चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ संपूर्ण समाधान दिवस: तहसील सदर में जिलाधिकारी महोदया श्रीमति श्रुति और एसएसपी श्लोक कुमार ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।


📰✍️सदर तहसील का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश।

➡️ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सदर तहसील का निरीक्षण करते हुए तहसील में आरके, संग्रह, खतौनी, बीआरसी आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए पटलों पर होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए रजिस्टर/अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि पटलों पर अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए। ऑनलाइन दर्ज होने वाली प्रविष्टियों को प्रतिदिन दर्ज कराया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नवीन कुमार, तहसीलदार मनोज रावत उपस्थित रहे।

📰✍️ जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए महिला अस्पताल में मिली गंदगी पर डीएम हुई नाराज, बोली भविष्य में गंदगी मिलने पर होगी कार्रवाई।

➡️ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए मरीजों के लिए की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ओपीडी कक्ष, ब्लड सैंपल लैब, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एसएनसीयू, एमएनसीयू में व्यवस्थाओं को देखा। ओपीडी, लैब में गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए।
➡️उन्होंने कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए यदि भविष्य में गंदगी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अस्पताल में मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित रखा जाए। पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। अस्पताल के बने रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए ठहरने के लिए की गई व्यवस्थाओं बेड, कम्बल इत्यादि का जायजा लिया तथा रैन बसेरे में अब तक ठहरे व्यक्तियों, मरीजों के तीमारदारों का विवरण देखा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

📰✍️डिबाई में रविवार देर रात डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, 17 सवारी घायल।

➡️ महादेव चौराहे पर रामपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में 17 यात्री घायल हो गए। एक कार को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने गाड़ी को रॉन्ग साइड में ले लिया जिससे बस से टक्कर हो गई। बस में लगभग तीन दर्जन यात्री सवार थे। घायलों में रामपुर के अरमान, इरसाद अली, जमीर खां, जावेद, रहमान, अरवाज, मकसूद, मोहम्मद अकरम और हनुमान गढ़ी के चरण सिंह, लखीमपुर खीरी के मुसीर अहमद और संभल के संजीव शामिल हैं।

📰✍️व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने सदर विधायक को ज्ञापन सौंपा।

➡️ज्ञापन में बताया कि झगड़े, भीड़ के सड़क पर उतरने के दौरान व्यापारियों के साथ लूटपाट की जाती है। ऐसे में आवश्यक हैं व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उन्हें वरियता पर शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा जब भी संगठनात्मक, जातिगत, राजनीतिक कारणों से जब भी भीड़ सड़क पर उतरती है तो वो लूटपाट करती है। इससे व्यापारियों को जान का भी खतरा होता है। ऐसे में आवश्यक है कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं। विधायक ने आश्वासन दिया शीघ्र ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कौशल अग्रवाल, आलोक परमार, अशोक गिरी, अजय वीर, राजेश गुप्ता, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

📰✍️बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित चम्पादेवी हॉस्पिटल में पकड़ा गया लिंग परीक्षण का खेल; मालकिन डॉक्टर निधि शर्मा, दलाल राजबीर और कपिल गिरफ्तार।
➡️ हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से की हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई। 30 हज़ार रुपये में किया जा रहा था गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण। टीम ने लिंग परीक्षण करने वाली अल्ट्रा साउंड मशीन, बरामद नोट, दस्तावेज और दवाइयों को किया सील। 10 हज़ार डॉक्टर, 10-10 हज़ार रुपये दलाल ने किए थे महिला से लिंग परीक्षण की एवज में वसूल।

📰✍️बाल विवाह करने में दूल्हा समेत 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
➡️ रविवार की रात को जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चाकला निवासी की 15 वर्षीय पुत्री का मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ के गांव पसवाड़ा निवासी रोबिन के साथ हो रहा था विवाह। बाल संरक्षण अधिकारी ने पुलिस टीम लेकर दूल्हा दुल्हन और परिजनों को हिरासत में लिया । कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम से बदसलूकी करने का आरोप, जहांगीराबाद थाने में मुकदमा दर्ज।

📰✍️बजट में संशोधन की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

➡️ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार के आवाहन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को सौंपा गया। इसी क्रम में स्याना में उपाध्यक्ष पंकज सिंघल ने उप जिलाधिकारी, सिकंदराबाद में नगर अध्यक्ष मोहित शर्मा ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
➡️जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया आगामी बजट में आयकर में छूट की सीमा 10 लाख रुपए किए जाने, जीएसटी के स्लैब कम करने, जीएसटी 28% की दर को समाप्त करने के साथ 60 वर्ष से अधिक के पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा की विशेष सुविधा देने और 25 वर्षों से पंजीकृत व्यापारियों को विशेष सम्मान दिए जाने की मांग सरकार से की गई है। ज्ञापन देने में युवा जिलाध्यक्ष हरीश सिंघल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, जितेंद्र तायल, संजीव गर्ग, पंडित, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

📰✍️थाना कोतवाली देहात के यमुनापुरम में रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने गली में सो रहे कुत्ते को कुचल कर मार डाला, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल।
➡️ कुत्ते को कुचलना का लाइव सीसीटीवी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, सीसीटीवी में पहले आगे से और फिर कार बैक करके कुचलता नजर आ रहा रिटायर पुलिसकर्मी, Dl 6cs 2348 बेगनार कार सवार रिटायर पुलिसकर्मी की करतूत कि लोग कर रहे आलोचना।

📰✍️दिवंगत शिक्षक नेहा शर्मा को न्याय दिलाने के लिए निकाला जाएगा कैंडल मार्च।
➡️खुर्जा में शिक्षक संघ एन.आर.ई.सी. कालेज अपनी दिवंगत साथी डॉक्टर नेहा शर्मा की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर दुखी और आक्रोश में है। दिवंगत नेहा शर्मा के परिवार को न्याय दिलाने हेतु तथा महाविद्यालय प्रशासन और प्रबंध समिति तक आवाज पहुँचाने हेतु शिक्षक संघ एक कैंडल मार्च 21 जनवरी को सायं काल 5.30 पर महाविद्यालय से शुरु कर कॉलेज रोड़ होते हुए जेवर अडडा चौराहे तक प्रस्तावित कर रहा है। कैंडल मार्च में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, संघटक कालेजों की इकाई, शहर के सामाजिक व अन्य संगठनों, महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं, प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षक संगठनों, खुर्जा बार, आदि का आव्हान किया गया है। कैंडल मार्च के बाद माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️एटा में हरियाणवी सिंगर से बदसलूकी, फ्रूटी फेंकी, गुस्साई गायिका ने स्टेज छोड़ा तो कुर्सियां तोड़ीं।

➡️एटा महोत्सव में सिंगर शिवा चौधरी के साथ बदसलूकी हुई परफार्मेंस के दौरान फैन ने सिंगर को फ्रूटी फेंककर मारी लेकिन फ्रूटी स्टेज पर जा गिरी इस पर सिंगर भड़क गईं। दर्शकों को जमकर फटकार लगाई। कहा वेरी बैड। इस पर दर्शक हूटिंग करने लगे। यह देखकर सिंगर स्टेज छोड़कर चली गईं। इसके बाद दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। बैरिकेडिंग तोड़कर स्टेज पर चढ़ गए। कुर्सियां तोड़ दीं फिर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अफसरों को सूचना दी। हंगामे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह भीड़ को शांत कराया। इसके बाद सिंगर फिर से स्टेज पर आईं और कार्यक्रम को पूरा किया।

📰✍️मथुरा के पूर्व डीएम का विदाई समारोह, आगरा मंडल कमिश्नर के पद पर हुआ ट्रांसफर।

➡️ पिछले दिनों शासन ने मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह का प्रमोशन होने पर उन्हें आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया। निर्वतमान डीएम शैलेंद्र सिंह का मथुरा में डीएम आवास पर विदाई समारोह हुआ। मथुरा से विदा लेते समय डीएम और उनको विदाई देने पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडे की आँखें नम हो गई।
➡️मथुरा के जिलाधिकारी रहे शैलेन्द्र सिंह का भव्य विदाई समारोह किया गया। डीएम आवास पर विदाई समारोह में शामिल होने के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक पहुंचे। सौम्य और सरल स्वभाव के अधिकारी शैलेंद्र सिंह के प्रमोशन को लेकर जहां अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी थी वहीं उनके तबादले को लेकर गम भी था। आगरा मंडल के कमिश्नर पद पर हुए ट्रांसफर के बाद जिलाधिकारी जैसे ही अपने आवास में बने कैंप कार्यालय से निकलकर गाड़ी की तरफ बढ़ने लगे तो उनको माला, दुपट्टा पहनाने वालों में होड़ मच गई। इस दौरान जिलाधिकारी सी पी सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे सहित अधिकारियों ने उनको 11 किलो फूलों से बनी माला पहनाई।

📰✍️शामली में STF से अपराधियों की बड़ी मुठभेड़, चार ढेर।
➡️ मुस्तफा कग्गा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश अरशद STF से मुठभेड़ में ढेर, अरशद के तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात भी एनकाउंटर में मारे गए,शामली के झिनझिना इलाके में हुई मुठभेड़, STF की मेरठ यूनिट से हुई थी मुठभेड़। एनकाउंटर में STF इंस्पेक्टर सुनील घायल, करनाल के हॉस्पिटल से मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम रेफर।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, बारिश के भी बन रहे हैं आसार।
➡️ सोमवार को दूसरे दिन भी दिल्ली के मौसम में गर्माहट का एहसास बना रहा। चटक धूप के बीच अधिकतम तापमान लगभग पांच डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। आज भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। फिर बुधवार व बृहस्पतिवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान है।

📰✍️ट्रंप ने संभाली अमेरिका की सत्ता; ड्रग तस्कर घोषित होंगे आतंकी, दूसरों की जंग में नहीं जाएगी US सेना।
➡️डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सत्ता संभाल ली है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रंप ने कहा कि पहले दिन ही कई कार्यकारी आदेश दूंगा। हमारी नीति अमेरिका फर्स्ट की होगी। बदलाव की आज से शुरुआत होगी।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇