19 मई 2025: नए जमाने का ऑनलाइन अखबार

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️आप्रेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा से लोगों ने किया स्वागत।

➡️मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप रहे। यात्रा में जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद भोला सिंह, विधायक प्रदीप चौधरी, मीनाक्षी सिंह, लक्ष्मी राज सिंह और जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इस दौरान डीजे पर जमकर चले देशभक्ति के गीत, देशभक्ति के गीतों पर जमकर थिरके सदर विधायक प्रदीप चौधरी।

📰✍️ 100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा राजे बाबू पार्क से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौराहे से रोडवेज रोड होती हुई डीएवी तिराहे पर हुई सम्पन्न, जगह-जगह पर व्यापारियों ने किया स्वागत, चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस।।

➡️ यात्रा में चारों ओर तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा था। इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम जनमानस, पूर्व सैनिक, समाजसेवी संगठन, व्यापारी वर्ग, एनसीसी कैडेट्स, युवा वर्ग ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संयोजक कुलदीप चौधरी, सहसंयोजक गौरव मित्तल, हितेश गर्ग, नागेंद्र प्रधान, शरद त्रिवेदी, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संतोष वाल्मीकि, संजय गुर्जर ,संजय सिंह , महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा, कमल मकवाना, दुर्गेश गुर्जर, अभिनव वर्मा, कल्पना वर्मा, सुमन शर्मा,  सुखदेव शर्मा ,योगेश गुप्ता, त्रिभुवन नारायण, लोकेश लोधी, हेमंत सिंह, व्यापारी नेता अनिल देशभक्त, दिनेश धन्नु, रविंद्र गोयल, प्रियतम कुमार प्रेम, विशन कुमार आर्य, मंजू गुप्ता, डॉ एसके गोयल, डॉ संजीव अग्रवाल, संजय कटारिया आदि रहे उपस्थित।

📰✍️शौर्य यात्रा से पहले सड़कों पर उतरी खाकी, एसएसपी की अगवाई में पुलिस ने मिश्रित आबादी में किया फ्लैग मार्च।

➡️ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने लोगों से की शांति व सौहार्द कायम रखने की अपील। किसी प्रकार की अराजकता पर एसएसपी ने दी सख़्त कार्रवाई की चेतावनी। खुर्जा गेट चौकी से लेकर नर्सलघाट तक पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।

📰✍️ समाज सेवा; सिटी के मोती बाग स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर आनस्ट क्लब ने लगाया वाटर कूलर।

➡️ नगर पालिका अध्यक्ष एवं क्लब अध्यक्ष तुषार गुप्ता ने किया गया शुभारंभ। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र गर्ग, लक्ष्मी नारायण, शैलेंद्र कौशिक, आर पी शर्मा, विनय अग्रवाल, प्रतिपाल सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ कमलेन्द्र भारद्वाज, मनीष मित्तल और नरेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

📰✍️छतारी में जयमाला से पहले दुल्हन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत।

➡️ छतारी क्षेत्र में जयमाला से पहले दुल्हन की संदिग्ध मौत हो गई। शादी की शहनाई के बीच दुल्हन की मौत से कोहराम मच गया। घटना कमौना गांव की है। बनवारीलाल की बेटी सोनम की शादी डडुआ मुस्तफाबाद निवासी टिंकू से तय हुई थी। रात बारात पहुंची स्वागत और दावत का कार्यक्रम पूरा हो चुका था। जयमाला की तैयारी चल रही थी इसी बीच सोनम को पेट दर्द होने लगा। उसने अपने परिजनों से बताया। परिजन अस्पताल लेकर भागे लेकिन जान नहीं बच सकी।

📰✍️ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सक्रिय किए परिवार परामर्श केंद्र, चार दर्जन घर टूटने से बचाएं।

➡️ आजकल जरा जरा सी बात पर बिगड़ रहें पारिवारिक रिश्तों को एकजुट करने की नए कप्तान की पहल रंग ला रही है। अभी एक माह भी नहीं हुआ है और चार दर्जन पारिवारिक रिश्तों को पुलिस टीम ने काउंसिलिंग कर साथ रहने के लिए राजी करके घर टूटने से बचा लिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के चार्ज संभालने के बाद परिवार परामर्श केंद्र सक्रिय हो गए है। क्योंकि वो खुद इन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लगभग एक माह में चार दर्जन से अधिक ऐसे परिवार जो तलाक की कगार पर थे उन्हें एक साथ रहने के लिए राजी किया गया है। परिवार परामर्श केंद्र में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वो तलाक से पहले समझौते के लिए हर संभव प्रयास करें। एसएसपी के अनुसार आजकल छोटी-छोटी बातों पर तलाक की नौबत आ रही है। यह समाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा परिवार परामर्श केंद्र के कर्मचारी दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे।

📰✍️अनूपशहर में विधवा से मारपीट, मुआवजे की रकम के लिए जेठ ने किया हमला।

➡️  पीड़िता अपने बच्चों के साथ राजौर गांव में रहती हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती हैं।
तीन साल पहले पति भूरा की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। सरकार ने 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया था। इसी पैसे को लेकर जेठ मनोज लगातार विवाद करता था। 19 अप्रैल को मनोज और धर्मवीर पीडिता के घर पहुंचे। दोनों दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। लाठी और रॉड से हमला कर दिया जिससे उसका हाथ टूट गया। शोर सुन गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडिता को बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। उन्हें पहले अनूपशहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से बुलंदशहर रेफर किया गया। पीडिता ने 5 मई को थाना अनूपशहर में एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई।

📰✍️व्हाट्सएप स्टेटस पर “Rafeal all parts available” लिखने पर एफआईआर; थाना अहमदगढ़ पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

➡️ स्टेटस पर Rafeal, तिरंगा, J10-C जैट और चांद तारा बनाकर किया वायरल। पुलिस ने स्थानीय लोगों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने माना स्टेटस सामग्री को भावना भड़काने और एक समुदाय को उत्तेजित करने की मंशा से किया गया वायरल।

📰✍️देवर्षि नारद जयंती पर किया गया पत्रकारों को सम्मानित।

➡️ देवर्षि नारद जयंती एवं हिन्दी पत्रकारिता दिवस समारोह विश्व संवाद केन्द्र मेरठ द्वारा बुलन्दशहर मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रहे आशुतोष निदेशक। कार्यक्रम में पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेट कर नारद जयन्ती की शुभकामनाएं दीं।अखण्ड प्रताप ने संचालन किया। कार्यक्रम में अजय गोयल, मनवीर सिंह सह जिला प्रचार प्रमुख, अखिलेश तिवारी और उदय सिंह आदि उपस्थित रहे।

📰✍️कोर्ट परिसर में रिजवान नाम के युवक ने वीडियो बना कर रील बना स्टेटस पर लगाई, खुर्जा ACJM कोर्ट परिसर का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

➡️ कोर्ट परिसर की सुरक्षा में सेंध लगा कर बनी रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल। रील पर लगाया बदमाशी का गाना उसके बाद वीडियो लगाई खुद के स्टेटस पर।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️उत्तर प्रदेश में महंगी हो सकती बिजली, पावर कारपोरेशन की बड़ी तैयारी।

➡️ उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन बिजली की दरों में 25% तक की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। कारपोरेशन नियामक आयोग से दरों में वृद्धि करने का अनुरोध करेगा। यदि आयोग सहमत होता है तो प्रदेशवासियों को बिजली बिलों में बड़ा झटका लग सकता है।

📰✍️आगरा में ट्रक ने बाइक सवार रौंदें, महिला सहित दो लोगों की मौत।

➡️थाना अछनेरा के मंगूरा कट पर दोपहर सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और महिला की मौके पर मौत हो गई।
अकोला ब्लॉक निवासी युवक अपनी बाइक पर महिला को लेकर मथुरा जा रहा था। मंगूरा कट के पास पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बाईपास पर तेज गति से चलने वाले भारी वाहनों को हादसे का जिम्मेदार बताया। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की है।

📰✍️उत्तर प्रदेश में 18 PCS अफसरों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट 👇


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग, 8 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख।

➡️ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलजार हौज इलाके में शनिवार भीषण आग ने तबाही मचा दी। एक इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हैं। मरने वालों में आठ बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा हाल के वर्षों में हैदराबाद की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग सुबह करीब 5:30 बजे लगी जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे। आग इमारत के नीचे व्यावसायिक हिस्से में मौजूद मोती की दुकान से शुरु हुई और तेजी से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। धुएं के चलते दम घुटने से कई लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

📰✍️दिल्ली के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 44 रूटों पर उतरीं 400 छोटी बसें।

➡️ दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए सरकार ने 44 रूटों पर 400 मिनी बसें चलाई हैं। ये बसें दिल्ली इलेक्ट्रिक वीकल इंटरकनेक्टर (देवी) योजना के तहत शुरू की गई हैं। इन बसों के चलने से दिल्ली के यात्रियों का सफर आरामदायक होगा।



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: