21 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ जिले की सभी तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का होगा आयोजन; अनूपशहर तहसील पहुंचेंगे डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, फरियादियों की सुनेंगे समस्याएं।

📰✍️बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ बुलन्दशहर कोर्ट में वाद दायर,‌ कंगना रणौत ने एक इंटरव्यू में कहा था… “किसान आंदोलन में महिलाओं से रेप हो रहे थे और लाशें लटकी हुई थी।”

➡️ बुलन्दशहर एमपी-एमएलए कोर्ट में किसान नेता गजेंद्र शर्मा  ने दर्ज कराया भाजपा सांसद कंगना रणौत के खिलाफ वाद। पंडित गजेंद्र शर्मा भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति ) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री है। 25 अक्टूबर को कंगना को होना होगा कोर्ट में उपस्थित।

📰✍️मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से बिक रही हैं सेंपल की दवाएं, नियम अनुसार नहीं हो सकती इनकी बिक्री, निशुल्क वितरण के लिए दी जाती है यह दवाइयां।

➡️ संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है इस तरफ कोई ध्यान, सेंपल दवाओं के साथ जेनेरिक दवाएं भी पूरे दामों पर बिक्री हो रही है जो मात्र दस से बीस प्रतिशत तक पर मिलनी चाहिए। जेनेरिक दवाएं सबसे अधिक निजी अस्पताल में बिकती है और मेडिकल स्टोरों पर भी बिक रही हैं जिससे आम जनता को सस्ती दवाएं दिलाने के केंद्र सरकार के दावे हवा में उड़ रहें हैं।

➡️ऐसे ही एक पोस्ट फेसबुक पर एक उपभोक्ता ने पोस्ट की है जिसमें उसने एक मेडिकल स्टोर का नाम लिखा है कि उसे सेंपल की दवा दी गई और शिकायत पर धमकाया गया।

📰✍️ खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में मकान की गिरी छत, पांच लोग घायल

➡️ हादसे के वक्त शुक्रवार तड़के मकान में सो रहा था राकेश कुमार का परिवार, इसमें राकेश की पत्नी जयरानी और बेटी शालू गंभीर रूप से घायल हैं। वही राकेश, रिश्तेदार हेमा और उसकी बेटी विनीता को मामूली चोटे आई हैं।

📰✍️ सिटी की जीरो कूल शूटिंग एकेडमी में 5वी शुभम चौधरी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन; जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।

➡️ उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभावान खिलाड़ी को अपना टेलेंट प्रदर्शित करने का मिलता है मौका। खिलाड़ियों से कहा कि मेहनत, लग्न से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता प्राप्त कर अपने जनपद, राज्य, देश का नाम रोशन करें।

📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पीड़ितों को सहायता राशि के किए चेक वितरित।

➡️ तहसील बुलंदशहर क्षेत्र के गुलावठी एवं ग्राम अल्लीपुर गिझोरी में मकान क्षतिग्रस्त होने पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि के चैक पीड़ित व्यक्तियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, विधायक सदर प्रदीप चौधरी, विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चेती नगर पालिका, जिला अस्पताल में चलाया “आवारा कुत्ता पकड़” अभियान

➡️नगर पालिका की टीम ने जिला अस्पताल में 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा, जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों का वार्ड और बैड पर कुत्तों के आराम करने का वीडियो हुआ था वायरल।

📰✍️ आईएमए द्वारा 21 टीबी मरीजों को मिली पोषाहार की पांचवी किश्त, जिला अस्पताल सभागार में हुआ आयोजन।

➡️इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विनय कुमार सिंह आईएमए अध्यक्ष डाक्टर एस के गोयल, सचिव डाक्टर मुदित कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डाक्टर वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डाक्टर वन्दना उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों द्वारा मरीज को खान-पान, टीकाकरण, स्वास्थ्य आदि की दी गई जानकारी।

📰✍️डिबाई कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला पुराना किला स्थित एक मकान के बाथरूम में लगे गैस गीजर के सिलेंडर में लगी आग, 2 झुलसे।

➡️ निवासी सुधीर अग्रवाल के मकान के बाथरूम में आग लगने से मची अफरा तफरी, आग बुझाने के प्रयास में टंकी की मरम्मत कर रहे मिस्त्री और हेल्पर झुलसे। घायल 28 वर्षीय विजय और 30 वर्षीय राहुल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर कर दिया गया रेफर।

📰✍️ औरंगाबाद में नगर पंचायत अध्यक्ष सलमा अब्दुल्ला और ईओ सेवाराम राजभर ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के अंतर्गत गोष्ठी और श्रमदान का किया आयोजन।

➡️ इस दौरान वार्ड सभासद, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व सफाई मित्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा निकाय द्वारा नगर मे श्रमदान, स्वच्छता की शपथ, स्वछता संवाद, जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त सभासद नगर पंचायत औरंगाबाद, ब्रांड एंबेसडर, सफाई मित्र, जनप्रतिनिधियों व नगर के सेंकडो लोगो ने लिया हिस्सा।

📰✍️भूकंप को लेकर कॉलेज में मॉक ड्रिल, अस्पताल में किया गया ड्राई रन, SDM खुर्जा दुर्गेश सिंह व CMS अनिल शर्मा के नेतृत्व में हुआ पूर्वाभ्यास।

➡️एसडीआरएफ, दमकल विभाग व तहसील प्रशासन की टीम रही शामिल। खुर्जा के जटिया अस्पताल व एनआरईसी डिग्री कॉलेज में कराया गया मॉक ड्रिल, कॉलेज में छात्रों को भूकंप में आपात स्थिति से निपटने के सिखाये गए तरीके, घायलों को तत्काल उपचार देने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया गया पूर्वाभ्यास।

📰✍️ 51 वाहनों की नीलामी; एमवी एक्ट/लावारिस में दाखिल 50 दो पहिया व 1 चार पहिया वाहनों की सिटी कोतवाली परिसर में करायी गयी नीलामी।

➡️ सर्वाधिक 12 वाहनों की हाजी वाहिद ने 2 लाख 2 हजार रुपए और 39 वाहनों की मनव्वर ने 4 लाख पर लगाई बोली, नीलामी में 37 बोलीदाता हुए शामिल। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी, एएसपी ऋजुल, सिटी कोतवाल अनिल कुमार शाही रहे मौजूद।

📰✍️व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक में सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने व्यापारियों को भाजपा की दिलाई सदस्यता।

➡️कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मित्तल व संचालन गौरव जिंदल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक देवेंद्र गोयल, पवन मित्तल, सर्वेश गुप्ता, नीतीश अग्रवाल नीरज अग्रवाल, पवन गोयल, नरेश वर्मा, भानु प्रताप वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां डकैती में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश अजय पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर पकड़ा।

➡️ आरोपी का नाम अजय यादव है, वह 29 अगस्त को हुई डकैती के बाद से फरार था, उस पर एक लाख का इनाम था। पुलिस सूत्रों ने बताया तड़के जयसिंहपुर कोतवाली के मोइली गांव में मुठभेड़ हुई। शोभावती इंटर कॉलेज के पास पुलिस टीम ने अजय यादव को घेरा तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी फायरिंग की तो अजय के पैर में दो गोली लगी। वह वहीं गिर गया।

📰✍️ मुरादाबाद के मेयर के फर्जी रक्तदान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल।

➡️17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिवस पर यूपी में मुरादाबाद के बीजेपी नेता मेयर विनोद अग्रवाल का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटोशूट हेतु फर्जी रक्तदान का वीडियो। वीडियो वायरल होने के बाद सफाई में बोले मेयर, कहा डॉक्टर ने मेरा हार्ट पेशेंट होने के कारण नहीं लिया रक्तदान।

📰✍️ कन्हैया मित्तल को मिलेगी Y कैटेगरी की सुरक्षा।

➡️ आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बढ़ाई गायक कन्हैया मित्तल की सुरक्षा, अब मिलेगी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतिशी को शपथ ग्रहण की तिथि से दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया और अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा स्वीकार किया।

➡️राष्ट्रपति ने 5 मंत्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। राज निवास में शपथ ग्रहण समारोह 21 सितंबर को होगा।

📰✍️उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा यूट्यूब से ट्रेनिंग लेकर नकली नोट छापने वाला गैंग, 6 गुर्गे गिरफ्तार।

➡️6 आरोपी सौरभ, निखिल, अनंतबीर, नीरज, मोहित और विशाल गिरफ्तार हैं। ये सभी यूपी में सहारनपुर/हापुड़ के रहने वाले हैं। 2.25 लाख रुपए के नकली नोट रिकवर हुए हैं।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: