20 जुलाई 2025: जनपद बुलंदशहर की सभी मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ नरौरा क्षेत्र की बैलोन चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; चौकी पुलिस ने बिना FIR चोरी के इल्जाम में मां-बेटे को उठाया, उत्पीड़न से मां बेटे ने खाया जहर।

➡️ महेंद्र उपाध्याय के बंद घर से नगदी-जेवर चोरी के शक में बिना FIR पड़ोस की एक महिला व उसके नाबालिग बेटे को पूछताछ के नाम पर चौकी बुलाकर शाम तक बैठाए रखा, महिला ने पड़ोसी महेंद्र और उसके परिजनों पर भी लगाया उत्पीड़न का आरोप, मानसिक यातना से क्षुब्ध मां-बेटे ने खा लिया जहर।

➡️मामला तूल पकड़ने के बाद एक्शन में आए आला अधिकारी, एसपी देहात ने बताया– एसएसपी के आदेश पर बैलोन चौकी प्रभारी को लाखों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है लाइन हाजिर।

मामले में एसपी देहात की बाइट 👇

📰✍️खुर्जा में फर्जी डिग्री पर चल रहे स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, मशीनें सील, डॉक्टर और संचालक पर एफआईआर।

➡️खुर्जा क्षेत्र में पुराने जीटी रोड स्थित स्टार अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रशासन ने की संयुक्त छापेमारी, फर्जी डिग्री पर चल रही जांच में सेंटर को किया गया सील। सेंटर के डॉ. फिरोज आलम की एमबीबीएस और रेडियोलॉजी डिग्रियां पाई गईं फर्जी। संचालक पीयूष गोयल और फिरोज के खिलाफ ACMO डॉ. प्रवीण की तहरीर पर मुकदमा दर्ज।


📰✍️ क्लास में बच्चों को पढ़ाने की बजाय मैडम कर रही थी चंपी, सुन रही थी गाने; वायरल वीडियो पर बीएसए ने एक्शन लेते हुए शिक्षिका को किया निलंबित।

➡️खुर्जा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा की शिक्षिका के वायरल वीडियो पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत ने एक्शन लेते हुए शिक्षिका संगीता मिश्रा को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय जलालपुर से किया अटैच, खंड शिक्षा अधिकारी अरनिया को सौंपी मामले की जांच। 

📰✍️ समाधान दिवस पर अनूपशहर पहुंचे डीएम और एसएसपी, फरियादियों की सुनी शिकायतें, मौके पर आई शिकायतों में मात्र एक का हो सका निस्तारण।

➡️ तहसील में मौके पर 34 लोगों ने समस्याओं के प्रार्थना पत्र दिए जिसमें मात्र एक शिकायत का निस्तारण किया जा सका, शेष शिकायत सम्बंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजी गई। इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे, उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल, सीओ उपस्थित रहे।

📰✍️पिछले दस दिनों से हो रही बारिश के बाद मौसम में बदलाव से कानों में बढ़ रही फंगस इंफेक्शन की बीमारी; ईएनटी विशेषज्ञों का कहना- बारिश के दिनों में सावधानी नहीं बरतने से कान में बारिश का पानी जाने से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। लापरवाही और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने से कान में दर्द और खुजली की समस्या हो जाती है।

📰✍️दादी को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से लौटे पोते, एक तरफ 45 किलो जल, दूसरी तरफ दादी।

➡️ सिकंद्राबाद के गांव मुकुंदगढी के चार भाइयों धीरज, सनी, हेमंत और ओमकार ने अपनी दादी रुमाली देवी को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से जल लाने की यात्रा की। कांवड़ के एक तरफ 45 किलो पवित्र जल रखा और दूसरी तरफ 45 किलो वजन की दादी को बैठाया। माता-पिता और दादी की लंबी उम्र की कामना के साथ लाए हैं कांवड़।


📰✍️कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे पर दोस्तपुर के पास बेकाबू वर्ना कार ने बाइक सवार भाई बहन को रौंदा, मौके पर मौत।

➡️ हादसे में दोनों भाई-बहन शशि और संदीप की मौके पर मौत, तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर हाईवे किनारे खड़े दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों के परिजनों का आरोप है कोतवाली देहात पुलिस ने उनके साथ हाथापाई की है। जिससे नाराज परिजनों ने हाइवे पर हंगामा किया। मौके पर एएसपी ऋजुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एएसपी ऋजुल ने पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा परिजनों को दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले चालक को पकड़ा।

📰✍️नरौरा पुलिस ने दो शातिर पशु तस्करों रशीद और इरफान को किया गिरफ्तार; कासगंज के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर, पुलिस ने दोनों को 3 भैंस, 2 छुरे और पिकअप गाड़ी के साथ किया गिरफ्तार, राशिद पर 10  तो इरफान पर विभिन्न जनपदों में 33 मुकदमे हैं दर्ज।

📰✍️पुलिस मुठभेड़ में मारे गए डकैत विनोद गड़रिया के मामले में मुठभेड़ की मजिस्ट्रीयल जांच शुरु।

➡️ मृतक डकैत विनोद गडरिया पुत्र सीताराम निवासी ग्राम इसोपुर खुरगान थाना कैराना जनपद शामली की पुलिस मुठभेड में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी एसडीएम न्यायिक शिकारपुर द्वारा जांच की जा रही है। घटना की जानकारी रखने वाले कोई भी व्यक्ति अपना लिखित व मौखिक साक्ष्य दिनांक 20.07.2025 से 26.07.2025 तक नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, बुलन्दशहर कक्ष सं0 32 में उपस्थित होकर अपना ब्यान दे सकते है।

📰✍️शहीद मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि।

➡️ कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि मंगल पांडे भारत के पहले क्रांतिकारी थे। उनकी वीरता ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को प्रज्वलित किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सुभाष गांधी, प्रशांत वाल्मिकी, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी और सचिन वशिष्ठ मौजूद रहे।

📰✍️ सिटी के जिला अस्पताल में दो शराबियों में मारपीट का वीडियो वायरल, मिली जानकारी के अनुसार नशे की हालत में दोनों में किसी बात को लेकर हो गई बहस, जिसके बाद हुई मारपीट, प्राइवेट एम्बुलेंस के चालक बताए जा रहे मारपीट कर रहे युवक।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उर्जा मंत्री को बांके बिहारी के नहीं करने दिए गए दर्शन, लगाया पर्दा, महिलाओं ने घेरा, कहा-वापस जाओ।

➡️मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जैसे ही बांके बिहारी के सामने खड़े हुए मंदिर के कॉरिडोर का विरोध कर रहे सेवायतों ने तुरंत पर्दा डाल दिया। उन्हें प्रसाद नहीं दिया गया न ही पटका पहनाया गया। मंत्री के मंदिर आने की जानकारी मिलते ही 15-20 महिलाएं काली पट्टी बांधकर वहां पहुंच गईं। उन्होंने मंत्री को घेर लिया और हाय-हाय, वापस जाओ जैसे नारे लगाए। हंगामा बढ़ता देख अधिकारी मंत्री को मंदिर के गेट नंबर 4 से निकालकर ले गए।

📰✍️यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी ईको कार, छह लोगों की मौत

➡️ भीषण हादसे में पिता और दो बेटों सहित 6 लोगों की मौत, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल, कार सवार दिल्ली से आगरा जा रहे थे।  पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर सभी को बाहर निकला। मृतकों में दो परिवारों के लोग हैं। जबकि एक शव की शिनाख्त नहीं हुई। एक परिवार आगरा जबकि दूसरा परिवार मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है। आगरा के निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन की मौत हो गई। जबकि धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल की हालत गंभीर है। मुरैना के दो सगे भाई दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस तोमर की भी जान गई है। मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया शुरुआती जांच में पता चला है इको कार चालक को झपकी आने से हादसा हुआ। इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी। कार में 9 लोग सवार थे। 6 की मौत हो गई। घायल को आगरा रेफर किया गया है।

📰✍️अलीगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस पर कमिश्नर ने कानूनगो को लगाई फटकार; सवाल का जवाब न देने से नाराज हुईं कमिश्नर संगीता सिंह, वीडियो वायरल।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️‘ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा…’, नीतीश कुमार के फ्री इलेक्ट्रिसिटी एलान पर यूपी के मंत्री का तंज।

➡️ उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुफ्त बिजली की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में बिजली तभी मुफ्त होगी जब वह उपलब्ध होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना बिजली आपूर्ति के बिल कैसे माफ होगा।

📰✍️‘मैं अब सियासत छोड़ रही हूं…’, पंजाब में AAP विधायक ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट।

➡️ खरड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: