चों को विभिन्न प्रकार के सिखाए योग, साथ ही कल वेस्टिज सामान का प्रयोग करने की सिखाई जाएंगी विधि।

कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल ने बुलंदशहर सेवार्थ की तरफ से बहन अनीता को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में आचार्य राजेंद्र सिंह, शिवकुमार, अनिल कुमार, मूलचंद सिंह, कुनाल गुप्ता, योगेश शर्मा, रेनू कश्यप का विशेष सहयोग रहा।

➡️बुलन्दशहर सीए (CA) ब्रांच ने गायत्री संस्कार पीठ पर किया योग दिवस का आयोजन, सीए एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवम् योग गुरु अवकाश शर्मा ने किया संचालन

ब्रांच चेयरमैन सीए मुकुल शर्मा ने बताया कि सीए एसोसिएशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से हर साल मनाया जा रहा है योग दिवस। कार्यक्रम में सीए तुषार अग्रवाल, आशीष गोयल, स्पर्श गोयल, शिखर भ्रमभट्ट, शुभांकर मांगलिक आदि हुए सम्मिलित।


📰✍️ खुर्जा ब्रेकिंग: रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का गरीब से रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सस्पेंड कर गिरफ्तारी के आदेश हुए जारी।

खुर्जा के ककराला में चाऊमीन बर्गर का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले राजेश से कांस्टेबल कौशलेंद्र और कांस्टेबल गब्बर सिंह पिछले 20 माह से हर महीने जबरन ₹2000 कर रहे थे वसूल, पैसा ना देने पर देते थे गलियां, करते थे मारपीट। देते थे धमकी कि पैसे नहीं दोगे तो नहीं लगने देंगे ठेला, उठाकर फेंक देंगे सामान। पीड़ित ने खुर्जा क्षेत्राधिकारी से पत्र लिखकर की थी न्याय दिलाने की मांग, रिश्वत लेते हुए का वीडियो भी हुआ था वायरल।


📰✍️बुलंदशहर ब्रेकिंग: जिलाधिकारी ने तीन तहसीलों सिकंद्राबाद, अनूपशहर और डिबाई में तहसीलदारों को किया इधर से उधर

➡️धर्मवीर भारती को डिबाई से सिकन्द्राबाद, वालेन्दु वर्मा को सिकन्द्राबाद से अनूपशहर और अनूपशहर से अजय कुमार को डिबाई का बनाया तहसीलदार।


📰✍️ मृतका की मां से थे अवैध संबंध जिसका बच्ची करती थी विरोध, नाबालिक हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर किया चौंकाने वाला खुलासा

➡️जिले के थाना पहासू स्थित नगला जगत गांव में दो दिन पहले 13 साल की नाबालिग मासूम बच्ची की गला रेत कर हुई थी दर्दनाक हत्या। गिरफ्तार आरोपी राहुल ने पूछताछ में बताया कि मृतका की मां से उसके अवैध संबंध थे, जिसका मृतका को पता चल गया था और वो विरोध कर रही थी। जिस कारण उसकी जंगल में दरांती से हत्या कर दी। ए


📰✍️ औरंगाबाद में दूसरे दिन भी जारी रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, ठेके के कर्मचारियों ने उठाया कूड़ा, ईओ ने दो सफाई नायकों को हटाया

👉वहीं, दूसरी तरफ सफाई कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, दी विक्की को भावभीनी श्रद्धांजलि

➡️अपनी बिरादरी के अविवाहित युवक विक्की की असामायिक मौत से ख़फ़ा सैंकड़ों सफाई कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग। सफाई कर्मियों ने शुक्रवार शाम कैंडल मार्च निकाल कर मृतक साथी को दी श्रद्धांजलि। कैंडल मार्च विक्की के घर से शुरू कर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस विक्की के घर पर किया समाप्त।


📰✍️ बुलंदशहर: रिटायर्ड फौजी चांंद खान की सिर में गोली मारकर हत्या, शुक्रवार सुबह ढकोली रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला गोली लगा शव।

48 वर्षीय चांद खान की है दो पत्नियां, जिसमें एक पत्नी से चल रहा था विवाद, इसको लेकर पत्नी पर लगाया जा रहा है हत्या का आरोप।


📰✍️ अतिक्रमण सहित अन्य मुख्य समस्याओं से जूझ रही जनपद की सिकंदराबाद तहसील, एसडीएम रेनू सिंह ने समस्याओं को लेकर सामाजिक संगठनों संग की बैठक

जिला बुलन्दशहर की सिकंदराबाद तहसील जन समस्याओं से रही है जूझ, मुख्य समस्या पूरे नगर में हो रहा अतिक्रमण और अवैध पेंठ का लगना। इसके अलावा ई रिक्शा द्वारा जाम, बिना लाईसेंस के अवैध तरीके से खुले में मीट का विक्रय भी हैं समस्याएं। आज इन सभी समस्याओं का समाधान कराने हेतु सिकंदराबाद में संचालित सभी सामाजिक संगठनों संग नगर की मुखिया रेनू सिंह ने तहसील सभागार में आहुत की बैठक। इस मौके पर सीओ पूर्णिमा सिंह व नगर कोतवाल रविरतन भी रहे मौजूद।


📰✍️ हत्या के चार आरोपियों को आजीवन कारावास व दस-दस हजार रूपये के अर्थदण्ड की हुई सजा।

न्यायालय एडीजे-04, बुलन्दशहर द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त लियाकत, इमरान, मुस्तकीम व आरिफ को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियुक्त लियाकत व इमरान, मुस्तकीम पुत्रगण अजीज निवासीगण मौहल्ला खेडा भावसी रोड कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, व आ वर्ष 2014 में मौहल्ला खेडा भावसी रोड निवासी दानिश के साथ खेलने को लेकर लाठी, डंडो व चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या करने की दुस्साहसिक घटना कारित की गयी थी


📰✍️ सिकंदराबाद व स्याना में दनकौर तिराहा, परशुराम चौक एवं सराय चौकी पर लाल/नीली बत्ती, हुटर/सायरन, ब्लैक फिल्म के ख़िलाफ़ चला अभियान।

➡️सिकंदराबाद में सीओ पूर्णिमा सिंह व स्याना में सीओ भास्कर कुमार की अगवाई में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की ली तलाशी, कई कारों के शीशों पर लगी काली फ़िल्म हटवाई। एसएसपी श्लोक कुमार के आदेशों पर चलाया गया अभियान।


📰✍️सिकन्द्राबाद में शुक्रवार सुबह सिरोधन रोड स्थित एनएच-34 पर बेरी के पेड़ के नीचे पड़ा मिला युवक का शव: मृतक की वीरू (35 वर्ष) पुत्र रामोतार निवासी गांव भटपुरा के रूप मैं हुई है शिनाख्त। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


📰✍️खुर्जा में पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया सामान, अवैध असलहा व कारतूस बरामद: खुर्जा नगर पुलिस ने महाराजा अग्रसेन स्कूल के बराबर वाले नाले के पास से 2 चोरो छोटू उर्फ फैजान पुत्र रिजवान व उमर उर्फ छोटू पुत्र जान मोहम्मद को किया गिरफ्तार।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ वाराणसी: 1000 करोड़ के बैंक फ्रॉड के केस में ईडी ने उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के ठिकानों पर मारी रेड

झूला डालडा कारोबारी दीनानाथ झुनझुनवाला के वाराणसी स्थित आवास समेत 7 राज्यों के 10 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे एक साथ छापेमारी की। साथ ही किसी को भी अंदर-बाहर जाने की नहीं दी इजाजत, सभी के मोबाइल और लैपटॉप किया जब्त।


📰✍️ मेरठ में स्विमिंग पूल में नहाने के बाद बाहर निकले युवक की मौत

दिन में क्रिकेट खेलने के बाद स्विमिंग पूल में नहाने गया था 17 वर्षीय समीर, नहाने के बाद स्विमिंग पूल से बाहर आकर कुछ कदम ही चला था कि अचानक पीठ के बल गिर पड़ा, आसपास के लोग अस्पताल लेकर गए, डॉक्टर ने मृत किया घोषित।


📰✍️आगरा में मंदिर में रखें दीपक से लगी कारपेट व्यापारी के जी वशिष्ठ के घर में भीषण आग, हादसे में व्यापारी के इकलौते पुत्र की मौत, आग से पिता को बचा लिया मगर खुद को नहीं बचा 35 वर्षीय पुत्र भारत


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ अरविंद केजरीवाल की जमानत टलने पर छलका पत्नी सुनीता केजरीवाल का दर्द, अपने ही पति को कहा मोस्ट वांटेड टेररिस्ट, देखें 30 सेकंड का वीडियो👇


📰✍️NEET पेपर लीक मामले में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो 👇


📰✍️ भारत पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आई हैं भारत, देखें भारत आगमन पर उनका वीडियो 👇


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: