20 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️सिकंदराबाद में बिना मानचित्र स्वीकृति कराए बनी आठ दुकानों को विकास प्राधिकरण ने किया सील।

➡️ग्राम मडांवरा में महेश अधाना की 300 वर्ग गज क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित 2 दुकानें और ग्राम सिरोधन रोड पर राहुल यादव की 180 वर्ग गज क्षेत्रफल में 6 दुकानों को किया गया सील। प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया ध्वस्तीकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

📰✍️ शहर में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक, गुरुवार को 100 से अधिक लोगों ने लगवाई एंटी रेबीज वैक्सीन

➡️ आवास विकास कॉलोनी में पागल कुत्ते ने एक ही दिन में 12 लोगों को काटा, इनमें चार के जख्म गहरे होने पर एआरएस के लिए दिल्ली किया गया रेफर। कुत्तों की नसबंदी व पकड़ने का कार्य ना किए जाने से लोगों में रोष।

📰✍️चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया गया याद, संतोष ग्रुप के संस्थापक डाक्टर एस के गर्ग की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सपनों को साकार करने का लिया गया संकल्प।

📰✍️पहासू क्षेत्र के गांव बिजली घर नगला में भारी बारिश से पूरा गांव और सरकारी स्कूल बना तालाब

➡️गांव की अधिकांश सड़क और खड़ंजे बारिश के पानी में डूबे, जमा हुआ एक एक फ़ीट से भी अधिक पानी, गांव में तालाब जैसे हालात से स्थानीय लोग परेशान, गांव के प्राथमिक स्कूल में भी भरा बारिश का पानी।

📰✍️अहार क्षेत्र के गांव शिकोई में मूसलाधार बारिश का‌ कहर, एक एक कर गिरे तीन मकान, माँ-बेटे समेत पांच लोग घायल।

➡️ मकानों के मलबे में दबकर पांच लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहाँ से दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम अनूपशहर, सीओ और तहसीलदार।

📰✍️लगातार हो रही बारिश से अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के कनेनी गांव में मकान का गिरा लेंटर, दबी महिला।

➡️ घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम, लेंटर के नीचे दबी महिला को रेस्क्यू करके निकाला गया, गंभीर हालत को देखते हुए महिला को शिकारपुर अस्पताल में कराया भर्ती।

📰✍️ गंगानगर स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज ने शुरू की किडनी मरीजों के लिए ओपीडी सेवा

➡️ नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रवि सिंह की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ, डॉक्टर रवि महीने के पहले और तीसरे गुरुवार को यहां मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। नेफ्रोलॉजी ओपीडी में किडनी के मरीज जांच करा सकेंगे, इसके अलावा थेराप्यूटिक और परामर्श की सेवाएं मिलेंगी।

📰✍️गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन, इच्छुक खिलाड़ी 1 अक्टूबर तक करा लें पंजीकरण

➡️ दौड़ में बालक और बालिका दोनों शामिल हो सकेंगे, बालक वर्ग की पांच तो बालिका वर्ग की तीन किमी की दौड़ आयोजित होगी, विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित, क्रासकंट्री दौड़ में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाड़ी एक अक्तूबर तक अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय पर करा लें। जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार ने दी जानकारी।

📰✍️शिकारपुर कस्बे में नगर पालिका ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान, 60 किलो पॉलीथिन जब्त।

➡️ नगर पालिका ईओ ने पुलिस बल के साथ कस्बे के बाजारों में चलाया अभियान, नगर पालिका की टीम ने चेकिंग के दौरान जब्त की गई प्रतिबंधित पॉलीथिन को कराया नष्ट।

📰✍️ बैंकों में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली दो महिला चोरों को गुलावठी पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 39200 रुपए व ब्लेड बरामद।

➡️ मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं दोनों महिला चोर कुंती और रिहाना, अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के बैंकों में जाकर वहां पहुंचे सीधे-साधे लोगों को बनाती थी निशाना। गुलावठी, सिकंदराबाद और खुर्जा में दर्ज हैं दोनों के खिलाफ अपराधिक मामले।

📰✍️ दौलतगढ़ में घर पहुंचकर मनाया थैलीसीमिया पीड़ित बेटी शिवानी सिंह का जन्मदिन।

➡️थैलेसीमिया मिशन के राष्ट्रीय संयोजक समाजसेवी स्वर्गीय ठा० मनवीर सिंह निवासी गांव दौलतगढ़ की बेटी शिवानी सिंह जो थैलेसीमिया जैसे असाध्य रोग से पीड़ित है, बेटी का जन्मदिन गांव में घर पर केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव ठा० पृथ्वीराज सिंह, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ठा० धीरज पाल सिंह, ओमवीर शर्मा, टीटू सिंह आदि रहे उपस्थित।

📰✍️ चोरी के पांच ई-रिक्शा सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार, डिबाई थाना पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर की कार्रवाई।

➡️ अलीगढ़ के रहने वाले हैं तीनों शातिर चोर माजिद, दीन मोहम्मद और मोहम्मद हसन; क्षेत्र के कई इलाकों से चोरी कर चुके थे ई रिक्शा।

📰✍️ महंगाई से आम आदमी की टूटी कमर; बारिश में 70 रुपए किलो पहुंची प्याज, 60 रुपए किलो पहुंचा टमाटर।

➡️ अन्य सब्जियों के दाम भी दो गुना तक गए हैं बढ़, ₹200 किलो वाला धनिया पहुंच गया है 350 वही 220 की लहसुन 320। गोभी 60 से पहुंची 120 तोर‌ई 25 से 50। बारिश के कारण खराब हुई फसल की वजह से बढ़े हैं सब्जियों के दाम।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️गाजियाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्र को मिला मोबाइल शातिर बदमाश छीनकर भागा, मुकदमा दर्ज।

➡️ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिस छात्र को मोबाइल मिला उसे शातिर चोर ने उड़ा लिया। कार्यक्रम के दौरान शातिर चोर छात्र से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। यह सब तब हुआ जब कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद शातिर युवक भाग निकला। पीड़ित छात्र ने घंटाघर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।

📰✍️कन्नौज में घरों की छतों पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, सात घरों में करंट से कई लोग झुलसे।

➡️गुरसहायगंज में बारिश के बाद घरों के ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से सात घरों में करंट दौड़ गया। घरों में मौजूद 38 लोग करंट की चपेट में आ गए। घरों में बिजली उपकरण भी जल गए। उपकेंद्र में सूचना देकर आपूर्ति बंद कराकर आधा दर्जन लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। दो से तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है।

📰✍️ अमरोहा में बदमाशों के हौसले बुलंद, घेर में सो रहे विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या।

➡️ मृतक भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी के मामा हैं। बताते हैं कि परिजन घायलावस्था में हायर सेंटर मुरादाबाद ले गए जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के घंसूरपुर गांव की हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️तिरुपति मंदिर के लड्डू के प्रसाद में हुई मछली का तेल व गोमांस मिलने की पुष्टि

➡️आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने लगाया था पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के राज में प्रसाद में घी की जगह जानवरों की चर्बी मिलने का आरोप। इसके बाद जांच को भेजे गए थे सैंपल।

📰✍️ डीएम ने खरीदी ठेके से शराब, ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर खुद ठेके पहुंचे देहरादून के कलेक्टर सविन बंसल।

➡️जिलाधिकारी शराब खरीदने ग्राहक बनकर प्राइवेट कार से ठेकों पर पहुंचे, जहां उनसे भी निर्धारित मूल्य से 20 रुपए अतिरिक्त वसूले गये। ओल्ड मसूरी रोड स्थित ठेके पर लाइन में लगकर उन्होंने शराब खरीदी तो उन्हें 660 रुपए की बोतल दुकान से 680 में दी गयी। फिर क्या आबकारी अफ़सर को बुलाकर फटकार लगाई और 50 हज़ार रुपए जुर्माना लगाते हुए शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का निर्देश दिया।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: