21 जून 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन

नमस्कार, सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश और देश-विदेश की सभी मुख्य खबरें फोटो और कुछ वीडियो के साथ। अपने आप को रखिए अपडेट हमारे साथ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

📰✍️ देशभर में आज मनाया जाएगा योग दिवस। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, योग दिवस के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा और करेंगे योगासन। प्रधानमंत्री दौरे को लेकर श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

आज जनपद में भी जगह-जगह किया जाएगा योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन।

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ नुमाइश 👉आखिरकार लंबे समय के बाद खत्म हुआ इंतजार, जनपद की ऐतिहासिक जिला प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। बृहस्पतिवार को प्रभारी मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने फीता काटकर, पूजा अर्चना कर, शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया शुभारंभ।

डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रभारी मंत्री को और सीडीओ कुलदीप मीना ने उपस्थित विधायको संजय शर्मा, लक्ष्मी राज सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल शर्मा, मीनाक्षी सिंह को बुके देकर किया सम्मानित। प्रमुख मंत्री चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी ने जिला प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।

30 सेकंड की इस वीडियो में देखें उद्घाटन के कुछ पल 👇

➡️शुभारंभ के दिन रविन्द्र नाट्यशाला में हुआ रामायण की नृत्य नाटिका का आयोजन, भगवान राम के जीवन से संबंधित लीलाओं का कलाकारों ने किया बहुत सुंदर प्रदर्शन।

इस अवसर पर डीएम और एसएसपी सहित एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, एडीएम वित्त अभिषेक कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, एसडीएम, जिला प्रदर्शनी सदस्य मुकीम आजाद, डाक्टर हितेश कौशिक, चन्द्र भूषण मित्तल, मुकुल शर्मा, छवि गर्ग आदि उपस्थित रहे। गर्मी के कारण नागरिकों की उपस्थिति कम रही और अव्यवस्था भी दिखाई दी।


📰✍️ बुलंदशहर में फिर चला बुलडोजर, चंदेरु पर 20 बीघे में कट रही अवैध कालोनी को बीडीए ने बुल्डोजर चलाकर किया ध्वस्त

डॉ० अंकुर लाठर के निर्देशन में विकास प्राधिकरण सक्षम अधिकारी संतोष कुमार ने सिकन्द्राबाद में ग्राम चंदेरु निकट जिला कारागार से 100 मीटर आगे साजिद द्वारा काटी जा रही लगभग 20 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग को बुल्डोजर चलाकर किया ध्वस्त।


📰✍️ गर्मी से मिली राहत: लंबे समय के बाद मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली कुछ राहत; गुरुवार को बुलंदशहर सहित आसपास के इलाको में चली ठंडी हवाएं, जिससे तापमान में आई कुछ गिरावट।


📰✍️ बुलंदशहर पहुंचे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक, अफसरों को  समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करने के लिए दिए सख्त निर्देश

समीक्षा बैठक की 30 सेकंड की छोटी सी वीडियो 👇

➡️ बैठक में सीडीओ कुलदीप मीणा, विकास प्राधिकरण सचिव और एसएसपी श्लोक कुमार ने अपने विभागों की दी जानकारी।

➡️जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में खोदी गई सड़कों की शिकायत पर मंत्री जी ने जताई नाराजगी, शीघ्र ही सड़कों को पूर्व की अवस्था में करने के दिए निर्देश। उन्होंने साफ सफाई और वृक्षारोपण करने के भी दिए निर्देश।

➡️ बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा जनपद में हो रही विद्युत संबंधी समस्याओं को भी उठाया गया, जिस पर नाराजगी दिखाते हुए मंत्री जी ने शीघ्र ही समस्याओं को निस्तारण करने के दिए निर्देश।

➡️जिलाधिकारी सीपी सिंह ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का होगा पालन। इस अवसर पर विधायक प्रदीप चौधरी, संजय शर्मा, लक्ष्मी राज चौहान, मीनाक्षी सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ प्रशांत कुमार और अभिषेक कुमार सिंह रहे उपस्थित।


📰✍️ औरंगाबाद में नगर पंचायत संविदाकर्मी पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर तीन दिन बाद भी कार्यवाही न होने पर सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल, कप्तान से मिलने पहुंचे बुलंदशहर।

➡️18 जून को हुई थी संविदाकर्मी पुत्र विक्की की मौत, कर्मचारियों का आरोप है कि पांच लोगों के खिलाफ नाम जब तहरीर देने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।

➡️चेयरमैन ने समझाया पर नहीं माने सफाई कर्मी, जिले के कप्तान श्लोक कुमार से मिलने पहुंचे बस से बुलंदशहर। वहीं, हड़ताल के चलते नगर में सफाई व्यवस्था हुई ठप, जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर।


📰✍️ बुलन्दशहर में एडीएम वित्त के पद पर कार्यरत रहे विवेक कुमार मिश्र की पत्नी ऋचा त्रिपाठी ने पीएचडी की उपाधि की प्राप्त।

यह उपलब्धि उन्हें प्रोफेसर डॉक्टर सुरक्षा बंसल के निर्देशन में “श्रीरामचरितमानस में शिक्षा : एक समीक्षात्मक अध्ययन” विषय पर शिक्षा शास्त्र विषय से शोध कार्य में प्राप्त हुई है। शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं ऋचा त्रिपाठी।


📰✍️ डिबाई में बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर की छत पर करीब 50 से अधिक पालतू कबूतर भी मिले मृत

जनपद में डिबाई कोतवाली क्षेत्र में गांव उमरावा के मकान में पड़े थे लक्ष्मण सिंह (70) और श्यामवती (65) के शव, गुरुवार को मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बेटा परिवार के साथ रहता है नोएडा, बुजुर्ग दंपति मकान में रहते थे अकेले, साथ ही मकान में पल रहे करीब 50 कबूतरों की भी भूख से हुई है मौत।


📰✍️एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार की देर रात कई थानों में किया फेरबदल

निरीक्षक चन्दगीराम को नरसैना, यज्ञदत्त शर्मा को खानपुर, राजेश कुमार को अहमदगढ़, अतुल चौहान को सलेमपुर एवं नरेंद्र सिंह को ककोड़ थाने का बनाया प्रभारी निरीक्षक, साथ ही निरीक्षक रमाकांत पचौरी और रामवीर सिंह को भेजा अपराध शाखा विवेचना सेल।

वहीं, उप निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी को जहांगीराबाद और पम्मी चौधरी को अरनिया थाने का बनाया थाना प्रभारी। इसी के साथ उप निरीक्षक मनोज कुमार को पीआरओ और लोकेश अग्निहोत्री को प्रभारी स्वाट टीम ग्रामीण किया नियुक्त।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ यूपी सरकार का बड़ा एक्शन: सिपाही भर्ती परीक्षा करने वाली कंपनी पर गिरी गाज, योगी सरकार ने किया ब्लैक लिस्ट। पेपर लीक के चलते परीक्षा को किया गया था रद्द, जिस पर हुआ एक्शन।


📰✍️लेडी मजिस्ट्रेट की गाड़ी से पुलिस ने उतरवाई नीली बत्ती, हटवाया हूटर, दरोगा ने नहीं सुनी मजिस्ट्रेट की, ड्राइवर को भी डांटकर गाड़ी से उतारा।

यूपी के बाराबंकी में दरोगा की दबंगई, चेकिंग के दौरान एक लेडी आईएएस मधुमिता सिंह की गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को उतरवा दिया। वीडियो प्रसारित हुआ तो मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा और कुछ ही देर बाद एसपी ने कार्रवाई में शामिल एसएसआई व चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ बिग ब्रेकिंग: अरविंद केजरीवाल के लिए जेल के टूटे ताले, शराब घोटाले में कोर्ट ने दी जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को मिली जमानत।

➡️AAP की लीगल टीम के एडवोकेट ऋषिकेश कुमार ने दी सटीक जानकारी, सुनिए👇

➡️अपने नेता के जेल से बाहर आने पर संजय सिंह ने कहा ईडी के वादे निकले झूठे, सुनिए 👇🏻


📰✍️मक्का में अब तक हो चुकी है 90 भारतीयों समेत 922 हज यात्रियों की मौत: रिपोर्ट्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण गर्मी के बीच सऊदी अरब के मक्का में अब तक 922 हज यात्रियों की मौत हो चुकी है। जिनमें से कम-से-कम 600 हज यात्री मिस्र के हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में इंडोनेशिया के 144, भारत के 90, पाकिस्तान के 35 और ईरान के 11 हज यात्री भी शामिल हैं।


📰✍️ तमिलनाडु में जहरीली शराब से मातम, 25 लोगों की मौत, पांच दर्जन का चल रहा इलाज

डीएम और एसएसपी को हटाकर, जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है। इसमें मेथनॉल मिला हुआ है।


खेल समाचार

📰✍️ T20 World Cup: सुपर 8 में पहुंची भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज, एक तरफ बल्लेबाजी में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ‘स्काई’ ने मचाया धमाल वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में बूम बूम बूमराह ने अफगानिस्तान की तोड़ी कमर

सुपर–8 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर लिया फैसला, 20 ओवर में ठोके 181 रन, सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 28 गेंद में ठोक डाले 53 रन। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बुमराह के तूफान के आगे नहीं टिक पाई, 20 ओवर में मात्र बने 134 रन। बुमराह ने चार ओवर में एक मैडन ओवर के साथ मात्र 7 रन देकर झटके 3 विकेट। भारत में यह मैच 47 रनों से जीता, ताबड़़तोड़़ बल्लेबाजी कर सूर्या बने मैन ऑफ द मैच।


बुलंदशहर में जिला प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के एक फोटो में सभी महत्वपूर्ण पल 👇


आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: