पीड़ित मानव न्यूज़ डिजिटल एडिशन
नमस्कार, सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश और देश-विदेश की सभी मुख्य खबरें फोटो और कुछ वीडियो के साथ। अपने आप को रखिए अपडेट हमारे साथ।
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें
📰 नुमाइश 🪔आज प्रभारी मंत्री अरुण कुमार पहुंचेंगे बुलंदशहर, शाम 5 बजे करेंगे ऐतिहासिक जिला प्रदर्शनी का उद्घाटन, रात में रागिनी श्रीवास्तव प्रस्तुत करेंगी रामायण की नृत्य नाटिका। प्रशासन, जनपद के जनप्रतिनिधि और जिला प्रदर्शनी समिति के सदस्य रहेंगे मौजूद।
➡️मुख्य कलाकार: इस बार जिला प्रदर्शनी में 3 जुलाई को बुलंदशहर में थिरकेंगी हरियाणा की स्टार एक्ट्रेस प्रांजल दहिया। नीचे इमेज में देखें इस बार जिला प्रदर्शनी के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मुख्य कलाकार।

➡️कार्यक्रम की लिस्ट: नीचे देखें इस बार जिला प्रदर्शनी में होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट, दिन और कार्यक्रम का नाम सब कुछ एक साथ।


📰✍️ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार सक्सेना आज सुबह 5:30 बजे पहुंचेंगे बुलंदशहर के सर्किट हाउस, शाम 6:30 बजे होंगे बरेली के लिए रवाना। यह रहेगा उनका आज के दिन का बुलंदशहर में शेड्यूल।

📰✍️ बुलंदशहर: भूड़ चौराहे पर प्रेशर हॉर्न और हूटर लगे वाहनों पर चला एआरटीओ राजीव बंसल का डंडा

एआरटीओ राजीव बंसल और यातायात निरीक्षक के संयुक्त अभियान में आज भूड़ चौराहे पर एआरटीओ ने 18 वाहनों को किया चेक। चार कमर्शियल वाहनों में लगा मिला प्रेशर हॉर्न, जिस पर कार्यवाही करते हुए ध्वनि प्रदूषण के अभियोग में काटे चालान, किया ₹40000 जुर्माना। साथ ही, तीन प्राइवेट गाड़ियां मिली हूटर के साथ, जिस पर कार्यवाही करते हुए हूटर को हटाया गया और किया गया सीज।
📰✍️ बुलंदशहर में दरिंदगी की सभी हदें पार, नाबालिग मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या, दुष्कर्म का भी आरोप

थाना पहासू क्षेत्र के नगला जगत गांव में पशुओं के चारे के लिए सुबह खेत में घास लेने गई थी नाबालिक 13 साल की मासूम बच्ची, दरिंदगी की हद पार कर किसी दरिंदे ने मासूम बच्ची की गला रेतकर कर दी हत्या। परिवार वालों ने दुष्कर्म का भी लगाया आरोप। इलाके में मची सनसनी, मौके पर पहुंची थाना पुलिस, पुलिस के बड़े अधिकारी और फोरेंसिक टीम। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस। एसएसपी की वीडियो के साथ पूरी खबर के लिए नीचे क्लिक करें।
📰✍️ “मतदान प्रतिशत क्यों रहा कम, कैसा रहा जनसंपर्क, कैसी रही संगठनात्मक व्यवस्था” आदि विषयों पर बीजेपी के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विकास चौहान की अध्यक्षता में हुई लोकसभा चुनाव की विधानसभा वार समीक्षा बैठक।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी एवं चंद्र मोहन सिंह, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, लोकसभा सह संयोजक हिमांशु मित्तल, मीडिया प्रभारी संजय महेश्वरी सहित बीजेपी के अन्य नेता रहे मौजूद।
📰✍️ बुलंदशहर में लगेगा रोजगार मेला, 21 जून को सुबह 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट विकास भवन में होगा आयोजन, जिला रोजगार सहायता अधिकारी आशीष सिंह ने दी जानकारी।
रोजगार मेले में आएंगी चार कंपनियां, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और आईटीआई पास बेरोजगार छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से होगा सिलेक्शन। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेवसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य।

📰✍️ नौकरी हेतु सूचना: जिला बुलन्दशहर की डिबाई तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस वैंडर (आपरेटर) का पद रिक्त है।
योग्यतानुसार इच्छुक व्यक्ति तहसील डिबाई में 22 जून तक मय शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अपना आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। योग्यतानुसार/शासनादेशनुसार व्यक्ति की पात्रता के आधार पर अस्थायी रूप 4000/- रूपये प्रति माह वेतनमान से नियुक्ति की जायेगी। तहसीलदार डिबाई ने दी जानकारी।
📰✍️“ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में बुलन्दशहर पुलिस ने पैरवी कर गैंगस्टर के आरोपी कबीर को 2 वर्ष की जेल व 5,000/- रुपये अर्थदण्ड की दिलवायी सजा।
अभियुक्त कबीर पुत्र शब्बीर द्वारा संगठित गिरोह बनाकर समाज में भय व आतंक व्याप्त करने जैसी दुस्साहसिक घटना पूर्व में की गई थी कारित। एडीजे-08 स्पेशल गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई सजा, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजक योगेश कुमार ने की पैरवी।
📰✍️ शिवसेना ने जिला कार्यालय पर आम जनता को गर्मी से राहत दिलाने हेतु मीठे शर्बत का किया वितरण। जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा ने दी जानकारी।

📰✍️ जहाँगीराबाद के नन्नागिरी मन्दिर के पास दुकानदारों ने मीठे शरबत का स्टाल लगाकर भीषण गर्मी में राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत।

इस मौके पर प्रकाश चन्द (बर्तन वाले) ने कहा कि प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से पुण्य की होती है प्राप्ति।
📰✍️जहांगीराबाद 👉 भाजपा सभासद मनोज शास्त्री ब्राह्मण सभा के प्रदेश सचिव पद पर हुए मनोनीत।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद गोपाल दत्त शर्मा ने नगर के गायत्रीनगर निवासी भाजपा सभासद मनोज शास्त्री को समाज के प्रति लग्न व आगे बढ़ाने के कार्य करने पर प्रदेश सचिव पद पर किया मनोनीत। नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज शास्त्री ने कहा कि जिस उम्मीद से मुझे समाज को जोड़ने व उनके प्रति कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है, में उसी उम्मीद से समाज के प्रति कार्य करूंगा। इस मौके पर पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा के नेतृत्व समाज के लोगो ने मनोज शास्त्री का फूल माला डाल किया जोरदार स्वागत।

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ यूपी के अयोध्या से बड़ी खबर, राम मंदिर में तैनात SSF जवान की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे आईजी-एसएसपी

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के एक जवान की आज सुबह सर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गोली कैसे लगी यह अभी तक साफ नहीं है। मौके पर पहुंचे आईजी-एसएसपी सहित पुलिस के कई आला अफसर, फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की है, वीआईपी गेट पर तैनात था जवान, जहां से मंदिर मुख्य हिस्सा से सिर्फ 150 मीटर दूर।
जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा, साल 2019 बैच, उम्र 25 साल के करीब और अंबेडकर नगर का रहने वाला है।
📰✍️ यूपी में गर्मी ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटे में भयंकर गर्मी से नोएडा, आगरा, गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में 100 से अधिक लोगों की गई जान
📰✍️ अलीगढ़ के मामू भांजा इलाके में एक युवक औरंगज़ेब की लोगों ने चोर समझकर पीट-पीटकर की हत्या, शहर में बड़ी तनाव की स्थिति, इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात

अलीगढ़ में मंगलवार रात चोर समझकर 35-वर्षीय शख्स औरंगज़ेब की लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया सामने, मामले में 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन व सैकड़ों लोग मौके पर आ गए और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।
📰✍️ “₹35 लाख की चीनी खा गए बंदर”, यूपी की चीनी मिल की ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया, 2 पर केस दर्ज
अलीगढ़ की साथा चीनी मिल में करीब 1,100 क्विंटल चीनी के घोटाले का मामला सामने आया है। चीनी मिल ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि करीब 30 दिन में ₹35 लाख की चीनी बारिश में बह गई और उसे बंदर खा गए हैं। मामले में स्टोर कीपर सहित 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज।
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ लिखना था, ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, लिख दिया- ‘बेढी पडाओ बच्चाव’
सावित्री ठाकुर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री हैं। इनके शपथ-पत्र के मुताबिक ये 12वीं पास हैं। मध्य प्रदेश के एक जिले में शिक्षा जागरूकता रथ पर उन्हें ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन लिखना था।
मंत्रीजी ने लिखा- “बेढी पडाओ बच्चाव”
देखिए वायरल वीडियो👇
📰✍️ 54 के हुए राहुल गांधी, कार्यालय पर मना जश्न, लोगों ने दी बधाई।
👉हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के कटआउट पर बरसाए फूल, देखें ये वायरल वीडियो 👇
खेल समाचार
📰✍️ नीरज चोपड़ा ने फिर मचाया धमाल, पावो नूरमी खेलों में पिछड़ने के बाद जीता गोल्ड, लेकिन नहीं छू पाए 90 मीटर का मार्क

सवाल का सही जवाब देने वाले विजेता
कल बुलंदशहर की जनता से पूछा गया था सवाल, बुलंदशहर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद डॉक्टर भोला सिंह लोकसभा चुनाव 2024 में कितनी वोटो से जीते?
जिसका सही जवाब है 275, 134 वोटो से जीते भोला सिंह।
कल के विजेता 👇

कल काफी लोगों ने हमारे सवाल के जवाब हमें व्हाट्सएप पर भेजें, जिसमें इंतजार खान ने सबसे पहले दिया सही जवाब, जिसके आधार पर किया गया विजेता का चयन।
आगे भी हम बुलंदशहर वासियों से ऐसे ही सवाल पूछते रहेंगे। धन्यवाद।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।
जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।