20 जनवरी 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

➡️ महाकुंभ के 7वें दिन मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी। आग ने और टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगे। बताते हैं कि 50 टेंट जल गए। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया। हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है।

➡️आग की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे। डीआईजी वैभव कृष्ण भी मौके पर आ गए। बीएसएफ को बुलाया गया। मेलाधिकारी और एसएसपी कुम्भ भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली है। अब यहां रहने वालों के लिए नए टेंट सिटी का इंतजाम किया जा रहा है।

📰✍️जनपद में डीएम का दायित्व संभालने वाली श्रीमती श्रुति नौवीं महिला आईएएस अधिकारी।

➡️ जनपद में पहली बार 1998 में डीएम के रुप में राधा चौहान ने जिलाधिकारी का दायित्व संभाला था। उनके बाद वर्ष 2000 में डिंपल वर्मा को जिले का चार्ज मिला। फिर 2004 में नीना शर्मा ने, 2011 में कामिनी चौहान रतन, 2014 में निधि केसरवानी और बी. चन्द्रकला, 2016 में शुभ्रा सक्सेना, 2017 में डॉ. रोशन जैकब जनपद की डीएम रहीं। अब डीएम श्रीमती श्रुति ने पदभार संभाला है। इनमें डिंपल वर्मा, नीना शर्मा और शुभ्रा सक्सेना डीएम बनने से पहले जनपद में एसडीएम भी रही।

📰✍️भाजपा विधायक लक्ष्मी राज सिंह का व्हाट्सएप हैक, साइबर ठग लोगों से मांग रहे हैं पैसे।

➡️ साइबर ठगों ने विधायक के व्हाट्सएप से संपर्कों को मैसेज भेजकर मुसीबत में होने का हवाला देते हुए आर्थिक मदद मांगी। जो लोग फोन करने की बात करते उन्हें बिजी होने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता और स्कैनर या नंबर भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा जाता। मामला तब सामने आया जब लोगों ने विधायक लक्ष्मी राज सिंह को फोन करके पैसों की मांग के बारे में बताया। विधायक को जैसे ही इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एसएसपी को मामले की जानकारी दी। साइबर क्राइम टीम मामले की जांच कर रही है।

📰✍️मथुरा में डीएम का दायित्व संभालने के बाद चन्द्र प्रकाश सिंह ने शहर में घूमकर किया निरीक्षण, जनता से की वार्ता।

➡️ चंद्र प्रकाश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि मन लगाकर काम करें। कोई भी फरियादी शिकायत लेकर मुख्यालय या तहसील पर आये तो उसे निराश नहीं करें। इसके बाद उन्होंने रात में अधिकारियों को साथ लेकर शहर की समस्या देखी, गोशाला और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। नए जिलाधिकारी शहर की स्थिति जानने सड़कों पर निकले सबसे पहले होली गेट पहुंचे जहां उन्होंने ऐतिहासिक होली गेट चौराहा पर क्या जरुरत है इसको देखा। इस दौरान लोगों से भी बात की। रात में जिलाधिकारी वृंदावन स्थित कान्हा पशु आश्रय स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने रह रहे गौवंश की संख्या और ठंड में किये जा रहे बचावों की जानकारी ली। इसके बाद रैन बसेरा का निरीक्षण किया और लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए।

📰✍️थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश फाटक के पास का मामला शराब पी रहे तीन दोस्तों में कहासुनी के बाद हुआ विवाद, दो दोस्तों ने अपने एक दोस्त की गर्दन पर ब्लेड से किया वार।

➡️ गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, सूचना के बाद एएसपी सहित थाना पुलिस मौके पर, घायल युवक से घटना ली जानकारी। आरोपी युवकों की तलाश में जुटी नगर कोतवाली पुलिस, युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल से हायर सेंटर किया गया रेफर।

📰✍️सड़क हादसे में घायल कांस्टेबल जितेंद्र की उपचार के दौरान मौत।

➡️ छतारी में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का उपचार के दौरान निधन हो गया। 13 जनवरी को गश्त के दौरान एक तेज रफ्तार ईको वाहन ने उनकी फेंटम मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनके पैर में दो जगह फ्रैक्चर हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चार दिनों तक उनका इलाज चला। शनिवार को जब परिजन बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई।
2021 में पुलिस में भर्ती हुए जितेन्द्र की पहली पोस्टिंग जनवरी 2022 में थाना छतारी में हुई थी। आगरा के फतेहपुर सीकरी के गांव समरा के रहने वाले जितेंद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दो साल पहले हुई शादी के बाद उनकी एक साल की बेटी है।

📰✍️घुड़चढ़ी के दौरान बेख़ौफ़ बारातियों ने की जमकर हर्ष फायरिंग, अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर से नोएडा जा रही थी पल्लव मावी की बारात।

➡️ एनटीपीसी नोएडा के ACO राजेश सिंह पर लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने पर अगौता थाने में एफआईआर। घुड़चढ़ी के दौरान ACO ने लाइसेंसी पिस्टल से ACO ने की थी हर्ष फायरिंग। हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में 20 पीसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस, 31 जनवरी को प्रमोशन पर लग सकती हैं मुहर।

➡️31 जनवरी को आईएएस बनाने के लिए विभागीय कमेटी की बैठक डीपीसी कराने की तैयारी है। इसको लेकर संघ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। वर्ष 2024 के 12 और वर्ष 2025 की आठ रिक्तियों के लिए डीपीसी होगी। यह पहला मौका है जब एक साथ दो चयन वर्ष के लिए डीपीसी हो रही है। अभी तक केवल एक ही चयन वर्ष के लिए पदोन्नतियां होती रहीं हैं। संघ लोक सेवा आयोग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं।

📰✍️लोनी क्षेत्र में स्थित मकान में लगी आग से एक महिला और तीन बच्चों की मौत, दो झुलसे।

➡️सुबह थाना लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क मोहल्ले में एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना की जिस पर फायर ब्रिगेड ने मकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के बाद घर के अंदर से एक महिला व तीन बच्चों का शव बरामद हुए। वहीं एक महिला और बच्ची भी झुलसी हालत में मिली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ बताते है कि तीन मंजिला मकान में बीच वाले फ्लोर में शहनवाज का परिवार रहता था और उससे ऊपर वाली मंजिल पर शहनवाज का भाई रहता है। मौके पर पहुंचे सीएफओ राहुल पाल ने बताया मृतकों के नाम शाहनवाज की पत्नी गुलबहार, तीन बच्चे बेटा जान और शान और एक भतीजा जीशान हैं। जबकि शमशाद की पत्नी आयशा और बेटा आयान झुलस गए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हरियाणा में शूटर मनु भाकर के मामा-नानी की सड़क हादसे में मौत।

➡️ ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ। मनु भाकर के मामा और नानी वॉकिंग कर घर लौट रहे थे। घर से 100 मीटर दूर ब्रेजा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी पलट गई। हादसे में मनु भाकर के मामा और नानी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया है। मृतकों की पहचान सावित्री और युद्धवीर के रुप में हुई है।

📰✍️Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा के सिर पर सजा बिग बॉस 18 का ताज, खुशी से झूम उठे फैन्स। सलमान खान होस्टेड शो ‘बिग बॉस 18’ को विनर मिल चुका है। शो की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: