चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️बुलन्दशहर में आज भी स्कूल कालेज बंद, डीएम सीपी सिंह ने बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जारी किया बंदी का आदेश।
➡️ बढ़ते प्रदूषण को लेकर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सरकारी और गैर सरकारी विद्यायल रहेंगे बंद। अगले आदेश तक स्कूल बंदी का आदेश रहेगा प्रभावी। स्कूल कालेजों में ऑनलाइन क्लास लगाने का आदेश।

📰✍️बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के DAV फ्लाई ओवर पर स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत।
➡️ बाइक सवार दो युवकों की हुई मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा। स्कार्पियो सवार युवक मौके से हुए फरार। फरार हुए युवक शराब के नशे में बताये जा रहे हैं।

📰✍️चोला क्षेत्र में अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की मूर्ति, पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
➡️ गांव रसूलपुर रिठोली में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने का आरोप है। गांव रसूलपुर में रात बारात आई थी। बारातियों पर मूर्ति तोड़ने का शक बताया जा रहा है। बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने की सूचना पर गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाबा साहब की मूर्ति के हाथ को सही करा दिया है। बताया गया कि शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए बाबा साहब की मूर्ति तोड़ दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पुलिस बल लेकर पहुंचे। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है ।

📰✍️बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई झंडी।

➡️वीरांगना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं मिशन शक्ति 5 के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटियों के जन्म एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट से काला आम होते हुए विकास भवन पहुंची। रैली में मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।

📰✍️सिकंदराबाद में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत।
➡️ सिकंद्राबाद क्षेत्र में धुंध के कारण कम विजिबिलिटी होने से हाईवे पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सबसे आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लिया जिससे यह हादसा गांव आढ़ा के पास हुआ। सिकंद्राबाद में गांव बिलसुरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मैनपुरी निवासी बाइक सवार मंशाराम को टक्कर मार दी जिससे मंशाराम की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

📰✍️दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत बारात को बनाया बंधक, प्रेमिका ने आकर किया हंगामा।

➡️ अलीगढ़ से आई बारात को दुल्हन पक्ष ने बंधक बना लिया। निकाह पढ़े जाने से पहले प्रेमिका पक्ष के लोगों ने बारात में हंगामा खड़ा कर दिया। दुल्हन के रिश्तेदारों के पास प्रेमिका का फोन पहुंचने पर लोगों को दूल्हे की असलियत का मालूम हुआ। कन्या पक्ष ने बारात में आए दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया। वहीं शादी समारोह में हंगामा बढ़ते देख बारात उल्टे पैरों वापस लौट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।
➡️पहासू के मोहल्ला पठान टोला में पप्पू खां की बेटी उजमा की बारात अलीगढ़ से आई थी। मैरिज हाल में दावत चल रही थी। दुल्हन भी मैरिज होम में पहुंच चुकी थी। निकाह पढ़े जाने से पहले अलीगढ़ से कुछ लोग शादी स्थल पर आ धमके। वहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। दूल्हे की पोल खुलते ही कन्या पक्ष ने दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। मामला पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी। दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी में आए खर्चे की भरपाई करने की बात पर बंधकों को छोड़ दिया।

📰✍️ग्राम पंचायतों में हुआ शौचालयों की साफ सफाई और मरम्मत का कार्य।

➡️ जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल शौचालय की साफ सफाई, मरम्मत आदि का कार्य कराया गया। जिसमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी द्वारा ग्राम पंचायतों में जागरुकता हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

📰✍️मुस्लिम गर्ल्स डिग्री कॉलेज बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने धूमधाम से मनाया वीरांगना दिवस, सेविकाओं ने कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक रैली निकाली।

➡️ रैली को हरी झंडी महिला कल्याण विभाग अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी और महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा दिखाई गई। रैली में विभिन्न महिला स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तथा विभिन्न प्रकार के स्लोगन बोलते हुए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी शिखा कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिवस तक चलेगा। आज की रैली में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ मधु मिश्रा, समाजशास्त्र प्रवक्ता श्रीमती मंजू भाटी, राजनीति शास्त्र प्रवक्ता श्रीमती शाजिया खान और बीकॉम विभाग की प्रवक्ता डॉ सुलेहा खान का विशेष योगदान रहा।

📰✍️डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलौना रूप में युवक का पेड़ पर लटका मिला शव।
➡️ ईंट भट्ठे के पास पेड़ से लटका मिला 45 वर्षीय होरी लाल का शव। सीआईएसएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कोतवाली अनूपशहर में तहरीर।

📰✍️शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला कोट कला में गर्भ में लिंग की जांच करने वाले रैकेट का खुलासा; एक आशा, आंगनबाड़ी सहायिका समेत तीन कोख के कातिल गिरफ्तार।

➡️ एक आरोपी अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर मौके से हुआ फरार। PCPNDT हरियाणा की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ जाल बिछाकर किया गोरखधंधे का भंडाफोड़। शिकारपुर में एक छोटे से मकान में चल रहा था कोख के कातिलों का काला धंधा। टीम ने शिकारपुर में दर्ज कराई कोख के कातिलों के खिलाफ एफआईआर।

📰✍️कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पास हुआ हादसा।

➡️ हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक,युवती के शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल। कासगंज के रहने वाले थे मृतक।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराए 15 वाहन; कई लोग घायल।

➡️ घने कोहरे के चलते दिल्ली- कानपुर हाईवे पर पैराई ओवरब्रिज पर 15 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा गभाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुआ।

📰✍️शादी के चार दिन बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, फिर खुद को गोली मारकर दे दी जान।
➡️प्रतापगढ़ में एक प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया और 500 मीटर दूर जाकर खुद को गोली मारकर जान दे दी। बताते हैं कि युवती की चार दिन पहले शादी हुई थी। इससे वो नाराज चल रहा था। घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र की है। शादी के बाद युवती अपने मायके आई थी। सुबह घर के बाहर जा रही थी तभी युवक पहुंचा। उसकी पीठ पर चाकू ताबड़तोड़ वार किए। खून से लथपथ युवती वहीं गिर गई। चीख सुनकर घरवाले पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया।

📰✍️मथुरा में निजी बस ने बाइक सवार छात्रों को रौंदा, तीन छात्रों की मौत, एक घायल।
➡️हादसा थाना मगोर्रा क्षेत्र में जाजम पट्टी का है। भरतपुर के बयाना कस्बे के रहने वाले रितेश, मुकुल, चेतन और राम निवास एक बाइक से भरतपुर से मथुरा की तरफ आ रहे थे। चारों जैसे ही जाजम पट्टी पुलिस चौकी से आगे पहुंचे कि तभी सामने से आती बस ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारों छात्र जमीन पर गिर गए। जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️महाराष्ट्र चुनाव में पांच VIP सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, पवार-शिंदे पर गढ़ बचाने की चुनौती।
➡️महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव में महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जमीन मजबूत करने के लिए जमकर मेहनत करती नजर आईं। चुनाव में वर्ली, बारामती, बांद्रा ईस्ट, नागपुर साउथ वेस्ट और कोपरी-पाचपाखाडी जैसी पांच सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक है।

📰✍️दिल्ली में ऑड-ईवन के लिए हो जाएं तैयार, कृत्रिम बारिश को लेकर बोले मंत्री गोपाल राय।
➡️ दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही ऑड-ईवन नियम लागू कर सकती है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संकेत दिए हैं कि अगर जल्द ही एक्यूआई में सुधार नहीं हुआ तो यह कदम उठाया जा सकता है।