20 दिसंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कलेक्ट्रेट बार के चुनाव में रविन्द्र शर्मा अध्यक्ष और उमेश कौशिक सचिव निर्वाचित।

➡️कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं के दूसरे पक्ष के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रविंद्र शर्मा 191 मतों से जीत गए और सचिव पद पर उमेश कौशिक और अमित चौहान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सचिव पद के वोटों की सात बार गिनती कराई गई। इसके बाद उमेश कौशिक को सचिव घोषित किया गया।

➡️बार में लगभग एक माह से आपसी मतभेद चल रहा है। इसमें अधिवक्ता दो पक्षों में बंटे हैं। एक पक्ष ने सोमवार को चुनाव कराया जिसमें सुमन कुमार सिंह राघव अध्यक्ष और सचिव शैलेंद्र लोधी जीते। दूसरे पक्ष का चुनाव में अध्यक्ष पद पर रविंद्र शर्मा सचिव पद पर उमेश कौशिक विजयी घोषित किए गए। दोनों ही विजयी उम्मीदवारों का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

📰✍️अनूपशहर क्षेत्र में अलीगढ़ रोड पर सड़क हादसा; कोहरे में स्कूल वैन और ट्रक की भिड़ंत, 14 बच्चे घायल।

➡️जेपी विद्या मंदिर की थी वैन, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 7 बच्चों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया। एसडीएम प्रियंका गोयल, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आयुषी सिंह, अभिभावक सीएचसी पहुंचे।

📰✍️उद्योगपति देवेन्द्र कुमार गोयल की पौत्री कुहू गोयल ने अपनी प्रतिभा को गिनीज बुक में किया दर्ज।

➡️ जनपद में उद्योगपति देवेन्द्र कुमार गोयल की पौत्री कुहू गोयल का ग्वालियर स्थित अपने स्कूल में बैक ग्राउंड म्यूजिक वायलिन पर अपनी प्रतिभा के दम पर गिनीज में नाम दर्ज हुआ है। बताते हैं कि कुहू गोयल क्रिकेटर भी है और ग्वालियर में महिला क्रिकेट टीम में सदस्य हैं। कुहू गोयल की इस कामयाबी पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है और शुभचिंतकों द्वारा बधाई दी जा रही है।

📰✍️सिकंदराबाद में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भीड़; अनिरुद्ध आचार्य ने कलयुग की व्याख्या करते हुए कहा कि कलयुग पांच चीजों में करता है निवास।

➡️ उन्होंने कहा मद्यपान, शराब, अभिमान, चुगली, हिंसा तथा संत जनों का अनादर तथा दुष्चरित्र इत्यादि स्थान कलयुग का वास माने गए हैं। जहां सत्संग होता है हरि भजन होता है, माता-पिता का आदर होता है, सभी अपने धर्म के अनुसार कार्य करते हैं वहां कलयुग का प्रवेश नहीं हो पाता। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं विशेष सहयोग।

📰✍️थाना गुलावठी पुलिस ने वर्ष 2019 से फरार शातिर गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार।

➡️ गुलावठी क्षेत्र के पीर खान का रहने वाला है गैंगस्टर राशिद उर्फ मोटा, रशीद के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले हैं दर्ज, प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने किया गिरफ्तार।

📰✍️आजाद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने खेल निदेषालय उत्तर प्रदेश, खेल भवन, लखनऊ द्वारा कराई जा रही मण्डल स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता जीत कर फिर से अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।

➡️ जनपद स्तर प्रतियोगिता का ट्रायल 13 दिसंबर को टांडा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ था जिसमें आजाद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना परचम लहराया। उसके बाद मण्डल स्तरीय  प्रतियोगिता कैलाष प्रकाष स्टेडियम, मेरठ में 17 दिसंबर को आयोजित की गई थी जिसमें आजाद पब्लिक स्कूल के विराट सोलंकी, गौरव सोलंकी एवं उमंग दहलान ने विजय प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। उक्त प्रतियोगिता रायबरेली में 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

📰✍️थाना गुलावठी पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को मात्र 30 मिनट के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द

➡️ खेलते खेलते गायब हो गई थी 3 साल की बच्ची, काफी ढूंढने के बाद न मिलने पर महिला ने पुलिस को दी सूचना। गुलावठी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक के नेतृत्व में बच्ची को मात्र 30 मिनट के अंदर से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द।

📰✍️हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सड़कों पर उतरे लोग; एसएसपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन।

➡️प्रेम प्रसंग के चलते मयंक की चार दिन पहले कर दी गई थी हत्या। पुलिस ऑफिस में पहुंचे लोगों ने की पुलिस ने फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग। पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप। हाथ में न्याय के बैनर पोस्टर लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे लोगों ने मांगा न्याय।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर एक्शन, पूरा रजिस्ट्री कार्यालय सस्पेंड।

➡️ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति के तहत स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मथुरा के रजिस्ट्री ऑफिस को निलंबित कर दिया है। आरोप था लोगों को पंजीयन के बाद रजिस्ट्री की मूल डीड देने मे देरी की जा रही थी। शिकायत पर जांच कमेटी का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट पर शासन ने उप निबंधक सहित तीन अधिकारी व कर्मचारी को निलंबित कर दिया । भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में पहली कार्रवाई है। तीन दिसंबर को वृंदावन के साधुराम तौरानी ने फ्लैट की रजिस्ट्री के बाद मूल डीड एक दिन बाद नहीं देने पर स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल से फोन पर शिकायत की थी।

➡️नियमानुसार रजिस्ट्री के तत्काल बाद मूल डीड वापस करने का नियम है। मामले की प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई और उप निबंधक प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक प्रदीप उपाध्याय और सतीश कुमार चौधरी को विभिन्न जनपदों से संबद्ध कर मामले की जांच करने के लिए अयोध्या मंडल के उप महानिरीक्षक निरंजन कुमार और उप महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय की जांच समिति गठित की गई थी। समिति की रिपोर्ट के मुताबिक रजिस्ट्री की मूल कॉपी में देरी के पीछे भ्रष्टाचार की मंशा थी। आवंटी के उत्पीड़न के आरोप सही पाए जाने पर सभी को निलंबित कर दिया गया।

📰✍️गाजियाबाद में एक लड़की के प्यार में पागल करन चौधरी ने ट्रेन से कटकर दी जान।

➡️ मरने से पहले Video में बोला– “सच्चा प्यार करोगे तो बहुत बुरा कटेगा। लड़की ऐसा काटकर जाएगी कि न तुम कमाने के रहोगे, न खाने, न पीने और न जीने के रहोगे”। करन को उत्तराखंड की पूनम से 6 साल पहले मुहब्बत हुई थी। अब वो मुहब्बत किसी और की हो गई है। अब वो लड़की, उसका आशिक और रिश्तेदार करन को धमकियां दे रहे थे। इस वजह से ये डिप्रेशन में आ गया और जान दे दी।

📰✍️मेरठ, यूपी में 20 रुपए में गंजापन दूर करने की दवा लगवाने के लिए भीड़ उमड़ी; तेल लगाकर बाल उगाने का दावा करके फ्रॉड करने के आरोप में पुलिस ने इमरान, सलमान, समीर को अरेस्ट किया।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, उपसभापति बोले- छवि खराब करने की कोशिश।

➡️राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के विपक्ष के प्रयास को तगड़ा झटका लगा है। उपसभापति हरिवंश ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह नोटिस विपक्ष का गलत कदम है जिसमें बहुत खामियां हैं। इसे सिर्फ सभापति की छवि को खराब करने के मकसद से लाया गया है।

📰✍️धक्कामुक्की मामला में राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें? भाजपा ने कई धाराओं में दर्ज कराई शिकायत।

➡️संसद भवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसद हेमांग जोशी ने धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने दो भाजपा सांसदों को गंभीर चोट पहुंचाई है। इन धाराओं में कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग उठाई गई है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: