22 जुलाई 2025: जनपद बुलंदशहर की सभी मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ आज सुबह दिल्ली -NCR में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके; रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता, हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की नहीं है कोई खबर, फरीदाबाद था भूकंप का का केंद्र।

📰✍️घूस लेकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में लिपिक अरेस्ट, डीएम ने किया सस्पेंड।

➡️ बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में तैनात टीएफसी द्वितीय सागर तोमर के खिलाफ नोएडा पुलिस में दर्ज एक एफआईआर में घूस लेकर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर डीएम बुलंदशहर ने सागर तोमर को किया सस्पेंड, साथ ही निलंबन अवधि में तहसील सदर से किया संबद्ध, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच।


📰✍️सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भीड़, हर हर महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, डीएम- एसएसपी ने उड़न खटोले से की कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा।

➡️ दोनों अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर में पुलिस लाइन से  भरी उड़ान, इसके बाद डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कांवड़ियों और शिवालयों पर की दो कुंटल गुलाब के फूलों की वर्षा, डीएम और एसएसपी ने नगर क्षेत्र में राज राजेश्वर मंदिर, बबस्टर गंज अनूपशहर और अंबेश्वर महादेव अहार में की पुष्प वर्षा।

📰✍️ कॉलेज छात्रा से कॉलेज जाते समय मनचले करते हैं छेड़छाड़, विरोध करने पर एसिड अटैक की देता है धमकी, कोतवाली देहात में पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट।

➡️ छात्रा का कॉलेज जाना हुआ दूभर, आरोपी पर इंस्टाग्राम पर छात्रा की फोटो लगा बदनाम करने का भी आरोप, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मनचले उवैश के खिलाफ FIR की दर्ज, जांच पड़ताल शुरू।


📰✍️तीन शातिर वाहन चोरों को 2687 नशीली गोलियों और नोएडा से चोरी स्प्लेंडर बाइक सहित बुलन्दशहर अहमदगढ़ पुलिस ने दबोचा।

➡️अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के सौरखा गेट-खेलिया बम्बा पुलिया से तीन वाहन चोरों—इन्तजार पुत्र मुस्ताक (निवासी निचियान, अतरौली, अलीगढ़), दानिश पुत्र मुफीज और सद्दाम पुत्र फरमान (दोनों निवासी बरारी, बुलन्दशहर)—को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से नोएडा सेक्टर-62 से चोरी की स्प्लेंडर बाइक और 2687 अल्प्राजोलम नशीली गोलियां बरामद हुईं।  तीनों के खिलाफ नोएडा व बुलन्दशहर में पुराने आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

📰✍️ गुलावठी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया ने शिव भक्तों पर की पुष्प वर्षा; इसी के साथ उन्होंने गंगाजल लेकर लौट रहें शिव भक्तों को प्रतीक चिन्ह देकर भी किया सम्मानित।

📰✍️शिवरात्रि से पहले कावड़ मार्गों पर घूमें डीएम और एसएसपी; कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

➡️ इस दौरान कटक नहर पुल के समीप बने चेक पोस्ट पर थाना बीबीनगर पुलिस द्वारा लोगों के सहयोग से लगाए कांवड़ शिविर का जिलाधिकारी श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कांवड़ियों से कराया शुभारंभ। साथ ही डीएम और एसएसपी ने सराय पुलिस चौकी स्याना पर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर कांवड़ियों से वार्ता करते हुए उनकी सफल यात्रा की कामना की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम रविन्द्र कुमार सिंह, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

📰✍️ महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा लाइन हाजिर; मिल रही शिकायतों के चलते एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लिया एक्शन, उनके स्थान पर स्वाति को बनाया प्रभारी, कुछ दिन पूर्व बे वर्दी महिला थाना प्रभारी और वर्दीधारी दो कांस्टेबलों के बीच कार रोके जाने को लेकर हुए विवाद का वीडियो हुआ था वायरल, दोनों कांस्टेबल्स को किया था लाइन हाजिर।

📰✍️थाना बीबीनगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में चोरों ने बंद पड़े चिकित्सक के मकान को बनाया निशाना; मकान से नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए चोर।

➡️ दोनों दंपत्ति दो दिन से घर से थे बाहर, घर वापस आने पर घटना की हुई जानकारी, दो दिन से बन्द पड़ा हुआ था मकान। पीड़ित ने बताया साढ़े पांच लाख रुपये की नगदी के साथ करीब पचास लाख रुपये का सामान हुआ चोरी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।


📰✍️तीज क्वीन बनी श्रीमती सोनल, ऑनस्ट क्लब बुलंदशहर की महिलाओं ने भूड़ स्थित एक होटल में मनाया तीज महोत्सव।

➡️कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुईं आयोजित, जिसमें श्रीमती सोनल को ‘तीज क्वीन’ का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। महिला प्रभारी शानू वार्ष्णेय, अंजनी, दीक्षा, रितु, छवि, डॉ. प्रज्ञा, कंचन, मलिका, रूपाली, शिवांगी, टीना आदि ने भाग लिया। आयोजन में क्लब अध्यक्ष शिवम गुप्ता, सचिव अंकुश वार्ष्णेय, समर्थ गुप्ता, रोहित बंसल, भाविक गुप्ता, शुभम गुप्ता, जितेश अग्रवाल, तुषार अग्रवाल ने सहयोग किया। विशेष अतिथि के रूप में क्लब महानिदेशक महेश अरोड़ा, महासचिव सुधीर भारद्वाज और डॉ. एस.के. गोयल उपस्थित रहे।

📰✍️रोटरी क्लब बुलंदशहर रॉयल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया आयोजित; इस दौरान अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी सचिव विकास छाबड़ा, राहुल गिरी, पंकज शर्मा, सौरभ चौधरी, मोहित कंसल, रजत गोविल, मोंटी रस्तोगी, नितिन सचदेवा, संजय सिंह, भरत डंग, मनीत सिंह, हिमांशु वाधवा, सतेंद्र सिंह, सौरभ जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

📰✍️खुर्जा में मैंढ़ राजपूत स्वर्णकार समाज ने किया शिव कांवड़ सेवा कैंप का आयोजन; गोपाल दत्त वैध, विधायक मीनाक्षी सिंह और रंजन सिंह, शशि गौतम, राम दिवाकर, राहुल राठी ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

➡️महासचिव रवि वर्मा और अध्यक्ष हैप्पी वर्मा ने बताया यह 11वां शिविर है, यहां पर सोने, भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, राकेश वर्मा सोनू, रामकृष्ण वर्मा, विजय सिंह वर्मा, प्रेम पाल वर्मा, प्रमोद वर्मा, संजय वर्मा, विनोद वर्मा, रवि वर्मा, शेखर वर्मा, विकास वर्मा, अमित वर्मा, कपिल वर्मा, गोपाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मुरादाबाद में आए प्रदेश के बिजली मंत्री ए. के शर्मा के कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट के लिए बिना बताए पानी पीने चली गई बिजली… फिर क्या बिजली विभाग के पांच इंजीनियर सस्पेंड हो गये।

➡️ बिजली का मंत्री के आने पर ऐसे चले जाने पर चीफ इंजीनियर से लेकर जूनियर इंजीनियर तक को निलंबित कर दिया गया।
चीफ इंजीनियर अरविन्द सिंघल सस्पेंड।
SE सुनील अग्रवाल सस्पेंड।
EE प्रिंस गौतम सस्पेंड।
SDO राणाप्रताप सस्पेंड।
JE ललित कुमार सस्पेंड।

📰✍️जनता दर्शन में सीएम योगी ने दिव्यांग बच्ची को दिलवाई ट्राई साइकिल।

➡️ एक पिता ने अपनी दिव्यांग बच्ची के लिए ट्राईसाइकिल की मांग की। मुख्यमंत्री ने उनका प्रार्थना पत्र लेकर मौके पर अधिकारियों को तत्काल मोटर ट्राईसाइकिल देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिव्यांग बच्ची को मोटर ट्राईसाईकिल दी गई जिसे मिलने पर बच्ची बहुत खुश हुई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️Big Breaking Update: देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा अपना इस्तीफा, की मोदी और मंत्रिमंडल की तारीफ।

📰✍️मध्य प्रदेश में लीला साहू की कोशिश रंग लाई, गर्भवती के वायरल वीडियो के बाद गांव में शुरू हआ सड़क बनाने का काम।

➡️ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू का गांव में सड़क बनवाने का संघर्ष सफल हुआ। एक साल से सड़क की मांग कर रहीं लीला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सरकार से गुहार लगाई थी जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया। लीला ने एंबुलेंस की समस्या को लेकर यह मांग उठाई थी।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: