चंद्रभूषण मित्तल, पत्रकार
बिग ब्रेकिंग
📰✍️योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, “5 दिन के अंदर CM योगी को बम से उड़ा दूंगा।”

➡️प्रयागराज के अनिरुद्ध पांडेय नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हत्या की धमकी। यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ, प्रयागराज के डीएम और पुलिस कमिश्नर को भी पोस्ट में किया टैग। पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज।
बुलंदशहर जिले की मुख्य खबरें

📰✍️ हाई प्रोफाइल मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पंडा पर हमला करने आए हमलावर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हाथ मे फरसा लिए अर्चना पंडा के कमरे की तरफ जाता दिख रहा आरोपी, कार्यालय में लगी तस्वीर पर फरसे से वार करता आया नजर, अर्चना पंडा ने सौतेले बेटे सार्थक पर दर्ज कराया मुकदमा।
➡️कहा घर में आकर मारने का किया प्रयास और जिंदा गाड़ने की भी दी धमकी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सार्थक को किया गिरफ्तार। अर्चना पंडा की तहरीर पर दर्ज सार्थक सहित 2 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
➡️ अर्चना ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी मदद की लगाई गुहार, कहां मेरा केस किया जा रहा है कमजोर, एक और मधुमिता कांड की है तैयारी।

📰✍️ व्हाट्सएप ग्रुप पर गांव के विकास से संबंधित फोटो डालने से बौखलाए ग्राम प्रधान, युवक को दी जान से मारने की धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

➡️ औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गाँव खनौंदा निवासी अवदेश पुत्र श्योराज सिंह ने थाना औरंगाबाद में ग्राम प्रधान को नामजद करते हुए दी तहरीर, उसने गांव के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर गाँव के विकास से संबंधित डाली थी एक पोस्ट। आरोप है कि व्हाट्सएप ग्रुप की पोस्ट से बौखला कर ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने फोन कर की गाली गलौज और जान से मारने की भी दे डाली धमकी।

📰✍️ सिटी के भूड़ चौराहे दिल्ली रोड पर पागलों की एक्टिंग कर जालसाजो ने बुजुर्ग दंपति से उड़ाए ₹50000।
➡️ समरसेबल लगवाने के लिए बुजुर्ग दंपति ने बैंक से निकाले थे पैसे, पैसे निकाल कर वापस गांव जा रहे थे, रास्ते में ई-रिक्शा पर दो महिला और एक बच्चे ने पागलपन की एक्टिंग कर उड़ा लिए पैसे।

📰✍️ बुलंदशहर क्षेत्र के थाना जहांगीरपुर में दबंग ने बेखौफ होकर विधवा महिला के घर में घुस की थी फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस, आरोपी को किया गिरफ्तार।
➡️महिला रामवती देवी के पति ने दबंग मुनेश से 50 हजार रुपए लिए थे उधार, पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है, महिला ने दबंग मुनेश से कहा वह उसे थोड़े समय मे पैसे लौटा देगी लेकिन आरोपी बुधवार को एक साथी के साथ आया और दरवाजा खुलवाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर हो गया था फरार।
➡️ सीओ खुर्जा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार को कर लिया गया है गिरफ्तार, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर की जाएगी कार्यवाही।

📰✍️ जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाए चल रहे 83 ई-रिक्शाओं को किया गया सीज, 59 के काटे गए चालान।

➡️जनपद के सभी थानों के थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाए चल रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ चलाया अभियान, आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही।

📰✍️ अब हर घर से वसूलेगी नगर पालिका कूड़ा उठाने का शुल्क, साल में लगभग दो करोड़ रुपए का मिलेगा नगर पालिका को राजस्व, बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव।
➡️शहर की नगर पालिका आय बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत घर-घर से कूड़ा उठाने की सुविधा के तहत अब लोगों से वसूलेगी किराया, प्रत्येक घर से एक रुपये प्रतिदिन यानि 30 रुपए लिया जाएगा मासिक शुल्क, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अस्पतालों से अधिक शुल्क लिया जाएगा।

📰✍️ मानवता को शर्मसार कर नाबालिक लड़की को जलाकर जान से मारने का प्रयास करने वाला पिता और नाना गिरफ्तार।

➡️ अनूपशहर के मस्तराम घाट के पास 2 दिन पहले लड़की को जलाकर मृत समझकर वहीं छोड़कर गए थे भाग, सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में कराया था भर्ती। पुलिस ने पिता रियासत व नाना रफ्फू को अवैध असला और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित कर्णवास मोड़ के पास से किया गिरफ्तार।

📰✍️ मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेशों का जनपद में नहीं दिखाई दे रहा असर, गड्ढा मुक्त की जगह सड़के हो गई है गड्ढा युक्त।
➡️जनपद में सभी जगह एक सी स्थिति, निकायों की कार्यशैली हों या गांवों की, अधिकांश सड़कों में गढ्ढे ही गढ्ढे। मुख्यालय पर तो स्थिति और भी खराब, सड़कों का अनेक स्थानों पर नामोनिशान तक नहीं देता दिखाई।
➡️काफी समय से अधिकारियो का ध्यान इन गढ्ढों पर दिलाया जा रहा है मगर मिलता है सिर्फ आश्वासन। जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश का नहीं हो रहा पालन तो आम जनता की कौन करेगा सुनवाई।

📰✍️ नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और ₹20000 के अर्थदंड की हुई सजा।
➡️ ग्राम धमरावली थाना देहात जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी अरुण पुत्र सुभाष, वर्ष 2019 में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की दुस्साहसिक घटना की थी कारित, बुलंदशहर पुलिस ने ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत दिलवाई सजा।

📰✍️ लगातार तीसरी बार सांसद बने भोला सिंह का व्यापारी सुरक्षा फॉर्म ने हरीश मित्तल के संयोजन में किया स्वागत, दीप्ति मित्तल ने की अध्यक्षता, अनिल देशभक्त रहे मुख्य वक्ता।

➡️जिलाध्यक्ष रविंद्र गोयल ने किया स्वागत, गौरव जिंदल ने किया संचालन। इस अवसर पर पवन मित्तल, सर्वेश गुप्ता, प्रियतम कुमार, शिवनारायण बंसल, अशोक मित्तल, देवेन्द्र कुमार गोयल आदि रहे उपस्थित।

📰✍️निरीक्षक रामफल सिंह को प्रभारी मॉनिटरिंग सैल से प्रभारी निरीक्षक थाना पहासू के पद पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
➡️जनपद में प्रशासनिक आवश्यकता एवं रिक्तिपूर्ति के सापेक्ष एसएसपी बुलंदशहर ने लिया निर्णय।

📰✍️ बुलंदशहर में फिर लगेगा रोजगार मेला, कल 20 जुलाई सुबह 10:30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय निकट विकास भवन में होगा आयोजन।
➡️ रोजगार मेले में आएंगी 5 कंपनियां, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक और आईटीआई पास बेरोजगार छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू के माध्यम से होगा सिलेक्शन। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सेवायोजन विभाग की वेवसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य।

📰✍️ घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी का ब्लेड से गला काट हत्या करने के आरोपी मनोज पुत्र चंद्र सिंह को आजीवन कारावास की हुई सजा, साथ ही ₹15000 का लगाया गया आर्थिक दंड।

➡️ गांव सैदपुर थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर का निवासी है आरोपी मनोज, बुलंदशहर पुलिस के ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत हुई सजा।

📰✍️ इस बार शनिवार की जगह सोमवार 22 जुलाई को होगा समाधान दिवस का आयोजन।
➡️शासन ने इस बार तीसरे शनिवार को तहसीलों पर लगाए जाने वाले समाधान दिवस को बीस जुलाई को पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण अभियान होने के कारण अधिकारियो की व्यस्तता को देखते हुए बीस जुलाई के स्थान पर समाधान दिवस का आयोजन इस बार 22 जुलाई दिन सोमवार को करने का लिया निर्णय।

📰✍️ ऊंचा गांव में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील, 3 दिन में दस्तावेज दिखाने का लगा नोटिस।
➡️ स्थानीय लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद सीएचसी प्रभारी ने की कार्रवाई। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री और अनुभव के चल रहा है क्लिनिक।

📰✍️ घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला।

➡️ डिबाई में दानपुर क्षेत्र के गांव रूंसी हिम्मतगढ़ी निवासी भरत कुमार की 3 साल की बेटी परी घर के बाहर अकेली खेल रही थी, तभी कुत्ते ने मासूम पर कर दिया हमला। दानपुर सीएचसी में एआरवी लगाने के बाद एआरएस लगाने के लिए किया गया दिल्ली रेफर।
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
📰✍️ यूपी के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 10 से अधिक बोगियां, हादसे में 2 यात्रियों की मौत, 30 घायल।
📰✍️उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में शानदार सफलता के बाद विधानसभा की दस सीटों पर सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे उपचुनाव।

➡️इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार सपा सात और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एक दिन पहले ही इस बारे में पूछने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था इस चुनाव से सरकार नहीं बन रही है।
📰✍️ अलीगढ़ में दविश के दौरान दरोगा की पिस्टल से अचानक चली गोली से सिपाही की मौत।

➡️ एसओजी और पुलिस टीम गोकशी के आरोपियों को पकड़ने गई थी। इसी दौरान दरोगा की पिस्टल लॉक हो गई। उसे अनलॉक करने में गोली चल गई। गोली दरोगा के पेट को छूते हुए एसओजी सिपाही याकूब के सिर में लगी। सिपाही की मौके पर मौत हो गई। घायल दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
➡️मामला गभाना थाना क्षेत्र का है। पुलिस को यहां गोकशी की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना गांधी पार्क और एसओजी टीम दबिश देने पहुंच गई। इस दौरान दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई जिसे दूसरे दरोगा राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया। तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई।
📰✍️देवरिया ज़िले की डीएम आईएएस दिव्या मित्तल की फैमली हादसे में बाल बाल बची।
➡️देवरिया ज़िले की जिलाधिकारी आईएएस दिव्या मित्तल का परिवार एक रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बचा। लखनऊ से देवरिया जा रही आईएएस दिव्या मित्तल की निजी कार एक दूसरी कार से टकरा गयी। कार में कलेक्टर की फैमली थी हादसे में डीएम की कार के सभी चारों एयरबैग खुल गये थे। वही दूसरी कार में कुछ लोगों को चोट आयी है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना अयोध्या हाइवे के रामसनेही घाट के थाना दीलोना मोड़ के कट के पास हुई।
देश विदेश की बड़ी खबरें
📰✍️रील ने एक बार फिर लील ली जिंदगी, 27 वर्षीय लड़की की गई जान, महाराष्ट्र के रायगढ़ में रील बनाते वक्त 300 फीट गहरी खाई में गिरी सोशल इनफ्लुएंसर अन्वी, हुई मौत। 👇
📰✍️ अटकलों पर लगी मुहर, हार्दिक पांड्या और नताशा एक दूसरे से गए अलग, खुद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दी जानकारी।

आज का अखबार यहीं समाप्त होता है, अगर आप पढ़ते-पढ़ते यहां पहुंच गए हैं तो हमारी मेहनत सफल हो गई। धन्यवाद।

जिला बुलंदशहर और आसपास की हर ब्रेकिंग न्यूज़ को व्हाट्सएप पर पाए, नीचे इमेज पर क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें।