चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सिटी के लाल तालाब स्थित आधा दर्जन से अधिक पनीर विक्रेताओं पर फूड सेफ्टी विभाग की कई टीमों ने की एक साथ छापेमारी, मचा हड़कंप।
➡️ कुन्तलों खराब पनीर जब्त, दुकानदार नही बता पाए अपने सप्लायर का नाम। दिल्ली एनसीआर मे बड़ी मात्रा मे हो रही थी खपत। फूड विभाग की पूर्व की कार्यवाही में भी सभी दुकानदारों के सेम्पल आए थे फेल। विभाग ने दोबारा सेम्पल फेल होने पर दी लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी। प्रारंभिक जांच में पनीर की क्वालिटी खराब होने का दावा।

📰✍️डिबाई कोतवाली क्षेत्र में हुई पशु चोर और डिबाई पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दो पशु चोर पुलिस गोली लगने से घायल।

➡️ पुलिस ने दो घायल बदमाशों समेत 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार। पशु चोरों के कब्जे से चोरी किये गए 8 बकरे बरामद। तीन तमंचे, तीन कारतूस और खोखे समेत कार बरामद।

📰✍️ आज होगी जनपद में यूपीपीसीएस की परीक्षा; जनपद में PCS की परीक्षा के लिए बनाए गए 21 परीक्षा केंद्र; परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा।
➡️ डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार जगह जगह जाकर कर रहे है निरीक्षण। सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक समेत संबंधितों को दिए गए ज़रूरी दिशा निर्देश। दो पाली में होगी यूपी पीसीएस परीक्षा, केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात। सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा, पेपर रखने को बनाये गए कंट्रोल रूम।
खुर्जा एसडीएम दुर्गेश सिंह की आज सुबह की वीडियो

📰✍️ साठा मामन रोड और भूतेश्वर मंदिर रोड पर रोडवेज बसों का संचालन हो बंद; पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना के नेतृत्व में ARM परमानंद को दिया ज्ञापन।

➡️रोडवेज परिवहन निगम की यात्री बसें साठा मामन रोड एवं भूतेश्वर मंदिर की रोड से निरंतर निकलती रहती है क्योंकि यह अत्यंत व्यस्त एवं भीड़ वाला इलाका है जहां पर निरंतर आम जनता छोटे-छोटे बच्चे घूमते रहते हैं। जिनको इन गाड़ियों से हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है और कई बार पूर्व में व्यापारियों के नुकसान होते रहे हैं। इनका संचालन इस रूट से तत्काल रूप से बंद किया जाए जो की सरकार द्वारा प्रस्तावित भी नहीं है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ARM परमानंद जी ने संगठन की बातें बड़े ध्यान से सुनी और तत्काल इस रोड पर रोडवेज की बसों के संचालन पर रोक लगने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
➡️ इस दौरान जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल, नगर प्रभारी विजय गुप्ता, लाजपतपुरी अध्यक्ष दर्पण अरोड़ा, संरक्षक संदीप भूटानी साठा इकाई अध्यक्ष, अनिल ठाकुर, धीरज शर्मा, हरिओम शर्मा अनु भटनागर राकेश ठाकुर आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

📰✍️ अमित शाह के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन, प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद।
➡️ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह के विवादित बयान को लेकर निकाला पैदल मार्च। सपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

📰✍️जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी का लाइव सुसाइड का प्रयास सोशल मीडिया पर वायरल।
➡️ ठगी और मारपीट से परेशान कारोबारी ने लाइव डाला फांसी का फंदा। लाइव सुसाइड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को बचाया। कस्बा जहांगीराबाद के बाजार में दुकान चलाता है कारोबारी विक्रांत चौधरी।

📰✍️पहासू पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश रुपेन्द्र को लंगड़ा कर पकड़ा।

➡️पहासू पुलिस खेड़ा से अलीगढ़ जाने वाले रास्ते पर रात्रि गश्त कर रही थी। उसी समय सोई का नंगला की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से नंगला खुशहाल गांव की तरफ भागने लगा जिसपर पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा कर बदमाश को घेर लिया। बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
➡️गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान रुपेन्द्र उर्फ पैना निवासी पहासू के रुप में हुई हैं। बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। जो थाना पहासू समेत कई अन्य थानों पर वांछित है।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️यूपी के बहराइच में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी की गाड़ी ने बाइक सवार नरेंद्र को कुचला।
➡️इस हादसे में नरेंद्र की डेड बॉडी गाड़ी के नीचे फंस गई और वह उसको घसीटते हुए करीब 20 किलोमीटर तक ले गई। बॉडी के कई टुकड़े हो गए। शैलेश अवस्थी सस्पेंड, FIR का आदेश।

📰✍️अलीगढ़ में नहाते समय दम घुटने से छात्रा की मौत।

➡️नहाने के दौरान दम घुटने से 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। वह बाथरुम में गैस गीजर के गर्म पानी से नहा रही थी। इसी दौरान उसका दम घुटा और बेहोश होकर गिर गई। घटना के समय छात्रा माही घर में अकेली थी। जब मां बाहर से लौटी तो छात्रा बेहोश पड़ी थी। यह देखकर मां की चीख निकल गई। परिजन छात्रा को निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। वहीं शव को देखकर मां बेसुध हो गई।

📰✍️संभल में ASI टीम ने प्राचीन कल्कि मंदिर का सर्वे किया; इस मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं है, लेकिन सर्वे के जरिए ASI ये पता लगाएगा कि मंदिर कितना पुराना है। कहते हैं कि शास्त्रों में इसी मंदिर का उल्लेख है, जहां कलयुग में विष्णु भगवान, कल्कि के रूप में अवतार लेंगे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ठंड ने जमाया कश्मीर, दिल्ली-हिमाचल में बारिश के आसार; यूपी के कई जिलों में छाया कोहरा।

➡️श्रीनगर में शुष्क चल रहे मौसम के बीच न्यूनतम तापमान शुक्रवार रात को माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ठंड के कारण झील के साथ तालाब झरने और जलस्त्रोत जम गए हैं।

📰✍️मध्य प्रदेश में रात एक मकान में भीषण आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत।

➡️ नयापुरा क्षेत्र में रात दर्दनाक हादसा सामने आया जहां पर एक मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र में मदन सोलंकी का मकान है। देर रात सोलंकी के मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हादसे में मरने वाले में दिनेश कारपेंटर 35 वर्ष, गायत्री कारपेंटर 30 वर्ष, इशिका 10 वर्ष, चिराग 7 वर्ष बताए गए हैं।