2 सितंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सितंबर महीने की शुरुआत में ही लगा महंगाई का झटका, कामर्शियल गैस सिलेंडर 39 रुपए हुआ महंगा।

➡️ महंगाई से जूझ रही जनता को एक और झटका, 39 रुपए महंगा होकर अब 1691 रुपए में मिलेगा 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर।

📰✍️ बुलंदशहर में मौसमी बुखार का प्रकोप, जिला अस्पताल के बेड पड़े कम, बेंच पर मरीजों को करना पड़ रहा भर्ती।

➡️ 40 बेड के मेडिकल वार्ड में 49 मरीज भर्ती, 9 मरीजों का बेंच पर चल रहा इलाज। मौसमी बुखार, उल्टी, दस्त आदि के हैं सबसे ज्यादा मरीज, उपचार हेतु ओपीडी में भी रोजाना पहुंच रहे हैं 500 से अधिक मरीज, मरीज के साथ-साथ तीमारदारों को भी हो रही परेशानी।

📰✍️ बड़ा हादसा टला….सिटी क्षेत्र में पुराने बस अड्डे के सामने अनियंत्रित होकर पंचर बनाने की दुकान में जा घुसी रोडवेज बस, चालक ने कूदकर बचाई जान।

➡️ रविवार सुबह 10:30 बजे रोडवेज वर्कशॉप के बाहर निकली बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, दुकान के आसपास खड़े लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, दुकान मालिक राजेश शर्मा की बाइक और अन्य सामान को कुचलती हुई दुकान में घुसी बस, गनीमत रही कि हादसे में नहीं हुआ कोई हताहत।

📰✍️नरेश कुमार होंगे बुलंदशहर के नए एसपी क्राइम, यूपी के पुलिस महकमे में प्रमोशन पाकर सीओ से एडिशनल एसपी बने कुल 37 पीपीएस अफसर का हुआ तबादला।

➡️बुलंदशहर में एसपी क्राइम राकेश कुमार मिश्रा का ट्रांसफर हो जाने के बाद रिक्त हुए पद पर आ रहे हैं गाजियाबाद से नरेश कुमार, होंगे नए एसपी क्राइम बुलंदशहर।

➡️वहीं, सीओ से प्रमोशन पाकर एडिशनल एसपी बने बुलंदशहर से पीपीएस डॉक्टर अनूप सिंह का उपसेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी के पद पर मुरादाबाद हुआ ट्रांसफर।

📰✍️इस्लाम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ को जलाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल, मामला संज्ञान में आते ही दौड़ी पुलिस, आरोपी युवक इमरान गिरफ्तार।

➡️ शिकारपुर क्षेत्र के मोहल्ला गंजसादात का रहने वाला है आरोपी युवक इमरान, वायरल वीडियो में कुरान की बेअदबी के साथ-साथ मुस्लिम धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी भी की, क्षेत्र के वार्ड 24 सभासद शाहिद की तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 192, 299, 302 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर इमरान को किया गिरफ्तार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम।

📰✍️ बीती शाम खानपुर क्षेत्र में किसान की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला लहूलुहान शव।

➡️ वारदात के बाद क्षेत्र में मची सनसनी, क्षेत्र के शेखुपुर गांव का रहने वाला है मृतक किसान कुलदीप, देर शाम घर से खेत की तरफ निकला था, रास्ते में हुई वारदात, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम।

📰✍️ सिकंदराबाद क्षेत्र की अनाज मंडी स्थित एक मंदिर में विवाद, पुजारी और उनके परिवार ने कुछ लोगों पर अभद्रता का लगाया आरोप, इसके बाद दूसरे पक्ष की एक महिला ने काटी अपने हाथ की नस।

➡️ पुजारी और उनके परिवार ने एक महिला और दो पुरुषों के खिलाफ मंदिर में आकर अभद्रता करने और चढ़ावा प्रसाद ले जाने का लगाया है आरोप, वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, जिसे हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया गया है रेफर। 

➡️ मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से महिला सरिता व उसकी दो साथियों भावना व सलोनी का मंदिर पर रहने वाले पंडित व उसके परिवार से चल रहा था मतभेद, नगर में इस प्रकरण को लेकर चल रही हैं तरह-तरह की चर्चाएं, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️ डीएम रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती विद्या इंटर कालेज की नई प्रबंध समिति का गठन, सर्वसम्मति से संदीप त्यागी प्रबंधक और सुधीर गुप्ता चुने गए अध्यक्ष

➡️ राजीव कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अर्पित अग्रवाल सह प्रबंधक तथा डॉ देवेंद्र कुमार का कोषाध्यक्ष के पद पर हुआ चयन, इसके अलावा सात समिति सदस्यों का भी किया गया चयन। चुनाव अधिकारी गिरीश कुमार चौधरी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष विद्या मंदिर मनवीर सिंह की देखरेख में हुआ चुनाव।

📰✍️गुलावठी क्षेत्र में सड़क पर मौत बनकर दौड़ी एक तेज रफ्तार कार, चार लोगों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल।

➡️ क्षेत्र की मुगल गार्डन कॉलोनी में हुआ हादसा, कार चालक मौके से फरार। हादसे में सूफी आसिफ हाफिज साबित कादरी की मौत, वहीं कॉलोनी निवासी निजामुद्दीन, फारूक और जीशान घायल।

📰✍️ मानकपुर बंबे के पास कोतवाली देहात पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की योजना बनाते दो लुटेरे; लुटे हुए पांच मोबाइल, अवैध असला, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार

➡️ सिटी क्षेत्र के मोहल्ला सरायधारी स्थित मदीना मस्जिद वाली गली के रहने वाले हैं दोनों साथी लुटेरे नाईस उर्फ नाईफ आसिफ अंसारी और रिहान उर्फ काली, मोबाइल छीनने की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले दोनों शातिर लुटेरों को प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया गिरफ्तार।

📰✍️ सिटी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र सब्जी मंडी पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ की बुलंदशहर समिति का रविवार को हुआ गठन।

➡️ सर्वसम्मति से राम सहाय को जिला अध्यक्ष और गणेश दत्त को चुना गया जिला सचिव, इस अवसर पर जिले के समस्त तकनीकी कर्मचारी रहे उपस्थित।

📰✍️ पत्नी के हत्यारे पति को न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, साथ ही ₹25000 का लगाया जुर्माना।

➡️ खुर्जा क्षेत्र के धान मील रोड नई बस्ती का रहने वाला है आरोपी देवीराम पुत्र रामचरन, वर्ष 2021 में अपनी ही पत्नी की कर दी थी हत्या।

📰✍️ मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का कहर, चपेट में आकर मासूम भाई बहन झूलसे, हायर सेंटर रेफर।

➡️ औरंगाबाद क्षेत्र के गांव कोड शमशाबाद में शनिवार देर रात हुई घटना, गांव निवासी पवन लोधी की 9 वर्षीय पुत्री हिमांशी और 8 वर्षीय बेटा वंशु सोने के लिए मकान की छत पर गए थे तभी हुआ हादसा, रविवार को ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।

📰✍️अनूपशहर क्षेत्र के नई बस्ती में घर के बाहर बैठे युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला, गली में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

➡️दबंग आरोपियों ने युवक पर बेरहमी से जमकर बरसाए लाठी-डंडे, गंभीर रूप से चोटिल हुआ पीड़ित, पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज की एफआईआर।

📰✍️खुर्जा क्षेत्र में आर-आर पेट्रोल पंप के सामने एक फैक्ट्री के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात महिला का शव।

➡️ शव की नहीं हो सकी है पहचान, पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिनाख्त में जुटी पुलिस

📰✍️सिकंदराबाद क्षेत्र के मोहल्ला गोरखी सद्दीक नगर में पैसों का तकादा करने पर मां और बेटे के साथ मारपीट।

➡️आरोपियों ने बेटे सानिब को लाठी डंडे और लोहे की रोड सर पर मारकर किया लहुलुहान, घायल का पुलिस ने कराया मेडिकल।

📰✍️ पराली ना जलाने की डीएम चंद्रप्रकाश सिंह किसानों से करेंगे अपील, आज सोमवार 2 सितंबर को 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस के अवसर पर बैठक का होगा आयोजन, उप कृषि निदेशक डॉ रघुराज सिंह ने दी जानकारी।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या, बेशर्म बेहया हो क्या….यूपी में खाकी फिर हुई शर्मसार, देवरिया भटनी के SO भदौरिया ने दबिश के दौरान आरोपी के घर में घुस की महिलाओं से बदसलूकी।

➡️इंस्पेक्टर का महिलाओं से बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह महिला से बदतमीजी से बात करते नजर आ रहे हैं। आरोप है इंस्पेक्टर जबरन घर में घुस आए। उस वक्त उनके साथ कोई महिला कॉन्स्टेबल भी नहीं थी। इंस्पेक्टर हत्या के फरार आरोपी के यहां दबिश देने गए थे। इस दौरान वह आरोपी के परिवार की महिलाओं को धमकाते नजर आ रहे हैं। उनसे कह रहे हैं- बेहया हो क्या? तेरे बाप के गुलाम हैं क्या? तेरे बाप का दिया खाते हैं क्या? जब तुझे पता है कि तेरा आदमी मुल्जिम है तो वह कोर्ट में क्यों हाजिर नहीं हुआ। आरोप है कि जमानत पाए बुजुर्ग को भी पीटकर थानाध्यक्ष जीप में बैठा ले गए।

📰✍️गाजियाबाद में राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में फायर फाइटिंग शाफ़्ट में भर दिया सामान, आरडब्लूए ने जारी किया नोटिस।

➡️विरोध करने पर आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल को मिली धमकी, अतिक्रमण करने वाले फ्लैट के किराएदार ने उनसे उनके घर जाकर की बदसलूकी, भुगतने तक की दी धमकी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किराएदार को सॉफ्ट खाली करने की दी चेतावनी ।

📰✍️ यूपी में पीसीएस अफसरों के तबादले: अभिषेक पाठक ओएसडी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, रेनू सिंह अपर आयुक्त कानपुर और प्रफुल्ल त्रिपाठी एडीएम न्यायिक हरदोई बनाए गए।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान कांग्रेस नेता ने परिवार के साथ खाया जहर, पति- पत्नी और दोनों बेटों की मौत।

➡️घटना जांजगीर-चांपा जिले की है, मृतकों की पहचान 66 वर्षीय कांग्रेस नेता पंचराम यादव, 55 वर्षीय उनकी पत्नी दिनेश नंदनी,  28 साल के बेटे नीरज यादव और 25 साल के सूरज यादव के तौर पर हुई है। इन सभी ने 30 अगस्त को एक साथ जहर खा लिया था। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कर्ज से परेशान था और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया ।

📰✍️ बिहार में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने अब राजीव रंजन को बनाया अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता।

➡️बिहार में बड़ी सियासी हलचल हुई है, पार्टी की तरफ से कहा गया है के सी त्यागी ने निजी कारणों की वजह से पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। जदयू ने के सी त्यागी के इस्तीफे के बाद नए राष्ट्रीय प्रवक्ता का ऐलान कर दिया है। अब राजीव रंजन प्रसाद को जदयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: