19 जुलाई 2025: जिला बुलंदशहर की मुख्य खबरें

चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार

बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️कांवड़ यात्रा की शांति व सुरक्षा के लिए 24*7 कंट्रोल रूम एक्टिव, अधिकारियों की दोनों पालियों में उपस्थिति की डीएम निर्देश पर रोज मॉनिटरिंग।

➡️ADM प्रशासन प्रमोद पाण्डेय बोले- कंट्रोल रूम की कार्यशीलता का भी रोज हो रहा निरीक्षण। डीसीआरबी व कांवड़ कंट्रोल रूम से जोनल, सेक्टर अधिकारियों व कर्मियों की दोनों पालियों में उपस्थिति का रोज हो रहा सत्यापन। पुलिस, प्रशासन, यातायात, अग्निशमन, विद्युत और स्वास्थ्य  सभी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे एक्टिव।

📰✍️नशे के दो सौदागर गिरफ्तार; 2.13 किलो गांजा के साथ कोतवाली देहात पुलिस के हत्थे चढ़े ततारपुर- मौसमगढ़ के दो युवक।

➡️पुलिस ने चेकिंग के दौरान ततारपुर निवासी शिवम चौधरी व मौसमगढ़ के मनोज कुमार को 2.130 किग्रा गांजा, स्प्लेंडर बाइक व मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। दोनों पर NDPS एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे हैं दर्ज, पुलिस ने में केस दर्ज कर भेजा जेल।

📰✍️ खुर्जा क्षेत्र में बिंदा वाला चौक स्थित जैन मंदिर से 400 सोने की बर्क चोरी, लोगों के अनुसार कारीगर महिंद्रा ने की चोरी, मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी को हिरासत में लिया, मिले कुछ सोने के बर्क, जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️आखिर डेयरी का भूमि विवाद सुलझा, मुख्य सचिव ने कहा फैक्ट्री वहीं रहेगी, ग्रीन बेल्ट की स्थिति होगी समायोजित।

➡️खुर्जा रोड स्थित परम डेयरी के भूमि विवाद का निस्तारण हो गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने डेयरी का दौरा करके अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
फैक्ट्री की स्थापना 1996-97 में की गई थी। विकास प्राधिकरण ने उद्योग के लिए 16 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की थी। उस समय यह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट घोषित नहीं था। एनजीटी के हालिया आदेश के बाद 11 हजार वर्ग मीटर भूमि को लेकर विवाद उठा था। मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि ग्रीन बेल्ट का स्थान समायोजित किया जा सकता है लेकिन फैक्ट्री अपनी जगह पर रहेगी, लघु उद्योग को किसी भी स्थिति में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ आयुक्त मेरठ, डीएम, एसएसपी, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आदि अधिकारी मौजूद रहे।

📰✍️घर लौटी बिछुड़ी बच्ची! खुर्जा नगर से लापता 12 वर्षीय बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन बुलंदशहर ने रेस्क्यू कर अलीगढ़ निवासी परिजनों से मिलवाया, 4 दिन चला ऑपरेशन।

➡️14 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे खुर्जा थाना क्षेत्र की नव दुर्गा चौकी में अकेली पाई गई थीं 12 वर्षीय बच्ची, सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बुलंदशहर ने डीपीओ जय प्रकाश यादव के निर्देशन में रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर में दिया अस्थायी आश्रय, जिसके बाद टीम ने अलीगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन से समन्वय कर उसकी पहचान ग्राम महाराजपुर की निवासी के रूप में की। दस्तावेज सत्यापन उपरांत 18 जुलाई को बालिका को थाना गभाना के जांच अधिकारी दयाशंकर के माध्यम से परिजनों को सौंपा गया।

📰✍️डिबाई थाना क्षेत्र के गांव हरि सिंह घुसराना के बाहर 22 वर्षीय युवक का शव खड़ंजे पर पड़ा मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंचे एसएसपी।

➡️ एक दिन पहले रात को घर से बिना किसी को बताये निकला था मृतक, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी, नोएडा में रहकर करता था नौकरी। रस्सी से गला घोंटकर हत्या के बाद फेंका गया हरि सिंह घुसराना निवासी भूपेंद्र का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, एसएसपी ने भी मौका मुआयना किया, साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी पुलिस।

📰✍️ सुरक्षा के साथ स्वागत भी; एक दिन पहले की थी पुष्प वर्षा, शुक्रवार को पुलिस ने कावड़ियों को बांटे फल और फ्रूटी।

➡️ थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत अस्थायी चौकी पर जल लेकर आ रहे कावडियों को एएसपी ऋजुल ने केले व फ्रूटी की वितरित, की उनकी मंगलमय यात्रा की कामना।

📰✍️दो चोरों को गिरफ्तार कर सिकंदराबाद पुलिस ने चोरी की 3 वारदातों का किया खुलासा।

➡️ सिकंदराबाद के ही रहने वाले हैं दोनों शातिर चोर दीपक शर्मा और बंटी, दोनों ने क्षेत्र के प्राणगढ़ गांव स्थित 3 मकानों में चोरी की तीन वारदातो को दिया था अंजाम, कब्जे से 2000 रुपये, 2 अवैध चाकू, आभूषण आदि बरामद।

📰✍️ सुरजावली में विधायक अनिल शर्मा ने परखी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्रों संग किया भोजन।

➡️परिषदीय विद्यालय कंपोजिट सुरजावली विकासखंड शिकारपुर में विधायक अनिल शर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी अमन गुप्ता ने छात्रों के साथ ग्रहण किया मध्यान्ह भोजन, विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चे मिले उपस्थित, इस दौरान प्रधानाध्यापक योगेश शर्मा व शिक्षक रहे उपस्थित।

📰✍️ शहर के शिवपुरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शिशु भारती का गठन; विष्णु अध्यक्ष, विधान मंत्री और यश ठाकुर को चुना गया सेनापति। मुख्य अतिथि चंद्रभूषण मित्तल, प्रधानाचार्या अनिता सिंह व अध्यापकों की देखरेख में  सम्पन्न हुआ चुनाव।


This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें

📰✍️अमरोहा में तेज रफ्तार स्कूल वैन पिकअप से भिड़ी, बच्ची और टीचर की मौत, 13 घायल।

➡️ टक्कर में 5 साल की बच्ची और टीचर की मौत हो गई। जबकि 12 बच्चे समेत 13 लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा गजरौला मार्ग पर अगापुर के पास हुआ। सहसौली स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन में बच्चों, टीचर समेत 16 लोग थे। स्पीड भी तेज बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर वैन को कंट्रोल नहीं कर पाया और सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। हादसे के बाद लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने 5 साल की बच्ची अनन्या और टीचर निशा को मृत घोषित कर दिया। अनन्या एलकेजी की छात्रा थी ।

📰✍️बिजनौर में शुगर मिल में जहरीली गैस का रिसाव, तीन कर्मचारियों की मौत।

➡️ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव हुआ। एक-एक कर 4 कर्मचारी बेहोश होकर एटीपी टैंक में गिर गए। सिर्फ 2 फीट पानी में डूबने से 3 की मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी को बचा लिया गया। हालांकि उसकी स्थिति गंभीर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बरकातपुर गांव की उत्तम शुगर मिल की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एटीपी टैंक का ढक्कन खोलते ही जहरीली गैस का रिसाव हुआ। पहले एक कर्मचारी बेहोश होकर टैंक में गिरा। उसे बचाने के लिए 3 कर्मचारी भी टैंक में उतरे और वो भी बेहोश होकर टैंक में भरे पानी में गिर गए। 4 में एक कर्मचारी ही जिंदा बचा है।

📰✍️फर्रुखाबाद में बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी पचास हजार का इनामी मनु एनकाउंटर में ढेर।

➡️ गोली लगने के बाद पुलिस मनु को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गई वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची से रेप और हत्या की वारदात कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बच्ची मोहम्मदाबाद क्षेत्र की हैं जहां बच्ची अपनी बुआ के घर आई थी। घटना में पखना निवासी मनु का नाम सामने आया था। कैमरे जो खंगाले गए उसमें मनु के पीछे ही बच्ची जाती दिखाई दी थी। इसके बाद से पुलिस की टीम इसको तलाश रही थी। तड़के पुलिस से मुठभेड़ हो गई इसमें मनु मारा गया। आरोपी पर पहले भी हत्या और अपहरण जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।


देश विदेश की बड़ी खबरें

📰✍️प्रशांत किशोर हुए और मजबूत, बिहार चुनाव से पहले पूर्व IPS और भोजपुरी स्टार ने थामा जनसुराज का दामन।

➡️ बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को एक पूर्व आईपीएस अफसर और भोजपुरी अभिनेता ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। दोनों ही नेता अब प्रशांत किशोर के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं।

📰✍️धरती पर लौटना क्यों मुश्किल? ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बताया अंतरिक्ष का अनुभव।

➡️ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अंतरिक्ष में माइक्रोग्रैविटी के कारण शरीर को कई बदलावों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धरती पर लौटने पर शरीर को गुरुत्वाकर्षण के अनुसार ढलने में कठिनाई होती है जिससे चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि यह स्थिति अस्थायी होती है।


स्पेशल न्यूज अपडेट वीडियो

📰✍️ मात्र 1 मिनट की वीडियो में देखें देश और दुनिया की सभी मुख्य खबरें 👇



जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके  व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is whats-app-ad.jpeg
शेयर करें: