22 अप्रैल 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️➡️ देर रात UP में 33 IAS अधिकारियों का तबादला।

📰✍️ गर्मी ने अपना कहर दिखाना किया शुरू; सिटी क्षेत्र के भूड़ इलाके में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग

➡️ दोपहर के समय लगी आग से आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी, पिछले साल भी गर्मी में जनपद के कई ट्रांसफार्मरों में लगी थी आग, ओवरलोड होने की वजह से लगी आग पर‌फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से पाया काबू।

📰✍️ शिकारपुर में किसान ने नायब तहसीलदार के दफ्तर में घुसकर अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल, तहसील प्रशासन में मचा हड़कम्प।

➡️ किसान ने लेखपाल और नायब तहसीलदार पर लगाया दूसरे पक्ष से मिलीभगत का आरोप। पीड़ित का चल है भूमि विवाद, कोर्ट स्टे के बावजूद तहसील प्रशासन ने दूसरे पक्ष को दिया खेत से गेहूं काटने का आदेश। तहसील प्रशासन के रवैये से खफा किसान ने अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल। खुद को आग लगाने से पहले ही लोगों ने किसान को पकड़ा। घटना के बाद मौके पर लगा लोगों का जमघट, पुलिस भी मौके पर पहुंची।

📰✍️सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने अफसरों को जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

➡️ डीएम ने निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं से संबंधित डेटा में मार्ग की श्रेणी, स्थल को चिह्नित कर उल्लेख किया जाए। वर्ष 2024 में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कराए कार्यों का फोटोग्राफ सहित डेटा उपलब्ध कराए। सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही करें । बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का पालन व सड़क सुरक्षा के लिए बच्चों के माध्यम से जागरुकता रैली माध्यम से लोगो को जागरुक किया जाए। स्याना अड्डे के समीप बस स्टैंड हेतु भूमि चिह्नित करने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए। बैठक में एसपी सिटी शंकर प्रसाद, अधिशासी अभियंता लोनिवि राहुल शर्मा, एआरटीओ राजीव बंसल उपस्थित रहे।

📰✍️ जनपद में तेज रफ्तार का आतंक; थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुनहेरा मे दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष के चार पहिया गाड़ी की चपेट मे आने से एक महिला की मौत व 3 अन्य घायल।

➡️घटना में शीला नाम की वृद्ध महिला की मौत तीन अन्य लोग हुए घायल। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली देहात पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर की बाइट 👇

📰✍️शादी के साढ़े चार महीने बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत 11 नामजद।

➡️ डिबाई के गांव सतोहा में शादी के साढ़े चार महीने बाद एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई । पुलिस ने पति समेत 11 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका आरती उर्फ दुर्गेश की शादी 11 दिसंबर 2024 को पंकज से हुई थी। मृतका के पिता मोहन ने बताया उन्होंने शादी में 11 लाख रुपए नकद दिए। साथ ही 5 लाख रुपए दावत में खर्च किए। इसके बावजूद ससुराल वाले 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग को लेकर आरती को प्रताड़ित किया जाता था। 19 अप्रैल की रात आरती ने अपनी बहन लक्ष्मी को फोन किया। उसने बताया ससुराल वाले उसे जहर देने की साजिश रच रहे हैं। कुछ घंटों बाद ही आरती की मौत की खबर आ गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर आरती को जहर देकर मार डाला। कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में पति पंकज, ससुर भीमसेन, सास, देवर राहुल और सूरजमान, ननद ऊषा और रजनी समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

📰✍️जेई मेंस में रेनेसां स्कूल के दो छात्रों का चयन।

➡️ रैनेसा स्कूल ने फिर लहराया परचम, दो छात्रों का हुआ जेई एडवांस में चयन। जेईई मेंस (2025)  का परीक्षा परिणाम में रैनेसा स्कूल बुलंदशहर के बच्चों ने अच्छी परसेंटाइल के साथ उपस्थिति दर्ज की। रैनेसा स्कूल के छात्र लक्ष्य विक्रम नंदा तथा विशाल यादव का जे ई एडवांस में चयन हो गया है। इस अवसर पर मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

📰✍️हज जाने वाले लोगों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण का आयोजन।

➡️ दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में जनपद से जाने वाले आजमीने-हज का प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उदघाटन मानवेन्द्र राजपूत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे हज ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी हाजी नूर मौहम्मद कुरैशी ने अध्यक्षता करते हुए बताया प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट उ०प्र० राज्य हज समिति को प्रेषित की जायेगी उनके द्वारा हज यात्रा मे आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध मे अवगत कराया तथा हज यात्रा मे क्या प्रतिबन्धित हैं और भारत एवं सऊदी अरब सरकार द्वारा मक्का मदीना में किस प्रकार की सुविधाए प्रदान की जायेंगी बताया। कार्यक्रम में इरफान अहमद सिददीकी, मुफती मुमताज अली ने भी संबोधित किया।

💯उक्त हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम मे श्री कुरैशी ने बताया जनपद से इस वर्ष 288 आजमीने-हज चयनित हैं जिनका हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराया गया है।
शिविर मे मौ0 अफसर, हाजी खुर्शीद आलम राही, हाजी अफजाल बर्नी, कामरान अन्सारी, मौ० आसिफ नूर,
डा० जहीर अहमद खां, कारी तलहा, हाजी वाजिद अली राना, हाजी मौ० आबिद गाजी, एजाज अहमद सिददीकी, आरिफ सैफी, मौ० राशिद बर्नी आदि उपस्थित रहे।

📰✍️थाना नर्सेना के ब्लॉक ऊंचागांव के किसान के पुत्र ने अग्निवीर की परीक्षा की उत्तीर्ण, माता पिता और गांव का नाम किया रोशन

➡️ ऊंचागांव से सिर्फ प्रियांशु का हुआ चयन। पिता बलजीत सिंह ने बताया कि वह गांव में रहकर खेती पशुपालन का कार्य करते है। उन्होंने खेती और पशुपालन में मेहनत कर अपने बेटे प्रियांशु की पढ़ाई बहुत अच्छे से कराई। प्रियांशु को अग्निवीर की ट्रेनिंग पर जाते समय विक्रांत सिंगर, वीके सिंह, विपिन लोधी, विवेक जौटिया, पुनीत दिवाकर, लवीश कश्यप, सोनू सिंह सहित गांव के अन्य लोगों ने दी शुभकामनाएं।

📰✍️औरंगाबाद क्षेत्र के पवसरा मार्ग पर स्थित सैनी फ़ार्म हाउस में बीती रात एक शादी में हर्ष फायरिंग, 1 बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर।

➡️ गांव राजगढ़ी निवासी एक युवती की शादी थी। बताया गया है कि देर रात्रि दूल्हे की चढ़त के दौरान क्षेत्र के गांव राजगढ़ी निवासी एक युवक ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली वहां मौजूद गांव राजगढ़ी निवासी विक्रम सिंह के पुत्र टिंकू के पेट से आर पार हो गई। बच्चे को गोली लगने की सूचना पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चे को आनन फानन में परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया। जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️देवरिया में दुबई से लौटे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या की, शव सूटकेस में भरकर फेंका।

➡️ मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह वारदात हुई है यहां पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्राली बैग में भर दिया। इसके बाद ट्रॉली बैग 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया।
सुबह किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट पर लगे बारकोड से पुलिस ने शव की पहचान की। घटना तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव की है। मृतक नौशाद अहमद मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला था। 10 दिन पहले दुबई से आया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी राजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पत्नी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पत्नी का भांजे के साथ अवैध संबंध था। पत्नी ने बताया कि पति प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था। एक साल पहले नौशाद जब गांव आया था तो मामले को लेकर पंचायत हुई थी। जिसमें तय हुआ था कि पत्नी अब अपने प्रेमी से नहीं मिलेगी। नौशाद के जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे।

📰✍️मुख्य सचिव के बेटे की शादी में मुख्यमंत्री सहित अधिकांश मंत्रीमंडल हुआ शामिल।

➡️उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बेटे शिवम का विवाह दीक्षा के साथ हुआ। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क को भव्य तरीके से सजाया गया। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्हें मनोज सिंह ने पगड़ी और माला पहनाई। शिवम और दीक्षा को आशीर्वाद देने योगी सरकार की अधिकांश कैबिनेट आई। और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग सहित पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे।

📰✍️कुशीनगर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों समेत छह की मौत।

➡️ देर रात बारातियों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें दूल्हे के तीन चचेरे भाई शामिल हैं। दो लोग घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकाला। बताते हैं कि हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे पर हुआ। कार सवार देवगांव में एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नरायनपुर चरगहा के सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र, कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई रंजीत और मुकेश, लक्ष्मण यादव के रुप में हुई है।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस नहीं रहे, 88 साल की उम्र में वेटिकन में निधन।

➡️‌ कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। पोप फ्रांसिस इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे। पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका निमोनिया और एनीमिया का इलाज भी चल रहा था। वो पांच हफ्ते तक फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती रहें।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: