2 अगस्त 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

शेयर बाजार

📰✍️ रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, गुरुवार को पहली बार निफ्टी ने छुआ 25000 का जादुई आंकड़ा।

➡️ मार्केट के गिरने की सभी अटकलें को विराम देते हुए एक तरफ भाग रहा है भारत का शेयर बाजार, गुरुवार को 25010 पर बंद होकर निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों की हुई चांदी। सेंसेक्स ने भी पहली बार छुआ 82000 का आंकड़ा।

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सिकंदराबाद में व्यापारी के साथ लूट, 1.2 लाख रुपए कैश से भरे थैले को छीन कर भागा नकाबपोश चोर।

➡️ दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था परचून व्यापारी गिरीश कुमार गोयल, सिकंदराबाद में दनकौर रोड स्थित पशु चिकित्सालय के पास रेलवे रोड पर एक अज्ञात युवक ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को दिया अंजाम, पीड़ित के मुताबिक थैले में 1.2 लाख की नकदी सहित थी दुकान की चाबी और मोबाइल फोन, इतनी भीड़ भाड़ वाले इलाके में लूट की वारदात उठा रही पुलिस प्रशासन पर सवाल, फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी।

📰✍️दिल्ली में हुए बेसमेंट हादसे के बाद एक्शन में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, बेसमेंट जांच अभियान चलाकर एक बेसमेंट को किया सील।

➡️ सिटी क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज के सामने फ्लाई ओवर के नीचे शिवपुरी कॉलोनी में पिन्टू गुर्जर के बेसमेंट में अवैध रुप से संचालित मनु लाईब्रेरी को किया सील।

➡️ प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ अंकुर लाठर के निर्देशन में सचिव ज्योत्सना यादव ने छापा मारकर की कार्यवाही, साथ ही उन्होंने बताया कि बीडीए ने नगर क्षेत्र में पिछले दो दिन में कई नर्सिंग होम, बैंक, शोरुम की जांच कर बेसमेंट का किया है निरीक्षण। 

अवैध रूप से संचालित लाइब्रेरी को सील करते हुए का वीडियो

📰✍️ आज महाशिवरात्रि पर हर तरफ होगा भोले का गुणगान, बम बम भोले के जयकारों से गूंजेंगे शिवालय, कावड़िए अपनी यात्रा पूरी कर करेंगे महादेव का जलाभिषेक।

➡️ इससे पहले जगह-जगह हुआ भंडारो का आयोजन, बढ़ चढ़कर लोगों ने की शिव भक्तों की सेवा, फल और प्रसाद आदि का हुआ वितरण। सिटी क्षेत्र के राज राजेश्वर मंदिर पर रहेगा जलाभिषेक का विशेष कार्यक्रम।

📰✍️ शिकारपुर तहसील में तैनात दो लेखपाल सस्पेंड, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी टीकम सिंह ने चकबंदी लेखपाल सिद्धार्थ और चिराग को किया सस्पेंड।

➡️ दोनों लेखपालों के खिलाफ मारपीट और रिश्वत लेने की मिल रही थी शिकायतें, सोशल मीडिया पर आडियो भी हुए थे वायरल, जिसके बाद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के आदेशों पर हुई कार्रवाई।

📰✍️ खुर्जा में हरिद्वार से मोटरसाइकिल पर डाक कावड़ ला रहे शिव भक्तों का पुलिस और प्रशासन ने किया स्वागत, बांटे फ्री हेलमेट।

➡️ सुरक्षा की दृष्टि से आयोजित किया गया कार्यक्रम, एडीएम वित्त अभिषेक सिंह और एसपी देहात रोहित मिश्र ने कावड़ियों का हेलमेट पहनाकर किया अभिनंदन, साथ ही फल और प्रसाद के वितरण के साथ कावड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा। इस मौके पर एसडीएम और सीओ समेत विभिन्न समाज के लोग रहे उपस्थित।

📰✍️ जनपद में कोचिंग सेंटरों के साथ अनियमितताओं के लिए विभागीय अधिकारियों की भी तय होनी चाहिए जिम्मेदारी।

➡️ जनपद में चल रहे अधिकांश कोचिंग सेंटर हैं अनाधिकृत, इतना ही नहीं यह कोचिंग सेंटर शिक्षा कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर संचालित है फिर भी विभागीय अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान।

➡️ दो दिन पहले डीएवी फ्लाई ओवर के नीचे सिटी मजिस्ट्रेट के अचानक डीआईओएस के साथ छापे में दो कोचिंग सेंटर बिना अनुमति लिए चल रहे थे और मजेदार बात यह है कि इन कोचिंग सेंटरों से डेढ सौ मीटर की दूरी पर शिक्षा विभाग के दोनों दफ्तर है। दोषी कोचिंग सेंटर के साथ विभाग भी होना चाहिए।

📰✍️ औरंगाबाद नगर पंचायत ने लगाया कावड़ियों के लिए शिविर

➡️कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाकर पूरी सब्ज़ी, शीतल पेय, फल आदि का किया जा रहा वितरण, आराम के लिए टैंट लगाकर गद्दे, कूलर की भी है व्यवस्था।

➡️चेयरपर्सन सलमा अब्दुल्लाह ने कावड़ियों को टीशर्ट का भी किया वितरण। इस अवसर पर अब्दुल्लाह कुरेशी, ईओ सेवाराम राजभर, सभासद और नगर पंचायत कर्मचारी रहे उपस्थित।

📰✍️सिकंदराबाद में विद्युत उपकेंद्र एसडीएम कॉलोनी का फीडर 31 जुलाई की शाम 6 बजे से ठप, बिजली न होने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान।

➡️ आपूर्ति सुचारू करने के लिए एक्सईएन व एसडीओ ने खुद मोर्चा संभाला, फीडर से मोहल्ला खत्रीवाड़ा, चौधरीवाड़ा व काज़ीवाड़ा के क़रीब 1500 उपभोक्ताओं को मिलती है बिजली।

📰✍️ पिस्टल के साथ रील बनाने का नहीं रूक रहा सिलसिला, बुलंदशहर में 2 अलग-अलग युवकों के वीडियो पिस्टल से साथ हो रहे वायरल।

➡️ खुर्जा थाना क्षेत्र के अगोरा गांव का बताया जा रहा पहला वीडियो जिसमें हाथ में पिस्टल लेकर टशन में चल रहा है युवक, वहीं दूसरा वीडियो नरसैना थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारीपुर का बताया जा रहा जिसमें एक युवक मकान की छत पर एक साथी के साथ कर रहा है हवाई फायरिंग। वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस वीडियो में दिख रहे दबंगों की तलाश में जुटी।

📰✍️ सरकारी दफ्तरों में नहीं रुक रहा रिश्वत मांगने का सिलसिला, बुलंदशहर में ग्राम पंचायत सचिव की कमीशनखोरी का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप।

➡️ जहांगीराबाद ब्लॉक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, ग्राम पंचायत सचिव अशोक चौधरी प्रधानों से 8% कमीशन मांग रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

📰✍️ खुर्जा में बजरंग दल नेता का लड़कियों के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

➡️खुर्जा में बजरंग दल के जिला संयोजक गोलू राजपूत का एक वीडियो बार की लड़कियों के साथ डांस करते हुए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बजरंग दल के सदस्यों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो के वायरल होने से संगठन कार्यकर्ताओं में मचा हड़कंप, संगठन की छवि पर उठ रहे सवाल।

📰✍️ सिटी क्षेत्र में पकड़े गए मोबाइल चोर, सिटी कोतवाली पुलिस ने चार शातिर मोबाइल चोरों को चोरी के 8 मोबाइल, अवैध असला और कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

➡️ एनयूएस स्कूल के पास आम के बाग से सिटी कोतवाली पुलिस ने कोतवाल अनिल कुमार शाही के नेतृत्व में चार शातिर मोबाइल चोर मुशीर, अहमद, मोहम्मद साहिल और अंचित शर्मा को किया गिरफ्तार। सिटी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं चारों गिरफ्तार मोबाइल चोर।

📰✍️ खुर्जा देहात क्षेत्र के नंगला शेखू निवासी जीतू पुत्र वीरेंद्र सिंह को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास पर ₹25000 अर्थदंड की हुई सजा।

➡️ जीतू ने अपने ही गांव के निवासी अनिल उर्फ पीके की 2019 में कर दी थी हत्या, न्यायाधीश सुरेश कुमार शर्मा ने दोषी सिद्ध पाए जाने पर सुनाई सजा।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अलीगढ़ में टेंकर से भिड़ी दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार कार, हादसे में पांच लोगों की मौत, पांच घायल।

➡️ पलवल रोड पर अनाज मंडी के सामने हुआ हादसा, पीलीभीत के रहने वाले हैं मरने वाले सभी लोग, टक्कर इतनी जोरदार थी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और गैस कटर मंगवाया। पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद कैंटर के ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए। घायलों ने बताया सभी मजदूरी पर धान लगाने के लिए हरियाणा गए थे। लौटते वक्त हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खैर भिजवाया गया।

📰✍️लखनऊ गोमतीनगर हुड़दंग कांड में शासन ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बदले कई पुलिस अधिकारी और कई पुलिसकर्मी किए निलंबित, साथ ही अभी तक 16 हुड़दंगी हुए गिरफ्तार।

📰✍️भाजपा संगठन के आगे झुकी सरकार, विधान परिषद में नजूल बिल अटका, खुद भूपेंद्र चौधरी विरोध में उतरे।

➡️ विधानसभा से पास उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति (लोक प्रयोजनार्थ प्रबंध और उपयोग) विधेयक 2024 विधान परिषद में अटक गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी खुद विधेयक के विरोध में खड़े हो गए चौधरी के प्रस्ताव पर विधेयक को प्रवर समिति को सौंप दिया गया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य विधान परिषद में नेता सदन हैं। जिस वक्त इस विधेयक पर चर्चा हो रही थी भूपेंद्र चौधरी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक साथ बैठे हुए थे।
अखिलेश यादव ने भी इस विधेयक का विरोध किया था।

📰✍️एक पेड़़ मां के नाम लगाएंगे डीएवी 93 बैच  गाजियाबाद के विद्यार्थी, ग्रेटर नोएडा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में रोपे जाएंगे 150 से ज्यादा पौधे।

➡️3 अगस्त को डीएवी-93 बैच की रश्मि चौधरी के नेतृत्व में उनके बैचमेट्स रहे डॉ. अनुराग सिंघल, निधि, उमेश, मनीष आदि द्वारा किया जाएगा पौधारोपण। समाजसेविका और गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी गाजियाबाद की आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने बैचमेट्स, जो वर्तमान में डॉक्टर, बिल्डर और इंजीनियर आदि हैं, से “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधरोपण के लिए बात की तो सभी ने सहमति जताई।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भरभराकर गिरी विशाल इमारत 👇

📰✍️ घर आया एक और पदक, भारत को ओलंपिक  मिला तीसरा पदक।



आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई‌। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: