चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच हारा भारत, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया, यही रही हार की मुख्य वजह।

➡️बैंगलोर में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। पिछली हार 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।
➡️भारतीय टीम ने कीवियों को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विल यंग 45 और रचिन रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।

📰✍️करवाचौथ के चांद का हुआ दीदार, सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु व सुख समृद्धि की मनोकामना को लेकर करवाचौथ का रखा व्रत।

➡️शाम को महिलाओं ने चांद निकलने के बाद चांद का दीदार करते हुए जल अर्पण किया। उसके बाद अपने पति के हाथ से जल पीकर व्रत को खोला। दिन भर ब्यूटी पार्लर में चहल-पहल रही। नई शादीशुदा महिलाओं में त्यौहार के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।

📰✍️ कम वेतन मिलने और आएदिन हो रही अभद्रता से सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका में किया जमकर हंगामा और मारपीट।
➡️नगर पालिका परिषद में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नगर पालिका में हंगामा करते हुए सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह के साथ मारपीट की। ईओ और पालिका कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से सफाई निरीक्षक को बचाया।
➡️नगर पालिका क्षेत्र में सफाई का काम एक निजी कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। कंपनी को करीब छह साल पहले 239 रुपये प्रतिदिन प्रति मजदूर के हिसाब से ठेका दिया गया था जो जनवरी में समाप्त हो गया। नए ठेके के नहीं मिलने से पुराने ठेकेदार की कार्य अवधि बढ़ा दी गई है।
बीते दिन ठेका सफाई कर्मचारी नगर पालिका कार्यालय में इकट्ठा हुए और आरोप लगाया सफाई निरीक्षक उनके साथ अभद्रता करते हैं और परेशान किया जा रहा है। इसके बाद कर्मचारियों ने निरीक्षक पर हमला कर दिया।

📰✍️ नगर पालिका में मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, कर्मचारियों को समझने का किया प्रयास लेकिन नहीं माने।
➡️ सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सफाई निरीक्षक ने उन्हें ही नहीं बल्कि महिला कर्मचारियों को भी पीटा है। कर्मचारी पिछले पांच साल से केवल पांच हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर काम कर रहे हैं जबकि अन्य वार्डों में कर्मचारियों को 410 रुपये प्रतिदिन वेतन मिल रहा है। जब भी वेतन बढ़ाने की मांग की जाती है उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है।
➡️ सफाई कर्मचारियों के ठेके के लिए नगर पालिका ने टेंडर निकाले मगर शर्तें पूरी नहीं होने पर निरस्त हो गए हैं। सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो अब भी ठेका पुराने ठेकेदार को अवधि बढ़ाकर दिया हुआ है और ठेकेदार भी नगर पालिका के नियम शर्तें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर पालिका के एक साल में हुए ठेकों की गोपनीय जांच कराई जाए जिससे सच्चाई सामने आ सके।

📰✍️ खुर्जा पहुंचे हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, वैद्य यज्ञदत्त आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आयोजित ब्राह्मण एकता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल।

➡️ महामहिम ने अपने भाषण में ब्राह्मण एकता पर दिया जोर, कहा एकजुट हो ब्राह्मण समाज। इस दौरान पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, सांसद डॉ. महेश शर्मा, पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा आदि अतिथि भी रहे मौजूद।

📰✍️ पहासू क्षेत्र में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, एक अल्ट्रासाउंड सेंटर किया सील।
➡️ पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार ने पहासू क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुर्जा रोड स्थित दिव्या अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नहीं मिला कोई चिकित्सा, कर्मचारी ही कर रहे थे अल्ट्रासाउंड। पंजीकृत चिकित्सक के नहीं मिलने पर तथा गलत रिपोर्ट की शिकायत मिलने पर अल्ट्रासाउंड मशीन और सेंटर को अधिकारियों ने सील लगा दी है।

📰✍️ अहमदगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के साथ पकड़ा गया एक युवक, कब्जे से देसी शराब के 17 क्वार्टर हुए बरामद।
➡️ अहमदगढ़ थाना पुलिस खुसरूपुर चौकी क्षेत्र के सतबरा फरीदपुर मार्ग पर गस्त कर रही थी कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में प्लास्टिक के थैले में कुछ सामान ले जाते हुए दिखाई दिया। शक होने पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 17 देसी शराब के अवैध क्वार्टर बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज पुत्र बनवारी लाल निवासी गांव सतबरा थाना अहमदगढ़ बताया है।

📰✍️राशन डीलर के खिलाफ शिकारपुर तहसील में धरने पर बैठे ग्रामीण, पहासू क्षेत्र के गांव बिकूपुर रामनगर के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप।
➡️ ग्रामीणों का आरोप राशन डीलर गरीबों के हक पर डाल रहा डाका। ग्रामीणों का राशन डीलर पर मृतकों एवं गांव की शादीशुदा लडकियों के नाम के राशन को डकारने का आरोप। दबंग डीलर राशन देने के दौरान ग्रामीणों से करता है अभद्रता व गाली गलोंच। तहसील में ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ की नारेबाजी। गुस्साए ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

📰✍️ माइनर के सिल्ट सफाई कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ।

➡️जनपद बुलंदशहर में बुलंदशहर खंड गंगा नहर (सिंचाई विभाग) के अंतर्गत राजवाह राइट दादुपुर एवं संबंधित माइनर के सिल्ट सफाई के कार्य का शुभारंभ रविवार को विधायक सिकंदराबाद श्री लक्ष्मीराज सिंह द्वारा किया गया।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️बहराइच में किसान को बाघ ने नोंचकर मार डाला, जंगल से निकलकर किया हमला, खींचकर ले गया, शव मिला।
➡️शाम को सुजौली में रहने वाले रतीराम यादव (45) शाम को जंगल के पास अपने जानवरों को घास चराने ले गए थे। पास के सटे जंगल से निकलकर आए बाघ ने उन पर हमला कर दिया। खींचकर जंगल की ओर ले गया। किसान के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। उन्होंने घटना की सूचना किसान के परिजनों को दी जिस पर लोग मौके पर पहुंचे।
➡️सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम भी आ गई। किसान की तलाश शुरु की गई। थोड़ी दूर पर उसका शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में कांबिंग कर रही है। मामला सुजौली थाना क्षेत्र का है।

📰✍️यूपी के मथुरा में बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के भाई-भतीजों ने डीएस हॉस्पिटल में घुसकर स्टाफ को पीटा।
➡️ दरअसल, विधायक की मां यहां आईसीयू में भर्ती हैं। स्टाफ ने उनको आईसीयू में जाने से रोक दिया। इस पर वे भड़क गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

📰✍️अमरोहा में बाजार से दवा लेने गया था परिवार, पीछे से चोरों ने घर पर हाथ किए साफ, ले गए लाखों के जेवरात।

➡️ गजरौला फैक्ट्री कर्मचारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने बंद घर से 15 लाख के जेवर और 30 हजार रुपए की नकदी पार कर दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना गजरौला कोतवाली के मौहल्ला बुध बाजार की है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया वो ड्यूटी पर गए हुए थे। पत्नी निशा और बेटी इशिका मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थीं। जब शाम 6 बजे वापस लौटीं तो घर का दरवाजा टूटा मिला। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️राजस्थान के धौलपुर में तेज रफ्तार बस ने टेंपो को रौंदा, हादसे में बारह लोगों की मौत, बहन के यहां भात भरकर लौट रहा था परिवार।
➡️ मृतकों में तीन महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर की करीम कॉलोनी में गुमट के रहने वाले परिवार के 15 लोग सरमथुरा इलाके के बरौली में बहन के घर भात भरने गए थे। समारोह में शामिल होकर देर रात को सभी टेंपो से घर लौट रहे थे। सुन्नीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। बाड़ी कोतवाली प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया गुमट निवासी इरफान ऊर्फ बंटी पुत्र बब्बू का टेंपो था।

📰✍️ जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने गांदरबल जिले में रहने वाले बाहरी युवकों पर की फायरिंग, डॉक्टर समेत 6 लोगों की गई जान।

➡️ हालांकि अभी ऑफिशियल 3 के मरने की पुष्टि हुई है। 5 मजदूरों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने पूरा एरिया घेरा।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇