चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ ढोल नगाड़ों के साथ कुर्क हुई भूमाफिया की पत्नी गैंगस्टर राखी गोयल की 4 करोड़ 14 लाख से अधिक की संपत्ति।
➡️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम की रहने वाली है गैंगस्टर राखी गोयल पत्नी सुधीर कुमार गोयल, डीएम के आदेश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम धारा 14(1) के तहत मुनादी कर अपराध करके सृजित की गई संपत्ति (खेत/प्लाट) की कुर्क, गैंगस्टर पर आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मुकदमे है दर्ज।

📰✍️ नरौरा में अफीम के दो सौदागर 4 किलो 371 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार, 50 लाख कीमत की बताई जा रही है अफीम।

➡️ थाना नरौरा पुलिस और स्वाट टीम देहात ने गांधी घाट के पास से श्यामीर पुत्र बनवारी और पप्पू पुत्र रामकिशोर को अफीम के साथ किया गिरफ्तार, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर की जाएगी अग्रिम कार्यवाही।

📰✍️ बीती रात पुलिस लाइन में लगा अधिकारियों का जमावड़ा, कावड़ यात्रा को लेकर एसएसपी की हाई लेवल मीटिंग।

➡️ एसएसपी श्लोक कुमार ने कावड़ यात्रा को लेकर हो रही तैयारियों की व्यवस्थाओं की ली जानकारी, साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा पेशी कार्यालय के अभिलेखों की स्थिति अद्यतन रखने के दिए दिशा निर्देश। मीटिंग में एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम, समस्त सीओ एवं कांवड़ सेल के कर्मचारीगण रहे मौजूद।

📰✍️ लगातार कहर बनकर टूट रहा बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, शुक्रवार को 23 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त।

➡️ गांव कलोली अनूपशहर रोड पर मोहसीन की 10 बीघा, टांडा में हितेश कुमार की 3 बीघा और ग्राम हजरतपुर में विनय कुमार मित्तल की 10 बीघा जमीन में हो रही अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण सक्षम अधिकारी ने बुलडोजर चला कर किया ध्वस्त।

📰✍️ बुलंदशहर पुलिस ने किया कमाल, ढूंढ निकाले गुम हुए 25 लाख की कीमत के 120 मोबाइल फोन, डीएम और एसएसपी ने मालिकों को किए सुपुर्द।

➡️सर्विलांस सैल प्रभारी राजपाल तोमर और उनकी टीम ने किया काबिल ए तारीफ काम। ऑनलाइन पोर्टल द्वारा प्राप्त हुई थी मोबाइल गुम होने की शिकायतें, जिन्हें ट्रेस कर किया बरामद।
➡️डीएम और एसएसपी ने मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किए फोन, मोबाइल स्वामियों खिले चेहरे, हर तरफ हो रही प्रशंसा।

📰✍️ बुलंदशहर जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी कारागार धर्मेंद्र सिंह।

➡️ वेटिंग रूम, मुलाकातियों के लिए की गई व्यवस्थाओं जैसे डिजिटल बोर्ड, टोल फ्री नंबर, दीवारों पर जानकारी के फ्लेक्स आदि का किया निरीक्षण।
➡️ बंदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, महिला बंदियो को दिए जा रहे प्रशिक्षण जैसे ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर आदि, बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, जिम आदि का भी किया निरीक्षण। सारी व्यवस्थाएं मिली दुरुस्त, की प्रशंसा। इस मौके पर जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी रहे उपस्थित।

📰✍️ 23 जुलाई को होगी भाजपा की जिला कार्य समिति की बैठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया रहेंगे मुख्य अतिथि।

➡️ तीन सत्रों में होगी बैठक – पहले उद्घाटन सत्र, दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव, तीसरा समापन सत्र। जिला कार्य समिति बैठक में सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों की रहेगी मौजूदगी। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने दी जानकारी।

📰✍️“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान का राज्य मंत्री और प्रमुख सचिव की उपस्थिति होगा शुभारंभ।

➡️ 20 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगा जनपद में वृक्षारोपण अभियान, डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने एनआईसी बुलंदशहर में मीटिंग कर व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश। इस मौके पर सीडीओ कुलदीप मीना, वन अधिकारी विनीता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी रहे मौजूद।

📰✍️ जिले में कावड़ यात्रा और महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी लगातार कर रहे व्यवस्थाओं का निरीक्षण, शुक्रवार को पहुंचे शिकारपुर और खुर्जा।

➡️ शिकारपुर क्षेत्र के बरासऊ शिव मन्दिर व खुर्जा नगर क्षेत्र के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

📰✍️ बुलंदशहर के पहासू में खराब बिजली व्यवस्था के चलते हाल बेहाल, धरने पर बैठे सांसद प्रतिनिधि मनोज गर्ग के नेतृत्व में सैकड़ो लोग।
कहा चार-पांच दिन से तो बहुत बुरा हाल, नहीं सुनते अधिकारी 👇

📰✍️ जहांगीराबाद में रोपें गए 1950 पौधे, देखभाल कर पौधों को पेड़ बनाने की भी ली शपथ।

➡️शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में पौधारोपण दिवस का हुआ आयोजन, प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल ने कहा हम ऑक्सीजन के लिए सिलेंडर लेकर चलने की स्थिति में आ गए हैं, सिर्फ पौधे लगाने से काम नहीं चलेगा पौधों को पेड़ बनाना होगा। विद्यार्थियों को पौधारोपण की शपथ दिलाई गई।

📰✍️ सिकंदराबाद में सिरोधन रोड स्थित नाले मे पड़ा मिला शव, शराब के नशे में नाले में गिरने की जताई जा रही है आशंका।
➡️ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शव को नाले से निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नन्हे पुत्र राजपाल के रूप में हुई है मृतक की पहचान।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ पिता और पुत्री को कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित।

📰✍️हाथरस में मार्निंग वॉक पर गए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
➡️कोतवाली सदर क्षेत्र की गणेश सिटी कॉलोनी निवासी मुनेंद्र पुत्र पुरुषोत्तम दास पर सुबह कलवारी रोड पर मॉर्निंग वॉक करते समय कुछ हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुनेंद्र की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। मृतक के परिजन भी वहां आ गए। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई।
📰✍️ सीएम योगी का बड़ा आदेश, कांवड़ रूट पर दुकानों के मालिकों को लिखना होगा नाम।
➡️ सीएम योगी ने कांवड यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। योगी ने कहा कि पूरे यूपी में कांवड मार्गों पर खाने पीने की दुकानों पर संचालक मालिक का नाम पहचान लिखना होगा। यह फैसला कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया। सीएम योगी ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️🔥 ब्रिटेन में मचा हाहाकार, सत्ता परिवर्तन की शुरुआत हुई दंगे के साथ, ब्रिटेन के लीड्स में 100 से अधिक उपद्रवियों ने भड़काए दंगे, किया पुलिस पर पथराव और आगजनी👇
📰✍️ प्रशांत किशोर का दावा, कहा NDA को डुबोएंगे नीतीश कुमार।
आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।