चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जनपद के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, गुरु पूर्णिमा पर लाखों लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी।

➡️ छोटी काशी अनूपशहर, नरौरा, राजघाट आदि गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने पहुंचे बुलंदशहर और आस पास के जिलों से लाखों लोग, डुबकी लगाकर की पूजा अर्चना।

📰✍️साढ़े पांच घंटे चली बुलंदशहर नगर पालिका की बोर्ड बैठक, 95 में से 89 प्रस्ताव पर सभासदों ने जताई सहमति।
➡️ बैठक में 22 करोड़ रुपए के 89 प्रस्ताव हुए पास, जबकि 23 करोड़ रुपए के 95 प्रस्ताव रखे गए थे जिसमें कुछ प्रस्ताव सदस्यों के विरोध करने पर कर दिए गए निरस्त।
➡️डेढ़ बजे शुरु हुई बोर्ड बैठक शाम सात बजे तक चली, चेयरमैन दीप्ति मित्तल ने की अध्यक्षता, ईओ डाक्टर अश्विनी कुमार ने किया संचालन, वंदे मातरम् से हुआ शुभारंभ।
➡️इस बार बोर्ड बैठक में लगी हुई थी सभी की निगाहें, क्योंकि नगर पालिका जहां प्रति घर से कूड़ा उठाने के एवज में तीस रुपए मासिक, गृहकर और जलकर बढ़ाने तथा संपत्ति नामांतरण शुल्क बढ़ाने का रख रही थी प्रस्ताव, जिनको सभासदों के विरोध पर अगली बैठक तक के लिए कर दिए गया है स्थगित।

📰✍️बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, गुरु पूर्णिमा पर अनूपशहर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी चलती कार बनी आग का गोला, 9 लोग झुलसे।
➡️ जहांगीराबाद के ककरई गांव से गंगा स्नान करने जा रहे थे श्रद्धालु, रास्ते में कर में ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, जिसकी वजह से सीएनजी हुई लीक और लगी आग। चार महिलाएं, चार लड़कियां और एक लड़का बुरी तरह झुलसे।
➡️राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में सवार महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला, जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

📰✍️ कावड़ यात्रा की तैयारियो में कोई कसर नहीं छोड़ रहा प्रशासन, रविवार को एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार ने समस्त पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालकों के साथ की मीटिंग।

➡️ जिला पूर्ति अधिकारी अभय कुमार ने किया संचालन,
बैठक में एडीएम ने कहा कावड़ियों की सुविधा हेतु पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की हो व्यवस्था, साथ ही लगाए जाएं दिशा सूचक बोर्ड, नियमित रूप से हो साफ सफाई, पर्याप्त मात्रा में डीजल में पेट्रोल का रखें स्टॉक।
➡️साथ ही पेट्रोल पंप पर आवश्यक सुविधाएं जैसे पीने का स्वच्छ जल, प्राथमिक उपचार के लिए किट व औषधियां आदि की होनी चाहिए व्यवस्था, जिसका जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर किया जाएगा अवलोकन। बैठक में जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन।

📰✍️ गजेंद्र सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश; अवैध संबंधों के चलते पत्नी, दोनो बेटे और फौजी दामाद ने रची थी हत्या की साजिश।

➡️पुलिस को तहरीर देने वाले ही निकले हत्यारे, अवैध संबंधों के चलते संपत्ति दूसरी महिला के नाम हो जाने के डर से पत्नी, दोनो बेटों और फौजी दामाद प्रेमपाल ने ही रच डाली परिवार के मुखिया 50 वर्षीय गजेंद्र सिंह की हत्या की साजिश, थाना ककोड़ पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों बेटों संजू और अरुण सहित दामाद के भाई कपिल को आलाकत्ल, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर साजिश का किया पर्दाफाश।
➡️ककोड़ क्षेत्र के ग्राम आजमपुर हुसैनपुर के जंगल में खेत में 12 जुलाई को गजेन्द्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह का मिला था शव, जिसके सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अरुण की तहरीर के आधार पर थाना ककोड पुलिस ने दर्ज की थी रिपोर्ट।

📰✍️ चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ एयूएस स्कूल के पास आम के बाग से गिरफ्तार हुए वाहन चोर दीपांशु पुत्र राजकुमार, लव पुत्र विनय, वासु पुत्र अमरपाल और आदित्य पुत्र रवि वाल्मीकि। सिटी क्षेत्र के देवीपुरा और प्रेम नगर के रहने वाले हैं चारों वाहन चोर, एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिलों की चोरी कर उन्हें सस्ते दामों में बेचने का करते थे काम।

📰✍️ देर रात गुलावठी पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार, कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण।

➡️थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का लिया जायजा, साथ ही रूट डायवर्जन का कडा़ई से अनुपालन कराने के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

📰✍️ भगवान भोले को समर्पित सावन महीने की आज से हुई शुरुआत, जगह-जगह मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक, बम बम भोले के गूजेंगे जयकारे।
➡️ आज सोमवार से हुई शुरुआत, इस बार सावन में होंगे पांच सोमवार।

📰✍️ शर्मा इंटर कॉलेज के मैदान में अंडर 23 व सीनियर वर्ग की जिला स्तरीय टीम के लिए ट्रायल का जिला क्रिकेट संघ बुलंदशहर के तत्वाधान में आयोजन।

➡️अंडर 23 के ट्रायल में 45 तथा सीनियर वर्ग के ट्रायल में 25 खिलाड़ियों ने लिया भाग, खिलाड़ियों की बनेगी तीन टीमें, आपस में होंगे मैच, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिले की टीम में होगा सिलेक्शन। साथ ही यह टीम उत्तर प्रदेश राज्य की टीम के लिए होने वाले ट्रायल में लेगी भाग।
➡️इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशुल मित्तल, महेश गुप्ता, मनु कुमार, राजेश शर्मा, सुखदेव शर्मा, मुनेश गिरी, अमरीश गुप्ता आदि रहे उपस्थित।

📰✍️ थाना छतारी पुलिस ने चोर और चोरी का माल खरीदने वाले सुनारों की गैंग का किया भंडाफोड़, तीन चोर और दो सुनार टोटल पांच की हुई गिरफ्तारी।

➡️ अतरौली रोड से पुलिस ने तीन चोरों चमन, राजकुमार और विकास को चोरी का सामान सहित किया गिरफ्तार, इसके बाद पूछताछ में उन्होंने दो सुनारों का भी किया खुलासा जिन्होंने उनसे खरीदा था चोरी का सामान।
➡️ इसके बाद पुलिस ने सुनार वरुण सिंघल और बृजेश कुमार को भी किया गिरफ्तार।

📰✍️ भारत विकास परिषद बुलंदशहर सेवार्थ के सदस्यों की हुई मीटिंग, जुलाई और अगस्त में होने वाले कार्यक्रमों को फाइनल कर सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी।

➡️ शाखा अध्यक्ष चंद्रभूषण मित्तल की अध्यक्षता में हुई बैठक का सचिव विकास ग्रोवर ने किया संचालन। मीटिंग में रुद्राभिषेक, तीज महोत्सव, भंडारा, स्वतंत्रता दिवस समारोह आदि कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने हेतु सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी।
➡️बैठक में कोषाध्यक्ष अनिल बंसल, सतेन्द्र अग्रवाल, राजेश गुप्ता, सोनू बृजवासी, विशन कुमार, नितिन अग्रवाल, गोपाल बंसल, नमन गर्ग, गोपाल मित्तल, दिनेश अग्रवाल आदि सदस्य रहे उपस्थित।

📰✍️ रामघाट गंगा में गुरु पूर्णिमा पर स्नान कर रहा श्रद्धालु डूबा, नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल बचाया।
➡️अलीगढ़ का महावीर परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया था, नाविकों ने गंगा में डूबे अलीगढ़ के युवक को सकुशल बचाकर गंगा से निकाला बाहर।

📰✍️क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिले सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह।

➡️ महिला डिग्री कॉलेज, आधुनिक हॉस्पिटल, स्टेडियम, चोला औद्योगिक क्षेत्र अधिग्रहण मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं अपनी मांगे।

📰✍️ गुलावठी बिजली घर पर भाकियू संपूर्ण भारत ने शुरू किया धरना प्रदर्शन।

➡️ट्रांसफार्मर लीकेज और ट्रिपिंग को लेकर किया प्रदर्शन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे भाकियू संपूर्ण भारत के कार्यकर्ता। एसडीओ बोले शाम तक 800 KVA का ट्रांसफार्मर लगाकर होगी विद्युतापूर्ति सुचारू।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ स्पेलिंग की गलती पर लखनऊ के निजी स्कूल में 5वीं कक्षा के बच्चे को शिक्षिका ने 21 सेकेंड में लगाए 7 थप्पड़, आया कान से खून, नाराज अभिभावकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल।
📰✍️गोंडा यूपी में मेडिकल कॉलेज ऑर्थो वार्ड की स्टाफ नर्स और अन्य स्टाफ ने चाय पानी के नाम पर लिए ₹500, देखें वीडियो 👇
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ देश में बीते 4 दिन में 5 रेल हादसे, आखिर जिम्मेदार कौन, जवाबदेही किसकी?

📰✍️ मध्य प्रदेश में निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का विरोध कर रही दो महिलाओं ममता पांडेय और आशा पांडेय के ऊपर दबंगो ने मौरंग से भरी पूरी ट्राली पलट दी, एक महिला कमर तक तो दूसरी गले तक दब गई।
📰✍️मुरैना MP में खेल खेल में पेड़ से फंदा डाल कर बनाई रील, फिसला पैर, हुई मौत।
रील के चक्कर में 11 साल के मासूम की जान चली गई। बच्चा खेल खेल में फांसी लगाने की एक्टिंग कर रहा था, तभी पैर फिसल गया और तड़पने लगा और मौत हो गई।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।