19 नवंबर 2024: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की एग्जाम डेट जारी, 17 दिन में पूरी होगी परीक्षा।

➡️ हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कार्यक्रम जारी किया। भगवती सिंह ने बताया हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख से अधिक विद्यार्थी एग्जाम देंगे। 17 दिन में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 29 लाख से अधिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

📰✍️ बिजली विभाग द्वारा आज डैमेज पोल को किया जाएगा सही, शहर के इन इलाकों में सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

➡️ 11 केवी हॉस्पिटल फीडर की लाइन पर डैमेज पोल रिप्लेक्मेंट और रिकंडक्टरिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण 11 केवी अंसारी रोड फीडर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा। जिससे अंसारी रोड मार्केट, शेख सराय, साठा आदि एरिया प्रभावित रहेंगे।

📰✍️धीरे धीरे बढ़ने लगा है ठंड का असर, धुंध ने किया जीना मुश्किल।

➡️ धीरे धीरे ठंड का अहसास बढ़ रहा है। मौसम का मिजाज बता रहा है अगले तीन-चार दिन में तापमान और नीचे आएगा। मौसम विभाग भी यही संभावना जता रहा है़ साथ ही लोगों को सचेत किया जा रहा है। लोगों को सर्दी का अहसास हुआ। सूर्यदेव तो आसमान में नजर आए लेकिन वातावरण में प्रदूषण की धुंध की वजह से धूप का असर फीका पड़ रहा है। प्रदूषण भी धुंध को बढ़ा रहा है। आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना बनी हुई है।चिकित्सक आम जनता को सर्दी से बचाव की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहने और गर्म पानी पीते रहे ।

📰✍️एसडीएम सदर ने गुलावठी में अस्पतालों का किया निरीक्षण, देखी सुरक्षा व्यवस्था।

➡️ एसडीएम सदर नवीन कुमार ने सरकारी और निजी अस्पतालों में अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों सहित मरीजों की सुरक्षा से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की। झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश में प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सरकारी अस्पताल पहुंचे और वहां सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद एसडीएम ने निजी अस्पतालों में भी सुरक्षा तैयारियों की जांच की और निर्देश दिए अस्पताल संचालक मरीजों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन सुनिश्चित करें ।

📰✍️कब्बड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला आरक्षियों को कप्तान ने किया सम्मानित।

➡️ उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता कबड्डी में विजेता महिला आरक्षियों सोनिका नागर व आशा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए दोनों को गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में आयोजित हुई जिसमें मेरठ जोन की टीम में बुलंदशहर से महिला आरक्षी सोनिका नागर और आशा सम्मिलित हुई । जनपद में तैनात दोनों महिला आरक्षी सोनिका नागर एवं आशा द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपद पुलिस को गौरवान्वित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उनको गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

📰✍️खुर्जा निवासी पूर्व राष्ट्रपति के प्रेस सचिव एसएम खान का निधन।

➡️ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव रहे एस एम खान का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। खुर्जा के पठान वाड़ा निवासी एसएम खान का नाम प्रशासनिक सेवा में एक सम्मानित चेहरा था और 1989 से 2002 तक सीबीआई में प्रमुख अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। सीबीआई में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों को संभाला और संगठन का एक भरोसेमंद चेहरा बने।

📰✍️12 की सगाई, “15 की शादी”, 17 से मंजूर हुई दरोगा की छुट्टी; एसएसपी ने दिए जांच के आदेश।

➡️ जनपद में पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। जहां एक दरोगा ने अपनी भतीजी के शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी मांगी तो अधिकारियों ने उसके आवेदन को कई दिनों तक दबाए रखा और शादी होने के बाद छुट्टी स्वीकृत की गई। मामला चर्चा में आने पर पुलिस की किरकिरी हो रही है। यह मामला अरनिया कोतवाली पुलिस और सीओ खुर्जा से जुड़ा है।

➡️बताते हैं कि अरनिया में तैनात दारोगा सुभाष कुमार ने 5 नवम्बर को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी बुलंदशहर को लिखा जिसमें अपनी भतीजी की सगाई 12 नवम्बर और शादी 15 नवम्बर में शामिल होने के लिए 12 से 17 नवम्बर तक अवकाश देने का अनुरोध किया। मगर यह प्रार्थना पत्र पहले कोतवाली प्रभारी के पास दबा रहा। 11 नवम्बर को यह पत्र सीओ खुर्जा को भेजा गया जहां चार दिन लटका रहा फिर 15 नवम्बर को एसपी देहात के पास यह पत्र पहुंचा ।

📰✍️सिकंदराबाद दनकौर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के सर्वर रूम में लगी आग।

➡️ पुलिस और दमकल विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। टीम द्वारा आग पर जल्द काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से टला, बैंक में कोई खास नुकसान नहीं। शार्ट सर्किट के कारण लगी आग।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️सभी अस्पतालों में अग्निशमन की हो पर्याप्त व्यवस्था- ब्रजेश पाठक।

➡️झांसी में हुई घटना की न हो पुनरावृत्ति, समय-समय पर कराएं मॉकड्रिल। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश।

📰✍️हाथरस में शादी के दिन टीचर दूल्हे की डीजे पर डांस करते हुए दिल का दौरा पड़ने मौत।

➡️ घर वालों के साथ डीजे पर डांस करते हुए शादी के दिन दूल्हे की मौत हो गई । परिजन उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि साइलेंट अटैक से युवक की मौत हुई है। घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर की है।
भोजपुर निवासी शिवम की शादी थी। पलभर में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हे की मां रोते-रोते बेहोश हो गई। जिस घर से बारात जाने वाली थी उस घर से अर्थी उठते देख पूरा गांव रोने लगा। शिवम एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर था। आगरा की मोहिनी से शिवम की शादी तय की थी।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️आप से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत

➡️आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें सदस्यता दिलाई है।

📰✍️दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल बंद, DU में 23 नवंबर तक चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं।

➡️ दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी स्कूल मंगलवार से बंद रहेंगे। कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। CM आतिशी ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने भी प्रदूषण के चलते 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाने का फैसला लिया है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️100 सेकेंड की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: