चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कुंदरकी से करहल तक… यूपी उपचुनाव में मतदान के दौरान 9 में से 4 सीटों पर बवाल; कहीं बुर्का तो कहीं फर्जी मतदान बना वजह।

➡️ यूपी उपचुनाव में मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और करहल सीट पर मतदान शुरू होने कुछ देर बाद ही हंगामा शुरू हो गया। कई जगहों के वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल। करीब 49.4% हुआ कुल मतदान।
➡️पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, IAS आंजनेय समेत 10 अफसरों के नाम गिनाए, मुरादाबाद कमिश्नर का नाम सबसे ऊपर लिया, कहा- ये वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे, बख्शेंगे नहीं।

📰✍️ सीबीएसई परीक्षा की तारीखों का एलान, 15 फरवरी से होगी शुरूआत; केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 20 नवंबर 2024 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षा डेटशीट एक पीडीएफ दस्तावेज के रूप में जारी की गई है।

📰✍️महिला से टप्पेबाजी कर 20 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश से हुई खुर्जा पुलिस की मुठभेड़, बीते 17 नवम्बर को 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था बदमाश।

➡️खुर्जा नगर क्षेत्र में मौजपुर के पास फलाईओवर के पास हुई मुठभेड़, पुलिस और बदमाश के बीच हुई फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल हुआ बदमाश। बदमाश की शिवकुमार निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में हुई पहचान, दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज। 1 स्कूटी, 1 तमंचा व 2 ज़िन्दा कारतूस भी किये गए बरामद।
मुठभेड़ के बाद सीओ खुर्जा की बाइट 👇

📰✍️चार आरोपियों को 12-12 साल की सजा, घर में घुसकर हमला करने का मामला, 70-70 हजार का जुर्माना भी।

➡️देहात कोतवाली के गांव नगला बंशी में 2018 में घर में घुसकर परिजनों पर जानलेवा हमले के चार आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है। गांव निवासी सतपाल, बिल्ली उर्फ ब्रजपाल, शीशपाल, लाला उर्फ तारीफ और सूरवीर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय तृतीय ने 12-12 वर्ष की सजा और 70-70 हजार रुपए का अर्थदंड भी सुनाया है।

📰✍️बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप 4 लागू होने के बाद भी लगी पाबंदियों पर नहीं लग रहा अंकुश।
➡️एक तरफ जहां बिल्डिंग मेटेरियल का सामान खुले में बिक रहा है वहीं धड़ल्ले से जनरेटर भी चल रहे हैं और सड़कों पर धुआं छोड़ते हुए वाहन दिखाई दे जाएंगे वहीं इनकी रोकथाम के लिए तहसील अधिकारी एवं संबंधित विभाग प्रयासरत हैं और जुर्माना भी लगा रहे हैं फिर भी अंकुश नहीं लग रहा है। खुर्जा और गुलावठी में एसडीएम ने सक्रियता दिखाते हुए प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु करते हुए खुले में बिल्डिंग मटेरियल रखने पर जुर्माने की कार्रवाई की हैं।
➡️जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेप 4 को जिले भर में लागू किया गया है। इसके तहत कई प्रकार की पाबंदी भी लगाई गई है। जिसमें बिल्डिंग मटेरियल खुले में बिक्री पर रोक, खुले में कूड़ा जलाने और भट्ठियां चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी अभी कुछ तहसीलों में और मुख्यालय पर इसका असर कम दिखाई दे रहा है जिससे आम जनता बढ़ रहे वायु प्रदूषण से परेशान हैं।

📰✍️ गुलावठी थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कप्तान श्लोक कुमार, मचा हड़कंप।

➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा थाना गुलावठी का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव आदि को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

📰✍️थाना चोला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर; चोरी की 1 मोटरसाइकिल, अवैध असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार।

➡️ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चांदमारी कट के पास से वाहन चोर मोईन को किया गिरफ्तार। चोला क्षेत्र के गांव बिरौड़ी ताजपुर का रहने वाला है वाहन चोर।

📰✍️पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोपी को 42 महीने की जेल, साथ ही 3500/- रुपये के अर्थदण्ड का लगा जुर्माना।
➡️ सिटी कोतवाली क्षेत्र के रुकसन सराय निवासी आरिफ पुत्र सलीम ने साल 2018 में पुलिस पर जान से मारने की नीयत से की थी फायरिंग।

📰✍️ जिला बदर शातिर अपराधी को अवैध असलहा व कारतसू सहित थाना सलेमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️ सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बदनौरा का रहने वाला है जिला बदर शातिर अपराधी पवन पुत्र जोगराज। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सहारनपुर में दिव्यांग बच्ची की घर में लगी आग से जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए थे माता-पिता।
➡️ 13 साल की दिव्यांग बच्ची की जिंदा जलने से मौत हो गई। पिता पहुंचे तो घर से धुआं उठ रहा था। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बेडरुम में देखा तो बच्ची की जलने से मौत हो चुकी थी। शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पिता अवनीश जैन बेटी आध्या जैन को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची न बोल पाती थी न चल पाती थी। इसलिए आग लगने पर किसी को जानकारी नहीं दे पाई।

📰✍️आगरा में पुलिस की पिटाई, पीआरवी के सिपाहियों पर हमला, वर्दी तक फाड़ी।

➡️ बाह के जोधपुरा में पीआरवी के सिपाहियों पर हमला कर दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने उनकी वर्दी फाड़ डाली। बवाल बढ़ता देख सिपाहियों को जान बचाने के लिए दौड़ लगानी पड़ गई। बाह थाना क्षेत्र के गांव जोधपुरा में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत पर पहुंचे पीआरवी सिपाहियों पर शिकायतकर्ता और उसके पिता ने हमला बोल दिया। वर्दी फाड़ दी। सिपाहियों ने किसी तरह खुद को बचाया। आरोपियों ने पथराव भी किया। दो महिलाएं भी घायल हो गईं। फोर्स पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

📰✍️बांके बिहारी में दर्शन करते श्रद्धालु की मौत, भगवान के हाथ जोड़े, प्रसाद खाया, फिर अचानक गिरे।

➡️ बांके बिहारी मंदिर में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। पंजाब के जालंधर से रणधीर तलवार (72) अपनी बेटी और दामाद के साथ मथुरा आए थे। लाइन में खड़े होकर दर्शन कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। परिजन उनको हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग श्रद्धालु रणधीर भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं, अचानक गिर गए, लोग संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह नहीं उठे।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️मोदी सरकार ने रद्द किए 6 करोड़ राशन कार्ड, कहीं आपका नाम भी लिस्ट में तो नहीं।

➡️राशन कार्ड के डिजिटलीकरण के चलते देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव आया है। आधार एवं ईकेवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) प्रणाली के माध्यम से सत्यापन कराने के बाद लगभग पांच करोड़ 80 लाख से अधिक राशन कार्ड फर्जी पाए गए हैं, जिन्हें सरकार ने रद्द कर दिया है।

📰✍️दिल्ली सीएम आवास को लेकर नया खुलासा, बीजेपी का आरोप- ‘शीश महल’ पर लगा है सोने की परत वाला कमोड और वॉश बेसिन।

➡️ दिल्ली के सीएम आवास को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। फिर बीजेपी ने ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇