चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ सीएमओ डॉक्टर विनय कुमार के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित मिले 19 कर्मचारी, रोका वेतन।
➡️ सीएमओ ने बुधवार को जिला मलेरिया कार्यालय, नगरीय मलेरिया कार्यालय, जिला कुष्ठ रोग कार्यालय, कोल्ड चैन मालागढ़ और स्वास्थ्य केंद्र गुलावठी का किया औचक निरीक्षण। इस दौरान कुल 19 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सबसे ज्यादा मलेरिया कार्यालय में 10 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सभी 19 कर्मचारियों का वेतन रोककर मांगा गया है स्पष्टीकरण।

📰✍️ भारी बारिश का अलर्ट, जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद।

➡️ भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 19 सितंबर गुरुवार को कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में डीएम के आदेशों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर की अवकाश की घोषणा।

📰✍️नगर पालिका अब अपने ही कारनामे छिपाने में लगी, आठ महीने पहले जारी हुए वर्क आर्डर पर काम आरंभ न होने में अत्यधिक ठंड, पाइप लाइन और अब बारिश का दिया जा रहा है तर्क।
➡️अब सवाल यह है कि आठ महीने में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए सभी कार्य अनाधिकृत हैं क्या? बताते हैं कि नगर पालिका ने इस दौरान शहर में लाखों रुपए की लागत से कई नालों का निर्माण कराया है और शहर के गढ्ढों का भी भराव कराए जाने का दावा है वहीं कुटेशन के आधार पर अनेक वार्डों में पुलिया निर्माण एवं मरम्मत कार्य कराए गए हैं फिर यह कैसे हो गए।
➡️अंबर सिनेमा रोड पर पाइप लाइन का काम होने का बहाना लिया जा रहा है, वहीं पाइप लाइन तो चौक बाजार तक बिछाई गई है फिर अंसारी रोड से चौक बाजार तक का काम वर्क आर्डर जारी होने के एक महीने में शुरु कर दिया गया, भले ही सड़क नहीं बनी हो। पाइप लाइन काम में पुरानी जेल से अंसारी रोड तक टूट फूट की मरम्मत नहीं हुई और अंसारी रोड से चौक बाजार तक की गई, ऐसा क्यों?

📰✍️नरौरा क्षेत्र के गाँव खेड़िया में बारिश में भरभरा कर गिरा मकान, मकान के मलबे में दबा पूरा परिवार।
➡️हादसे में घायल निवासी नोरंगिलाल, पत्नी प्रवेश और बेटा बेटी को ग्रामीणों ने मलबे से निकाला बाहर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

📰✍️ भारी बारिश में गौशालाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलों के एसडीएम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

➡️डीएम के आदेश पर किया गया औचक निरीक्षण, गांव बौखेड़ा और कोंदू गौशाला पहुंची सिकंदराबाद एसडीम रेनू सिंह, वहीं खुर्जा नगर पालिका स्थाई गौशाला पहुंचे खुर्जा एसडीएम दुर्गेश सिंह।
➡️ बारिश के चलते की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कुछ गौशालाओं में बारिश में भीगते मिले गोवंश जिस पर जताई गई नाराजगी, कई जगह मिला जलभराव, संबंधित को जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए गए निर्देश।

📰✍️नरौरा क्षेत्र में मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक की मिनी बैंक शाखा से 3 लाख 65 हजार कैश से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप।

➡️अनुज गुप्ता ने चैक को कैश कर काउंटर पर रखा था नकदी से भरा बैग, मौका पाकर उड़ा ले गए चोर, चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी नरौरा थाने की पुलिस।

📰✍️दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी पा सकते हैं पेंशन, बुलंदशहर में श्रम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से कैंप लगाकर व्यापारियों को किया जागरूक।

➡️ सिटी क्षेत्र में मंडी फतेहगंज स्थित जिला अध्यक्ष नरेश गोयल के प्रतिष्ठान पर लगाया गया कैंप, श्रम परिवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार ने उपस्थित व्यापारियों को दी जानकारी, कार्यालय सहायक शांतनु चतुर्वेदी का कैंप में विशेष योगदान रहा।
➡️योजना के अनुसार कर्मचारियों को 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 मासिक पेंशन का है प्रावधान। इस योजना में कर्मचारी के बैंक खाते से एक न्यूनतम रकम उसकी आयु के अनुसार ली जाएगी जिसमें उसके बराबर की राशि भारत सरकार द्वारा भी जमा की जाती है। इस दौरान जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, जिला महामंत्री अनुराग अग्रवाल, सचिन गोयल, सुमित महेश्वरी, अरुण गोयल, बलराम चोकड़ात, विजय गुप्ता, अजय गोयल सहित अन्य व्यापारी रहे उपस्थित।

📰✍️ खुर्जा जंक्शन के निकट ट्रेन की चपेट में आए तीन लोग, पिछले 24 घंटे में हुई 3 मौत।
➡️ खुर्जा जंक्शन के निकट दो युवकों की पैदल ट्रैक पार करते वक्त हुई मौत, गंगाथला गांव निवासी 30 वर्षीय कपिल और शिकारपुर क्षेत्र के गांव रामबास निवासी 21 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है दोनों मृतकों की पहचान। वहीं खुर्जा जंक्शन स्टेशन के पास हावड़ा रेलवे मार्ग पर एक महिला का पड़ा मिला शव, जिसकी नहीं हो सकी है शिनाख्त, करीब 50 साल बताई जा रही है उम्र।

📰✍️ राधिका एंक्लेव निवासी डॉक्टर से एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार।
➡️ पीड़ित डॉक्टर देबांजनाकर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एडमिशन दिलाने का दिया था झांसा, चंपा देवी हॉस्पिटल की संचालक और दानिश नाम के युवक ने लिए थे 40 लाख लेकिन नहीं हो पाया ऐडमिशन, पैसे वापस मांगने पर करने लगे टालमटोली, कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी दानिश को आगरा से किया गिरफ्तार।

📰✍️ बीती रात बुलंदशहर पहुंचे एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, एसएसपी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ की क्राइम मीटिंग।

➡️ आगामी त्यौहारों को देखते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं और अपराध नियंत्रण के संबंध में ली जानकारी। इस दौरान कप्तान श्लोक कुमार सहित सभी एसपी, सीओ और थानेदार रहे मौजूद।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अयोध्या और आजमगढ़ के डीआईओएस हटाए, दोनों जिलों में प्रभारी डीआईओएस तैनात।
➡️उत्तर प्रदेश में चार शिक्षा अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें अयोध्या और आजमगढ़ के डीआईओएस बदले गए हैं। अयोध्या के डीआईओएस राजेश कुमार आर्या को डायट बाराबंकी में उप प्राचार्य बनाया गया है। डीआईओएस आजमगढ़ राम सागर पति त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है। उन्नाव डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को प्रभारी डीआईओएस अयोध्या नियुक्त किया है। सिद्धार्थनगर डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार को प्रभारी डीआईओएस आजमगढ़ बनाया गया है।

📰✍️कानपुर पुलिस ने पकड़ा फर्जी दरोगा संजीव, घर पर तलाशी में मिली कई वर्दी, जूते देख चौंक गई पुलिस टीम।
➡️ एक बार पुलिस भी चौंक गई कहीं संजीव असली दरोगा तो नहीं है क्योंकि उसके घर में पुलिस की सात वर्दी और बारह जोड़ी जूते मिले। अलमारी की तलाशी में दो पुलिस के आई-कार्ड, चार आईफोन सहित डिपार्टमेंट के दस्तावेज मिले।
➡️पुलिस जब यह एक्शन ले रही थी तभी दरोगा की पत्नी बोल पड़ी हमारे पति असली दरोगा हैं। हमारे पापा से लाखों रुपए का दहेज भी ले चुके हैं। कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तस्दीक के बाद दरोगा को अरेस्ट कर लिया।

📰✍️आगरा में 28 सितंबर को निकलेगी भगवान श्री राम की बारात, इस बार घरातियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया।

➡️ जनकपुरी आयोजन क्षेत्र में बारात के स्वागत की तैयारियां को अंतिम रुप दिया जा रहा है़। इस बार निर्णय लिया गया है कि राम बारात के स्वागत के दौरान आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एक रंग की ड्रेस में ही नजर आएंगे। पांच दिनों तक चलने वाले आयोजन के दौरान भी ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि आयोजन के दौरान घराती अलग से नजर आएं।
देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️लगातार 2 दिनों से धमाकों से दहल रहा लेबनान, पेजर्स और वॉकी टॉकी में हुए धमाके, हजारों लोग हुए घायल, कई लोगों की हुई मौत।
➡️ कई शहरों में घरों, सड़कों और बाजारों में लोगों की जेब और हाथ में रखे पेजर अचानक फटने लगे। ब्लास्ट का सिलसिला करीब एक घंटे तक लेबनान से लेकर सीरिया तक चला। धमाकों में 11 लोगों की मौत हुई, जबकि 3000 हजार से ज्यादा जख्मी हो गए।
➡️मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए सीरियल पेजर ब्लास्ट थे लेकिन इनमें आम लोग भी हताहत हुए। घायलों में ईरानी राजदूत भी शामिल हैं। हिजबुल्लाह ने धमाकों का आरोप इजराइल पर लगाया है।

📰✍️भारत मे वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट की मंजूरी; ‘एक देश, एक चुनाव’ को कैबिनेट की मंजूरी मिली, रामनाथ कोविंद की कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी।
स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो
📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇